Kiran बहुत बड़ी problem में फस चुकी है और उसकी दोस्त janhvi को भी बहुत चोट आई है Dev और Rohit, Janhvi को रास्ते में छोड़ कर चले जाते है|
ATU में Nikita SD card के जरिये एक नाम तक पहुचती है वो नाम था परवेज़ | Jay parvez को ढूंढने निकल जाता है उसी वक्त RAW का new Chief Gill, ATU में आजाता है और Jay के बारे में पूछता है वो जानना चाहता है कि Jay कर क्या रहा है |उसकी planning क्या है वो बार-बार सबसे पूछ रहा है Jay कहा है | Jay जहाँ भी गया है वो केवल Nikita और Jiya को पता है | Gill, Nikita से जानने की कोशिश करता है पर nikita उसे कुछ नहीं कहती है | Nikita tej को पूछती है कि RAW को कैसे पता है sd card के बारे में क्या Tej ने बताया | Tej कहता है हाँ| Nikita बहुत गुस्सा होती है कहती है ATU में वह सब एक team है और एक दुसरे पर trust करना भी एक ड्यूटी है | Gil, Tej को order देता है कि उसे सारे employee की detail चाहिए और वो सबसे पूछे के Jay इस वक्त कहाँ है | Nikita, Jiya को समझाती है कि उसे Gill को कुछ नहीं बताना है चाहे वो कुछ भी बोले |
दूसरी तरफ, Abhay और Trisha को एक Police वाला रोक लेता है और गाड़ी के कागज औए liecens न होने के कारण उन्हें जाने नहीं देता और उन दोनों पर बहुत cheap comments करता है | दोनों परेशान होकर उसे उनके पास जितना money था सब देदेते है | Abhay और Trisha वापस दोनों girls को search करने निकल पड़ते है उसी वक्त Kiran वहाँ से निकलती है पर वो एक दुसरे को देख नहीं पाते |
Rohit को Janhvi के लिए Tension हो रही है अगर Janhvi जिन्दा है तो वो सब कुछ बता देगी इसलिए वो Dev को कहता है कि वापस जा कर check करते है कि Janhvi मरी या नहीं | जैसे ही वो वहाँ पहुचते है Ambulance Janhvi को ले जाती है |
Abhay और Trisha भी उसी accident place पर पहुँचते है झा से अभी अभी Janhvi को एम्बुलेंस लेकर गई | वहाँ एक भिखारी बैठ कर सब देख रहा था trisha उससे पूछती है वो जिस तरह डर रहा था trisha को यकीन हो जाता है वो कुछ जानता है वो उससे forcefully पूछती है तो वो भिकहरी बोलता है वो बहुत भूखा है तब Trisha उसे अपने bangles देदेती है फिर वह भिखारी बताता है कि एक लडकी का accident हुआ है और उसे अभी ambulance लेकर गई है | trisha और abhay भिखारी के बताये direction में hospital serach करने जाते है |
Jay को Parvez मिल जाता है, उन दोनों के बीच बहुत देर तक firing चलती है उसी वक्त वहाँ एक Police कांस्टेबल यह सब देखता है Jay का ATU का ID card देखने के बाद वह Parvez को पकड़ने में Jay की help करता है लेकिन उस fighting में वह कांस्टेबल मर जाता है | Parvez को Jay पकड़ लेता है लेकिन Parvez Jay धमकी देता है कि वो उसे कुछ न करे वरना उसकी बेटी Kiran को इसका भुगतान भुगता होगा इस तरह Jay को पता चलता है कि Kiran terrorist के कब्जे में है |
Aaditya, Naina से पूछता है उसने KK की help से संत स्टीफन की Story को दबा दिया वो बहुत दुखी है कि Naina KK जैसे लोगों से जुडी हुई है उसे KK का काम करने का तरीका बिलकुल पसंद नहीं है और वो Naina को warning देता है कि Naina, Mahak Aahuja से दूर रहे उसे जैसे भी deal करना है वो खुद करेगा | और Aaditya, Naina को कहता है कि वो speech में देश के सामने सच कहेगा और ये उसका last फैसला है | Aaditya को realize होता है कि Divya को कुछ problem है वो उसे doctor को consult करने को बोलता है Divya कहती है rally के बाद delhi जा कर वो doctor से checkup कर वाएगी पर Aaditya उसे कहता है कि वो आज ही doctor से बात करे |
Dev और Rohit, Kiran को Yakub के पास ले आते है और Rohit, Yakub से झूठ बोलता है कि Janhvi का accident हो गया और वो मर गई |
Karnika
Latest posts by Karnika (see all)
- पैराडाइज पेपर्स क्या है व इसमे किन भारतियों के नाम शामिल | What is Paradise Papers and Indians named in release in hindi - November 24, 2017
- रावल रतन सिंह का इतिहास | Rawal Ratan Singh history in hindi - November 13, 2017
- धारा 80 सी के अंतर्गत सबसे लोकप्रिय निवेश विकल्प | Most Popular Investment Options Under Section 80C in hindi - November 8, 2017