ईबस्ता पोर्टल Ebasta Portal In Hindi
ईबस्ता पोर्टल स्टूडेंटस के लिए सरकार की तरफ से एक सुविधाजनक पोर्टल हैं | इससे सबसे ज्यादा छोटे शहरवासियों एवम ग्रामवासियों लाभ मिलेगा क्यूंकि उन्हें महत्वपूर्ण डाटा अथवा सिलेबस के लिए भटकना नहीं पड़ेगा | भारत डिजीटलाईजेशन की तरफ तेजी से रुख कर रहा हैं | इस तरफ आगे बढ़ने के लिए सबसे पहले शिक्षा के क्षेत्र में डिजीटलाईजेशन होना सबसे ज्यादा जरुरी हैं क्यूंकि जब तक यूवावर्ग समय के साथ आगे बढ़ना नहीं सीखता तब देश की उन्नति नहीं हो सकती | इस दिशा में ebasta Portal एक अच्छी शुरुवात हैं |

क्या हैं ईबस्ता पोर्टल ?
भारत सरकार ने देश के छात्रो की मदद करने के लिए ebasta की सौगात दी हैं जिसके तहत छात्र अपनी जरुरत के मुताबिक किताबों का अध्यन कर सकते हैं | यह एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहाँ छात्र, शिक्षक एवम रिटेलर्स एक साथ मिलकर एक दुसरे की जरुरत को पूरा कर सकते हैं | ebasta के कारण गाँव एवम छोटे शहर के छात्र भी आसानी से इसका लाभ उठा सकते हैं | किताबों एवम सही मार्गदर्शन की कमी के कारण छोटे शहरों के छात्र पीछे रह जाते हैं | इनमे योग्यता होते हुए भी यह आगे नहीं बढ़ पाते | इस प्रकार ebasta इनके लिए एक बहुत अच्छा माध्यम साबित हो सकता हैं |
ईबस्ता पोर्टल एप्प (Download E-basta App)
ईबस्ता पोर्टल कैसे काम करता हैं ? (How Does ebasta Work in hindi ?)
ईबस्ता ebasta एक पोर्टल हैं जिसके मुख्य कलाकार छात्र, शिक्षक एवम पब्लिशर्स होंगे | अब ये तीनो किस तरह से अपना रोल निभायेंगे ये देखिये :
- ईबस्ता पोर्टल ebasta का लाभ उठाने के लिए छात्र को www.ebasta.in पोर्टल में जाना होगा
- इस एप्लीकेशन या पोर्टल के लिए छात्रो के सिलेबस के मुताबिक इनफार्मेशन एवम सिलेबस का पूरा ब्यौरा स्कूल एवम शिक्षको के द्वारा दिया जायेगा |
- पूरा ब्यौरा मिलने के बाद पब्लिशर्स उसके मुताबिक डाटा (ebasta)एप्लीकेशन अथवा पोर्टल में पब्लिश करेंगे |
- इसके बाद छात्र अपनी जरुरत के हिसाब से डाटा (ebasta) एप्लीकेशन अथवा पोर्टल से डाउनलोड कर उसे पढ़ सकेंगे |
ईबस्ता पोर्टल के मुख्य बिंदु (Features Of The ebasta Portal)
चूँकि बस्ता मतलब छात्रो का ऐसा झोला जिसे वो अपने स्कूल लेकर जाते हैं जिसमे स्कूल की किताबे राखी जाती हैं | एवम e मतलब इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल | इस प्रकार छात्रो की पढाई का सामान डिजिटल रूप में उपलब्ध कराना |
- डिजिटल रूप में उपलब्ध यह सामग्री को छात्र अपने लैपटॉप अथवा टेबलेट से एक्सेस करके उपयोग कर सकता हैं |
- जरुरत का यह डाटा छात्रो के लिए टेक्स्ट, सिमुलेशन, एनीमेशन,ऑडियो एवम विडियो के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा |
- इसके लिए एक वेब बेस्ड एप्लीकेशन बनाया गया हैं जिसे आप ebasta के फ्रेम अथवा रूप में उपयोग कर सकते हैं |
- ebasta को व्यवस्थित करने अर्थात सिलेबस को छात्रो के मुताबिक सही तरह से ज़माने एवम और कमी को बताने के लिए ebasta में स्कूल अथॉरिटी और शिक्षक लॉग इन कर सकते हैं और अपने निर्देश दे सकते हैं |
- ebasta में किसी भी शहर अथवा गाँव के स्कूलों के छात्र एक्सेस कर सकते हैं | वे इस ebasta में उपलब्ध सामग्री को पोर्टल अथवा एंड्राइड स्मार्ट फोन के जरिये एप्लीकेशन से डाउनलोड कर सकते हैं |
- छात्र इस नोट्स अथवा डाटा को इलेक्ट्रॉनिक रूप में मतलब डिजिटल रूप में लैपटॉप मोबाइल एवम टेबलेट से जब मन करे तब पढ़ सकते हैं |यह एक eBook Reader एप्लीकेशन की तरह काम करेगा |
- यह डाटा आसानी से डाउनलोड किया जा सकता हैं साथ ही इसे आसानी से एक लैपटॉप से दुसरे में भी ट्रान्सफर किया जा सकता हैं |
- ebasta पोर्टल पब्लिशर्स के लिए भी लाभकारी हैं क्यूंकि यह एक केंद्र बिंदु की तरह काम करेगा इसके माध्यम से शिक्षक, स्कूल अथॉरिटी एवम छात्र तीनो का गाइडेंस लेकर पब्लिशर्स आसानी से डाटा उपलब्ध करा पायेंगे | आसनी से पुरे देश में ebook के रूप में बुक्स छात्रों तक पहुँचेगी |
- DRM (Digital Rights Management) ने पहले ही स्पष्ट कर दिया हैं कि पब्लिशर्स जरूरत के मुताबिक कोई भी डाटा पोर्टल में डाल सकते हैं इन पर कॉपीराइट का नियम लागु नहीं किया जायेगा |
ईबस्ता पोर्टल के लाभ (Benefits Of ebasta)
- ईबस्ता के रूप में देश के कौने- कौने में छात्र आसानी से पढ़ाई का मटेरियल एक्सेस कर सकते हैं |
- ईबस्ता से छात्रों, शिक्षकों,स्कूल अथॉरिटी एवम पब्लिशर्स के बीच पारदर्शिता आएगी | इससे जानकारी का लेनदेन आसान होगा |
- ईबस्ता से कागज की भी बचत होगी |
- ईबस्ता के कारण छात्र सिलेबस के बाहर की भी जरुरी इनफार्मेशन पढ़ सकेंगे |
- गाँव एवम छोटे शहर के छात्र आसनी से बदलते समय के अनुरूप खुद को ढाल पायेंगे |
- कॉपीराइट इश्यूज़ ना होने के कारण पब्लिशर्स को आसानी होगी |वे आसानी से डाटा मुहिया करा पायेंगे |
इससे देश के सभी छात्रो को लाभ मिलेगा | डिजिटलाइजेशन में भारत की इस (ebasta Portal) की सुविधा बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी.
Other Links –
Karnika
Latest posts by Karnika (see all)
- स्वतंत्रता दिवस निबंध, भाषण, शायरी 2021| 15 August Independence Day Swatantrata Diwas Essay Speech shayari in hindi - January 26, 2021
- मजदूर दिवस क्यों मनाया जाता है, निबंध इतिहास व 2021 शायरी | Labour Day 2021 Date, Essay, history, Shayari In Hindi - January 25, 2021
- दशहरा क्यों मनाया जाता है महत्व निबंध 2021| DussehraFestival Essay in hindi - January 25, 2021