Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

यक्ष के सात स्वर्ण से भरे घड़े

यक्ष के सात स्वर्ण से भरे घड़े  
(Inspirational Short Story With A Divine Thought)

मधुर (Madhur) नामक व्यक्ति (Man) था | जिस तरह उसका नाम था उसका स्वभाव (nature) भी वैसा ही मधुर (sweet)था  और उसमे उतना ही संतोष (satisfaction) भी था | उसके पास बहुत धन (money) नहीं था पर उसकी पत्नी (wife) उससे नाराज (angry) थी उसे धन की इच्छा (wish) थी जिसे Madhur पूरा नहीं कर पा रहा था |

एक दिन Madhur को कुछ धन की आवश्यक्ता (need) थी इसी सोच  में Madhur एक जंगल (forest) के पास से गुजर रहा था तभी एक आवाज (voice) आई – हे ! Madhur क्या सात घड़े स्वर्ण (gold) लोगे? तुम्हारा मन दुखी (sad) हैं इससे तुम्हे संतोष (satisfaction) मिलेगा | Madhur ने जल्दी से  हाँ (yes) कह दिया | घर आया तब उसे सात (seven) घड़े मिले जिनमे स्वर्ण (gold) था पर सांतवा घड़ा आधा (half) ही भरा था जिसमे एक पत्र (letter) था जिसमे लिखा था तुम्हे जितने धन (money) की जरुरत (need) हैं ले लो और अगर पूरा स्वर्ण (gold) रखना हैं तब इस आधे (half) घड़े को पूरा (full) भर (fill) दो | Madhur ने रात भर (whole night) सोचा कि अगर वो इस आधे घड़े को भर दे तो उसे पूरा स्वर्ण मिलेगा और उसे जीवन भर (whole life) कोई परेशानी (problem) नहीं होगी | उसने इस आधे घड़े को पूरा भरने का फैसला (decision) कर लिया |

अब Madhur दिन रात इसी चिंता (tension) में रहता कि कैसे जल्दी से जल्दी वह उस घड़े को भर (fill) दे | उसके चेहरे (face) पर हमेशा चिंता रहती और हर किसी से नाराज (angry) हो जाता | तभी उसके एक मित्र (friend) ने पूछा भाई! क्या हुआ ऐसे परेशान हो जैसे यक्ष के सात घड़े मिल गए हो ? Madhur ने अचरज (shocked) में पड़कर उत्तर (answer) दिया हाँ भाई | तब उस मित्र (friend) ने हँसते हुए कहा यक्ष कभी देने नहीं आते लेने ही आते हैं | Madhur ने कहा मेरे पास क्या था जो यक्ष ले जाते ? मित्र (friend) ने कहा तुम्हारा मधुर स्वभाव (sweet nature) और मन का संतोष (satisfaction) ही तो तुम्हारा धन था जो वह ले गये | उस स्वर्ण (gold) के मिल जाने के बाद भी तुम्हे चैन (peace) नहीं हैं | तब Madhur को समझ आया और उसने उन घड़ों को वापस जंगल (forest) में छोड़ दिया |

Moral Of The Story

शांति और संतोष ही (peace and satisfaction)सबसे बड़ा धन हैं | जिसके पास संतोष हैं वही दुनियां सबसे सुखी व्यक्ति (happiest man of the world)होता हैं |

 अगर आप इसी तरह की हिंदी story दुनियाँ के सामने रखना चाहते हैं तो आप अपना content हमेंdeepawali.add@gmail.com इस id पर mail कर सकते हैं जिसे हम आपकी फोटोग्राफ़र और नाम के साथ publish करेंगे | यह हमारे लिए गौरव की बात होगी |

If any viewer wants to share his story with us, then, he can send his content atdeepawali.add@gmail.com . We will publish it with his Name and photograph. It would be privilege for us.

Karnika
कर्णिका दीपावली की एडिटर हैं इनकी रूचि हिंदी भाषा में हैं| यह दीपावली के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हैं | यह दीपावली की SEO एक्सपर्ट हैं,इनके प्रयासों के कारण दीपावली एक सफल हिंदी वेबसाइट बनी हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles