Govinda Ne Chhodi Anurag Basu Ki Film Jaggu Jasus क्यूँ छोड़ी गोविंदा ने यह फिल्म जबकि रोल उनकी पसंद का था |
बहुत दिनों से यह बात चर्चा में हैं कि फेमस फिल्म अभिनेता गोविंदा ने अपने फिल्म केरियर के दुसरे चरण में कदम रख लिया हैं क्यूंकि अब वे फिल्म जग्गू जासूस में रणबीर कपूर के पिता के रूप में नज़र आयेंगे |लेकिन हाल ही में सूत्रों के मुताबिक गोविंदा ने फिल्म को छोड़ दिया हैं | और इसके लिए निर्देशक अनुराग बासु और गोविंदा के बीच ताल मेल की कमी को ज़िम्मेदार बताया जा रहा हैं |
सूत्रों के मुताबिक गोविंदा उर्फ़ ची ची ने यह रोल अपनी ख़ुशी से एक्सेप्ट किया था क्यूंकि यह कॉमिक रोल था लेकिन अब वे इसे छोड़ रहे हैं |
फिल्म के लीड रोल में रणवीर कपूर हैं जिनके पिता का रोल गोविंदा को दिया गया था निर्देशक अनुराग बासु को इस कॉमिक रोल के लिए गोविंदा ही सही लगे लेकिन उन दोनों के व्यू पॉइंट्स अलग हैं शायद इसलिए उनकी जमी नहीं |
रणवीर पहले भी अनुराग बासु के साथ काम कर चुके हैं दोनों ने बर्फी में साथ में काम किया जो कि बहुत सराही भी गई और कई अवार्ड्स भी जीते, पर कभी भी इस तरह कि बात सामने नहीं आई और हम सभी ने भी जी टीवी के एक शो में अनुराग बासु को देखा जिसमे उनके नेचर को परखा जा सकता हैं जिसके मुताबिक वे हँस मुख व्यक्ति हैं |और हमारे गोविंदा को तो हम सभी जानते हैं कि वे हमेशा खुश रहने वाले मस्तमौला इंसान हैं लेकिन फिर भी इन दोनों के बीच मतभेद हैं |
आज कल गोविंदा जी टीवी के फेमस शो डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स को जज कर रहे हैं जिसमे उन्हें खुश करना इतना आसान नहीं हैं कभी-कभी कंटेस्टेंट दोनों डांसिंग जज को तो इम्प्रेस कर देते हैं लेकिन गोविंदा आसानी से खुश नहीं होते | इससे गोविंदा के डांसिंग टैलेंट का हमें पता चलता हैं |
फिलहाल तो हम ये जानना चाहते हैं कि आखिर दोनों खुश मिजाज़ फेमस डायरेक्टर और एक्टर के बीच ऐसा क्या हुआ जो गोविंदा ने फिल्म को छोड़ ही दिया |
गोविंदा ने बहुत वक्त बाद इंडस्ट्री में कदम रखा अभी कुछ वक्त पहले रणबीर सिंह और परीनिती चौपड़ा के साथ एक फिल्म साईन की और उसके पहले अवतार के लिए उन्होंने अपने लुक्स को चेंज किया और अब वे पिता के रोल में दिखने वाले थे लेकिन अब इस न्यूज़ से गोविंदा के चाहने वालो को काफी निराशा होगी | और साथ में रणबीर कपूर को भी इस मौके को खोने का अफ़सोस रहेगा |
बरहाल गोविंदा ने फ़िल्मी दुनिया में कम बेक कर लिया हैं तो आगे वो पिता के रोल में भी दिख ही जायेंगे | वैसे भी गोविंदा काफी नए नए रोल में नज़र आ रहे हैं |
और जैसे ही हमें पता चलेगा कि अनुराग बासु और गोविंदा के बीच किस कारण को लेकर मत भेद हुआ हम आपको जरुर बताएँगे जिसके लिए आप हमसे जुड़े रहिएगा |
Govinda Ne Chhodi Anurag Basu Ki Film Jaggu Jasus ऐसी अन्य खबरों के लिए हमसे जुड़े रहे |
अन्य पढ़े :
Karnika
Latest posts by Karnika (see all)
- पैराडाइज पेपर्स क्या है व इसमे किन भारतियों के नाम शामिल | What is Paradise Papers and Indians named in release in hindi - November 24, 2017
- रावल रतन सिंह का इतिहास | Rawal Ratan Singh history in hindi - November 13, 2017
- धारा 80 सी के अंतर्गत सबसे लोकप्रिय निवेश विकल्प | Most Popular Investment Options Under Section 80C in hindi - November 8, 2017