Zee के famous और highest TRP वाले show “Qubul Hain” में आने वाला हैं 20 years का leap| जिसमे Asad और Zoya की death होने के बाद उनकी daughter story continue करेगीं जिसे Surbhi (zoya) ही continue करेगी | और यह ही नहीं serial में Karan Veer Bora की भी entry होने वाली हैं |
Sources के मुताबिक Karan singh Grover वापस Qubul hai में entry ले रहे थे पर suddenly यह सुना हैं कि Karanvir TV industry में वापस आ रहे हैं जो कि Qubul hai में new lead play करेंगे | अभी कुछ वक्त पहले ही serial के new lead role को Karan singh ने छोड़ा और उसे Rakesh Vashishth ने continue किया | यह भी सुना हैं कि new lead male के role को play करने का offer Gurmit Singh को भी दिया गया हैं पर finally Karamvir Bora ही Asad के साथ TV में come back करेंगे |
television serials में आये दिन इसी तरह replacement होते जा रहे हैं | इस बार सुना हैं 20 years के leap को लेकर Rakesh Vashishth comfortable नहीं हैं | generally इसी issue के कारण TV serial में actors and actress replace किये जाते हैं | Qubul hai में इस leap को Surbhi Jyoti(Zoya), Shalini Kapoor (Dilshad), Alka Kaushal (Razia),Amrapali Gupta (Tanveer) से बिना किसी problem के accept किया हैं |
Indian TV Serials के episode बहती हुई river के सामान बढ़ते ही चले जाते हैं एक बार start होने के बाद उनके end की उम्मीद में ही audiences उन serials को देखना ही बंद कर देती हैं | कब तक Indian television इसी तरह से आगे बढ़ेगा | आज time बदलने के साथ इन्हें भी बदले की जरुरत हैं |
सभी serial female based होते हैं जो कि house wife द्वारा ही like किये जाते हैं | पर क्या इस तरह के serial नहीं बनाना चाहिए जिसे हर कोई interest से देख सके | Comic Show का बेड़ा जो Kapil जैसे comedians ने उठाया हैं उन्हें भी audiences ने बहुत नवाज़ा हैं | इस तरह के changes की जरुरत अब Indian Television के daily soap को भी हैं जो बरसों से चले आ रहे serial के types को बदले और अपनी audiences को कुछ नया और यादगार entertainment show or serial दे |
फिलहाल बात show में हो रहे replacement की और show में आ रहे हैं 20 years के leap की हैं | अब देखना हैं कि Zee के famous serial “Qubul Hai” में आगे के male lead role को कौन निभाता हैं और 20 years के बाद Zoya की daughter के character में serial किस बुलंदी को छू पाता हैं |
Karnika
Latest posts by Karnika (see all)
- पैराडाइज पेपर्स क्या है व इसमे किन भारतियों के नाम शामिल | What is Paradise Papers and Indians named in release in hindi - November 24, 2017
- रावल रतन सिंह का इतिहास | Rawal Ratan Singh history in hindi - November 13, 2017
- धारा 80 सी के अंतर्गत सबसे लोकप्रिय निवेश विकल्प | Most Popular Investment Options Under Section 80C in hindi - November 8, 2017