आधार कार्ड 12 डिजिट का यूनिक नंबर होता है, जिसमें किसी भी व्यक्ति की जनसांख्यिकीय जानकारी के साथ-साथ उस इन्सान का बायोमेट्रिक डाटा भी होता है. आधार कार्ड का प्रयोग आजकल हर जगह आइडेंटिटी के रूप में होता है, नया राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, ट्रेन बुकिंग से लेकर स्कूल कॉलेज के एडमिशन में भी इसका प्रयोग होता है. आजकल कई ऐसे केस सामने आये है, जहाँ लोगों के आधार कार्ड का गलत प्रयोग हुआ है, और इसकी जानकारी उन्हें नहीं होती है. हम आपको आज अपने इस आर्टिकल के द्वारा बताने जा रहे है, कैसे आप अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री चेक कर सकते है. आपके आधार कार्ड को कब कहाँ उपयोग किया गया है, यह सब आप ऑनलाइन देख सकते है. इसके अलावा आप ऑनलाइन यह भी चेक कर सकते है कि आपके आधार कार्ड को कितनी बार अपडेट किया गया है मतलब आपने कितनी बार इसे एडिट किया है. चलिए जानते है यह सब जानकारी आप कैसे ऑनलाइन पोर्टल में चेक कर सकते है, आर्टिकल को पूरा अंत तक ध्यान से पढ़ें.

आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर ऑनलाइन : अब घर बैठे लोग अपने मोबाइल को आधार से लिंक कर सकते है.
आधार कार्ड अपडेट चेक –
आधार कार्ड ऑफिसियल UIDAI के ट्विटर अकाउंट ने अभी-अभी एक विडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि आप कैसे ऑनलाइन अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री चेक कर सकते है. यहाँ आप चेक कर सकेंगें कि बायोमेट्रिक एवं डेमोग्राफिक की जानकारी आपके आधार कार्ड नंबर में कब-कब अपडेट हुई है. इस प्रक्रिया से आपको पता चल जायेगा कि किसी ने आपकी जानकारी के बिना तो आपके आधार कार्ड के साथ छेड़-छाड़ तो नहीं की है.
आधार कार्ड में घर बैठे बदले घर का पता –
UIDAI ने अब लोगों के काम को और आसान करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल को और अच्छे से अपडेट कर दिया है. अब लोग घर बैठे अपने स्थाई पता को स्वयं बदल सकते है. पहले इसके लिए लोगों को आधार केंद्र के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब उनका काम आसान हो गया है. आप आधार की आधिकारिक साईट में जाकर लॉग इन करें, वहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा, जिसमे OTP आएगा, इसके द्वारा आप लॉग इन कर सकेंगें. यहाँ आपको अपने पते के प्रूफ के लिए दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा, पोर्टल में आपको स्टेप वाया स्टेप पूरी जानकारी मिल जाएगी.
आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन : घर बैठे भी बनवा सकते है अपना आधार कार्ड, जाने पूरी जानकारी
आधार कार्ड अपडेट हिस्ट्री को कैसे चेक करें –
आधार कार्ड की जानकारी सभी की बहुत गुप्त होती है, आजकल साइबर क्राइम के चलते कई लोग झूटे आधार कार्ड बनवाकर अपना काम करवा लेते है, कुछ लोग तो दुसरे के आधार कार्ड चोरी करके भी अपना काम कर लेते है. लोगों को पता ही नहीं होता है कि उनका आधार कहा-कहाँ और किसके द्वारा उपयोग हो रहा है, आगे चलकर यह आपके लिए मुसीबत बन सकती है, इसलिए जरुरी है कि समय-समय में आप अपने आधार कार्ड की अपडेट हिस्ट्री को ऑनलाइन चेक करते रहे. आप निम्नलिखित तरीके से आधार कार्ड की अपडेट हिस्ट्री चेक कर सकते है –
- सबसे पहले आप आधार कार्ड के आधिकारिक पोर्टल UIDAI पोर्टल में जाएँ.
- यहाँ आपको होम पेज पर ही अपडेट आधार विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें, जिसके बाद एक न्यू पेज खुल जायेगा.
- यहाँ आपको कई विकल्प मिलेंगें जैसे – अपडेट आधार कार्ड, चेक आधार अपडेट स्टेटस, अपडेट एड्रेस इन आधार, चेक एड्रेस अपडेट स्टेटस, आधार अपडेट हिस्ट्री आदि.
- यहाँ आप आधार अपडेट हिस्ट्री पर क्लिक करें, जिसके बाद न्यू पेज खुल जायेगा.
- यहाँ आपको 12 डिजिट का आधार नंबर डालना होगा, अगर वो नहीं है तो आप 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी नंबर भी डाल सकते है.
- फिर आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहा एक सिक्यूरिटी कोड डालना होगा. इसके बाद आप सेंत ओटीपी पर क्लिक कर दें, ऐसा करते ही आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है, उसमें आटोमेटिक एक ओटीपी चली जाएगी.
- अब इस ओटीपी को स्क्रीन में डालें, और सबमिट कर दें. ऐसा करते ही स्क्रीन पर आपको आधार की पूरी हिस्ट्री दिखाई देगी, जिसे आप सेव भी कर सकते हो.
आधार कार्ड अपडेट : अब आधार कार्ड में ऑनलाइन ही बदल सकेंगें अपने घर का पता, जानिए पूरी प्रक्रिया
How can you check where your Aadhaar is used:
आपका आधार कहाँ उपयोग हुआ है, इसे चेक करने के लिए आप ऑनलाइन आधार साईट का उपयोग कर सकते है.
- पहले आधार की ऑफिसियल साईट में जाएँ, वहां माय आधार को सेलेक्ट करें, इसके बाद ड्राप डाउन में आधार कार्ड सर्विस में आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री विकल्प को चुने.
- अब आपको यहाँ 12 डिजिट आधार नंबर डालना होगा, इसके साथ कैप्चा कोड इंटर करें. अब मोबाइल में आये हुए ओटीपी को डालें और लॉग इन करें.
- यहाँ आप आगे चेक कर सकेंगें कि पिछले छह महीने में किस तारीख को कहाँ कहाँ आपके आधार कार्ड का उपयोग हुआ है.
आधार की ऑनलाइन सर्विस शुरू होने से आम जनता को इससे बहुत लाभ होगा, इससे समय की भी बचत होगी. लोग अपनी जरुरत और समय अनुसार जब चाहे पोर्टल को उपयोग कर सकते है.
अन्य पढ़ें –
Vibhuti
Latest posts by Vibhuti (see all)
- भारतीय राष्ट्रीय ध्वज इतिहास व महत्त्व निबंध | Indian National Flag history Essay Significance in Hindi - January 15, 2021
- गूगल मीट ऐप क्या हैं कैसे डाउनलोड करें |Google Meet App kya hai in Hindi - January 6, 2021
- मेक इन इंडिया योजना पर निबंध| Make in India Essay Campaign, Slogan, Quotes in hindi - January 5, 2021