प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना सरकार द्वारा ऐसे किसानों के लिए शुरू की गई है, गरीब वर्ग है, जिनको सच में खेती के लिए ट्रेक्टर की जरुरत है, लेकिन वे इसे खरीद नहीं सकते है. ऐसे किसान सरकार की मदद से कम से कम खर्च के साथ ट्रेक्टर खरीदकर आधुनिक खेती कर सकते है. किसानों को खेती के लिए अच्छे यंत्र की बहुत आवश्कता होती है, बिना इसके वे अच्छी खेती नहीं कर सकते है. खेती से जुड़े हर किसान इसके लिए आवेदन कर इसका लाभ ले सकते है. आप भी अगर खेती से जुड़े है, और अभी ट्रेक्टर लेने का सोच रहे है तो इस योजना को गौर से पढ़िए, ताकि समय पर आप इस योजना के लिए आवेदन कर लाभ ले सकें.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना – आपके खाते में अभी तक किश्त का पैसा नहीं आया है तो चेक करें ऑनलाइन
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना क्या है –
जैसा कि नाम से समझ आ रहा है किसान ट्रेक्टर योजना किसानों को ट्रेक्टर सुविधा देने के लिए शुरू की गई है. इसमें सरकार ट्रेक्टर को फ्री में नहीं बल्कि सब्सिडी के रूप में किसानों को देगी. किसान ट्रेक्टर खरीद पर सरकार से 50 से 80 प्रतिशत की सब्सिडी प्राप्त कर सकते है. बाकि का खर्च किसानों को करना होगा, जो कि वे लोन लेकर आसान किश्तों में लौटा सकते है. मतलब सस्ते में कम खर्च में किसान खुद के ट्रेक्टर के मालिक हो सकते है.
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना का उद्देश्य –
किसान ट्रेक्टर योजना का उद्देश्य किसानों को सस्ते दामों में सभी कृषि यंत्र मुहैया कराना है. अक्सर देखा गया है कि अच्छे आधुनिक कृषि यंत्रों की कमी से किसान को खेती के समय शारीरिक रूप से बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती है. इसके साथ ही बिना यंत्र के समय तो बर्बाद होता ही है, अच्छी गुणवत्ता की उपज भी नहीं होती है. आर्थिक रूप से योग्य किसान तो इन महंगे यंत्र को खरीद अच्छी उपज कर लेते है, लेकिन गरीब किसान इसका फायदा लेने से चूक जाते है, ऐसे ही किसान अब इस योजना का फायदा लेकर यंत्र खरीद सकेंगें, जिससे उन्हें अपनी उपज की अच्छी कीमत भी मिलेगी.
कृषि यंत्र अनुदान योजना – किसान को अब सभी कृषि यंत्र मिलेंगें आधे दाम पर, यहाँ करें आवेदन
प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना के लाभ –
- कम समय में अच्छी और अधिक उपज हो सकेगी.
- किसानों को शारीरिक रूप से कम मेहनत करनी पड़ेगी.
- किसान किसी भी कंपनी का ट्रेक्टर खरीद कर, ट्रेक्टर अनुदान योजना के लिए आवेदन कर सब्सिडी दे सकेंगें.
- योजना के अंतर्गत किसान ट्रेक्टर पर 50 से 80 प्रतिशत की सब्सिडी पा सकेंगें. बाकि का 20 प्रतिशत की किसानों को वहां करना होगा.
- सब्सिडी के रूप में मिलने वाली राशी को लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में सीधे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर द्वारा पहुँचाया जायेगा.
- किसान ट्रेक्टर अनुदान योजना में किसान महिलाओं को पहले प्राथमिकता दी जाएगी, उन्हें इसके लिए अपने नाम से सभी सही दस्तावेज और सही जानकारी के साथ आवेदन करना होगा.
किसान ट्रेक्टर खरीदकर फार्म मशीनरी बैंक खोल सकते है –
किसानों के लिए सरकार ने फार्म मशीनरी बैंक सुविधा भी शुरू की है. इन बैंकों में कृषि से जुड़े सभी यंत्र होंगें, जिन्हें किसान कम सस्ते दाम पर किराये पर ले सकेंगें और उपयोग कर सकेंगें. अगर आप फार्म मशीनरी बैंक खोलना चाहते है तो आप यहाँ ट्रेक्टर को खरीद कर उसे किराये पर चला सकते है. इसकी खरीद के लिए भी सरकार आपको विशेष अनुदान का लाभ देगी. बस आपको सभी सही कागजात जमा करने होंगें.
फार्म मशीनरी बैंक योजना – अब किराये पर उठायें सभी कृषि यंत्र, सस्ते से सस्ते दाम पर
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना की पात्रता सूची –
- भारतीय मूल का किसान इसका लाभ ले सकता है.
- जो कृषि यंत्र सब्सिडी की किसी भी और योजना का लाभ नहीं ले रहा हो, वही इसके लिए आवेदन कर सकता है.
- आवेदनकर्ता की उम्र कम से कम 18 वर्ष हो.
- गरीब, लघु सीमान्त किसान को ही इसका लाभ मिलेगा.
प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना सूची – योजना की सूची में अपना नाम ऑनलाइन चेक करें
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना जरुरी दस्तावेज –
- आवेदक का आधार कार्ड।
- कृषि योग्य भूमि के प्रमाणिक दस्तावेज।
- पहचान प्रमाण पत्र- मतदाता पहचान कार्ड/ पैन कार्ड/ पासपोर्ट/ आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस.
- बैंक अकाउंट की पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- स्थाई पता का प्रूफ
- किसान क्रेडिट कार्ड
- राशन कार्ड
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के लिए आवेदन कैसे करें –
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के अंतर्गत अगर आप ट्रेक्टर खरीदकर सब्सिडी लेना चाहते है तो निम्न तरीके आवेदन करें, आपको सरकार द्वारा इसका लाभ मिलेगा.
- आप जिस राज्य के रहने वाले है, वहां के खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक साईट में जाएँ. कुछ राज्यों में सिर्फ ऑफलाइन आवेदन सुविधा ही शुरू की गई है. इसलिए आवेदन करने से पहले आप अपने राज्य की साईट में चेक करें.
- यहाँ आप फार्मर रजिस्ट्रेशन में जाकर, सारी जानकारी देकर पंजीयन कर सकते है. आपको फॉर्म के साथ सारे दस्तावेज भी संलग्न करने होंगें.
- अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप अपने करीबी सामान्य सेवा केंद्र जाएँ. यहाँ अधिकारी से आप किसान ट्रेक्टर अनुदान योजना का फॉर्म लेकर उसे भर सकते है.
किसान ट्रेक्टर योजना से किसान देश के विकास में सहभागी हो सकते है. अच्छी गुणवत्ता की खेती से किसानों को उसकी कीमत भी अच्छी मिलेगी, जिससे वे अपने परिवार को अच्छे से संभल सकेंगें.
अन्य पढ़ें –
Priyanka
यह एक एडवोकेट हैं और जीएसटी में प्रेक्टिस कर रही हैं . इन्हें बैंकिंग, टेक्स्सेशन एवं फाइनेंस जैसे विषयों पर लिखना पसंद हैं ताकि उनका ज्ञान और अधिक बढ़ सके. उन्होंने दीपावली के लिए लिखना शुरू किया और इस तरह अपने ज्ञान को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश की.
Latest posts by Priyanka (see all)
- प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना : बस एक लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें अपना प्रॉपर्टी कार्ड, जानिए इसके फायदे - December 12, 2020
- राशन कार्ड योजना : जानिए मुफ्त अनाज पाने के लिए राशन कार्ड कैसे बनता है, कैसे नाम जुड़ता एवं कटता है, पूरी जानकारी विस्तार से - November 1, 2020
- प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर अनुदान योजना : जानिए किसानों को किस तरह मिल रहा है 80 % अनुदान, यह है प्रक्रिया - October 16, 2020