पहला भाग
Aanandiऔर Mahi Meenu को बताते है कि वो कुछ ऐसा बताये जो बहुत अहम् हो Anup की life में वो लोग पिछोड़ा lake के बारे में जानना चाहते है Meenu उस lake का नाम सुनकर डर जाती है और Aanandi Mahi को बताती है
जयत्सर में Jagdish Ganga का cheak up करता है और kalyani को बताता है कि Ganga बिलकुल ठीक है | Klyani Ganga के लिए food लाती है जो कि बहुत heavy है जिसे देख Ganga कहती है अगर वो यह खाएगी तो उसके लिए उसे digest करना मुश्किल होगा उसे pregnency में light and healthy food लेना चाहिए उसकी इस बात में Jagdish भी उसका साथ देता | Klyani वह food Jagdish को खाने के लिए दे जाती है और अब वो Ganga के लिए दूसरा food ready करने गई है |
उदयपुर में , Shiv को जल्दी office जाना है वो breakfast के कारण late हो जायेगा जिसे सुनकर Ira कहती है breakfast ready है तभी Anup newspaper पढ़ते हुए बोलता है कि Shiv सही है उसे late हो रहा है तो pack कर दो यह सुनकर Meenu Ira से कहती है कि Anup जैसा खुद करता था वैसा ही Shiv को करने का बोल रहा है जिसे सुनकर Ira को तकलीफ होती है जो कि Shiv देख लेता है और कहता है कि उसे ज्यादा वक्त नहीं लगेगा वो breakfast करके ही जायेगा | Mahi भी सबको join करता है सब breakfast कर रहे है | अपनी planning के according Mahi Anup को उदयपुर घुमाने की बात करता है जिसमे सभी राजी है |
जयत्सर में , Bhairav और Basant अपने काम की सिलसिले में बात कर रहे है तभी उनके गोदाम पर काम करने वाली survent आती है जो कि job छोड़ना चाहती है उससे Basant पूछता है कि जो भी परेशानी हो वो बोल सकती है पर वो कुछ नहीं बोलती यह देख Kalyani उसे 1 week का सोचने का time देती है और वो वहां से चली जाती है | Basnat बोलता है कि उसे जो भी दिक्कत है वो कह सकती थी Klyani कहती है कभी कभी घर की कुछ बाते हर किसी को नहीं कही जाती | bhairav और Basant अपने काम के लिए घर से निकल जाते है |उसी वक्त Jagdish आता है जो कहता है कि वो hospital जा रहा है | Klyani पूछती है कि वो Ganga को खाने में क्या दे | Jagdish कहता है वो लोग ही सोचे कि क्या हो सकता है जो कम oil में बने और healthy भी हो | अब तीनो Gehna, Kalyaani और Sumitra सोच रहे है |
उदयपुर में , Anup, Aanandi, Mahi और Meenu lake में boating कर रहे है तभी Anup कहता है उसे अक्सर इस जगह का ख्याल आता था और वो डर जाता था जैसा यहाँ कोई अनहोनी हुई हो |Mahi boat में खड़ा हो जाता है Meenu उसे बैठने का बोलती है और वो नहीं सुनता तभी अचानक balance बिगड़ जाता है और Aanadi lake में गिर जाती है उसे बचाने के लिए Anup भी कूदता है वो गहरे पानी में डूब रही है Anup उसे बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है पर वो उसे Meenu Meenu पुकार रहा है | दूसरी तरफ Meenu Mahi को बोलती है कि उसके कारण Anandi गिर गई वो खुद कई साल पहले lake में गिरी थी उसे Anup ने बचाया था | Mahi किनारे आकर help के लिए बढ़ता है |
दूसरा भाग
Mahi जैसे ही बढ़ता है उसे दिखता है कि Anup Aanandi को ले आया है पर वो Aanandi को देख कर कहता है कि वह उसकी Meenu नहीं है और Meenu को ढूंढने के लिए पलटता है तभी Meenu उसे रोकती है Anup पूछता है कि वो वहाँ कैसे वो तो डूब रही थी और उसे तैरना भी नहीं आता था | तभी Meenu पूछती है कि यह सब Anup को कैसे याद है | Anup कहता है वो उसका पति है उसे तो सब याद ही होगा और अचानक उसे अहसास होता है कि उसकी याददाश्त वापस आगई है वो बहुत खुश है और Meenu को गले लगाता है और Mahi के पास जाकर उसे कहता है कि वो उसका बेटा है Mahi हाँ बोलता है Anup उसे सीने से लगा लेता है |
precap: Anup घर आया सभी को पता चल गया कि वो अब ठीक हो गया है | सभी family वाले decide करते है कि Anup को भी सच बताना होगा कि Shiv उसका बेटा है |
Karnika
Latest posts by Karnika (see all)
- पैराडाइज पेपर्स क्या है व इसमे किन भारतियों के नाम शामिल | What is Paradise Papers and Indians named in release in hindi - November 24, 2017
- रावल रतन सिंह का इतिहास | Rawal Ratan Singh history in hindi - November 13, 2017
- धारा 80 सी के अंतर्गत सबसे लोकप्रिय निवेश विकल्प | Most Popular Investment Options Under Section 80C in hindi - November 8, 2017