दिव्येंदु शर्मा बायोग्राफी, जीवनी ( Movies List, Wife)

दिव्येंदु शर्मा बायोग्राफी, जीवनी, आयु, फिल्म, परिवार (Divyendu Sharma Biography in Hindi), (Birth, Movies, Age, Height, Wife, Web Series, Net Worth, Career)

दिव्येंदु शर्मा भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक काफी जाने-माने और सक्रिय अभिनेता है. उन्होंने अब तक कई सफल फिल्में दी हैं जैसे कि टॉयलेट एक प्रेम कथा, प्यार का पंचनामा, बत्ती गुल मीटर चालू इत्यादि. इसके साथ-साथ दिव्येंदु शर्मा ने बहुत ही प्रसिद्ध वेब सीरीज मिर्जापुर में भी एक काफी दमदार भूमिका निभाई है जिसमें वह मुन्ना त्रिपाठी नामक व्यक्ति के किरदार में हैं. इसके अलावा यह बहुत सारे विज्ञापनों में भी दिखाई देते हैं.

divyendu sharma biography in hindi

दिव्येंदु शर्मा का परिचय (Divyendu Sharma Age, Introduction)

पूरा नाम दिव्येंदु शर्मा
जन्म-तिथि 19 जून 1983
आयु 37
जन्म स्थान दिव्येंदु शर्मा  
पेशा फिल्म अभिनेता
राशि कर्क
राष्ट्रीयता भारतीय
होमटाउन दिल्ली
कॉलेज/ यूनिवर्सिटी -किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली -एफटीआईआई पुणे
शिक्षा -स्नातक -2 वर्षीय अभिनय डिप्लोमा
धर्म हिंदू
नेटवर्थलगभग 1 मिलियन

भारत पकिस्तान युद्ध पर बनी फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया’ के अहम किरदार सुंदरबेन जेठा मधारपर्या के बारे में जानिए.

दिव्येंदु शर्मा का जन्म एवं परिवार (Birth and Family Details)

यहां जानकारी के लिए बता दें कि इनका जन्म भारत की राजधानी दिल्ली में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ. दिव्येंदु शर्मा के पिता होटल जनपथ में एम्प्लोई है. इनकी पत्नी का नाम आकांक्षा शर्मा है लेकिन इन दोनों के अभी तक कोई संतान नहीं हुई है. साथ ही यह जानकारी दे दें कि इनकी पत्नी आकांक्षा शर्मा इनकी कॉलेज के समय की गर्लफ्रेंड भी थी. यह दोनों ही एक दूसरे के साथ बहुत ही खुशहाल वैवाहिक जीवन बिता रहे हैं.

दिव्येंदु शर्मा की शिक्षा और शुरूआती जानकारी (Education and Early Life)

दिव्येंदु शर्मा ने दिल्ली के एक जाने-माने कॉलेज से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है. यहां बता दें कि उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है और यह एक होनहार छात्र रहे हैं. साथ ही जानकारी भी दे दें कि उन्होंने 2 साल का अभिनय में डिप्लोमा भी किया है और फिल्मों में आने से पहले इन्होंने लगभग 3 साल तक थिएटर में काम किया है. यह अभिनय की तरफ शुरू से ही आकर्षित रहे थे और इनकी यह तमन्ना थी कि यह एक दिन एक जाने-माने कलाकार बनें.  

जानिए अभिनेता शरद केलकर के जीवन से जुड़े कुछ अनछुए पहलू के बारे में.

दिव्येंदु शर्मा का शारीरिक रूप और माप (Height and Looks)

लंबाई 5 फुट 7 इंच
वजन 65 किलो
आंखों का रंग गहरा भूरा
बालों का रंग काला

दिव्येंदु शर्मा का करियर (Career)

दिव्येंदु शर्मा अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत माधुरी दीक्षित की फिल्म से की थी जिसमें उन्होंने एक बहुत ही छोटा सा साइड का रोल निभाया था. ‌फिल्म का नाम आजा नच ले था. ‌उसके बाद फिर उनकी पहली फिल्म प्यार का पंचनामा की थी जिसमें दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया था. यहां बता दें कि उन्होंने उस फिल्म में लिक्विड की भूमिका निभाई थी जिसके लिए उन्हें मोस्ट प्रोमिसिंग न्यूकमर स्क्रीन अवार्ड भी मिला था. उसके बाद उन्होंने चश्मे बद्दूर, टॉयलेट एक प्रेम कथा, बत्ती गुल मीटर चालु जैसी फिल्मों में अभिनय किया जिसे दर्शकों ने काफी सराहा था. इसके अलावा उन्होंने अमेजॉन प्राइम की एक वेब सीरीज मिर्जापुर में भी एक्टिंग की थी जिसकी वजह से उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली क्योंकि उनके द्वारा निभाई गई भूमिका को लोगों ने बहुत अधिक पसंद किया था.

प्यार का पंचनामा जैसी रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले कार्तिक आर्यन के जीवन के बारे में जानें.

दिव्येंदु शर्मा की पहली मूवी के बारे में जानकारी (First Film)

फिल्म का नाम साल प्रोड्यूसर/डायरेक्टर सह कलाकार
आजा नचले   2007 अनिल मेहता माधुरी दीक्षित, कोनकोना सेन शर्मा, अक्षय खन्ना,  जुगल हंसराज, कुणाल कपूर  

दिव्येंदु शर्मा की टॉप मूवी (Top Movies List)

फिल्म का नाम साल सह कलाकार
आजा नच ले 2007 माधुरी दीक्षित, कोनकोना सेन शर्मा, अक्षय खन्ना, जुगल हंसराज
प्यार का पंचनामा 2011 कार्तिक आर्यन, सोनाली सहगल, इशिता शर्मा,  रयो बखिरता
चश्मे बद्दूर 2013 अली जफर, सिद्धार्थ नारायण, तापसी पन्नू, ऋषि कपूर, अनुपम खेर, अयाज खान
इक्कीस तोपों की सलामी 2014 अनुपम खेर, नेहा धूपिया, अदिति शर्मा, आशिफ शेख, सुप्रिया कुमारी
दिल्ली वाली जालिम गर्लफ्रेंड 2015 प्राची मिश्रा, जैकी श्रॉफ, इरा दुबे, प्रद्युमन सिंह
अस्सी नब्बे पूरे सौ 2016 ईशा कोप्पिकर, सुलगना पाणिग्रही, मनोज तिलक राज गुलाटी
टॉयलेट एक प्रेम कथा 2017 अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, अनुपम खेर, सना खान
बत्ती गुल मीटर चालू 2018 शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, यामी गौतम, फरीदा जलाल
बदनाम गली 2019 पत्रलेखा, डॉली अहलूवालिया

सैफ अली खान की लाइफ स्टाइल एवं आने वाली फिल्म की जानकारी यहाँ जानें.  

दिव्येंदु शर्मा की मशहूर फिल्म (Superhit Film)

प्यार का पंचनामा दिव्येंदु शर्मा एक बहुत मशहूर और कामयाब फिल्म थे जिसके लिए उन्होंने बेस्ट मेल डेब्यूट स्क्रीन अवार्ड भी जीता था. इस फिल्म में उन्होंने निशांत लिक्विड अग्रवाल की भूमिका को निभाया था जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुई और उनकी अदाकारी की भी सभी ने बहुत तारीफ की थी.‌ इस फिल्म के बाद उन्हें बहुत सारी दूसरी अन्य फिल्में मिली थी जिसमें उन्हें बड़े बड़े कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला.

दिव्येंदु शर्मा की आने वाली फिल्में (Upcoming Movie)

फिल्म का नाम रिलीज होने का साल सह कलाकार
ब्रह्मास्त्र 4 दिसंबर 2020 अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मोनी रॉय, नागार्जुन

बहुमुखी प्रतिभा की धनी अदाकारा काजोल के जीवन के बारे में जानिए.

दिव्येंदु शर्मा को मिले अवार्ड (Award)

फिल्म का नाम अवार्ड साल कैटेगरी
प्यार का पंचनामा  स्क्रीन अवार्ड 2011 बेस्ट मेल डेब्युट
मिर्जापुर वेब सीरीज आई रील अवार्ड 2018 बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

दिव्येंदु शर्मा से जुड़ी कुछ रोचक बातें (Facts)

  • उन्होंने दिल्ली के प्रसिद्ध और नामी कॉलेज किरोड़ीमल से ग्रेजुएशन किया है.
  • दिव्येंदु शर्मा जब फिल्मों में नहीं आए थे तो तब यह थिएटर करते थे और लगभग इन्होंने 3 वर्ष तक थिएटर में काम किया है.
  • उन्होंने अपनी शादी अपनी कॉलेज के समय की गर्लफ्रेंड आकांक्षा से की है लेकिन इन दोनों के अभी कोई भी संतान नहीं है.
  • पिछले साल उन्होंने अपने नाम के साथ लिखा जाने वाला उनका सरनेम हटा दिया था और उसके बारे में उन्होंने यह कहा था कि ऐसा उन्होंने कास्ट डिवीजन की वजह से किया है.
  • उन्होंने अपनी पहली फिल्म की शुरुआत आजा नच ले से की थी.

जानिए नवाज़ुद्दीन सिद्धिकी के बारे में, कैसे अपने अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई.

दिव्येंदु शर्मा के बारे में विवाद (Controversy)

मिर्जापुर वेब सीरीज– इस वेब सीरीज का पहला भाग लोगों के बीच काफी अधिक पॉपुलर हुआ था और अब इसका दूसरा भाग प्रसारित किया जा रहा है लेकिन इसके बारे में सोशल मीडिया पर काफी जमकर बुराई हो रही है और यह कहा जा रहा है कि इस सीरीज में अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.

दिव्येंदु शर्मा का अफेयर्स (Girlfriend and Affairs)

दिव्येंदु शर्मा की गर्लफ्रेंड आकांक्षा रही है और उनके कॉलेज समय से ही दोनों के बीच प्रेम संबंध रहा था जिससे बाद में उन्होंने शादी कर ली थी. इस प्रकार जिस लड़की से उन्होंने प्रेम किया उसी को ही अपनी अर्धांगिनी बनाया.

रणबीर कपूर ने कैसे लाखों करोड़ों लोगों को अपना फैन बना लिया जानिए.

बेशक दिव्येंदु शर्मा एक बहुत ही अच्छे कलाकार और प्रतिभा के धनी अभिनेता है और उनसे हम आगे भी ऐसी उम्मीद करेंगे कि जिस प्रकार उन्होंने इतनी सारी अच्छी फिल्में देकर दर्शकों का मनोरंजन किया है उस तरह से वह आगे भी करते रहेंगे.

FAQ

Q- दिव्येंदु शर्माकौन है?

Ans- दिव्येंदु शर्मा भारतीय अभिनेता है। जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म प्यार का पंचनामा में निशांत की भूमिका निभाई थी।

Q- कैसे हुई दिव्येंदु शर्मा की करियर की शुरूआत?

Ans- दिव्येंदु शर्मा के करियर की शुरूआत माधुरी दीक्षित की फिल्म से हुई थी। जिसमें उन्हें साइड हीरो का रोल मिला था।

Q- कौन सी वेब सीरीज में दिव्येंदु शर्मा दिखाई दिए थे?

Ans- अमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज मिर्जापुर में दिखाई दिए थे।

Q- किस किरदार के लिए उन्हें दिया गया मोस्ट प्रोमिसिंग न्यूकमर स्क्रीन अवॉर्ड?

Ans- प्यार का पंचनामा  में लिक्किड का किरदार निभाने के लिए दिया गया ये अवॉर्ड।

Q- दिव्येंदु शर्मा की आने वाली फिल्म कौन सी है?

Ans- दिव्येंदु शर्मा की आने वाली फिल्म है ब्रह्मास्त्र है।

होम पेजयहाँ क्लिक करें

अन्य पढ़ें –

Karnika
कर्णिका दीपावली की एडिटर हैं इनकी रूचि हिंदी भाषा में हैं| यह दीपावली के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हैं | यह दीपावली की SEO एक्सपर्ट हैं,इनके प्रयासों के कारण दीपावली एक सफल हिंदी वेबसाइट बनी हैं

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here