केंद्र सरकार ने अब तक जनता के कल्याण हेतु बहुत सारी योजनाओं को जारी किया है। उन कल्याणकारी योजनाओं से जनता तक लाभ पहुंचाने के लिए मुख्य रूप से प्रत्येक नागरिक के नाम का बैंक अकाउंट ही इस्तेमाल किया गया है। करोना के इस काल में लोगों को संकट से उबारने के लिए मोदी सरकार द्वारा उज्जवला स्कीम और जन धन योजना के तहत खुले गए महिलाओं के खाते में आर्थिक सहायता पहुंचाने का काम निरंतर किया है। सरकार द्वारा अप्रैल महीने से लेकर जून महीने तक लगातार तीन महीने के अंदर 20 करोड़ महिलाओं के खाते में 500 रुपये हस्तांतरित किए गए हैं।

PM जन धन योजना 2021
यदि अब भी देश की कोई गरीब असहाय महिला वित्तीय सहायता से अछूता रह गया है और यह सुविधाएं प्राप्त नहीं कर पाया है तो वह अब भी नया खाता खुलवाकर इस योजना का लाभ उठा सकता है. नए खाते सरकारी बैंक के अलावा किसी भी निजी बैंक में भी खुल सकते हैं। कुछ निजी बैंकों की लिस्ट नीचे दी गई है जिनमें जाकर आप तुरंत अपना खाता खुलवा सकते हैं ताकि आपको आने वाले संकट के समय में सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके।
जन धन खाता में सरकार द्वारा भेजा गया पैसा आया है या नहीं, घर बैठे ऑनलाइन चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें
निजी बैंकों की लिस्ट –
नीचे दी गई सूचि में वो प्राइवेट बैंक है, जहाँ पर जन धन खाते खोले जा रहे है. जन धन खाता हर प्राइवेट बैंक में नहीं खुलवा सकते है, इसके लिए सरकार ने कुछ ही बैंक को चुना है, जहाँ पर जन खाते खोले जा रहे है.. नीचे दी गई सूचि में से आप अपने करीब के लिए भी प्राइवेट बैंक में जाकर जन धन खाता आसानी से खुलवा सकते है, जिसके बाद सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक मदद आपके अकाउंट में सीधे आने लगेगी.
- HDFC बैंक
- ICICI बैंक
- Axis बैंक
- फेडरल बैंक
- इंडसइंड बैंक
- आईएनजी वैश्य बैंक
- कर्नाटक बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- यस बैंक
- धनलक्ष्मी बैंक
जन धन खाता खोलने के लिए पात्रता –
- जनधन खाता यदि कोई महिला खुलवाना चाहती है तो उसके लिए यह आवश्यक है कि वह भारत की नागरिक हो।
- इसके अलावा खाता खुलवाने वाले व्यक्ति की आयु 10 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- साथ ही उस व्यक्ति का किसी और बैंक में कोई अन्य खाता नहीं होना चाहिए।
बच्चों का जन धन खाता खुलवा कर ले सरकारी योजना का लाभ, जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
जन धन खाता खुलवाने के लिए जरुरी दस्तावेज –
यदि कोई व्यक्ति जनधन खाता खुलवाना चाहता है तो उसे अपने आवेदन से जुड़ी केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना होगा। उस केवाईसी प्रक्रिया में आपके कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी आवश्यक होंगे जिसमें से आपका पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड आदि शामिल किए जाते हैं। जो व्यक्ति यह सभी दस्तावेज जमा कराने में सक्षम होंगे केवल उन्हीं लोगों का खाता जनधन खाते के रूप में बैंक में खोला जाएगा।
बचत खाता को जन धन खाते में बदल कर भी उठा सकती है सरकारी योजनाओं का लाभ –
सरकार द्वारा यह घोषणा की गई है की महिलाएं जिनके पास पहले से उनके नाम का बचत खाता है, वो अपने उस अकाउंट को भी जनधन खाते में ट्रांसफर करा सकते हैं। जिस बैंक में आपका अकाउंट है वहां के बैंक मैनेजर को आप को एक आवेदन पत्र लिख कर देना होगा कि आपके बेसिक सेविंग अकाउंट (बचत खाता) को बदलकर जनधन खाते में ट्रांसफर कर दिया जाए। जिसके बाद आगे कार्यवाही होकर आपका बचत खाता जन धन खता बन जायेगा.
जनधन खाते की किश्त कब और कैसे निकल सकते है, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
सरकार द्वारा जन धन खाते के अंतर्गत कई तरह के लाभ दिए जा रहे है. देश के हर पात्र महिला को यस अकाउंट खुलवाकर इसका लाभ लेना चाहिए.
- UP आवास योजना
- मध्यप्रदेश रोजगार सेतु योजना
- प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना
- जनधन खाते का बैलेंस चेक