Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

अजय देवगन का जीवन परिचय वआने वाली फिल्में | Ajay Devgan Biography and Upcoming Movies in hindi

अजय देवगन का जीवन परिचय वआने वाली फिल्में | Ajay Devgan (Devgn’s) Biography and Upcoming Movies in hindi

अजय देवगन एक बहुत ही मशहूर नाम है, इस नाम से भारत का हर शख्स परिचित है.  इन्होने विभिन्न हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय के साथ साथ निर्माण और निर्देशन के क्षेत्र में भी बहुत ख्याति बटोरी है. अजय ने अब तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 100 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है. अपने काम के जरिये इन्होने कई अवार्ड्स भी जीते है, जिसमे फिल्म फेयर अवार्ड, नेशनल फिल्म अवार्ड आदि शामिल है. इन्हें मिलने वाले अवार्ड्स में अब तक सबसे बड़ा सम्मान पद्मश्री है, जिसे भारत सरकार द्वारा इन्हें साल 2016 में दिया गया था.

अजय देवगन

अजय देवगन का जीवन परिचय

नाम (Name)अजय देवगन
असली नाम (Real Name)विशाल वीरू देवगन
व्यवसाय (Business)अभिनेता, निर्माता, निर्देशक
कुल संपत्ति (Net worth)35 मिलियन डॉलर
जन्म तारीख़ (Date of Birth)2 अप्रैल 1969
उम्र (Age)48 साल
जन्म स्थान (Birth Place)NA
स्थान (Home Town)मुंबई
नागरिकता (Nationality)भारतीय
स्कूल (School)सिल्वर बिच हाई स्कूल
कॉलेज (College)मिठीबाई कॉलेज
शिक्षा (Education)ग्रेजुएशन
ट्विटर पेज लिंक (Twitter Page)https://twitter.com/ajaydevgn?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Eauthor
फेसबुक पेज लिंक (Facebook Page)https://www.facebook.com/AjayDevgn/
इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account)https://www.instagram.com/ajaydevgn/?hl=en
पारिवारिक जानकारी (Family Information)
पिता का नाम (Father’s Name)वीरू देवगन
माँ का नाम (Mother’s Name)वीणा देवगन
भाई (Brother)अनिल देवगन
बहन (Sister)नीलम गाँधी
मेरिटल स्टेटस (Relationship status)विवाहित
पत्नी का नाम (Wife’s Name)काजोल
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)रवीना टंडन, करिश्मा कपूर
अजय का लुक (Ajay’s Look)
लंबाई (Hight)5 फीट 10 इंच
वजन (Weight)78 किलोग्राम
बॉडी साइज़ (Body Size)43-34-15
बालों का कलर (Hair Colour)काला
आखोँ का कलर (Eyes Colour)काला
डेब्यूट  इनफार्मेशन  (Debut Information)
बॉलीवुड डेब्यू फिल्म  अभिनेता के तौर पर (Debut फिल्म in Bollywood as a Actor )फूल और कांटे
डेब्यू फिल्म निर्माता के तौर पर (Debut Film as a Producer)राजू चाचा
पसंद और नापसंद (Like and Dislike)
पसंदिता खाना (Favourite Food)चिकन, फिश करी और चावल
पसंदिता अभिनेता (Favourite Actor)एल पसीनो (Al Pacino), अमिताभ बच्चन
पसंदिता अभिनेत्री (Favourite Actress) मधुबाला
पसंदिता खेल (Favourite Sports)क्रिकेट

जन्म स्थान, समय और पारिवारिक जानकारी (Birth Date, Time and Family Information):

अजय देवगन फिलहाल मुंबई में रहते है, परंतु यह मूलतः अमृतसर पंजाब के रहने वाले है और एक पंजाबी परिवार से आते है. इनका जन्म 2 अप्रैल साल 1969 में हुआ है और इनका बचपन का नाम विशाल देवगन था.  अजय के पिता वीरू देवगन है जो कि हिंदी फिल्मों में स्टंट कोरियोग्राफर थे और इनकी माँ वीणा एक फिल्म निर्माता थी. अजय के भाई अनिल देवगन भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुख रखते है और वे एक फिल्म निर्माता और स्क्रीप राइटर है. इसके अलावा इनके परिवार में इनकी एक बहन भी है, जिनका नाम नीलम गाँधी है.

