(Apply) स्मार्ट राशन कार्ड योजना (न्यु आटा दाल स्कीम) पंजाब (Smart Ration Card Scheme Punjab – New Atta Dal Scheme in Hindi) 2020
कई ऐसे गरीब एवं जरूरतमंद लोग होते हैं जिनके पास खाना नहीं होता है. और उसका कारण यह है कि उनके पास राशन कार्ड नहीं हैं. केंद्र एवं राज्य सरकार ऐसे लोगों की मदद करने के लिए कई प्रयास करती रहती है. कुछ समय पहले पंजाब राज्य सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को राशन कार्ड प्रदान करने की योजना बनाई थी. जिसकी सहायता से वे लोग कम एवं सब्सिडी दरों पर खाना प्राप्त करते है. किन्तु पंजाब की नई सरकार ने इसमें कुछ संशोधन कर इसे ‘स्मार्ट राशन कार्ड योजना’ नाम दे दिया है. इसमें लाभार्थियों को वही लाभ प्रदान किया जायेगा, लेकिन अब इसे तकनीकी स्टैंड पॉइंट्स के माध्यम से लागू किया जायेगा.
लांच की जानकारी (Launched Details)
1. | योजना का नाम | स्मार्ट राशन कार्ड योजना |
2. | पुरानी योजना | आटा दाल योजना |
3. | लांच की तारीख | सन 2007 |
4. | लांच | तत्कालिक मुख्यमंत्री द्वारा |
5. | री – लांच की तारीख | नवंबर, 2017 |
6. | री – लांच | पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह द्वारा |
7. | आवश्यक दस्तावेज | नीला राशन कार्ड |
8. | देखरेख | पंजाब का भोजन एवं आपूर्ति विभाग |
9. | लक्ष्य | बीपीएल लोग |
10. | हेल्पलाइन नंबर | 180030011007 |
विशेषताएं (Features)
- गरीब एवं जरुरतमंदों को अनाज प्रदान करना :- पंजाब राज्य सरकार की इस अनाज कल्याण योजना में कम लागत में अनाज (मुख्य रूप से आटा और दाल) उन लोगों को प्रदान किया जायेगा जोकि गरीब एवं जरुरतमंद हैं. यह उन्हें सशक्त करेगी और यह भी सुनिश्चित करेगी कि कोई भी व्यक्ति खाली पेट न रहे.
- सीधे घरों में अनाज भेजा जायेगा (Doorstep Ration) :- इस अनाज योजना के अनुसार, अब सभी चुने हुए उम्मीदवारों को अनाज प्राप्त करने के लिए राशन दूकान में जाने की आवश्यकता नहीं है. राज्य अधिकारी द्वारा लाभार्थियों के घर में सीधे अनाज पहुँचाने की व्यवस्था की जाएगी.
- अनाज की कीमत :- इस योजना में शामिल होने वाले लोगों को दिये जाने वाले आनाज की कीमत बहुत कम होगी और साथ ही राज्य द्वारा उन्हें उस अनाज की कीमत पर सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी.
- स्मार्ट राशन कार्ड (Smart Ration card) :- लाभार्थियों की पहचान के लिए राज्य सरकार ने यह फैसला किया हैं कि वे उन्हें स्मार्ट कार्ड भी प्रदान करेंगे. यह पूर्व सरकार द्वारा जारी किये गये नीले राशन कार्ड के स्थान पर जारी किया जायेगा.
- वितरित की जाने वाली दाल की लागत :- इस योजना के ड्राफ्ट के अनुसार सभी स्मार्ट कार्ड रखने वाले लोगों को 2.5 रूपये प्रति किलोग्राम दाल प्रदान की जाएगी.
- वितरित किये जाने वाले गेंहू की लागत :- इस योजना में वितरित किये जाने वाले गेंहू को खरीदने के लिए लाभार्थी को केवल 2 रूपये प्रति किलोग्राम का भुगतान करना होगा. गेंहू 30 किग्रा की स्टैण्डर्ड पैकिंग में वितरित किया जायेगा.
- कुल लाभार्थी :- पिछली योजना के अनुसार लगभग 30 लाख लोगों तक इसकी सुविधा पहुंचाई गई थी. अब इस नई योजना के तहत लगभग 1.42 करोड़ लोगों को इसका लाभ प्रदान किये जाने की संभावना है.
- यह योजना अनाज सुरक्षा एक्ट का हिस्सा है :- इस प्रोग्राम को सन 2013 के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के साथ मिलकर विकसित किया गया था. इसका उद्देश्य केवल यह है कि गरीब से गरीब लोगों तक खाना पहुँचाया जाये.
- राज्य सरकार द्वारा समर्थन :- इस योजना के साथ यह भी उल्लेख किया गया है कि इस योजना को लागू करने में जो भी वित्तीय सहायता की जरुरत होगी, उसे पंजाब राज्य सरकार द्वारा पूरा किया जायेगा.
योग्यता एवं आवश्यक दस्तावेज (Eligibility and Documents Required)
- आवासीय योग्यता एवं प्रमाण पत्र :- इस योजना को पंजाब में कानूनी रूप से रहने वाले लोगों को लाभ देने के लिए लागू किया गया है. जो लोग इसके अंतर्गत आते हैं, उन्हें अपना आवासीय प्रमाण देना आवश्यक है.
- आय की योग्यता एवं प्रमाण पत्र :- इस योजना में उन लोगों को शामिल किया जायेगा, जिनकी वार्षिक आय 60,000 रूपये से कम हो, इसके लिए उन्हें उनका आय प्रमाण पत्र जमा करना होगा.
- 5 एकड़ से कम जमीन हो :- इस योजना के लिए किसी भी उम्मीदवार (जो राशन कार्ड धारक हो) के पास खुद की 2.5 एकड़ से कम जमीन होनी चाहिए.
- आधार कार्ड :- अन्य योजनाओं की तरह इस योजना में भी वे आवेदक आवेदन करने के लिए सक्षम होंगे, जिनके पास आधार कार्ड होगा. अपना आधार कोड प्रदान करने के बाद आवेदक नया स्मार्ट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे.
- बीपीएल कार्ड :- इस योजना में दिए जाने वाले अनाज (दाल और आटा) का लाभ गरीबी रेखा के नीचे आने वाले उन लोगों को प्रदान किया जायेगा, जिनके पास बीपीएल कार्ड हो.
- जाति प्रमाण पत्र :- इस योजना में वे लोग शामिल हो सकते हैं जो पिछड़े वर्ग से संबंध रखते हैं, इसके लिए उन्हें अपना एसटी, एससी या ओबीसी जाति का प्रमाण देना आवश्यक है.
- अंत्योदय फ़ूड पास :- सभी उम्मीदवारों के लिए यह बहुत आवश्यक है कि उनके पास अंत्योदय फ़ूड पास हो. इसके बिना वे इस योजना का लाभ उठाने में असमर्थ हैं.
- आवेदक की पासपोर्ट साइज़ की फोटो :- आवेदन फॉर्म को जमा करते समय आवेदकों को अपनी तुरंत की खींची हुई पासपोर्ट साइज़ की फोटो फॉर्म में लगानी आवश्यक है.
नीले कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया (How to Apply For The Blue Card)
- इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया ऑफलाइन है. अतः इस योजना से जुड़ने के लिए आवेदक को फ़ूड अधिकारी या तालुका विकास विभाग के ऑफिस में जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा. यह हर जिले में मौजूद होता है.
- इसके बाद आवेदकों को इसमें पूछी जाने वाली जानकारी को भरकर, फोटो फॉर्म में लगाकर और सभी दस्तावेजों की प्रति इसके साथ अटैच कर इसे जमा करना होगा.
- सभी उम्मीदवारों को यह फॉर्म अपने पास के ग्राम पंचायत, ब्लाक ऑफिस या जिला परिषद के ऑफिस में जमा करना होगा. इसके बाद वे फॉर्म को सम्बंधित विभाग के कार्यालय में सत्यापन के लिए भेज देंगे.
- इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
इस तरह से इस योजना से जुड़ने वाले लोग इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे.
अन्य पढ़े :
- मुद्रा बैंक योजना
- किसान क्रेडिट कार्ड जानकारी
- पढ़ो परदेश योजना
Karnika
Latest posts by Karnika (see all)
- प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 | Pradhan Mantri Awas Yojana In Hindi - January 16, 2021
- जानिए फास्टैग रिचार्ज करने का ऑनलाइन तरीका FASTag Recharge process in hindi - December 31, 2020
- रहीम दास के दोहे हिंदी अर्थ सहित | Rahim Das Dohe and Poem in Hindi - December 16, 2020