Is Eating Maggi Bad for Health in Hindi मैगी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं इसके बारे में विस्तार से जाने |
दो मिनिट की नेस्ले मैगी नूडल्स (Nasle Maggi Noodles)ने सभी की नाक में दम कर दिया हैं | विगत कुछ वक्त से सभी राज्यों में भिन्न-भिन्न लेबोरेट्री में मेगी नूडल्स की जाँच की जा रही हैं और सभी जगह से नकारात्मक रिजल्ट प्राप्त हो रहे हैं जिनके कारण मैगी नूडल्स के विज्ञापन देने वाले बिग बी, माधुरी दीक्षित और प्रीती जिंटा भी परेशानी में आ गये हैं | खाद्य विभाग ने इन तीनो सेलेब्रिटी पर मुकदमा करने तक का कह दिया हैं |
क्यूँ हैं मैगी नूडल्स स्वास्थ्य के लिए हानिकारक Why Maggi bad for health in Hindi
मैगी नूडल्स (Nasle Maggi Noodles) के सेम्पल की जाँच करने के बाद आई रिपोर्ट में उसमे लेड की अधिक मात्रा मिली हैं जो कि मानव शरीर के लिए हानिकारक हैं इससे केंसर और किडनी के रोग हो सकते हैं |
जाँच के बाद यह भी पता चला हैं कि मैगी नूडल्स (Nasle Maggi Noodles) में मांस के अवशेष भी मिले हैं जो कि उपभोक्ता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ हैं |
मैगी के खिलाफ सरकार द्वारा उठाये गये कदम
उत्तराखंड सरकार द्वार मैगी नूडल्स (Nasle Maggi Noodles) के सेम्पल रूद्रपुर लैब में जांच के लिए भेजे जिसके बाद मैगी नूडल्स में नार्मल से ज्यादा मात्रा में लेड (शीशा) और मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) प्राप्त हुआ । जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने मैगी नूडल्स की बिक्री रोक दी हैं |
एफ.डी.ए की रिपोर्ट के बाद मंत्री चौधरी जुल्फिकार अली ने आवाम से अनुरोध किया हैं कि वे मैगी नूडल्स (Nasle Maggi Noodles) ना ख़रीदे | साथ ही प्रदेश सरकार को निर्देश दिया गया हैं कि वे मैगी नूडल्सके सेम्पल की जाँच करवाकर रिपोर्ट भेजे |
ड्रग एंड फूड कंट्रोल द्वारा भी मैगी के डिपो पर जाकर मैगी के अलग अलग माल से सेम्पल उठाकर जांच के लिए भेजे गये हैं |जिनकी रिपोर्ट आने में अभी वक्त हैं |
सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया हैं कि जब तक सभी जगह से रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो जाती मैगी (Nasle Maggi Noodles) की बिक्री बंद कर दी जाये |
छत्तीसगढ़ में राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा नेस्ले मैगी कंपनी पर मुकदमा की तैयारी में हैं क्यूंकि उन्होंने बताया कि मैगी के पैकेट पर लिखा स्लोगन (टेस्ट भी, हेल्थ भी) गलत हैं जो कि भ्रम उत्पन्न करता हैं |
दिल्ली सरकार ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए नेस्ले और ब्रांड अम्बेसडर पर केस करने की बात कही हैं |
मध्यप्रदेश में भी मैगी (Nasle Maggi Noodles) के सेम्पल को जांच के लिए भेजा गया हैं और परिणाम आने पर उसके बिक्री के संबंध में निर्णय लिए जायेंगे |
क्या कहना हैं मैगी के ब्रांड एंबेसडर का
इस पुरे मामले में अमिताभ बच्चन का कहना हैं कि वे फ़ूड एवम खाद्य विभाग का कानून के मुताबिक सहयोग करेंगे लेकिन जब उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साईन किया था तभी नेस्ले को स्पष्ट कर दिया था कि अगर इस प्रोडक्ट को लेकर भविष्य मे कोई परेशानी हुई तो वे उन्हें इससे निकालेंगे यह क्लॉस उनके कॉन्ट्रैक्ट में लिखा गया हैं |अमिताभ ने यह भी कहा कि अब वे मैगी (Nasle Maggi Noodles)से जुड़े हुए नहीं हैं उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चूका हैं |
प्रीती जिंटा ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कि उन्होंने 12 वर्ष पहले मैगी का विज्ञापन किया था जिसके बाद अब उसकी क्वालिटी ख़राब होने पर उन्हें कैसे ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा हैं |
Is eating maggi bad for health in Hindi
- टेस्ट भी और हेल्थ भी ऐसा कहने वाली मैगी में Lead की अधिक मात्रा का होना यह निश्चित करता हैं कि मैगी हानिकारक पदार्थ हैं | लेड एक धीमे ज़हर की तरह होता हैं
- लेड एक बार शरीर में प्रवेश करता हैं तो वो आसानी से सभी हिस्सों में पहुँच जाता हैं जैसे अन्य विटामिन | लेड धीरे- धीरे रक्त में घुलकर RBC को खत्म कर देता हैं |
- Monosodium glutamate MSG की भी अधिक मात्रा मैगी में पाई गई हैं जो कि स्वाद को बढ़ाने के लिए कई खाद्य पदार्थो में मिलाई जाती हैं लेकिन रेपर पर यह लिखा जाता हैं और उसकी मात्रा भी बताई जाती हैं लेकिन मैगी में इसकी अधिक मात्रा हैं जो कि बच्चो के लिए अधिक हानिकारक हैं |
- मांस के अवशेष मिलना | यह भी गलत हैं जब मैगी शाखाहरी हैं तो उसमे मांस मिलना भावनाओ के साथ खिलवाड़ हैं |
क्या कहना हैं नेस्ले का मैगी की इस रिपोर्ट पर ?
नेस्ले कंपनी का कहना हैं कि उन्होंने कभी मैगी (Nasle Maggi Noodles) में Lead एवम MSG जैसे प्रोडक्ट नहीं मिलाये हो सकता हैं अन्य खाद्य पदार्थो के मिश्रण से लेड स्वतः ही बन गया हो | उनका यह भी कहना हैं कि वे खुद लेड की मात्रा और मैगी की गुणवत्ता को चेक करते आये हैं लेकिन उन्हें कभी ऐसा रिसल्ट नहीं मिला |
मैगी (Nasle Maggi Noodles)में इस तरह के हानिकारक तत्वों का मिलना चिंताजनक हैं क्यूंकि हम सभी जानते हैं मैगी रेगुलर बेसिस पर खाया जाने वाला प्रोडक्ट हैं | खासकर बच्चे एवम होस्टल में रहने वाले छात्र मैगी का इस्तेमाल बहुत अधिक करते हैं |
सरकार को यह भी पता करना चाहिये कि मैगी के कारण देश के कितने लोगो का स्वास्थ्य ख़राब हुआ हैं और साथ ही यह सुनकर जागने की जरुरत हैं और सभी प्रोडक्ट की विशेष जांच की जानी चाहिये |
केवल ब्रांड एम्बसडर की ही गलती नहीं हैं साथ ही खाद्य विभाग को भी हमेशा ही खाद्य पदार्थो का परिक्षण करते रहना चाहिये | इतने सालो और इतनी अधिक मात्रा में बिकने वाली मैगी में अगर इस तरह का परिणाम सामने होगा तो अन्य किसी पर कैसे यकीन किया जा सकेगा |
आजकल के व्यस्त जीवन में फटाफट बनने वाली चीजों की जगह जीवन में बढ़ती ही जा रही हैं इसे रोकना भी मुश्किल हैं इसके लिए सरकार को अहम् कदम उठाने चाहिये | सभी चीजों का विशेष परिक्षण होते रहना चाहिये | साथ ही यह भी निश्चित करना चाहिये की पैकेट पर लिखे इंग्रेडीएंट एवम उनकी मात्रा वास्तविक हैं या नहीं |
मैगी (Nasle Maggi Noodles)के अलावा अन्य पदार्थों की जाँच के आदेश भी देश के सभी राज्यों को देना चाहिये साथ ही नेस्ले जैसी कंपनियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना चाहिये |
Is eating maggi bad for health in Hindi आप क्या कहना चाहते हैं इसके बारे में क्यूंकि इसका शिकार हम और आप ही हैं |कमेंट बॉक्स में लिखे |
अन्य पढ़े :
- Narendra Modi Contact Details In Hindi
- Hindi Story
- Kisan Vikas Patra Details In Hindi
- Public Provident Fund In Hindi
Karnika
Latest posts by Karnika (see all)
- हरतालिका तीज व्रत, कथा एवं पूजा विधी 2019 - August 11, 2019
- पैराडाइज पेपर्स क्या है व इसमे किन भारतियों के नाम शामिल | What is Paradise Papers and Indians named in release in hindi - November 24, 2017
- रावल रतन सिंह का इतिहास | Rawal Ratan Singh history in hindi - November 13, 2017