आधार कार्ड क्या है, फॉर्म कहाँ मिलेगा (Aadhar Card form in hindi)
आधार कार्ड यह एक महत्वपूर्ण परिचय पत्र हैं जिसे आप पुरे देश में कहीं भी उपयोग कर सकते हैं . हलांकि अभी इसकी महत्ता को कम आँका जा रहा हैं जो कि गलत हैं किसी भी तरह की बातों में ना आये और जल्द से जल्द अपना आधार कार्ड बनवाये . सरकार बनती हैं टूटती हैं उसी तरह उनके मुद्दे भी बदल जाते हैं पर जब भी कोई अच्छा काम हो हमेशा उसका भागीदारी बनना एक नागरिक का कर्तव्य हैं .आज ही जाये और अपना आधार कार्ड बनवाये इसके लिए जरुरी नहीं के आप अपने जन्म अथवा अपने परमानेंट स्थान पर रहे . आधार कार्ड के लिए आप किसी भी शहर से आवेदन दे सकते हैं . हर शरह हैं आधार कार्ड केंद्र बनाये गये हैं .
अगर आप अपना आधार कार्ड फॉर्म (Aadhar Card Application Form) ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते हैं तब Unique Identification Authority of India की official वेबसाइट पर क्लिक करे जिसे http://uidai.gov.in/ कहा जाता हैं . जहाँ से आपको application form प्राप्त होगा .
यह application form आप किसी भी आधार Aadhar Enrollment Center से प्राप्त कर सकते हैं Aadhar Card Form In Hindi जिसमे आपको निम्न जानकारी देनी होगी .
- सामान्य जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, पति का नाम, लिंग, शिक्षा संबंधी जानकारी तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी .
- आधार कार्ड के लिए आपको दो महत्वपूर्ण दस्तावेज देना होगा जिसमे Address Proof, और परिचय पत्र आते हैं . आधार कार्ड फॉर्म में address proof के लिए 18 तथा परिचय पत्र के लिए 33 ऑप्शन दिए गये हैं .
- खास बात यह हैं कि अगर इन सभी जरुरी कागजों में अगर कोई गलती हुई तो आपके आधार कार्ड में भी वही गलतियाँ होंगी इसलिए अपने डाक्यूमेंट्स सोच समझ कर एवम सही तरह से देख कर submit करे . इस तरह की सावधानी आपको आगे की परेशानी से बचाएगी .
- आधार कार्ड की पूरी प्रोसेस online पूरी नहीं की जा सकती क्यूंकि इसमें फिंगर प्रिंट्स और आइरिस स्केन बहुत जरुरी हैं जो कि center पर जाकर ही सम्भव हैं . जहाँ ऑफिसर यह दोनों महत्वपूर्ण कार्य पुरे करते हैं .
- एक बार सभी जानकारी देने के बाद सिस्टम पर सभी जानकारी को चेक जरुर करे .
- आधार कार्ड बनने के बाद आधार कार्ड की कॉपी ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती हैं . उसमे आपको आपका enroll number प्राप्त हो जायेगा यह enroll number आपका unique Id होगा जिसके जरिये आप भारत के एक authentic person होंगे .जिसके जरिये आपकी जानकारी कही से भी प्राप्त की जा सकती हैं .
- आधार कार्ड की original copy आपके address पर डाक द्वारा भेजी जाएगी .
आधार कार्ड एक बहुत जरुरी परिचय पत्र हैं जिसे कभी नजरअंदाज ना करे भले ही आप अभी इसे कम आँक रहे हैं पर यह एक जरुरी दस्तावेज हैं आगे के समय में इसका मूल्य और अधिक होगा . अभी इसे प्राप्त करने में कई तरह की परेशानी आ रही हैं पर जल्द ही यह आसान होगा .
अन्य जानकारी के लिए पढ़े :
- पेन कार्ड की महत्वपूर्ण जानकारी
- जाने RuPay Card का महत्व
- प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभ एवम हानियाँ
- प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खुले अकाउंट एवम अन्य बेंक अकाउंट में जाने अंतर
- आधार कार्ड पर विशेष टिप्पणी
- आधार कार्ड को कैसे लिंक करे एलपीजी गैस से ?
Karnika
Latest posts by Karnika (see all)
- प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 | Pradhan Mantri Awas Yojana In Hindi - January 16, 2021
- जानिए फास्टैग रिचार्ज करने का ऑनलाइन तरीका FASTag Recharge process in hindi - December 31, 2020
- रहीम दास के दोहे हिंदी अर्थ सहित | Rahim Das Dohe and Poem in Hindi - December 16, 2020