Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

कृत्रिम बुद्धिमत्ता क्या है व इसके मानव जीवन पर प्रभाव |Artificial Intelligence, Definition kya hai, benefits, risk in Hindi

कृत्रिम बुद्धिमत्ता क्या है व इसके मानव जीवन पर फायदे व नुकसान  | what is Artificial Intelligence, Definition kya hai, benefits, risk in Hindi

वैसे तो भगवान ने मानव जाति को बेहद ही सुन्दर तोहफे दिए हुए हैं और इन्हीं तोहफों में ये जीवन, धरती, हमारा पर्यावरण इत्यादि शामिल हैं. लेकिन जिस तरह इंसानों ने अपने दिमाग का इस्तेमाल करके नई ऊंचाई को छुआ हैं. उसको देखकर तो यही लगता है कि भगवान द्वारा इंसानों को जो सबसे अच्छा तोहफा दिया गया है वो “दिमाग है”. दिमाग एक ऐसी चीज है जिसकी मदद से आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं. उदाहरण के तौर- दिमाग की मदद से इंसान आज दूसरे ग्रहों तक जा पहुंचे हैं. जिस तरह इंसानों ने कंप्यूटर, फोन, स्पेस क्राफ्ट जैसी चीजों का आविष्कार किया है, वो सब काबिले तारीफ हैं. इतना ही नहीं दिमाग की मदद से इंसानों ने कई नामुमकिन चीजों को मुमकिन बना दिया है. वहीं अगर इंसान और जानवर के बीच में अगर कोई अंतर है. तो वो केवल दिमाग का अंतर है.

कृत्रिम बुद्धिमत्ता

भगवान द्वारा दिए गए इस तोहफे का इस्तेमाल करते हुए आज मनुष्य ने नकली दिमाग बनाने की ओर भी कदम बढ़ा लिए हैं. जी हां इंसान ने अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AL) यानी कृत्रिम बुद्धिमत्ता बनाने में कामयाबी भी हासिल कर ली है. 

कृत्रिम बुद्धिमत्ता की परिभाषा क्या है? (What is Definition of Artificial Intelligence)

कृत्रिम बुद्धिमत्ता के जरिए कंप्यूटर सिस्टम या मशीनों को इस तरह से बनाने की कोशिश की जा रही है, कि वो इंसानों द्वारा किए जाने वाले कार्य आसानी से कर सकें. इन मशीनों को इस तरह से बनाया जा रहा ताकि वो हम लोगों जैसे निर्णय लेने, सहीं गलत की समझ होना, दृश्य धारणा, इंसानों की पहचान करना और इत्यादि कार्य आसानी से कर सके. अगर और सरल भाषा में कहा जाए तो इन मशीनों को इंसानों जैसा दिमाग दिया जा रहा है. ताकि वो इंसानों की तरह निर्णय भी ले सके.

इस वक्त ऐसी कई सारी मशीनें हैं जो कि कई कार्य करती हैं लेकिन हम उन मशीनों को एक होशियार मशीन नहीं कह सकते हैं. क्योंकि उन मशीनों द्वारा सिर्फ उतना ही कार्य किया जा रहा है. जितना की उस मशीन को करने के निर्देश दिए गए है. ये मशीनें ना तो कोई निर्णय खुद ले सकती है, ना तो लोगों की पहचान कर सकती है.

कृत्रिम बुद्धिमत्ता वाली मशीनें (Artificial Intelligence examples)

अगर कोई मशीन किसी इंसान को पहचान लें, इंसानों के साथ शतरंज खेले तो उन मशीनों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता मशीनें कहा जाएगा. वहीं आप लोगों ने मानव रहित गाड़ी या मानव रहित विमान के बारे में सुना ही होगा. इस तकनीक की मदद से ही आज के जमाने में मानव रहित गाड़ी या विमान चलना मुमकिन हो पाया है.

कृत्रिम बुद्धिमत्ता की संस्थापक (founder of Artificial Intelligence)

जॉन मैकार्थी कृत्रिम बुद्धिमत्ता के संस्थापक थे. उन्होंने अपने साथी मार्विन मिन्स्की, हर्बर्ट साइमन और एलेन नेवेल के साथ मिलकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता से जुड़े अनुसंधान और इसकी संस्थापना की थी. कृत्रिम बुद्धिमत्ता शब्द की खोज साल 1955 में जॉन मैकार्थी द्वारा ही की गई थी.

कृत्रिम बुद्धिमत्ता का इतिहास (History of Artificial Intelligence in Hindi)

साल 1956 में डार्टमाउथ कॉलेज में आयोजित एक कार्यशाला के दौरान कृत्रिम बुद्धिमत्ता शब्द का जिक्र किया गया था. साल 1956 में डार्टमाउथ कॉलेज में जॉन मैकार्थी ने ही इस विषय पर कार्यशाला का आयोजन भी किया था. जिसमें इस विषय पर चर्चा की गई थी. उस वक्त इस विषय पर शुरू किया गया कार्य वैज्ञानिकों ने अभी तक जारी रखा है और जॉन मैकार्थी की सोच को एक नया मुकाम दिया है. साल 1955 में अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक और संज्ञानात्मक वैज्ञानिक जॉन ने जब इस पर कार्य शुरू किया था. उस वक्त तकनीक में इतना विकास नहीं हुआ था. लेकिन अब उन्नत एल्गोरिदम, कंप्यूटिंग पावर, स्टोरेज में सुधार के कारण आज कृत्रिम बुद्धिमत्ता को लोकप्रिय और कामयाब बनाया जा सका है.

कृत्रिम बुद्धिमत्ता का महत्व और इस्तेमाल (Important and uses of Artificial Intelligence)

आज के दौर में स्वास्थ्य देखभाल, विनिर्माण, खुदरा, खेल, स्पेस स्टेशन, बैंकिंग जैसे हर क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता की जरूरत है. इन सभी कार्य क्षेत्रों में इस तरह की मशीनों की काफी मांग है. कृत्रिम बुद्धिमत्ता की मदद से मशीनों को इस प्रकार बनाया जाता है कि वो भी बुद्धिमान बन सके और इंसानों की उनके कार्य में मदद कर सके.

जिस कार्य को इंसानों द्वारा करने में कई महीनें लग जाते हैं वो इन मशीनों के जरिए जल्द किया जा सकता है. जहां पर इंसान का दिमाग एक जगह आकर सोचना बंद कर देता है वहीं कृत्रिम बुद्धिमत्ता के साथ ऐसा नहीं है. कृत्रिम बुद्धिमत्ता वाली मशीनें बिना थके आसानी से कार्य करती हैं.

वहीं नीचे हमने आपको बताया है कि किस तरह अलग-अलग क्षेत्र में इनका इस्तेमाल किया जा रहा है और क्यों ये हम लोगों के लिए जरूरी बनती जा रही हैं.

चिकित्सा अनुसंधान में इसका महत्व (Artificial Intelligence in medical field)

चिकित्सा अनुसंधान में कृत्रिम बुद्धिमत्ता की मदद से कई सारे कार्य आसानी से किए जा रहे हैं. कृत्रिम बुद्धिमत्ता एप्लीकेशन की मदद से एक्सरे रीडिंग करना, आप को समय-समय पर आपके कार्य के बारे में याद दिलाना और अनुसंधान में आपकी मदद करने जैसे कार्य किए जा रहे हैं. इतना ही नहीं कृत्रिम बुद्धिमत्ता के इस्तेमाल से तो ऐसी मशीन बना ली गई है जो कि इंसानों का ऑपरेशन भी कर सकती हैं. इतना ही नहीं किसी व्यक्ति को कौन सी बीमारी है इसका पता भी करने में इस तरह की मशीन काफी मददगार हैं.

खेलों में भी होता है इस्तेमाल (Artificial Intelligence in sport)

चिकित्सा के क्षेत्र की तरह खेलों में भी इनका इस्तेमाल किया जाता है. कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग खेल खेलने की छवियों को कैप्चर करने, क्षेत्र की स्थिति और रणनीति को अनुकूलित करने में किया जाता है. कृत्रिम बुद्धिमत्ता की मदद से खेल को बेहतर ढंग से खेलने के बारे में रिपोर्टों के साथ-साथ कोच को खेल की रणनीति के बारे में भी सुझाव भी दिए जाते हैं.