शिक्षा (Education) :

अजय के पिता का सपना शुरुआत से ही उन्हे अभिनेता बनाने का था. उन्होंने खुद फिल्म इंडस्ट्री में कई वर्ष प्रयत्न किया और फिर अभिनेता बनने का सपना छोड़ स्टंट कोरियोग्राफर बने और फिर इन्होने लगभग 80 फिल्मों में स्टंट कोरियोग्राफी की. इस प्रकार अजय के मन में भी बचपन से यह निर्णय होगा कि उन्हें फिल्म अभिनेता ही बनना है, परंतु इन्होने अपनी स्कूल की पढ़ाई सिल्वर बिच हाई स्कूल (Silver Beach High School) से की और फिर आगे की शिक्षा मिठीबाई कॉलेज से पूरी की.

अजय देवगन की मैरिज लाइफ (Ajay Devgan’s (Devgn’s) Marriage Life) :

साल 1995 में फिल्म गुंडाराज के दौरान अजय का आकर्षण इनकी पत्नी काजोल के साथ हुआ. इसी के बाद से इन दोनों के अफेयर्स की खबरे मीडिया में आने लगी, परंतु दोनों के विपरीत स्वभाव के कारण मीडिया ने इन्हें राईट कपल करार नहीं किया. साल 1999 में इन्होने सभी को गलत साबित कर 24 फरवरी के दिन महाराष्ट्रियन रीती रिवाज के साथ अपना विवाह देवगन हाउस में संपन्न किया. आज यह बॉलीवुड की सफल शादियों की श्रेणी में से एक है. इनके विवाह को 19 साल हो चुके है, और इनके 2 बच्चे भी है. इनके बच्चों के नाम न्यासा और युग है.

  अजय का करियर (Ajay’s Career) :

अजय ने एक अभिनेता के रूप में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत साल 1991 में की. इनकी पहली फिल्म फूल और कांटे थी और इसके लिए इन्होने फिल्म फेयर अवार्ड भी प्राप्त किया. इस फिल्म में अजय ने उनके पिता की खूबियों को प्रदर्शित किया, और इस फिल्म में इन्होने दो बाइक पर बैलेंस बनाकर स्टंट का प्रदर्शन किया. इसके बाद इनकी अगली फिल्म करिश्मा कपूर के साथ जिगर थी. यह फिल्म भी एक हिट फिल्म साबित हुई और इसने उस समय बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ का कारोबार किया था. इस प्रकार अजय ने अन्य प्रसिध्द अभिनेताओं के विपरीत शुरुआत से ही अपना कब्ज़ा बॉक्स ऑफिस पर जमा लिया था.

इसके बाद साल 1993 में अजय देवगन ने दिल है बेताब, दिव्य शक्ति, संग्राम और एक ही रास्ता और धनवान जैसी सफल फिल्मों में काम किया. और फिर 1994 में इनकी दो बहुत ही चर्चित फिल्मे सुहाग और विजयपथ आई, विजयपथ उस साल की सबसे बड़ी सुपर हिट रही थी.  साल 1995 में इन्होने नाजायज, हलचल, गुंडाराज और हकीकत जैसी फिल्मों में काम किया. इस वर्ष तब्बू के साथ बनी फिल्म हकीकत उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही थी. इसके बाद अगले वर्ष 1996 में इन्होने फिल्म जंग, जान और दिलजले में काम किया, फिल्म दिलजले में इन्होने एक आतंकवादी की भूमिका निभाई थी, जो कि अब तक के करियर का सबसे अलग पहलु था. इसके बाद अजय अपनी राह पर बढ़ते चले गये और जखम, हम दिल दे चुके सनम, प्यार तो होना ही था, मेजर साहब, गैर, दिल क्या करे, हिंदुस्तान की कसम जैसी सफल फिल्मों की लाइन लगा दी.

साल 2000 में इनकी फिल्म ये रास्ते है प्यार के रिलीस हुई, और साल 2003 में इन्होने गंगाजल में काम किया, इसमे इनका अभिनय बहुत ही यादगार और प्रशंसनीय था. गंगाजल के बाद वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, सिंघम, राजनीति, सिंघम रिटर्न और दृश्यम इनकी आल टाइम फेवरेट मूवीज में से एक है, इन्ही फिल्मों ने इन्हें नयी पहचान भी दिलाई. इनकी हाल में आई फिल्म रेड भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस प्रकार फूल और कांटे से लेकर रेड तक हमने इनके कई किरदार देखे, इन्होने कॉमेडी, एक्शन, सीरियस हर रोल को बखूबी निभाया है.

अजय देवगन की टॉप 10 हिट फिल्म

क्रमांकफिल्म का नामफिल्म निर्माताफिल्म निर्देशकस्टार कास्ट
1फूल और कांटेदिनेश पटेलकुकू कोहलीअजय देवगन, मधु
2जिगरफरोगुए(Farogue) सिद्दीकीसलीम अख्तरअजय देवगन, करिश्मा कपूर
3दिलवालेपरमजीत बावेजाहैरी बावेजाअजय देवगन, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन
4दिलजलेपरमजीत बावेजाहैरी बावेजाअजय देवगन, सोनाली बेंद्रे, मधु
5हम दिल दे चुकें सनमसंजय लीला भंसालीसंजय लीला भंसालीअजय देवगन, सलमान खान, ऐश्वर्या रॉय बच्चन
6प्यार तो होना ही थागोर्धन तनवानीअनीस बज्मीअजय देवगन, काजोल
7सिंघममहेश रामनाथन, रिलायंस एंटरटेनमेंटरोहित शेट्टीअजय देवगन, काजल अग्रवाल
8बोल बच्चनअजय देवगन, धिल्लिन (Dhillin) मेहतारोहित शेट्टीअजय देवगन, अभिषेक बच्चन, प्राची देसाई, आसीन
9सन ऑफ़ सरदारअजय देवगनअशिविनी धीरअजय देवगन, जूही चावला, सोनाक्षी सिन्हा, सलमान खान, संजय दत्त
10सिंघम रिटर्नअजय देवगन, रोहित शेट्टीरोहित शेट्टीअजय देवगन, करीना कपूर

अजय देवगन एक फिल्म निर्माता और निर्देशक के रूप में (Ajay Devgan as a Producer and Director)

अपनी शादी के अगले वर्ष साल 2000 में अजय देवगन ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा. इनकी प्रोडक्शन कंपनी का नाम अजय देवगन फिल्म्स है. इनके प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म “राजू चाचा” थी, जिसमे मुख्य किरदार में ये स्वयं और इनकी पत्नी काजोल थे. इसके बाद साल 2008 में इन्होने निर्देशक के रूप में अपने आप को स्थापित किया, और अपनी पहली फिल्म “यू मी और हम” बनाई. इस फिल्म में ये सह निर्माता भी थे, और यह एक इमोशनल लव स्टोरी थी. इसके बाद इन्होने साल 2012 में रोहित शेट्टी के निर्देशन में एक सह निर्माता के रूप में फिल्म “बोल बच्चन” बनाई. यह फिल्म बॉलीवुड की सफल फिल्मों में से एक है, जिसने साल 2012 में 158 करोड़ का व्यापार किया था. इन्होने साल 2012 में ही फिल्म सन ऑफ़ सरदार का भी निर्देशन किया, और इसमे मुख्य भूमिका भी निभाई. यह फिल्म भी सफल रही और इसने 150 करोड़ का व्यापार किया.

इसी साल 2018 में इन्होने एक मराठी फिल्म “आपला मानुष” का भी निर्माण किया. इस फिल्म का निर्देशन सतीश रजवाड़े ने किया और इसमे मुख्य भूमिका नाना पाटेकर, इरावती हर्षे और सुमित राघवन ने निभाई है.

अजय देवगन के अवार्ड्स (Ajay Devgan’s (Devgn’s) Awards) :

अजय देवगन ने साल 1991 में इंडस्ट्री में आते से अपनी पहली फिल्म फूल और कांटे के लिए बेस्ट एक्टर डेब्यू के लिए फिल्म फेयर अवार्ड जीत लिया था. इस प्रकार मात्र 21 वर्ष की उम्र में यह उनका पहला अवार्ड था. और इसके बाद यह सिलसिला बढ़ता चला गया और अजय की लिस्ट में अवार्ड्स शामिल होते चले गये. इन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से भी नवाजा गया है. यह आज तक कुल 65 बार विभिन्न अवार्ड्स के लिए नोमिनेट हो चुकें है जिनमे से इन्होने 60 अवार्ड्स को जीता है.

नीचे टेबल में हम आपको अजय के द्वारा जीते गये कुछ अवार्ड्स की जानकारी दे रहें है.

क्रमांकअवार्ड का नामसालफिल्म का नामकेटेगिरी
1फिल्मफेयर अवार्ड1991फूल और कांटेबेस्ट मेल डेब्यूट
2नेशनल फिल्म अवार्ड्स1998जखमबेस्ट एक्टर
3बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन अवार्ड्स1998जखमबेस्ट एक्टर
4स्क्रीन अवार्ड्स1998जखमस्क्रीन अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर
5फिल्मफेयर अवार्ड्स2002द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंहबेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स)
 6फिल्मफेयर अवार्ड्स2002कंपनीबेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स)
7स्क्रीन अवार्ड्स2002कंपनीस्क्रीन अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर
8जी सिने अवार्ड्स2002दीवानगीबेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल
9स्क्रीन अवार्ड्स2002दीवानगीस्क्रीन अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल
 10फिल्मफेयर अवार्ड्स2002दीवानगीबेस्ट परफॉरमेंस इन नेगेटिव रोल
 11बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन अवार्ड्स2002द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंहबेस्ट एक्टर
12स्टार डस्ट अवार्ड2002कंपनीस्टारडस्ट स्टार ऑफ़ थे इयर अवार्ड- मेल
13प्रोडूसर्स गिल्ड फिल्म अवार्ड्स2009आल द बेस्टबेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल
14स्टार डस्ट अवार्ड2009आल द बेस्टबेस्ट एक्टर – कॉमेडी/ रोमेंस
15स्टार डस्ट अवार्ड2010वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबईबेस्ट एक्टर – एक्शन
16स्टार डस्ट अवार्ड2017शिवायस्टारडस्ट अवार्ड फॉर ब्रेकथ्रो परफॉरमेंस- मेल

अजय देवगन की आने वाली फिल्में (Ajay Devgan’s (Devgn’s) Upcoming Movies in hindi) :

इस साल 2018 में अजय की अगली आने वाली फिल्म टोटल धमाल है, जो लगभग दीवाली के टाइम रिलीज़ होगी. इसके बाद साल 2019 के लिए भी इनकी नयी फिल्म तानाजी की भी घोषणा की जा चुकी है. इन दोनों फिल्म के पहले अजय एक रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म में भी नजर आयेंगे जो लगभग दशहरे पर रिलीज़ होगी.

अजय देवगन से संबंधित विवाद (controversies) :

बॉलीवुड में हर शख्स के जीवन में कोई ना कोई विवाद अवश्य जुड़ा होता है. जिसमे से कुछ सही होते है और कुछ महज मीडिया द्वारा बनाये गये कुछ मुद्दे. इसी प्रकार अजय देवगन के जीवन से भी कुछ विवाद जुड़े हुए है जिनकी जानकारी हम नीचे आपको दे रहें है.

  • अजय की शादी से पूर्व 90 के दशक में अजय और रवीना के बीच कुछ विवाद सामने आये थे. इस समय अजय करिश्मा कपूर के साथ रिलेशन में थे, और रवीना ने उन पर धोका देने का आरोप लगाया था. इनका यह विवाद बहुत चर्चा में रहा था, अजय ने उस समय कहा था कि उनका रवीना के साथ कोई रिलेशन नही था और उन्हें मनोचिकित्सक की जरुरत है. इसी सिलसिले में अजय ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि रवीना को उनके द्वारा लिखे गये खतों को सामने लाना चाहिये, वे भी पढना चाहते है कि उन काल्पनिक खतो में क्या बातें लिखी गयी है. उन्होंने यह भी कहा था कि रवीना के द्वारा उनके नाम का उपयोग पब्लिसिटी पाने के लिए किया जा रहा है. और उनके द्वारा किया गया आत्महत्या का प्रयास भी मात्र पब्लिसिटी पाने का एक जरिया है.
  • साल 2009 में प्रोडूसर करण रामसे ने इन पर इनकी फिल्म आल द बेस्ट की स्क्रिप्ट के लिए कॉपीराइट का केस फाइल किया था. इस केस का फैसला भी करण के पक्ष में आया था परंतु बाद में अजय की कंपनी ने यह साबित किया कि उनकी फिल्म इंग्लिश फिल्म “राईट बेड रॉंग हस्बैंड” की ऑफिशियल रीमेक है.
  • इनकी फिल्म सन ऑफ़ सरदार के लिए ह्यूमन राइट्स एक्टिविटीज नवकिरण ने फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर इनके खिलाफ केस फाइल किया था. बाद में अजय ने फिल्म में इनके हिसाब से कुछ परिवर्तन किये थे.
  • इनकी फिल्म सन ऑफ़ सरदार और यश राज फिल्म्स की फिल्म जब तक है जान की रिलीज़ डेट सेम थी. इस समय अजय ने यश राज फिल्म के खिलाफ डिस्ट्रीब्यूटर को उनकी फिल्म को ज्यादा स्क्रीन देने के लिए मेनिपुलेशन का आरोप लगाया था. और इन्होने यश राज फिल्म्स के खिलाफ ऑफिशियल शिकायत भी दर्ज करवाई थी.

अजय के जीवन से जुड़ी इंट्रेस्टिंग बातें (Interesting Fact about Ajay’s Life) :

हमारे पसंदीदा अभिनेता, अभिनेत्री या खिलाड़ियों किसी के भी जीवन से जुड़ी इंट्रेस्टिंग बातोँ को जानने में हमे बड़ा मजा आता है. इसिलिये आज हम आपको अजय देवगन से जुड़ी कुछ ऐसी बातोँ से परिचित करवा रहें है जो आपने पहले शायद ही कभी सुनी होगी.

  • फूल और कांटे से कही पहले साल 1985 में अजय ने अपनी एंट्री बॉलीवुड में दर्ज करवा दी थी . इस समय इन्होने प्यारी बहना नामक फिल्म में काम किया था. इन्होने इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के बचपन का किरदार निभाया था.
  • अजय देवगन को राकेश रोशन की फिल्म करण अर्जुन में सलमान की जगह चुना गया था और इन्हें डर फिल्म में शाहरुख़ की जगह भी काम करने का मौका मिला था. परंतु वे किन्ही कारणों से इन पिक्चर्स में काम नहीं कर पाए थे.
  • अजय को संजय लीला भंसाली की फिल्म के लिए बाजीराव का किरदार रणवीर से पहले ऑफर किया गया था, परंतु समय और फीस के चलते वे इस फिल्म में काम नहीं कर पाये थे. अजय ने इस फिल्म के लिए संजय को 200 दिनों का टाइम दिया था जो काफी नहीं था. इसके अलावा वे खुद के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म शिवाय में भी काम करना चाहते थे.
  • अजय ने अपने किसी इंटरव्यू में कहा था कि जब वे पहली बार काजोल से मिले थे, तो वे उन्हें बिलकुल पसंद नहीं आई थी. उन्होंने बताया कि हम लोग हलचल की शूटिंग से पहले एक बार मिले थे, और मै उनसे मिलने के लिए जरा भी उत्सुक नहीं था. इसके अलावा उन्होंने कहा काजोल पहली मुलाकात में जोर से और ज्यादा बातें करने वाली एक घमंडी लड़की नजर आई थी. और हमारी पर्सनालिटी भी एक दूसरें से बिलकुल विपरीत है, परंतु बाद में वे एक दुसरे को पसंद करने लगे.
  • अजय और काजोल में से काजोल को खाना बनाना बिलकुल नहीं आता, वही अजय एक बहुत अच्छे कुक है, यह बात काजोल ने कपिल शर्मा के शो में कही थी. उन्होंने इस समय यह भी बताया था कि अजय ने उनकी शादी के बाद 2 महीनें का लंबा हनीमून प्लान किया था, परंतु काजोल को होम सिकनेस फील होने लगी और वे 1 महीनें में ही वापिस लौट आये थे.
  • अजय स्मोकिंग और ड्रिंकिंग दोनों का शौक रखते है. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार उन्होंने स्मोकिंग के लिए सलमान के साथ पुरा कम्पार्टमेंट बुक करवाया था, ताकि उन्हें कोई पकड़ ना सके.
  • साल 2009 में अजय ने अपने सरनेम की स्पेलिंग ज्योतिष के हिसाब से Devgan से बदल कर Devgn कर ली है. और ये भगवान शिव में विश्वास रखते है और इन्होने इनका टेटू अपने सिने पर गुदवाया हुआ है.
  • यह भारतीय जनता पार्टी को सपोर्ट करते है और उसके स्टार प्रचारक भी है. इसी के साथ यह बॉलीवुड के पहले ऐसे स्टार है जिनके पास स्वयं का प्राइवेट जेट है.
  • इन्होने अपनी फिल्म एक्शन जैक्सन के लिए 17 किलो वजन घटाया था. ये जूतों के बहुत शौकीन है और इनके पास जूतों का बहुत बड़ा कलेक्शन भी है, कहा जाता है कि इनके पास लगभग 300 जोड़ी जूतों का कलेक्शन है.
होम पेजयहाँ क्लिक करें

अन्य पढ़े:

Ankita
अंकिता दीपावली की डिजाईन, डेवलपमेंट और आर्टिकल के सर्च इंजन की विशेषग्य है| ये इस साईट की एडमिन है| इनको वेबसाइट ऑप्टिमाइज़ और कभी कभी आर्टिकल लिखना पसंद है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles