कठुआ बलात्कार मामला और मुख्य आरोपी | Kathua Rape And Murder Case Hindi

जानिए क्या है कठुआ बलात्कार मामला और कौन हैं मुख्य आरोपी [Kathua Rape And Murder Case Details In Hindi]

जम्मू कश्मीर राज्य से हाल ही में सामने आए कथुआ रेप केस ने एक बार फिर से हमारे देश की पुलिस और प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस मामले में जिस तरह से पुलिस की ओर से लापरवाही देखने को मिली है, वो काफी हैरान करने वाली है. 8 साल की मासूम के साथ हुए इस रेप केस ने इंसानियत और मानवता पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

Kathua Rape And Murder Case Details Hindi

क्या है पूरा मामला (Kathua Rape And Murder Case)

इस साल जनवरी के महीने में रसाना गांव की नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया था और इस बच्ची का नाम आसिफा था. बताया जा रहा है कि आसिफा हर रोज अपने पशुओं को चराने के लिए जंगलो में जाया करती थी. लेकिन 10 जनवरी के दिन, वो पशुओं को चराने के बाद घर वापस नहीं लौटी. जिसके बाद आसिफा के परिवार वालों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. लेकिन पुलिस ने इस मामले पर कुछ नहीं किया. लेकिन परिवार वालों ने अपनी आठ साल की बच्ची की खोज जारी रखी और ठीक एक हफ्ते बाद आसिफा के परिवार वालों को उसकी लाश जंगल से मिली.

वहीं जब आसिफा की लाश की जांच की गई तो पाया गया कि इस मासूम के साथ कई बार गैंगरेप किया गया और उसके बाद इसकी हत्या कर दी गई. मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक पत्थरों से मारकर आसिफा की हत्या की गई हैं.

राज्य के लोगों ने किया प्रदर्शन

इस मामले की जानकारी जैसे ही इस जिले के लोगों को मिली तो लोगों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने लोगों को शांत करवाने के लिए उन पर बल का प्रयोग किया. वहीं धीरे-धीरे इस मामलों को लेकर जम्मू कश्मीर के हर इलाके में हंगामा शुरू हो गया और कई संख्या में लोग सड़क पर प्रदर्शन करने लगे और आसिफा के लिए इंसाफ मांगने लें.

जम्मू कश्मीर विधानसभा में भी उठाया गया ये मुद्दा

इस राज्य की विधानसभा में भी इस मामले पर चर्चा की गई और विपक्ष ने राज्य की सरकार से इस मामले की जांच करने की मांग की. वहीं सरकार ने इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया हैं जो कि एक नाबालिग है, जिसकी आयु केवल पंद्रह साल की है. वहीं पुलिस की लापरवाही पर कार्यवाही करते हुए सरकार द्वारा इस इलाके के  SHO को भी सस्पेंड कर दिया गया है.

पुलिस के अधिकारी हुए गिरफ्तार (Policemen Arrested For Destroying Evidence)

  • इस रेप केस की और जांच की गई तो पुलिस ने पाया कि इस मामले के आरोपियों की मदद कुछ पुलिस वालों ने की है. जिसके बाद आनंद दत्ता जो कि पुलिस अफसर हैं और हेड कॉन्स्टेबल तिलक राज को गिरफ्तार कर लिया गया. इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने पैसे लेकर इस मामले के सबूतों को नष्ट करने की कोशिशि की थी.
  • दत्ता की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने रेप और हत्या के आरोप में दीपक खजुरिया और सुरिंदर कुमार नाम के दो व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया. और ये दोनों एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर हैं. जिन पर आरोप है कि इन्होंने मिलकर बच्ची के साथ रेप और उसकी हत्या की.
  • इस मामले के मुख्य आरोपी का नाम सांजी राम है, जो कि 60 साल का हैं और बतौर एक राजस्व अधिकारी के रूप में कार्य कर चुका हैं. राम के बेटे जिसका नाम विशाल है उसे भी पुलिस ने गिफ्तार किया है.
  • पुलिस की ओर से इस मामले में दायर की गई FIR के मुताबिक सांजी राम ने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया था और बच्ची का अपहरण किया था. बच्ची का अपहरण कर उसे एक मंदिर में रखा गया था और मंदिर में ही उसके साथ गैंगरेप किया गया.
  • वहीं जब बच्ची के लापता होने पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू की, तो इन आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से बच्ची का गला दबा दिया और बाद में पत्थर की मदद से उसकी हत्या कर दी.
  • सभी अभियुक्तों पर कुल छह धाराएं लगाई गई हैं जिनमें रेप, हत्या, अपहरण की धाराएं शामिल हैं. वहीं इस केस की सुनवाई शुरू हो गई है और जल्द ही इन आरोपियों को सजा भी मिल जाएगी.

कठुआ बलात्कार और हत्या के आरोपियों को मिली सजाए उम्रकैद और बच्ची को मिला इंसाफ –

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में हुआ एक 8 वर्षीय बच्ची से बलात्कार और हत्या करने के घिनोने मामले में आज पठानकोट के विशेष अदालत ने साथ में से छह आरोपियों को सजाएं दोषी करार दिया है।पठानकोट के विशेष कोर्ट के द्वारा आज की सुनवाई में सात में से 6 आरोपियों को दोषी करार दिया गया और जिनमें से 3 दोषियों को सजा उम्रकैद और 3 पुलिस वालों को 5 साल की सजा दी गई।

कठुआ बलात्कार और हत्या मामले में दोषियों को सजा दिलाने में सबसे बड़ा हाथ वकील दीपिका सिंह राजावत का है।उनसे केस वापस लिए जाने के बावजूद भी उन्होंने इस केस को लड़ा और आज उन्होंने इस केस को जीतते हुए ट्विटर पर बधाई भी दी।

कठुआ बलात्कार और हत्या मामले का मुख्य साजिशकर्ता मास्टरमाइंड ग्राम प्रधान सांझी राम था।पूरे देश को झकझोर करने और हिला देने वाला यह क्रूरता पूर्ण किया गया अपराध का आज फैसला हुआ है। इन सभी दोषियों को मिलने वाली सजा इस प्रकार हैं 

1 .ग्राम प्रधान सांझी राम               –  उम्रकैद

2.पुलिस अधिकारी दीपक खजुरिया –  5 साल की सजा

3.पुलिस अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा       –  5 साल की सजा

  1. हेड कांस्टेबल तिलक राज – 5 साल की सजा
  2. एस आई आनन्द दत्ता – उम्रकैद
  3. परवेश कुमार – उम्रकैद

कोर्ट के द्वारा सुनवाई गई सजा में सांझी राम ,परवेश कुमार और दीपक खजुरिया को हत्या 302, बलात्कार 376 ,साजिश 120 बी,363 अगवा करने के जुर्म में दोषी करार दिए गए। पुलिसकर्मी आनंद दत्ता, सुरेंद्र कुमार और तिलक राज को कानूनी सबूतों के साथ छेड़छाड़ और उन्हें मिटाने के लिए 201 के जुर्म में दोषी करार दिया गया।

कठुआ बलात्कार और हत्या मामले में कुल आठ दोषी करार दिए गए थे लेकिन एक नाबालिग होने के कारण उस पर अभी जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट कार्रवाई करेगी। अब पठानकोट कोर्ट के द्वारा इन सभी 6 अपराधियों को इस घिनौने जुर्म की साझा दी गई।

अन्य पढ़े : 

  1. श्रेयसी सिंह जीवन परिचय 
  2. होम मिनी स्मार्ट स्पीकर क्या हैं ?
  3. हिना सिद्धू जीवन परिचय 
  4. भारत में इच्छा मृत्यु पर कानून क्या हैं ? 
  5. Pradhan Mantri awas Yojana in Hindi
Anubhuti
यह मध्यप्रदेश के छोटे से शहर से है. ये पोस्ट ग्रेजुएट है, जिनको डांस, कुकिंग, घुमने एवम लिखने का शौक है. लिखने की कला को इन्होने अपना प्रोफेशन बनाया और घर बैठे काम करना शुरू किया. ये ज्यादातर कुकिंग, मोटिवेशनल कहानी, करंट अफेयर्स, फेमस लोगों के बारे में लिखती है.

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here