विनिर्माण (Artificial Intelligence in manufacturing and space)

खेल की तरह विनिर्माण में भी इसका खूब प्रयोग किया जाता है और इसके जरिए विनिर्माण में कैसे सुधार ला सके और विनिर्माण की प्रक्रिया में सहायता की जाती है. इसके अलावा अंतरिक्ष से जुडी खोजों में भी इस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.

बन रहे हैं बुद्धिमान रोबोट (Artificial Intelligence in robots)

कृत्रिम बुद्धिमत्ता की मदद से अब तो ऐसे रोबोट तैयार किए जा रहे हैं. जो कि आम इंसानों की तरह ही बात करते हैं. इतना ही नहीं इंसान जिस तरह के चेहरे के भाव प्रकट करते हैं. उसी तरह से ये रोबोट में अपने चेहरे के भाव प्रकट किया करते हैं. वहीं साल 2016 में बनाया गया सोफिया नामक रोबोट कृत्रिम बुद्धिमत्ता का बेहतरीन उदाहरण है. ये रोबोट लोगों से बातचीत करता है और कई सारे इंटरव्यू भी दे चुका है.

वहीं आप लोग भी रोजाना कृत्रिम बुद्धिमत्ता वाली तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं. जी हां, आपके आईओएस, एंड्रॉइड, और विंडोज मोबाइल इसी तकनीक का उदाहरण है. इसी तकनीक की मदद से आप अपनी आवाज के जरिए किसी भी चीज को नेट में बिना टाइप किए सर्च कर सकते हैं.

इसके अलावा आपको यू-ट्यूब पर संगीत और मूवी की सिफारिश आना, स्मार्ट होम डिवाइसेज, सुरक्षा निगरानी और स्मार्ट कार, इसी तकनीक की देन हैं. वहीं ऊपर बताए गए इसके कार्यों से तो साफ हो गया है कि इस तकनीक की हमें कितनी जरूरत है. ये तकनीक आने वाले समय में हम लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाली है.

कृत्रिम बुद्धिमत्ता के प्रकार (Types of Artificial Intelligence) –

कृत्रिम बुद्धिमत्ता मुख्य प्रकार के चार तरह की होती है. जो कि इस प्रकार है, प्रतिक्रियाशील मशीनें, सीमित मेमोरी, मस्तिष्क का सिद्धांत और आत्म जागरूकता. इन सबके बारे में आपको नीचे जानकारी दी गई है, जो कि इस प्रकार है- 

  • प्रतिक्रियाशील मशीनें (REACTIVE MACHINES)–  प्रतिक्रियाशील मशीनों को  जो कार्य दिए जाते हैं, वो उन कर्तव्यों को ही करने में सक्षम होती हैं. दिए हुए कार्य के अलावा ये मशीन अन्य किसी भी कार्य को नहीं कर सकती हैं. वहीं दीप ब्लू, आईबीएम के शतरंज खेलने वाले सुपरकंप्यूटर या फिर गेम खेलने वाले रोबोट प्रतिक्रियाशील मशीनों के बेहतरीन उदाहरण हैं. ये सब मशीनें केवल वर्तमान परिदृश्यों पर ही प्रतिक्रिया कर सकती हैं. वहीं ये मशीन एक स्थिति के बार-बार आने पर केवल एक जैसा ही व्यवहार करती हैं.
  • सीमित मेमोरी (Limited Memory)- सीमित मेमोरी प्री- प्रोग्राम नॉलेज और ऑब्जरवेशन करके अपना कार्य करती हैं. वहीं सीमित मेमोरी के उदाहरण के रूप में आप ‘स्वायत्त (ऑटोमेटिक) कार’ को ले सकते हैं. इस तरह की कारों में जो निर्देश डाले जाते हैं. ये उनके आधार पर फैसला लेती हैं. वहीं निर्देशों के अलावा ये कारें आस पास की चीजों व अन्य गाड़ियों को देखकर ये फैसला लेती हैं.
  • मस्तिष्क का सिद्धांत (THEORY OF MIND)इस प्रकार की मशीनें आने वाले समय में काफी महत्वपूर्ण होगी. इस तरह की मशीनों को इस तरह तैयार किया जाएगा ताकि वो दुनिया में लोगों की भावनाएं, व्यवहार सब समझ सकें.
  • आत्म जागरूकता (SELF-AWARENESS)-  अभी तक वैज्ञानिकों ने इस तरह की कोई भी मशीन तैयार नहीं की है. वहीं जब इस तरह की मशीन बना ली जाएगी. तो वो कृत्रिम बुद्धिमत्ता की उन्नत प्रकार की मशीनों में से एक होगी. इस प्रकार की कृत्रिम बुद्धिमत्ता मशीनें अपने अंदर की भावनाओं की पहचान करने में सक्षम होगी. जिनके अंदर आत्म जागरूकता मौजूद होगी और वो भी इंसानों की तरह भावनाएं समझ सकेंगी.

कृत्रिम बुद्धिमत्ता के नकारात्मक और सकरात्मक प्रभाव (Artificial Intelligence is good or bad)

दुनिया की हर चीज के कुछ फायदे और कुछ नुकसान होते हैं. उसी तरह कृत्रिम बुद्धिमत्ता के भी कई नुकसान और कई फायदे हैं. वहीं हम लोगों के मन में ये सवाल बार-बार आता है कि क्या कृत्रिम बुद्धिमत्ता हमारे लिए अच्छी चीज है या बुरी. वहीं इस सवाल के जवाब को जानने के लिए हम लोगों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्या फायदे और क्या नुकसान हैं इनके बारे मे जानना होगा.

कृत्रिम बुद्धिमत्ता के नकारात्मक प्रभाव (Negative impacts/ Risk / Dis- advantages of Artificial Intelligence)

  • नौकरियों में आएगी गिरावट (Artificial Intelligence effects on jobs)- कृत्रिम बुद्धिमत्ता को जो सबसे बड़ा नकारात्मक प्रभाव हम लोगों की जिंदगी पर पड़ेगा, वो नौकरियों से जुड़ा हुआ है. अगर इस तरह की मशीन बनाई जाती है, जो कि हम लोगों की तरह सोचने की क्षमता रखती है और बिना थके कोई भी कार्य कर सकती है. तो ऐसी स्थिति में लोगों की जगह इन्हीं मशीनों को कार्य करने के लिए रखा जाएगा. ऐसा करने से ये मशीन हम लोगों की जगह ले लेंगी.
  • मशीनों पर रहेंगे ज्यादा निर्भर (dependence on Artificial Intelligence)- इस बात में को संदेह नहीं है कि नई-नई तकनीकों के आने से हम लोग के अंदर आलस आ गया है. हम लोग इन मशीनों पर ज्यादा निर्भर रहने लगे हैं. वहीं सोच और समझ रखने वाली मशीनों के आने से हम लोग सोचने और समझने में भी ज्यादा जोर नहीं दे पाएंगे. काम को आसानी और जल्द करने के इरादे से इन मशीनों पर ही निर्भर रहेंगे. जिससे की हम लोगों की सोचने की क्षमता पर असर पड़ेगा.
  • आने वाली पीढ़ी के लिए नुकसानदेह (Artificial Intelligence negative effects)- आनी वाली नई पीढ़ी पर इस तकनीक का बेहद ही बुरा प्रभाव पड़ेगा. जहां हम लोग अपना स्कूल कार्य करने के लिए किताबों का इस्तेमाल किया करते थे. वहीं आजकल के छात्र बुनियादी सवालों के लिए भी कंप्यूटर पर निर्भर रहते हैं और बिना मेहनत किए आसानी से किसी भी चीज का जवाब हासिल कर लेते हैं. ठीक इसी तरह आने वाले समय की पीढ़ी को और नई तकनीके मिल जाएगी. जिससे की वो अपने दिमाग का इस्तेमाल ही नहीं कर सकें.
  • महंगी होती हैं ये मशीनें- इंसानों जैसी मशीनों को तैयार करना एक महंगा सौदा साबित होता है. इतना ही नहीं इन मशीनों को बनाने के अलावा इनकी देखभाल करना भी काफी महंगा साबित होता है.

कृत्रिम बुद्धिमत्ता के सकरात्मक प्रभाव (positive impacts or advantages or benefits of Artificial Intelligence) –

  • सही फैसला लेने की क्षमता (role of Artificial Intelligence in decision making)

मशीनों या रोबोट के अंदर इंसानों जैसा कृत्रिम बुद्धिमत्ता तो डाला जा सकता है. लेकिन इन मशीनों के अंदर भावनाएं डाला अभी अंसभव है. वहीं मशीनों के अंदर किसी भी तरह की भावना ना होने से. ये मशीन बिना किसी भावना से अपना काम करेंगी और ऐसी स्थिति में उस कार्य में कोई गलती होने की संभावनाएं ना के समान होंगी.

  • बिना थके काम करने में मददगार

ये मशीन बिना थके कोई भी कार्य लगातार कर सकती हैं. ऐसे में किसी भी कार्य को जल्द से जल्द किया जा सकता है. इतना ही नहीं हम इंसान जहां केवल 8 घंटे तक ही अपना कार्य कर सकते हैं. वहीं ये मशीन दिन से लेकर रात तक बिना रूके कार्य कर सकेंगी.

  • खतरनाक कार्य में इस्तेमाल

ऐसे कई सारे कार्य हैं जिनको इंसान करना तो चाहते हैं. लेकिन उन कामों को करने में आने वाले जोखिम के कारण वो उन कामों को कर नहीं सकते हैं. वहीं इस तरह की मशीनों के आने से ऐसे सभी कार्यों को किया जा सकता है, जो कि हम लोगों के लिए खतरनाक होते हैं. इसके अलावा ऐसी कई जगह हैं जहां पर हम लोगों नहीं जा सकते हैं लेकिन ये मशीन आसानी से उन जगह पर जा सकती हैं.

कृत्रिम बुद्धि और मशीन लर्निंग के बीच का अंतर? (difference between Artificial Intelligence and machine learning )

मशीन लर्निंग कृत्रिम बुद्धि का ही एक भाग है. वहीं इन दोनों के अंतर की बात की जाए तो ये दोनों चीजे एक दूसरे से काफी अलग हैं. मशीन लर्निंग के जरिए कंप्यूटर को इस तरह से तैयार किया जाता है कि वो डेटा के आधार पर फैसला ले सके. ऐसा करने के लिए एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया जाता है. एल्गोरिदम के जरिए कंप्यूटर आपके द्वारा डाले गए डेटा को समझता है फिर उसके आधार पर फैसला लेता है. उदाहरण के लिए अगर आप यू-ट्यूब में कोई वीडियो देखते हैं. तो उस वीडियों जैसी अन्य वीडियो के लिए आपके पास यू-ट्यूब से सुझाव आते हैं. दरअसल ये सुझाव आपके द्वारा सर्च किए गए वीडियो के आधार पर लिए जाते हैं.

वैज्ञानिक आर्थर शमूएल ने ही साल 1956 में मशीन लर्निंग का भविष्य देखा था. उन्होंने ही मशीन लर्निंग को लेकर काफी अनुसंधान किए थे. इसलिए उनको इस तकनीक का जनक कहा जाए तो गलत नहीं होगा. वही में उनके मुताबिक मशीन लर्निंग की जो परिभाषा दी थी वो इस प्रकार थी. उनके अनुसार, मशीन लर्निंग के जरिए कंप्यूटर को इस तरह से बनाना की वो अपने आप ही निर्णय ले सके, बिना किसी प्रोग्राम के आवश्यकता के.

वहीं कृत्रिम बुद्धिमत्ता की बात की जाए तो कृत्रिम बुद्धिमत्ता के अंतर्गत ही मशीन लर्निंग आती है. सभी मशीन लर्निंग को कृत्रिम बुद्धिमत्ता की तरह गिना जा सकता है. लेकिन कृत्रिम बुद्धिमत्ता को मशीन लर्निंग की तरह नहीं गिना जा सकता है. यानी सभी कृत्रिम बुद्धिमत्ता को मशीन लर्निंग कहा जा सकता है लेकिन कृत्रिम बुद्धिमत्ता को मशीन लर्निंग नहीं कहा जा सकता है.

अन्य पढ़े:

Ankita
अंकिता दीपावली की डिजाईन, डेवलपमेंट और आर्टिकल के सर्च इंजन की विशेषग्य है| ये इस साईट की एडमिन है| इनको वेबसाइट ऑप्टिमाइज़ और कभी कभी आर्टिकल लिखना पसंद है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles