Antara Monalisa Biswas Biography Controversies In Hindi अंतरा विश्वास जिन्हें मोनालिसा नाम से भी जाना जाता है, एक भारतीय कलाकार है. मोनालिसा का नाम अभी सुर्ख़ियों में इसलिए है कि वे इस बार बिग बॉस 10 में बतौर सेलीब्रिटी प्रतिभागी आई है. अंतरा ने 50 से भी अधिक भोजपुरी फिल्मों में काम किया है, इसके साथ ही वे हिंदी, बंगाली, ओड़िया, तमिल, कन्नड़ और तेलगु फिल्मों में भी काम कर चुकी है.
अंतरा मोनालिसा विश्वास का जीवन परिचय Antara Monalisa Biswas Biography Controversies In Hindi
क्रमांक | जीवन परिचय बिंदु | अंतरा विश्वास जीवन परिचय |
1. | पूरा नाम | अंतरा विश्वास |
2. | दूसरा नाम | मोनालिसा |
3. | काम | एक्ट्रेस |
4. | जन्म | 21 अक्टूबर 1980 |
5. | जन्म स्थान | कोलकत्ता |
6. | हाईट | 5 फीट 4 इंच |
7. | फिगर | 36-27-36 इंच |
8. | वजन | 54 kg |
मोनालिसा शिक्षा एवं करियर (Antara Monalisa Biswas Education)–
मोनालिसा एक बंगाली हिन्दू है, जिनका जन्म कोलकत्ता में हुआ था. इनका नाम अंतरा विश्वास था, फिल्मों में आने के बाद इन्होने अपना नाम मोनालिसा रख लिया. मोनालिसा की एक बार शादी मधन से हुई थी, जिनसे उनका डाइवोर्स हो गया है. इसके बाद अभी कहते है कि मोनालिसा का भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ सम्बन्ध है.
मोनालिसा ने अपने स्कूल की पढाई की शुरुवात कलकत्ता के जुलियन डे स्कूल से की थी. इसके बाद वे साउथ पॉइंट स्कूल, दम दम से पढाई पूरी की. आगे कॉलेज की पढाई इन्होने आशुतोष कॉलेज से की, जहाँ उन्होंने बीए संस्कृत में किया. इसके बाद इन्होने कलकत्ता यूनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त की.

पढाई पूरी करने के बाद मोनालिसा ने टीवी पर छोटे किरदारों के साथ अपने करियर की शुरुवात की. मोनालिसा के अंकल ने उनको अपना नाम मोनालिसा रखते को बोला, जिसके बाद अंतरा विश्वास की जगह वे मोनालिसा नाम से जानी जाने लगी. इन्हें अंतरा ‘मोनालिसा’ विश्वास भी कहा जाता है. रंगभूमि, बोले शंकर एवं प्रतिज्ञा इनकी प्रसिद्ध फ़िल्में है. मोनालिसा एक उभरती हुई कलाकर है, जिन्होंने अपने करियर में कई फ़िल्में की है. मोनालिसा ने अपने करियर में कुछ बी ग्रेड फ़िल्में भी की है. मोनालिसा की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैकमेल’ है, जिसमें वे अजय देवगन एवं सुनील शेट्टी के साथ नजर आई थी. इसके बाद मोनालिसा कन्नड़ फिल्म ‘जैकपोट’ में नजर आई थी, जिसमें उन्हें बहुत पसंद किया गया था. कुछ समय पहले मोनालिसा कलर्स चैनल के ‘कॉमेडी नाईट बचाओ’ सीरियल में भी नजर आई थी. मोनालिसा एक अकेली ऐसी एक्ट्रेस है, जिन्होंने लगभग सभी सुपरस्टार जैसे दिनेश लाल यादव, पवन सिंह और बाकि कई लोगों के साथ काम किया है. मोनालिसा ने बॉलीवुड में बहुत सी फिल्मों में छोटे छोटे रोल भी किये है. वे 2005 में अभिषेक बच्चन एवं रानी मुखर्जी की फिल्म ‘बंटी और बबली’ के टाइटल सोंग पर डांस करते भी नजर आई थी.
अंतरा ‘मोनालिसा’ विश्वास के बारे में रोचक तथ्य –
- मोनालिसा के पसंदीदा एक्टर शाहरुख़ खान एवं पसंदीदा एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने है. माधुरी दीक्षित का जीवन परिचय यहाँ पढ़ें.
- मोनालिसा का पवन सिंह से अभी सम्बन्ध है, इसके पहले महाक्षय चक्रबोर्ती से भी उनका सम्बन्ध रहा है.
- मोनालिसा ने बहुत सारी क्षेत्रीय भाषा फिल्मों में काम किया है, जिससे उन्हें बंगाली, कन्नड़, भोजपुरी, हिंदी एवं तमिल भाषा बहुत अच्छे से आती है.
- मोनालिसा की हॉबी डांस करना है. वे एक बेहतरीन डांसर भी है. इसके अलावा इनको फोटोग्राफी, आर्ट्स एवं क्राफ्ट में भी रूचि है.
- मोनालिसा का जन्म कलकत्ता में हुआ था, लेकिन उनका पैत्रक स्थान बिहार, पटना है.
- मोनालिसा एक अच्छी मॉडल भी है.
मोनालिसा का बिग बॉस में जाने का कारण –
पोपुलर रियलिटी शो बिग बॉस रोचक लोगों के बिना अधुरा है. इसमें वही प्रतिभागी हिस्सा लेते है, जिनके नाम से कंट्रोवर्सी जुड़ी हो, या जिनका कोई रहस्यमयी पास्ट हो या फिर जो बहुत सुंदर हो. इस बार के बिग बॉस 10 में 15 प्रतिभागी सभी मिले जुले किरदार का पैकेज है. बिग बॉस 10 की ओपनिंग में सलमान खान ने मोनालिसा को सबसे मिलवाया. मोनालिसा इसके पहले भी बिग बॉस के स्टेज पर आ चुकी है. इसके पहले जब बिग बॉस के छठवें सीजन में दिनेश लाल यादव, जिन्हें निरुहा कहते है, वो आये थे, तब मोनालिसा निरुहा को सपोर्ट करने के लिए स्टेज पर आई थी. इस बार वे बतौर प्रतिभागी नजर आ रही है.
जैसा कि आपको बताया मैंने मोनालिसा क्षेत्रीय फिल्म उद्योग की जानी मानी कलाकार है, उनका नाम काफी फेमस है, साथ ही उनके पास एक बड़ी संख्या में प्रशंसक और अनुयायी है. सोशल मीडिया के द्वारा वे अपने प्रशंसकों से लगातार जुड़ी रहती है. मोनालिसा की बहुत सी भोजपुरी फिल्में अभी बनकर तैयार है, और रिलीज़ का इंतजार कर रही है. बिग बॉस में आने की वजह से उन्होंने कुछ प्रोजेक्ट को होल्ड पर डाल दिया है.
मोनालिसा ने कम हिंदी फिल्मों में काम किया है, जिस वजह से देश के कई क्षेत्र के लोग उन्हें नहीं जानते होंगें. मोनालिसा एक सुंदर, जवान एवं बुद्धिमानी एक्टर है. जो बिग बॉस जैसे बड़े प्लेटफार्म पर अपना बेस्ट देंगी, साथ ही वे कोशिश करेंगी कि वे ज्यादा से ज्यादा से इस घर में रह सकें.
मोनालिसा द्वारा की गई हिंदी फ़िल्में –
- तौबा – तौबा (2004)
- अब बस (2004) – कैमियो
- एक ही भूल (2005)
- जलवा – फन इन लव (2005)
- बंटी और बबली (2005) – डांसर
- ब्लैकमेल (2005)
- बॉबी – लव और लस्ट (2005)
- लव गुरु (2007)
- काफिला (2007)
- मनी है तो हनी है (2008)
- लन्दन कालिंग (2010)
- एक चतुर नार (2010)
- एक मैं एक तुम (2010)
- रोयल उत्सव (2010)
- हेमिल्टन पैलेस (2010)
- खूबसूरत (2010)
- मेरी लाइफ में उसकी वाइफ (2010)
- खुबसूरत नौकरानी (2011)
मोनालिसा बिग बॉस में बहुत अन्तर्मुखी दिखाई दे रही है. बिग बॉस के घर में जाने के 1 दिन बाद ही लोगों ने उन्हें नोमिनेट कर दिया है, और सबने यही कारण दिया है कि वे कम बोलती है, और किसी से भी ज्यादा मेल जोल नहीं बढ़ा रही है. मोनालिसा शो में काफी उदास भी दिखाई दे रही है, ऐसा लग रहा है वे अपने परिवार, बाहरी दुनिया को बहुत मिस कर रही है. मोनालिसा इस हफ्ते गौरव चोपड़ा, प्रियंका जग्गा एवं मनोज पंजाबी के साथ नोमिनेट हुई थी. इन चारों में प्रियंका जग्गा एवं मनोज पंजाबी सो कॉल्ड कॉमन इंडिया वाले है. मैंने सो कॉल्ड इसलिए बोला कि कॉमन होते भी कॉमन नहीं है. बिग बॉस में आये 8 कॉमन इंडिया वालों में से एक के बाद एक, सबका कनेक्शन किसी न किसी तरह से मीडिया या टीवी इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ सुनाई दे रहा है. चैनल वालों ने कॉमन आदमी को शो में बुलाने का दावा किया था, इन बातों के बाद वे अपनी ही बातों में फंसते नजर आ रहे है. कॉमन मैन मनोज पंजाबी बिग बॉस 10 प्रतिभागी के जीवन के जीवन के बारे में जानने के लिए पढ़े.
मोनालिसा, गौरव, प्रियंका एवं मनोज के सामने कमजोर प्रतिभागी नजर आ रही है. जहाँ कॉमन प्रियंका एवं मनोज ने 2 दिनों में ही कई धमाके कर दिए है, वही गौरव भी शो में अच्छे बने हुए है. ऐसे में इस हफ्ते सबको लगा था कि मोनालिसा को ही अपने घर वापस जाना पड़ेगा, पर ऐसा नहीं हुआ और जनता ने प्रियंका को सबसे कम वोट किये और उनको घर से जाना पड़ा. प्रियंका जग्गा बिग बॉस 10 प्रतिभागी जीवन परिचय जानने के लिए पढ़े.
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |