Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

आंवला खाने के गुण फायदे उपयोग | Amla Health, Hair, skin Benefits, gun in hindi

आंवला जूस के गुण, खाने के सेहत बालों व त्वचा के लिए फायदे एवम उपयोग (Amla Health, Hair, skin Benefits, gun, diet and upayog in hindi)

आंवला प्रकृति की ओर से हमें दिया गया एक तोहफा है, जो बहुत गुणकारी है. आंवला में सबसे अधिक मात्रा में विटामिन सी होता है, इसे खाने से आँखों की रोशनी बढती है, बालों का झड़ना बंद होता है. आयुर्वेद की दुनिया में आंवला का एक महत्वपूर्ण स्थान है, जिसे बहुत सी बीमारी को दूर करने के लिए उपयोग किया जाता है. आमला में मौजूद तत्व पेट में होने वाली गैस, एसिड की परेशानी दूर करते है, इसके खाने से दिमाग तेज होता है, दिल व फेफड़े मजबूत होते है, स्किन की परेशानी दूर होती है, शरीर से विषेले पदार्थ निकल जाते है, बालों को बढ़ाने आदि मे यह बहुत लाभकारी है. इसके अलावा भी आंवला के बहुत से फायदे होते है.

बहुत सी बीमारी के लिए आय्रुर्वेद इसे उपयोग करता है, आंवला में विटामिन सी, कैल्शियम फोस्फोरस, आयरन व विटामिन बी काम्प्लेक्स होता है.

Amla

आंवला के गुण फायदे एवम उपयोग (Amla ke gun fayde upyog in hindi)

बालों के लिए – 

आंवला बालों के लिए बहुत अच्छा होता है, यह उन्हें मजबूत, घना, काला व चमकदार बनाता है. यही वजह है कि आंवला बहुत से शैम्पू और हेयर प्रोडक्ट में उपयोग होता है. आमला खाने से या इसे पीस कर बालों में लगाने से बालों को फायदा मिलता है. आंवला का बालों के लिए उपयोग सदियों से होता आ रहा है, भारत में पहले बाल आमला शिकाकाई से ही धोये जाते थे, बाद में इससे शैम्पू बनने लगे. बालों का गिरना ये 90% तक कम करता है.

आँख की रोशनी बढ़ाये –

 आंवला आँख की रोशनी बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है. एक शोध के अनुसार पाया गया है, कि जो लोग रोज आमला खाते है, उनकी आँख की रोशनी बढ़ जाती है. रात का अंधापन, धुंधला दिखना, ये सब परेशानी आमला खाने से दूर हो जाती है. इसके लिए आपको आंवला के जूस में थोड़ी सी शहद मिलाकर रोज पीना होगा.

शरीर में कैल्शियम की पूर्ती करे – 

आंवला के इस फायदे के बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे. आंवला हमारे शरीर में अच्छी मात्रा में कैल्शियम देता है. कैल्शियम की जरुरत हमारे शरीर में हड्डियों, दाँतों, बालों व नाख़ून को होती है. इसके लिए विटामिन सी से भरपूर चीजें खाना चाइये और आमला तो इसका बहुत बड़ा स्त्रोत है. आमला खाने से आपके शरीर की सुन्दरता में चार चाँद लगेंगे.

मेटाबोलीक एक्टिविटी –

प्रोटीन युक्त खाना लेने से हमारा शरीर हमेशा फिट और सेहत मंद रहता है. शरीर में मसल को, सेल को बढ़ने के लिए बहुत अधिक प्रोटीन चाहिए होता है.आंवला में अत्यधिक प्रोटीन होता है, जिससे लेकर हम हमेशा फिर रह सकते है.

महिलाओं के लिए अच्छा –

हर महीने महिलाओं को होने वाली परेशानी में होने वाले दर्द से आमला आराम दे सकता है. आमला में मौजूद मिनिरल्स व विटामिन दोनों मिल कर इस परेशानी को दूर करते है और महिलाओ को होने वाली बैचैनी से आराम देते है. कहा जाये तो यह बहुत जरुरी तत्व है महिलाओं के लिए जिसे जिसे रोज लेना चाहिए.

डायबटीज –

आमला ब्लड शुगर को संतुलित रखता है, डॉक्टर भी डायबटीज के मरीज को आमला खाने की हिदायत देते है. आमला को आप मुर्रबा बना कर, सुखा कर, उसका जूस निकालकर, आचार बनाकर या कच्चा किसी भी रूप में ले सकते है. यह एक ऐसा फल है, जो अपने हर रूप में गुणकारी है. आमला से ब्लड शुगर कम होता है, जिसका मतलब शरीर में गुलुकोस सेल्स द्वारा एनर्जी के लिए उपयोग होती है. जिससे मेटाबोलिज्म बढ़ता है व आप ताक़त महसूस करते है.

शरीर से विषेले पदार्थ निकाले –

आमला एक ऐसा फल है, जिसमें पानी की मात्रा भी होती है. इसका मतलब इसे खाने से यूरिन में होने वाली परेशानियाँ दूर होती है. और यूरिन के द्वारा शरीर के सारे विषेले तत्व निकाल जाते है. यूरिन के दवाला शरीर से अनावश्यक नमक, एसिड, पानी निकल जाता है. इससे वजन भी कम होता है क्यूंकि शरीर में 4% फैट यूरिन का होता है. आमला खाने से ये सब परेशानी नहीं होती और यूरिन इन्फेक्शन व किडनी की प्रॉब्लम नहीं होती है.

पाचनतंत्र सही रखे –

बाकि फलों की तरह आमला भी फाइबर युक्त है. आमला खाने से गैस, कब्ज, डायरिया, दस्त की परेशानी दूर होती है. खाने के बाद इसलिए सुखा आमला खाया जाता है, जिससे पाचन अच्छे से हो.

दिल की रक्षा करे –

दिल की मसल की रक्षा आमला करता है, जिससे खून का संचालन पुरे शरीर में सही ढंग से होता है. आमला का सेवन करने से कोलेस्ट्रोल भी कम होता है, इससे स्ट्रोक व हार्टअटैक का खतरा भी कम होता है.

इन्फेक्शन हटाये –

एन्टीबॅक्टेरिआ प्रॉपर्टी होने की वजह से आमला बहुत से इन्फेक्शन दूर करता है. इससे शरीर में प्रतिरोधक क्षमता भी बढती है. सर्दी जुखाम जैसे रोग शरीर में इफ़ेक्ट नहीं करते है.

उम्र-रोधी (एंटी एजिंग) –

आमला का सेवन से बुढ़ापा दूर होता है. सच बोल रही हूँ, आप अजमा के देख लें. जो लोग रोज इसे खाते है, उनके चेहरे से झुरियां हट जाती है व आप जवान बने रहते है.

अनिंद्रा की परेशानी दूर करे –

आमला से आपकी ये परेशानी दूर होगी. नींद ना आने की परेशानी आम है, इसके लिए आप आमला खाना शुरू करें.

आमला जूस पीने से कोरोना वायरस जैसी बीमारी से भी बचा जा सकता है.

कहा जाता है बुजुर्गो की बात और आमला का स्वाद लोगों को देर से समझ में आता है. आमला खाने से सारी शारीरक समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है. ये फायदे पढ़ आप इसके फायदे समझ गए होंगे. अब आज से ही इसे अपनी डाइट में शामिल करें.

अन्य पढ़े:

Karnika
कर्णिका दीपावली की एडिटर हैं इनकी रूचि हिंदी भाषा में हैं| यह दीपावली के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हैं | यह दीपावली की SEO एक्सपर्ट हैं,इनके प्रयासों के कारण दीपावली एक सफल हिंदी वेबसाइट बनी हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles