आधार कार्ड पर गलत जानकारी ठीक अथवा सुधार कैसे करें How to do Update Change Correction in Aadhaar CArd Through online post in hindi
आधार कार्ड हम भारतीयों के लिए अब एक जरूरी दस्तावेज बन गया है और यह दूसरे अन्य पहचान पत्रों की तुलना में ज्यादा सुविधाजनक और सुरक्षित होता है, क्योंकि इसके साथ व्यक्ति के बायोमैट्रिक पहचान जुड़ी हुई है. अपने सुरक्षा मानकों की वजह से यह उपयोग करने में दूसरे पहचान पत्रों की तुलना में ज्यादा आसान है. केन्द्र और राज्य सरकारें, स्वयं द्वारा दी जा रही योजनाओं के लाभ में इस कार्ड के उपयोग को अब अनिवार्य बना रही है. बिना आधार कार्ड के एक व्यक्ति अब सरकार द्वारा मुहैया करवाई जाने वाली ढेरों योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रह जाएगा. ऐसे में आधार कार्ड बनवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग आधार सेंटर्स पर इकट्ठे हो रहे हैं और जल्दीबाजी के चक्कर में अक्सर अपने व्यक्तिगत डाटा की जानकारी या तो गलत दे देते हैं या फिर काम के दबाव में गलत जानकारी फीड हो जाती है. लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आपकी आधार कार्ड में कोई जानकारी गलत है तो आप आसानी से ऑनलाइन जाकर स्वयं से संबंधित जानकारी को दुरूस्त कर सकते हैं. इस आलेख में यह समझाने की कोशिश की गई है कि आप यह काम बिना किसी परेशानी के कैसे कर सकते हैं.
कौन—कौन सी जानकारी होती है आधार में (What information is there in Aadhar card)
आधार कार्ड व्यक्ति से सिर्फ उसकी बेसिक जानकारी ही हासिल करता है जिसमें उसका नाम, पता, फोन नम्बर, लिंग और जन्मतिथि होती है. अगर इसमें से किसी जानकारी में गलती हो गई है तो इसे बदलने या फिर सही करने की सुविधा का प्रावधान रखा गया है. आमतौर पर विवाह के बाद महिला अपना सरनेम चेंज कर लेती है और भारत में तो यह आम प्रचलन है. ऐसे में आधार कार्ड में भी इस तरह के परिवर्तन का प्रावधान रखना जरूरी हो गया था.
कैसे करें आधार कार्ड पर गलत जानकारी ठीक अथवा अपडेट (How to do Update Change Correction in Aadhaar Card Through online post in hindi)
अभी तक आम आदमी का यह अनुभव रहा है कि सरकारी दस्तावेजों में कोई भी बदलाव करना एक मुश्किल और लंबी प्रक्रिया होती है, क्योंकि इसके लिए उसे सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने से लेकर ढेरों कागजी कार्रवाई तक करनी पड़ती है. यह तब और मुश्किल हो जाता है जब परिवर्तन करवाने वाला व्यक्ति साक्षर न हो या फिर कम पढ़ा लिखा हो. सरकार ने आम आदमी की इस समस्या को आधार में परिवर्तन के बारे में समझा है, और इसमें परिवर्तन के लिए प्रक्रिया को ज्यादा से ज्यादा आसान और यूजर फ्रेंडली बनाया गया है. सरकार ने आधार में नाम की स्पेलिंग में बदलाव, नाम में बदलाव, पते में बदलाव या फिर सुधार और अपने टेलीफोन नंबर में बदलाव के साथ ही जन्म तिथि और पेन नम्बर में बदलाव के लिए तीन माध्यम निर्धारित किए हैं—
- ऑफ़लाइन तरीका
- ऑनलाइन तरीका
- आधार एनरोलमेंट सेंटर के माध्यम से बदलाव
आधार कार्ड में बदलाव करने का ऑफ़लाइन तरीका (How to do Update, Change, Correction in Aadhaar Card through offline or post)
- अगर आप ऑनलाइन माध्यम के बारे में ज्यादा नहीं जानते और इंटरनेट फ्रेंडली न होने की वजह से आप ऑनलाइन अपडेशन से बचना चाहते हैं, तो ऑफ़लाइन अपडेशन का विकल्प भी आपके पास है.
- इसके लिए सबसे पहले आपको संबंधित विभाग की वेबसाइट पर जाकर वह फॉर्म डाउनलोड करना होगा, जो आधार कार्ड में सुधार के लिए सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है.
- आप ऑफ़लाइन आधार में बदलाव या सुधार करने के लिए दी गई वेबसाइट से फार्म डाउनलोड कर सकते हैं – https://ssup.uidai.gov.in/web/guest/ssup-home
- इस फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको कैपिटल लेटर्स में इसे फिल करना होगा. इसके साथ ही इसमें वह मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जिसे फिलहाल आप काम में ले रहे हैं.
- इसके साथ ही आपको अपने फार्म में उस जगह सही का निशान लगाना होगा, जो जानकारी आप अपने आधार कार्ड में बदलना चाहते हैं या फिर जिसमें आप सुधार करना चाहते हैं.
- इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नम्बर जो कि 12 अंको का है सावधानी से इस फार्म में निर्धारित जगह पर दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको अपना नाम भरना होगा जिसके सभी अक्षर कैपिटल लैटर्स में ही होने चाहिए.
- इसके बाद आपको अपने जन्म की तारीख, अपने पति या पत्नी का नाम और अन्य जानकारियां जैसे पता, जो आपने पहले से आधार में दे रखा है वह दर्ज करना होगा.
- सभी जानकारियां भर लेने के बाद उसे एक बार दोहरा कर देख लें कि सब कुछ सही है या नहीं. इस प्रक्रिया का यह महत्वपूर्ण हिस्सा है दोहराने की मेहनत से न बचे.
- आखिर में जब यह तय हो जाए कि सभी जानकारियां एकदम सही है तो नीचे अपने हस्ताक्षर करें और आगे के संदर्भ के लिए इस फॉर्म की एक फोटोकॉपी करवा कर अपने पास सुरक्षित कर लें.
- इसके बाद इसे एक लिफाफे में डालकर उस पर आधार में बदलाव या सुधार अंकित करके आधार अपडेट करने वाले विभाग के पते पर भेज दें और अपने नये आधार कार्ड का इंतजार करें.
आधार में बदलाव या सुधार करने का ऑनलाइन तरीका (How to do Update Change Correction in Aadhaar Card through online)
- आज पूरे देश में डिजिटल क्रांति ने लोगों की जिंदगी को बदल दिया है और ज्यादातर काम अब मोबाइल एप्प या फिर कम्प्यूटर के माध्यम से होने लगे है.
- ऐसे में आधार जैसी आधुनिक सुविधा का ऑनलाइन होना लाजमी है और इसमें बदलाव और सुधार के लिए ऑनलाइन सुविधा दी गई है.
- जो व्यक्ति अपने आधार में बदलाव या सुधार करना चाहते हैं, वे दिए गए वेबसाइट पर जाकर अपने आधार कार्ड में बदलाव करवा सकते हैं – https://ssup.uidai.gov.in/web/guest/ssup-home
- इस पर जाकर सबसे पहले आपको ऑनलाइन अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है.
- ये करते ही आपके मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा, जिसे दर्ज करने के बादे आपके सामने एक फार्म आएगा.
- आपके पास इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक ईमेल आईडी भी होना चाहिए. इसके बिना प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकती है.
- इस फार्म में आपको उन जानकारियों को भरना होगा, जिन्हें आपको अपडेट करना है. इसके बाद जब आप इस प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे तो सबमिट फार्म विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद एक नई विंडो ओपन होंगी जिसमें आपको अपनी भाषा चुनने का विकल्प होगा, जिसमें से आपको अपनी भाषा को चुनना होगा.
- इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद सबमिट रिक्वेस्ट फॉर्म आप्शन पर क्लिक करना होगा, तब एक नया लिंक खुलेगा जिसमें आपको अपने बदलावों और सुधारों को एक बार फिर से चेक करने का मौका मिलेगा.
- अगर आपको लगता है कि आपको अभी भी कुछ सुधार या बदलाव करना भूल गए हैं तो आपको मोडिफाई बटन पर क्लिक करना होगा और उचित सुधार और बदलाव करने के लिए नई विंडों खुल जाएगी.
- अगर आपको लगता है कि आपने सभी जानकारियां सही भरी हैं तो आपको आई कन्फर्म बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपका फॉर्म प्रोसेसिंग की प्रक्रिया में चला जाएगा.
- इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों की स्केन प्रतियां अपलोड करनी होगी जो स्व सत्यापित होना जरूरी है.
- इसके साथ ही आपको अपने अंगूठे के निशान या फिर स्केन हस्ताक्षर भी इसके साथ ही अपलोड करना होगा.
- अगर आधार में बदलाव या सुधार करने वाले की उम्र 5 वर्ष से कम हो, तो यहाँ सारी प्रक्रिया उसके माता—पिता या संरक्षक द्वारा पूरा किए जाने का प्रावधान रखा गया है.
- आप जो भी दस्तावेज या फोटो इस प्रक्रिया के दौरान अपलोड करेंगे, उनका आकार 2 एमबी से कम होना चाहिए इसलिए स्केन फाइल की साइज कम से कम रखें. साथ ही वह सिर्फ .jpg, .tiff, .pdf, .png, और .jpeg फार्मेट में ही होनी चाहिए.
- यह सारी प्रकिया पूरी कर लेने के बाद आपका सिस्टम एक यूनिक कोड जनरेट करता है, जिसे अपडेट रिक्वेस्ट नम्बर कहा जाता है. आपको यह नंबर नोट करके रख लेना चाहिए जिसकी मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपके सुधार या बदलाव की रिक्वेस्ट, प्रक्रिया के किस हिस्से में है?
- इस प्रकिया के बाद उचित समय के पश्चात आपका नया आधार कार्ड आपके दर्ज पते पर आपको उपलब्ध करवा दिया जाएगा.
एनरोलमेंट सेंटर्स के माध्यम से आधार कार्ड में बदलाव या सुधार (How to do Update Change Correction in Aadhaar Card through Enrollement Centre)
- सरकार ने उन लोगों के भी आधार कार्ड बनवाए है जिन्हें पढ़ना—लिखना नहीं आता. ऐसे में अगर उनके आधार में कोई जानकारी गलत दर्ज हो जाए या फिर उसमें सुधार करने की जरूरत पड़ सकती है.
- ऐसे में पहले बताए गए दोनों तरीके काम में नहीं आने वाले है, क्योंकि आधार कार्ड धारक पढ़ना लिखना नहीं जानता है. इसके लिए तीसरा तरीका निर्धारित किया गया है.
- इस तीसरे तरीके में आधार कार्ड अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर अपने आधार में जरूरी बदलाव या सुधार कर सकता है.
- इसके लिए उसे आधार एनरोलमेंट सेंटर पर आवश्यक सहायता के लिए एक सहायक मिलता है, जो उसकी जरूरत के मुताबिक आधार में उचित बदलाव करता है.
- इसके लिए आधार कार्ड धारक को अपने दस्तावेज और अपने आधार कार्ड सेंटर पर लेकर जाना होता है.
- सेंटर का सहायक उचित बदलाव करने के बाद आधार कार्ड धारक के फिंगर प्रिंट स्केन करता है, और यह निश्चित करता है कि उसके ही आधार कार्ड में बदलाव हो.
- इसके बाद वह आधार में बदलाव की आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण करता है और आवेदन को सुधार या बदलाव के लिए भेज देता है.
- प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह एक सुधार आवेदन पत्र क्रमांक की पावती आधार कार्ड धारक को उपलब्ध करवाता है.
- उचित समय के बाद आधार कार्ड धारक को अपने पते पर नया कार्ड प्राप्त हो जाता है.
अन्य पढ़े :
- एलपीजी सब्सिडी की लास्ट डेट क्या हैं
- आधार कार्ड स्टेटस पता करें
- आधार कार्ड नम्बर अथवा आधार कार्ड नामांकन नम्बर ऑनलाइन प्राप्त करें
Karnika
Latest posts by Karnika (see all)
- स्वतंत्रता दिवस निबंध, भाषण, शायरी 2021| 15 August Independence Day Swatantrata Diwas Essay Speech shayari in hindi - January 26, 2021
- मजदूर दिवस क्यों मनाया जाता है, निबंध इतिहास व 2021 शायरी | Labour Day 2021 Date, Essay, history, Shayari In Hindi - January 25, 2021
- दशहरा क्यों मनाया जाता है महत्व निबंध 2021| DussehraFestival Essay in hindi - January 25, 2021