आईपीएल 2022 फ्री में कैसे देखें, मैच, जिओ फोन, लाइव [How to Watch Free Live IPL Match 2022] (Kaise Dekhen, Watching Apps, Live Match, on Mobile, PC, Hotstar, Video, in Hindi)
आईपीएल का समय चल रहा है. देश में इस विकट परिस्थिति में भी भारतीय कन्ट्रेाल बोर्ड द्वारा पूर्ण सुरक्षा के साथ आईपीएल टूर्नामेंट करवाया जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी घर बैठे आईपीएल का लुफ्त उठाना चाहते है तो यह लेख आपके लिए ही है. इस लेख में आपको इसी टॉपिक के बारे में बताया जा रहा है की आप घर बैठे मुफ्त में आईपीएल कैसे देख सकते है. अतः आप इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके और आप भी घर बैठे आईपीएल का आनंद ले सके.

Table of Contents
फ्री में आईपीएल 2022 मैच कैसे देखें (How to Watch Free IPL)
आजकल ऐसे कई ऐप बाजार में उपलब्ध है जो आपको मुफ्त में आईपीएल देखने का मौका देते हैं. इस लेख में आपको कुछ शानदार ऐप के बारे में बताया जा रहा है, जिस ऐप पर आप मुफ्त में आईपीएल के साथ अन्य मैच भी देख सकते है.
फ्री में आईपीएल 2022 देखने के लिए बेस्ट ऐप (Free IPL Watching Apps)
ऐसे पांच ऐप जहां पर आप मुफ्त में लाइव आईपीएल देख सकते है.
Thop Tv
आईपीएल लाइव देखने वाली ऐप की सूची में इस ऐप को सबसे पहले रखा जाता है क्योंकि इस ऐप पर आप काफी आसानी से आईपीएल मैच देख सकते है. इस ऐप पर आप आईपीएल के अलावा भारत के कई अंतरराष्ट्रीय मैच देख सकते है यही नहीं यह ऐप आपको हिंदी, तमिल, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा तक में कमेंट्री सुनने का मौका देती है. इस ऐप को आप आसानी से गूगल से इंस्टॉल कर सकते है. यह ऐप अन्य ऐप के मुकाबले काफी फास्ट चलती है वही इस ऐप का यूजर इंटरफेस भी काफी शानदार है. हालांकि यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, इस वजह से लोग इसको कम इस्तेमाल करना पसंद करते है.
JioTv
रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से कई तरह की अलग – अलग ऐप को बाजार में उतारा गया है जिसमे से यह भी एक ऐप है जो जीओं टीवी के नाम से जानी जाती है. जिनके पास जिओ की सिम है और वो आईपीएल मुफ्त में देखना चाहते है तो उनके लिए जीओं की तरफ से एक शानदार ऐप लांच की गई है. यह ऐप आपको मैच के अलावा और भी कई तरह के शो देखने की अनुमति देता है. इस ऐप पर आप और भी कई टीवी सीरियल देख सकते है जो इस ऐप द्वारा आपको दी जाने वाली एक बेहतर सुविधा है. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है. या फिर आप इसे इस लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है. इस ऐप की खास बात यह है की इस ऐप की स्पीड भी काफी तेज है और यह कम इंटरनेट खर्च में ज्यादा बेहतर क्वालिटी का मैच दिखाती है.
YuppTv
ThopTv की तरह ही यह भी एक ऐसा ही ऐप है जिस पर आप आसानी से फ्री में आईपीएल मैच देख सकते है. यह ऐप आपको एक बेहतर क्वालिटी में मैच देखने की अनुमति देता है वो भी एकदम मुफ्त. इस ऐप का यूजर इंटरफेस भी काफी शानदार माना जाता है. यह ऐप भी दुर्भाग्य से गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. इस ऐप भी आपको गूगल सर्च से ही इंस्टॉल करना होता है. इस ऐप पर भी आप मैच के अलावा और भी कई शो देख सकते है.
CricHD
यह ऐप भी उन्ही ऐप की सूची में शामिल है जो आपको मुफ्त में मैच देखने की सुविधा देती है. इस ऐप में आप आईपीएल के अलावा और भी कई अन्य टीवी चैनल देख सकते है. इस ऐप पर आप स्टार प्लस, स्टार स्पोर्ट्स , ईएसपीएन इन सब के अलावा और भी कई चैनल लाइव देख सकते है. जैसा इस ऐप के नाम से ही पता चलता है की इस ऐप पर आप सारे मैच व शो अच्छी से अच्छी क्वालिटी में देख सकते है. अंग्रेजी के अलावा हिंदी भाषा में भी आप इस ऐप के जरिये मैच देख सकते है. इस ऐप को भी आपको गूगल सर्च से ही इंस्टॉल करना होता है क्योंकि यह ऐप भी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है.
Willow Tv
इस ऐप को हमने सबसे आखिरी में रखा है जिसका कारण यह है कि यह ऐप भी है तो शानदार पर, इस ऐप का यूजर इंटरफेस कुछ फीका है. इस ऐप पर आप आईपीएल मैच के अलावा और भी कई चैनल देख सकते है. इस ऐप पर दुनिया में खेले जाने वाले सभी क्रिकेट मैच का लाइव स्ट्रीम किया जाता है जिसे आप घर बैठे इंजॉय कर सकते है. इस ऐप को इंस्टॉल करने के लिए भी आपको गूगल सर्च इंजन के ही चक्कर काटने पड़ेंगे क्योंकि यह ऐप भी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. इस ऐप को पांचवे नम्बर पर रखने का एक यह भी कारण है कि यह ऐप अंग्रेजी के अलावा किसी अन्य भाषा में कमेंट्री नहीं सुनाता है, जो इस के अलावा अन्य ऐप को खास बनाता है.
Disney+ Hotstar
आप अपने मोबाइल फोन पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार भी डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें आप रिचार्ज करके लाइव आईपीएल 2022 देख सकते हैं. इसके लिए आपको 365 रूपये का रिचार्ज करना पड़ेगा.
इस लेख में आपको ‘‘ मुफ्त में आईपीएल कैसे देखे ’’ के बारे में बताया गया है उम्मीद करते है इस लेख को पढ़ने से आपको मुफ्त में घर बैठे आईपीएल देखने में मदद हो सकेगी.
होमपेज | यहां क्लिक करें |
FAQ
Ans : जी हां! आजकल बाजार में ऐसे कई ऐप है जो आपको मुफ्त में आईपीएल दिखाती है.
Ans : नहीं! हॉटस्टार पर आईपीएल देखने के लिए रिचार्ज कराना होता है.
Ans : वर्तमान में ThopTv मुफ्त आईपीएल देखने के लिए सुरक्षित है.
Ans : जी हां! जिओ टीवी पर मुफ्त आईपीएल देखने के लिए आपके पास जिओ की सिम होनी चाहिए.
Ans : इस बारे में कुछ ज्यादा नहीं कहा जा सकता, पर यह कम सुरक्षित होता है.
अन्य पढ़ें –
- राइट टू मैच कार्ड क्या है
- क्रिकेटर श्रेयस अय्यर का जीवन परिचय
- आईपीएल के मालिकों की जानकारी
- मोबाइल पर आईपीएल की लाइव कमेंट्री देखें