हिना सिद्धू जीवन परिचय (Heena Sidhu Shooter Biography in Hindi) (Gold Medal In CWG)
हिना सिद्धू इन्होने आज कॉमन वेल्थ गेम्स के दौरान भारत को 25 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में गोल्ड मैडल दिलवाकर भारत का नाम रोशन किया. हिना पेशे से एक डेंटिस्ट है, परंतु इनका शूटिंग के शौक खानदानी है. इनके नाम कई रिकार्ड्स भी दर्ज है, साथ ही इन्हें अर्जुन अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है. इसके अलावा साल 2014 में इन्हें इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन शूटर का दर्जा भी दिया गया है. इस साल कॉमन वेल्थ गेम्स में जहाँ 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में हिना ने सिल्वर मैडल हासिल किया वहीं 25 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में उन्होंने अपने आप को पुनः साबित कर गोल्ड मैडल लेने में कामयाब रही.
हिना सिद्धू के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी Important Information about Heena Sidhu:
नाम Name | हिना सिद्धू | |
जन्म तारीक Date of Birth | 29 अगस्त 1989 | |
उम्र Age | 29 साल | |
रहवासी Residence | मुंबई | |
नागरिकता Nationality | भारतीय | |
पेशा Occuption | डेंटिस्ट, भारतीय खिलाड़ी | |
खेल Game | एयर पिस्टल शूटिंग | |
वर्ग | 10 मीटर, 25 मीटर | |
पारिवारिक जानकारी Family Information | ||
पति का नाम Husband Name | रौनक पंडित | |
शादी का साल Marriage Year | 2013 | |
शारीरिक बनावट Physical Status | ||
लम्बाई Hight | 5 फिट 4 इंच | |
वजन Weight | 50.5 किलोग्राम | |
रंग Colour | गोरा | |
आँखों का कलर | काला | |
शिक्षा Education | ||
स्कूलिंग Schooling | यादविंदर पब्लिक स्कूल पटियाला | |
कॉलेज College | जायंट सागर मेडिकल इंस्टिट्यूट (Gian sagar medical institute) | |
डिग्री Degree | डेंटिस्ट |
हिना का जन्म और परिवार Birth and Family :
हिना का जन्म 29 अगस्त 1989 लुधियाना पंजाब में हुआ है, इस हिसाब से इनकी अब तक की उम्र 29 वर्ष है. हिना का जन्म अपने नाना नानी के यहाँ हुआ जबकि ये रहने वाली पटियाला की है, और शादी के बाद अब यह मुंबई में निवासरत है.
हिना के पिता भी एक नेशनल स्पोर्ट्स शूटर है. इसके अलावा इनके भाई भी 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में शूटर है. इस प्रकार हिना का नाता बचपन से ही शूटिंग से रहा होगा.
साल 2013 में 7 फरवरी के दिन हिना की शादी रौनक पंडित से हुई जो कि स्वयं एक पिस्टल शूटर है. इस प्रकार शादी के बाद भी हिना का नाता शूटिंग से नहीं छुटा. और अब वे अपने पति के साथ मुंबई, गोरेगांव में रहती है.
शिक्षा Education :
हमने अधिक्तर यह देखा है कि बहुत से भारतीय खिलाड़ी गरीब परिवार से संबंध रखते है और कई बार पारिवारिक स्थिति और खेलों में ध्यान देने की वजह से वे अपनी पढाई पर ध्यान नहीं दे पाते. इन सबके विपरीत हीना एक डॉक्टर है. इन्होने साल 2013 में बेचलर ऑफ़ डेंटल सर्जरी की डिग्री हासिल की है.
उपलब्धियां Awards :
हिना ने शूटिंग की शुरुआत साल 2006 से की. इन्होने इस वक्त राष्ट्रीय जूनियर और सीनियर टीम में हिस्सा लिया था. वे पटियाला क्लब की मेम्बर भी है. इसी के साथ उन्होंने केरल में संपन्न हुई 10 मीटर शूटिंग राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान भी प्राप्त किया है.
साल 2009 में बीजिंग में संपन्न हुए आईएसएसएफ वर्ल्डकप में हिना ने सिल्वर मैडल हासिल किया था. इसी के अगले वर्ष साल 2010 में चाइना में संपन्न हुए एशियन गेम्स में हिना ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग टीम इवेंट में अपनी टीम के साथ मिलकर सिल्वर मैडल हासिल किया था.
इसके अलावा साल 2010 में कॉमन वेल्थ गेम्स के दौरान हिना और अन्नू राज सिंह ने साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में महिला टीम में गोल्ड मैडल हासिल किया था. वही इस दौरान हिना ने सिंगल मैच में सिल्वर मैडल भी हासिल किया था.
साल 2012 में लंदन में संपन्न हुए ओलिंपिक मैचों के दौरान हिना भारतीय टीम का हिस्सा थी. इनकी टीम ने इस दौरान बारहवे नंबर पर अपना मैच खतम किया था. इसके अलावा वे लंदन ओलिंपिक गेम्स पर बनी फिल्म का भी हिस्सा थी.
साल 2013 में पुनः जर्मनी में आईएसएसएफ वर्ल्डकप के दौरान हिना ने गोल्ड मैडल हासिल किया था. इसके अलावा साल 2014 में नेशनल शूटिंग ट्रायल्स में हिना ने 0.1 पॉइंट से रही सर्नोबत से विजय प्राप्त की थी.
साल 2016 में एक बार फिरसे हिना को ओलिंपिक खेलों में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर एयर पिस्टल टीम का सदस्य होने का मौका मिला था. साल 2017 में कॉमन वेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप्स में हिना ने गोल्ड मैडल हासिल किया था.
28 अगस्त 2014 को हिना सिद्धू को भारत सरकार ने अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया था. इस प्रकार हिना ने अपने नाम कई अवार्ड कर देश का नाम रोशन किया.
अन्य पढ़े:
- पूनम यादव का जीवन परिचय
- सतीश कुमार सिवलिंगम जीवन परिचय
- मनु भाकर का जीवन परिचय
- विनी मंडेला जीवन परिचय
Vibhuti
Latest posts by Vibhuti (see all)
- भारतीय राष्ट्रीय ध्वज इतिहास व महत्त्व निबंध | Indian National Flag history Essay Significance in Hindi - January 15, 2021
- गूगल मीट ऐप क्या हैं कैसे डाउनलोड करें |Google Meet App kya hai in Hindi - January 6, 2021
- मेक इन इंडिया योजना पर निबंध| Make in India Essay Campaign, Slogan, Quotes in hindi - January 5, 2021