Abu Bakr al-Baghdadi Is Dead News in Hindi इराक से आई खबर के अनुसार बगदादी की हुई मौत |
ISIS (Islamic State of Iraq and Syria)आतंकवादी संगठन के चीफ अल बगदादी Abu Bakr al-Baghdadi के मरने की खबर ईरान से आई रेडियो नेटवर्क के ज़रिये सोमवार 27 अप्रैल को मिली | खबर के अनुसार Abu Bakr al-Baghdadi मार्च में हुई हवाई फायरिंग के दौरान घायल हुआ था जिसके बाद आज उसकी मौत की खबर आई हैं |
कैसे हुई इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन के चीफ अल बगदादी की मौत Abu Bakr al-Baghdadi Dead in Hindi
सूत्रों के अनुसार, बगदादी को गोली सीरियन बॉर्डर के पास हुई गोलीबारी के दौरान लगी जिसके बाद उसकी रिकवरी की रिपोर्ट सामने आती रही लेकिन रिकवरी बहुत धीरे होने के कारण बगदादी का ISIS संगठन से कण्ट्रोल धीरे धीरे कम होता जा रहा था जिसके बाद Abu Bakr al-Baghdadi की मौत हो गई |
ब्रिटेन के एक न्यूज़ पेपर ने यह कहा था कि 18 march को निनेवाह पश्चिमी ईराक के इस हिस्से में इस्लामिक संगठन के सरगना बगदादी हवाई हमले की चपेट में आ गये थे इसके पहले भी कई बार बगदादी के घायल होने की खबरे आई हैं पर वे सब गलत थी लेकिन आज बगदादी की मौत ने साबित कर दिया कि इस बार फिर अमेरिकी सेना की जीत हुई हैं |
Islamic State of Iraq and Syria ISIS के मुखिया Abu Bakr al-Baghdadi की उम्र केवल 44 वर्ष थी बगदादी का जन्म 1971में सामर्रा इराक में हुआ था अमेरिका द्वारा अक्टूबर 2011 में बगदादी पर 1 करोड़ अमेरिकी डॉलर का इनाम रखा गया था गत कुछ दिनों से ISIS के कई अच्छे कमांडर्स हवाई हमले का शिकार हुए हैं पिछले कुछ वक्त में २५० ISIS के लोग मारे गये हैं |
al-Baghdadi ने 2010 में स्वतन्त्र ISIS ग्रुप बनाया जिसे जेहाद की लड़ाई के नाम पर जरी रखा गया कम समय में ही ISIS ने दुनिया में अपना कौफ पैदा कर दिया ISIS जेहादी संगठन अलकायदा से अलग हो कर 2010 में सबके सामने आया दुनियाँ के हर देश में आज ISIS के एजेंट मौजूद हैं |
कई गलत खबरों के बाद आज 27 अप्रैल 2015 को ISIS के सरगना बगदादी के मरने की पुख्ता जानकारी सामने आई हैं | आखिरकार अमेरिकी फोज की हिट लिस्ट में से बगदादी का नाम सदा के लिए हट गया और बगदादी ने लम्बे समय तक घायल रहने के बाद 44 वर्ष की उम्र में मौत पा ली |
अन्य पढ़े :
Karnika
Latest posts by Karnika (see all)
- पैराडाइज पेपर्स क्या है व इसमे किन भारतियों के नाम शामिल | What is Paradise Papers and Indians named in release in hindi - November 24, 2017
- रावल रतन सिंह का इतिहास | Rawal Ratan Singh history in hindi - November 13, 2017
- धारा 80 सी के अंतर्गत सबसे लोकप्रिय निवेश विकल्प | Most Popular Investment Options Under Section 80C in hindi - November 8, 2017