Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

बाबा रामदेव महाराज जीवन परिचय, ताजा खबर | Baba Ramdev Biography, Latest News in hindi

बाबा रामदेव महाराज जीवन परिचय, ताजा खबर, विवाद बयान, कमाई, आयुर्वेदिक ईलाज, घरेलू, योगासन (Baba Ramdev biography in hindi) (Latest News, Controversy, Net Worth, Age, Weight, Height)

बाबा रामदेव हमारे देश की जानी मानी हस्ती है. उन्हें देश विदेश सभी जगह जाना पहचाना जाता है. स्वामी रामदेव के द्वारा ही देश विदेश में योग को इतना जाना पहचाना गया. स्वामी रामदेव को आध्यात्म गुरु या नेता भी कहा जाता है, इन्हें आयुर्वेद, राजनीती में भी विशेष ज्ञान है. बाबा रामदेव एक ऐसे गुरु है, जिन्होंने भारत के लोगों को स्वदेशी चीजें उपयोग करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने पतंजलि योगपीठ व पतंजलि आयुर्वेद का निर्माण किया. स्वामी रामदेव एक बहुत अच्छे कथावाचक भी है.

Baba Ramdev

बाबा रामदेव महाराज जीवन परिचय Baba Ramdev biography in hindi

नामबाबा रामदेव
वास्तविक नामरामकृष्ण यादव
जन्म25 दिसंबर 1965
जन्म स्थानसैयद अलीपुर, कस्बा, नांगल चौधरी जिला महेंद्रगढ़, हरियाणा
आयु52 साल
वजन65 किग्रा
व्यवसाययोग गुरू
राष्ट्रीयताभारतीय
स्कूलगुरूकुल कांगड़ी विश्वविधालय, हरिद्वार
कॉलेजज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यताज्ञात नहीं
पिता का नामरामनिवास यादव
माता का नामगुलाबो देवी
भाईराम भारत
पतापतंजलि योगपीठ, महर्षि दयानन्द ग्राम
शौकयोग करना
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
पत्नीलागू नहीं
बच्चेकोई नहीं
संपत्ति25600 करोड़ रूपये

स्वामी रामदेव जन्म एवं परिवार

बाबा रामदेव का नाम रामकृष्ण यादव था, सन्यासी बनने के बाद उन्होंने अपना नाम स्वामी रामदेव रख लिया.

बाबा रामदेव उम्र, कद, वजन (Age, Height and Weight)

बाबा रामदेव की उम्र की बात करें तो आपको बता दें कि बाबा रामदेव की उम्र 55 साल है. और वे बहुत ही फिट हैं. रामदेव बाबा की हाइट 5 फुट 8 इंच है और वजन 60 से 70 किलोग्राम के आसपास है.

बाबा रामदेव शिक्षा (Education)

स्कूल में पढाई उन्होंने आठवी तक की, उसके बाद उन्होंने अलग – अलग गुरुकुल और गुरुओं के आश्रम में जाकर घर्म, वेद, ग्रंथों, योग और साहित्य के बारे में गहन चिंतन किया. हरियाणा के खानपुर गाँव के एक आश्रम में रहने के दौरान वे वहां के लोगों को मुफ्त में योग की शिक्षा दिया करते थे. इसके बाद वे हरिद्वार चले गए और वहां के कांगरी विश्वविद्यालय एवं गुरुकुल में प्राचीन भारतीय शास्त्र का ज्ञान कई सालों तक अर्जित किया.

बाबा रामदेव गुरुकुल

पढाई पूरी करने के बाद रामदेव जी ने दुनियावी बातें छोड़ सन्यास ले लिया. वे जींद गाँव में कालवा गुरुकुल में रहने लगे. यहाँ उन्होंने आसपास के लोगों को योग की शिक्षा देनी शुरू कर दी. इसके बाद माना जाता है कि वे हिमालय में जाकर कई सालों तक तप करते रहे. इसके बाद वे हरिद्वार में आकर बस गए. स्वामी रामदेव ने स्वामी शंकरदेव जी महाराज से दीक्षा ली थी. इसके बाद वे प्राचीन शास्त्र का अध्यन करने लगे, साथ ही योग, ध्यान को अधिक समय देने लगे. हरिद्वार में रहते हुए उन्होंने अपना गुरुकुल शुरू कर लिया और लोगों को योग शिक्षा देने लगे.

