किसान भाई आज हम आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आये है. क्या आपको पता है खेत में जो भी बड़ी-बड़ी मशीन, यंत्र का प्रयोग होता है, उसे खरीदने में सरकार आपको अनुदान दे रही है. जी हाँ, आपने सही पढ़ा. अब आप खेती में प्रयोग होने वाले महंगे से महंगे उपकरण को सरकार की मदद से खरीद सकते है. देश में करोड़ों किसान है जिनकी आर्थिक स्थति बिलकुल अच्छी नहीं है, वे खेती के ये महंगे उपकरण खरीदने में पूरी तरह असमर्थ होते है, ऐसे में सरकार उन किसानों की आर्थिक से मदद करेगी जो इसे खुद से खरीदने में असमर्थ है. देश में ज्यादातर किसान गाँव में रहकर खेती करते है, उनमें से कई लोगों को इस योजना के बारे में जानकारी नहीं होगी. अतः अगर आप इस योजना के बारे में नहीं जानते है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से जरुर पढ़े, ताकि आप जान सके योजना के लाभ क्या है, आवेदन प्रक्रिया है.

किसानों के उपर से आर्थिक बोझ हटाने के लिए सरकार की प्रमुख कल्याणकारी योजना में से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है, जिसमें सीधे किसान सरकार से पैसे प्राप्त कर रहे है.
कृषि उपकरण अनुदान योजना क्या है –
जैसा नाम से ही समझ आ रहा है, कृषि/ खेती में उपयोग होने वाले यंत्र, मशीन या अलग-अलग जो उपकरण होते है, वे बहुत महंगे आते है, उसे एक आम आदमी किसान नहीं खरीद सकता है. सरकार ने इसलिए गरीब किसानो के लिए कृषि यंत्र अनुदान योजना लेकर आ रही है. योजना में सभी योग्य किसानों को यंत्र खरीदने पर सरकार 50 से 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है. इसके द्वारा किसानों को बहुत कम खर्च में महंगे से महंगे यंत्र मिल सकेंगें. योजना की देख रेख का कार्य सरकार ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा की जा रही है.
कृषि उपकरण अनुदान योजना के लाभ –
- महंगे से महंगे उपकरण खरीद कर किसान अपनी खेती प्रक्रिया को आसन कर सकेंगें.
- अच्छे उपकरण का उपयोग कर किसान आधुनिक खेती कर सकेंगें, जिससे कम समय में अच्छी खेती होगी.
- किसान मशीन का प्रयोग करेंगें तो उनके समय की बचत होगी.
- अच्छी गुणवत्ता की उपज होगी
- किसान आसानी से तरह तरह की मशीन खरीद सकेंगें.
- देश में कृषि का विकास होगा. कम समय में अच्छी उपज होगी तो हम देश की पूर्ती कर उसे विदेश में भी निर्यात कर सकेंगें.
एक देश एक राशन कार्ड – मुफ्त राशन प्राप्त करने के लिए अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराएँ.
कृषि उपकरण अनुदान योजना लाभार्थी सूची –
- योजना का लाभ भारत के मूल निवासी को मिलेगा, अतः जिस किसान भाई को इसका लाभ चाहिए उसके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए.
- योजना का लाभ सिर्फ उस किसान को ही मिलेगा, जो पहले से किसी भी राज्य या केंद्र की कृषि यंत्र योजना का लाभ नहीं ले रहा हो. पहली बार योजना के लिए आवेदन करने पर ही किसान को लाभ मिलेगा.
- योजना का लाभ गरीब किसान को ही मिलेगा, मतलब योजना का लाभ छोटे, सीमान्त किसान ही ले सकेंगें. सरकार ने योजना की यह पात्रता इसलिए रखी है ताकि कोई पहले से सफल, अमीर किसान इसका फायदा लेकर योजना का गलत फायदा न उठाये.
- योजना का लाभ सिर्फ बैंक खाता में ही आएगा. मतलब किसान को अनुदान की राशी सीधे बैंक में सरकार भेजेगी. अगर किसान योजना का लाभ लेना चाहते है तो वे अपना बैंक खाता खुलवा लें.
- योजना में महिलाएं विशेष लाभ पा सकती है. अगर कृषि उपकरण अनुदान योजना का फॉर्म महिलाओं के नाम पर होगा तो सरकार उन्हें योजना में प्राथमिकता देगी. मतलब उनके फॉर्म को पहले आगे बढ़ाया जायेगा, और उन्हें अनुदान भी पुरुष किसान अपेक्षा अधिक मिलेगा.
कृषि उपकरण अनुदान योजना जरुरी दस्तावेज –
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
- किसान विकास पत्र
- मूल निवासी पत्र
- कृषि यंत्र खरीदी के कागज़
- गरीबी रेखा कार्ड
प्रधानमंत्री ट्रेक्टर योजना के तहत सरकार देती हैं किसानों को ट्रेक्टर खरीदने के लिए 5 लाख रूपये, जाने क्या करना होगा इसके लिए.
कृषि उपकरण अनुदान योजना के लिए आवेदन कैसे करें –
योजना की देख रेख का कार्यभार केंद्रीय सरकार ने सभी राज्य सरकार को सौपा है. सभी राज्य सरकार अपने अनुसार योजना के सञ्चालन प्रक्रिया चला रही है. कुछ राज्य सरकार ने ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों आवेदन प्रक्रिया चालू की है, तो कुछ जगह सिर्फ ऑफलाइन प्रक्रिया है. आप जिस राज्य के आप चेक करें वहाँ कौनसी आवेदन प्रक्रिया सरकार चला रही है. आप इसकी जानकारी कृषि विभाग से ले सकते है. ऑफलाइन आवेदन की निम्न प्रक्रिया है –
- आप पहले किसी भी कंपनी के यंत्र खरीद लें, फिर उसकी सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आप आवेदन करें. आवेदन से पहले सभी दस्तावेज तैयार कर लें.
- अब आवेदन के लिए आप अपने जिले के सीएससी सेण्टर जाएँ. वहां आप अधिकारी से इसका फॉर्म मांगें. फॉर्म में जानकारी भर आप दस्तावेज संलग्न कर उसे सबमिट कर दें.
- फॉर्म आगे कृषि विभाग में ट्रान्सफर होगा, वहां आपकी सभी जानकारी की जांच पड़ताल होगी, अगर सब सही रहा तो आपको योजना का लाभ मिलने लगेगा.
कृषि उपकरण अनुदान योजना ऑनलाइन पोर्टल –
यहाँ हम आपको कुछ राज्यों के ऑनलाइन पोर्टल की जानकारी दे रहे है, आप अगर उस राज्य के है तो वहां जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
- उत्तर प्रदेश कृषि उपकरण अनुदान योजना
- राजस्थान कृषि उपकरण अनुदान योजना
- मध्यप्रदेश कृषि उपकरण अनुदान योजना
आप यहाँ लिंक में जाकर ऑनलाइन घर बैठे आवेदन कर लाभ उठा सकते है. बस ध्यान रखें कि आवेदन के पहले सभी दस्तावेज अच्छे से देख कर तैयार कर लें.
अन्य पढ़ें –
Karnika
Latest posts by Karnika (see all)
- विक्रम बेताल की रहस्यमयी कहानियां व सीरियल - January 21, 2021
- वसंत पंचमी 2021 का महत्त्व एवम कविता निबंध | Basant Panchami 2021 Significance, Poem Essay in Hindi - January 18, 2021
- लोहड़ी के त्यौहार (निबंध) क्यों मनाया जाता है, इतिहास एवं 2021 महत्व | Lohri festival significance and history in hindi - January 18, 2021