भूकंप क्या है और उससे अपनी सुरक्षा कैसे करे | Earthquake Type Cause Facts Information in hindi

Earthquake Type Cause Facts Information in hindi  आजकल हमे भूकंप से जोड़ी बहुत खबर सुनाई देती है. हाल ही मैं नेपाल मैं बहुत भीसन भूकंप आया था जिसमे बहुत लोगो की जाने भी गयी थी. आज ही पाकिस्तान मैं भी कुछ झटके आये हैं और ये एक बहुत बड़ी आपदा है. हम आज अपने सभी रीडर्स को भूकंप के बारे मैं कुछ जानकारी देना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं की ये जानकारी आपको बहुत मदद करेगी.

भूकंप एक ऐसी प्राकृतिक आपदा जिस पर किसी का जोर नही चलता. यह प्राकृतिक आपदा बिना कहे किसी भी जगह आजाती है जोकि, भारी जन-धन की हानि के साथ सब दूर तबाही मचा देती है.

  • भूकंप क्या है?
  • भूकंप तरंगो के प्रकार
  • भूकंप से सुरक्षा कैसे करे?
bhukamp

भूकंप क्या है? (earthquake information in hindi)

भूकंप, पृथ्वी की निचली सतह मे, अचानक से कंपन्न उत्पन्न होना जिससे, पृथ्वी की सतह भाग की परतों मे गैसों के असंतुलन के कारण जो वेग उत्पन्न होती है, उन्हीं वेगों के माध्यम से संपीडन उत्पन्न होता है. तथा धरातल की उपरी सतह पर हलचल शुरू होती है. उसके साथ ही वेगों की तीव्रता की गति के अनुसार, पृथ्वी की उपरी सतह फटना व धीरे-धीरे धसना शुरू होती है. कभी-कभी भूकंप की तीव्रता की गति इतनी होती है कि, भवन,इमारते गिर जाती है. जलाशयों मे उफान आ जाता है तथा कई बार सुनामी तथा भूस्खलन तक का कारण भी भूकंप बन जाता है.

भूकंप को सिसमोमीटर से नापा जाता है.

भूकंप की गणना रिएक्टर मे होती है. दो-तीन रिएक्टर सामान्य माना जाता है जबकि, सात तथा उससे रिएक्टर बहुत ही तीव्र व खतरनाक भूकंप माने जाते जो कि, भारी तबाही के रूप होते है.

भूकंप का कारण (Cause of Earthquake)

भूकंप उत्पन्न होने का मुख्य कारण ही तरंग होता है. धरातल की निचली सतह मे तरंगों का उत्पन्न होना, उन्ही तरंगो का असर उपरी सतह पर दिखाई देता है. बिल्कुल उसी तरह तरंगो की तीव्रता आने वाले भूकंप का असर दिखाती है.

तरंग के प्रकार

  1. प्राथमिक तरंग (Primary or P waves)
  2. माध्यमिक तरंग (Secondary, S or Shear Waves)
  3. सतह तरंग (L or Surface Waves)

प्राथमिक तरंग (Primary or P waves) – भूकंप की सबसे प्रारंभिक शुरूवात जिसमें नुकसानी नही होती है. यह सामान्यतया शून्य से तीन रिएक्टर तक पृथ्वी पर कपंन उत्पन्न होता है.

माध्यमिक तरंग (Secondary, S or Shear Waves) – माध्यमिक तरंग दूसरा ऐसा पड़ाव है जिसमें व्यक्ति होशियारी से काम ले तो संभला भी जा सकता है.

चार से सात रिएक्टर तक जिसमें सबसे पहले समान हिलने लगता है जैसे- फर्नीचर, वाहन घर का व अन्य समान तथा दीवारों मे दरार आजाती है, घरों की खिड़कियाँ हिलने लगती है.

सतह तरंग (L or Surface Waves) – भूकंप की सबसे खतरनाक तरंग जोकि, भारी तबाही मचाती है तथा सब कुछ खत्म कर देती है. कई बार तो इनका रूप इतना भयावर होता है कि , आस-पास सिर्फ विनाश ही दिखाई देता है. सात से ज्यादा रिएक्टर होते हुये आठ,नौ,दस रिएक्टर तक पार हो जाता है, जिसमे-

बड़े-बड़े भवन व इमारते तथा पुल गिर जाते है, बाढ़,सुनामी तक आजाते है. इसमे कुछ भी बचने की सम्भावना बिल्कुल नही के बराबर होती है.

भूकंप से सुरक्षा कैसे करे?

यदि योजना बना कर काम करे तो, किसी भी संकट से बचा जा सकता है. ठीक उसी प्रकार भूकंप आने के दौरान तथा उसके बाद भी सुरक्षा तथा सावधानी रखी जा सकती है.

  • भूकंप के आते ही जैसे ही हलका सा भी कंपन्न महसूस करे घर ,ऑफिस या बंद बिल्डिंग से बहार रोड पर या खुले मैदान मे खड़े हो जाये.
  • घर मे गैस सिलेंडर तथा बिजली का मेन स्वीच निकाल दे.
  • ना तो वाहन चलाये , न ही वाहनों मे यात्रा करे.
  • कही भी सुरक्षित तथा ढके हुए स्थान पर खड़े हो जाये.
  • किसी भी गहराई वाले स्थान, कुए ,तालाब,नदी,समुद्र, तथा कमजोर व पुराने घर के पास खड़े ना होए.

भूकंप आने से पहले, वैज्ञानिको द्वारा की गई भविष्यवाणी तथा प्राक्रतिक संकेतों पर भी ध्यान दे, सुरक्षा तथा सावधानी बरते व भूकंप से बचे.

अन्य लेख

Priyanka
प्रियंका खंडेलवाल मध्यप्रदेश के एक छोटे शहर की रहने वाली हैं . यह एक एडवोकेट हैं और जीएसटी में प्रेक्टिस कर रही हैं . इन्हें बैंकिंग, टेक्स्सेशन एवं फाइनेंस जैसे विषयों पर लिखना पसंद हैं ताकि उनका ज्ञान और अधिक बढ़ सके. उन्होंने दीपावली के लिए लिखना शुरू किया और इस तरह अपने ज्ञान को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश की.

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here