दिव्य योग्यपीठ ट्रस्ट (Divya Yogpeeth Trust)–

रामदेव ने सन 1995 में दिव्य योग्य मंदिर ट्रस्ट की शुरुवात की. आस्था चैनल पर ये प्रोग्राम रोज सुबह 5 बजे आया करता है, जिसे देश विदेश के कई लोग देखकर घर बैठे ही योग किया करते है. इस ट्रस्ट में उनका साथ आचार्य करमवीर व आचार्च बालकृष्ण ने दिया. इस ट्रस्ट का हेड ऑफिस हरिद्वार के कृपालु बाग आश्रम में स्थित है. बाबा रामदेव ज्यादातर योग की शिक्षा इसी आश्रम में दिया करते है. बाबा रामदेव के अथक प्रयासों से भारत में योग इतना प्रचलित हुआ, जिस वजह से भारत के द्वारा ही 21 जून को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरुवात की गई. आज दुनिया के हर कोने में योग की महत्ता को लोग समझ रहे है.

दुनिया के नामी लोग बाबा रामदेव के योग प्रोग्राम से Aजुड़े हुए है. इन्होने बॉलीवुड के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन व अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को योग की शिक्षा दी है. रामदेव ऐसे पहले गैर-मुस्लिम समुदाय के है, जिन्होंने उत्तर प्रदेश के देवबंद जिले के मुस्लिम मौलवियों को योग की शिक्षा दी थी. रामदेव ने अमेरिका, जापान, ब्रिटेन जैसे बड़े देशों के लोगों को भी योग की शिक्षा दी. 2006 में कोफ्फी उन्नान के द्वारा बाबा रामदेव को सयुंक्त राष्ट्र सम्मलेन में गरीबी उन्मूलन पर एक व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया था. योगी हैदर पाकिस्तान में योगा सिखाते है, वे वहां योग के लिए जाने माने जाते है. उनका कहना है कि वे बाबा रामदेव का अनुसरण करते है, और जिस प्रकार बाबा रामदेव ने भारत में योग को इतना प्रचलित कर दिया है, वैसे ही वे पाकिस्तान में वे योग को एक प्रमुख स्थान दिलाना चाहते है.

पतंजलि योगपीठ आयुर्वेद (Patanjali Yogpeeth Trust Ayurved) –

पतंजलि योगपीठ एक ऐसा संसथान है, जहाँ योगा व आयुर्वेद का साथ में ज्ञान दिला जाता है. भारत में इसके 2 संसथान है –

  • पतंजलि योगपीठ 1
  • पतंजलि योगपीठ 2

ये संसथान अमेरिका, यूके, कैनेडा, मौरिशिश व नेपाल में भी है. यूके में 2006 में इसकी शुरुवात हुई थी.

पतंजलि आयुर्वेद की शुरुवात रामदेव व बालकृष्ण ने हरिद्वार में 2006 में की थी. 2016 की शुरुवात में ही कंपनी का टर्नओवर 45 करोड़ पार हो चूका है. पतंजलि के आने से भारत के बाहर की दूसरी कंपनियों की कमर तोड़ दी. कोलगेट, डाबर इससे अत्याधिक प्रभावित हुए है. हमारे दैनिक जीवन में आने वाली प्रत्येक वस्तु की रेंज पतंजलि के द्वारा निकाली है, जिसमें साबुन, हमारे घर का राशन, बिस्किट, चोकलेट, पेस्ट, शैम्पू, आचार, पापड़, मुरब्बा, सौन्दर्य प्रशादन का समान, फ्रूटी, पेय पदार्थ आदि इस लिस्ट में अभी बहुत चीजें बाकि है. बाबा रामदेव का मानना है कि देश का पैसा देश में ही रहना चाहिए. बाहर की कंपनियां भारत में आकर पैसा कमाती है, और भारत को आर्थिक रूप से कमजोर बना देती है. बाबा रामदेव की इस कंपनी ने कल्पना से परे बहुत अच्छी ग्रोथ की है. पतंजलि की दुकान आजकल हर शहर, गाँव में मौजूद है. इनके इस काम ने देश के हजारों, लाखों लोगों को रोजगार भी दिया है.

पतंजलि चिकित्सालय

बाबा रामदेव पतंजलि चिकत्सालय की भी शुरुवात की है, जो उनके द्वारा संचालित पतंजलि की शॉप में चलाए जाते है. यहाँ वैद्य बैठते है, जो पतंजलि की आयुर्वेदिक दवाई देते है. बड़े से बड़े रोग इन आयुर्वेदिक दवाई के द्वारा ठीक किये जा रहे है.

बाबा रामदेव राजनितिक कैम्पेन (Baba Ramdev Politics )–

बाबा रामदेव ने 2010 में भारत स्वाभिमान नाम की पोलिटिकल पार्टी बनाई. उस समय वे आने वाले चुनाव में हिस्सा लेना चाहते थे. लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होंने घोषणा की कि वो सीधे राजनीती में आने में दिलचस्पी नहीं रखते है, बल्कि अपनी प्रतिक्रिया देकर लोगों को राजनीती की ओर आने को प्रभावित करेंगें. 2014 के बाद वे नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री कैम्पेन में जुड़ गए, और उनका समर्थन करने लगे.

2011 में बाबा रामदेव ने भारत को भ्रष्टाचार मुक्त करने और जन लोकपाल बिल को लागु करवाने के लिए रामलीला मैदान में अनशन किया. अनशन काफी दिन तक चला जिससे मनमोहन सिंह जी की सरकार पर काफी दबाब पड़ा. रामदेव की मांग को पूरा करने के लिए सरकार ने भ्रष्टाचार रोकने की एक कमिटी का गठन किया. बाबा रामदेव पर उस समय बहुत से आरोप लगाये गए, उनके पतंजलि प्रोडक्ट में मिलावट की भी बात आई. बाबा रामदेव के दाहिने हाथ माने जाने वाले आचार्य बालकृष्ण पर नकली पासपोर्ट का आरोप लगा, और उन्हें नेपाल का रहने वाला बताया गया.

बाबा राम देव नेटवर्थ (Net Worth)

बाबा रामदेव की नेटवर्थ 1400 करोड़ रूपये से ऊपर है. बाबा राम देव की वार्षिक इनकम 5 करोड़ रूपये और मासिक इनकम 50 लाख रूपये से ऊपर है.

बाबा रामदेव अवार्ड व सम्मान (Baba Ramdev Achievements)-

  • जनवरी 2007 में भुवनेश्वर की कलिंगा यूनिवर्सिटी के द्वारा डोक्टरेट की उपाधि दी गई.
  • जनवरी 2011 में महाराष्ट्र सरकार द्वारा सम्मानित किया गया.
  • अप्रैल 2015 में हरियाणा सरकार ने उन्हें योगा व आयुर्वेद का ब्रांड एम्बेसडर बना दिया.
  • आईआईटी व एमिटी के द्वारा मानद डोक्टरेट की उपाधि दी गई है.

बाबा रामदेव हमारे देश की राजनीती में विशेष रूचि रखते है. आये दिन वे किसी न किसी टॉपिक पर अपनी विशेष टिपण्णी देते है, जिससे वे सुर्ख़ियों में भी बने रहते है.

बाबा रामदेव का ताज़ा खबर (Latest News in Hindi)

ये कोई नई बात नहीं है कि बाबा रामदेव ने कोई विवादित बयान दिया हो, और वे विवादों में न घिरे हों. वे आय दिन एलोपैथी एवं राजनैतिक दलों को लेकर कुछ न कुछ बयान देते रहते हैं. और उनके द्वारा दिया गया कोई सा बयान विवादों का मुद्दा बन जाये इस बात को लेकर अक्सर संशय बना रहता है. इस बार भी बाबा रामदेव के साथ यही हुआ है. उनके द्वारा एलोपैथी एवं एलोपैथिक डॉक्टरी को लेकर कुछ ऐसे बयान दिए गये, जिसके बाद तो इंडियन मेडिकल असोसिएशन ने केंद्र सरकार से बाबा रामदेव के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग तक कर दी है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी को इसके लिए चिठ्ठी भी लिखी है. बाबा रामदेव ने न सिर्फ एलोपैथी एवं एलोपैथिक डॉक्टर्स की निंदा की है बल्कि उन्होंने तो अपना कोरोनिल दवा नाम से एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट लांच किया और उसे कोरोना की दवा बताया. और यह तक कह दिया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा उन्हें इसके लिए परवानगी मिल गई है. जबकि ऐसा कुछ नहीं था. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा यह कभी नहीं कहा गया था कि उन्होंने ऐसे किसी प्रोडक्ट को अप्रूवल दिया है.

बाबा रामदेव विवादित बयान  

  • एलोपैथी एवं एलोपैथिक डॉक्टर को लेकर रामदेव बाबा ने कुछ दिन पहले एक बयान दिया था, उन्होंने कहा था ‘एलोपैथी ‘मूर्खतापूर्ण विज्ञान’’.
  • आपको बता दें कि सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने अपने एक योग शिविर के दौरान एक व्यक्ति से बात करते हुए डॉक्टर्स पर तंज कसा. उन्होंने कहा ‘तीसरा बोला हमें डॉक्टर बनना है…टर…टर…टर बनना है. डॉक्टर… एक हजार डॉक्टर कोरोना की डबल वैक्सीन लगाने के बाद मर गये …कितने एक हजार…कल का समाचार है….अपने आप को नहीं बचा पाए वो कैसी डॉक्टरी’. ये बयान एवं तंज के कारण तमाम डॉक्टर्स उनसे बेहद खफा है. और उन पर मानहानि का केस भी कर रहे हैं.
  • बाबा रामदेव कोरोना वैक्सीन के नुकसान को वीडियो के माध्यम से लोगों को बताते हुए उन्हें भ्रमित कर रहे हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि बाबा रामदेव मनोबल गिराने की कोशिश कर रहे हैं लोगों को कोरोना वैक्सीन के खिलाफ भड़का रहे हैं. दरअसल उन्हें एक वीडियो में कोरोना वैक्सीन का मजाक बनाते हुए और ये कहते देखा था कि ‘मरीजों को नहीं पता है कि सांस कैसे लेते हैं, इसलिए वे ऑक्सीजन की कमी की शिकायत लेकर डॉक्टर्स के पास जाते हैं, नकारात्मकता फैलाते हैं.      

हालांकि उनकेद्वारा दिए गये इन बयानों के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन जी ने उनसे अपने शब्द वापस लेने की मांग भी की थी और रामदेव बाबा ने अपने बयान को वापस भी लिया था, किन्तु विवाद खड़े होने में ज्यादा समय तो लगता नहीं है. इस विवाद के बाद इंडियन मेडिकल असोसिएशन आईएमए ने काफी आपत्ति जताते हुए उन पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है.

देशद्रोह एवं लोगों को भ्रमित करने जैसे आरोप बाबा रामदेव पर लगाये गये हैं. इससे अब ये देखने वाली बात होगी कि आईएमए द्वारा बाबा रामदेव के ऊपर लगाये गये आरोप पर केंद्र सरकार क्या कार्यवाही करती है.

FAQ

Q- बाबा रामदेव का कहां हुआ जन्म?

Ans- बाबा रामदेव का जन्म महेंद्रगढ़ हरियाणा में हुआ।

Q- पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट की स्थापना कब हुई?

Ans- पतंजलि योगपीठ की स्थापना साल 2006 में हुई।

Q- पतंजलि का आश्रम कहां है?

Ans- इसका आश्रम हरिद्वार में है।

Q- कितनी है बाबा रामदेव की कमाई?

Ans- बाबा रामदेव की 25600 है कमाई।

Q- पतंजलि का सबसे अच्छा प्रोडक्ट कौन सा है?

Ans- गाय का देसी घी, दंत कांति, आयुर्वेदिक दवाएं, केशकांति शैम्पू, साबून आदि।

होम पेजयहाँ क्लिक करें

अन्य पढ़ें –

Anubhuti
यह मध्यप्रदेश के छोटे से शहर से है. ये पोस्ट ग्रेजुएट है, जिनको डांस, कुकिंग, घुमने एवम लिखने का शौक है. लिखने की कला को इन्होने अपना प्रोफेशन बनाया और घर बैठे काम करना शुरू किया. ये ज्यादातर कुकिंग, मोटिवेशनल कहानी, करंट अफेयर्स, फेमस लोगों के बारे में लिखती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles