स्वतंत्र भारत के राष्ट्रपति की सूची| List of President of India in hindi

President of India information list in hindi देश के राष्ट्रपति को देश का प्रथम व् सर्वोच्च नागरिक कहा जाता है. राष्ट्रपति का चुनाव सीधे तौर पर जनता के द्वारा नहीं होता है, बल्कि उनका चुनाव जनता द्वारा चुने गए संसद सदस्य व् सभी प्रदेश की विधानसभा के सदस्यों के द्वारा होता है. राष्ट्रपति अपने पद की शपत भारत के मुख्य न्यायधीश (सुप्रीमकोर्ट के जज) के सामने लेते है. अगर मुख्य न्यायधीश उपस्थित नहीं होते तब सुप्रीम कोर्ट के मोस्ट सीनियर जज इस शपथ समारोह में शामिल होते है. भारत के राष्ट्रपति दिल्ली में बने राष्ट्रपति भवन में रहते है.

आजादी के बाद देश के पहले राष्ट्रपति –

भारत देश को अंग्रेजो से आजादी 15 अगस्त 1947 को मिली थी, उस समय जोर्ज 6 देश के जनरल गवर्नर थे.  आजादी के बाद भारत के संबिधान को बनने में कुछ लगा, जब तक पहले जैसे ही कार्यकाल चला आ रहा था. भारत देश का पूरा नया संविधान डॉ भीमराव अम्बेडकर की देख रेख में बनाया गया था, जिसे 26 जनवरी 1950 में सबके सामने रखा गया. इसके बाद सम्राट के कार्यकालों व् जनरल गवर्नर के कार्यकाल को समाप्त कर देश के पहले राष्ट्रपति के रूप में राजेन्द्र प्रसाद जी का चुनाव किया गया. भारत गणराज्य के संविधान ने देश के राष्ट्रपति को ये उत्तरदायीत्व और अधिकार दिया कि वे देश के संविधान की पूरी निष्ठा व् लगन से रक्षा करें. संविधान की कार्यपालिका के अनुसार किसी भी तरह के नए व् पुराने नियम में बदलाव राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ही संभव है. किसी भी तरह की असंवैधानिक बातों को राष्ट्रपति स्वीकार नहीं करते है. राष्ट्रपति भारत देश के संविधान के सबसे सशक्त और मजबूत रक्षक होते है.

राष्ट्रपति की चयन प्रक्रिया (President of India Selection Process)–

पात्रता – राष्ट्रपति के पद के लिए पात्र होने के लिए निम्नलिखित बातें आवश्यक है –

  • भारत का नागरिक होना चाहिए
  • 35 साल या उससे अधिक उम्र आवश्यक है.
  • लोकसभा की सदस्यता अनिवार्य है.

अगर कोई नागरिक किसी भी तरह की सरकारी नौकरी में काम करता है तो वह राष्ट्रपति बनने के पात्र नहीं है. राष्ट्रपति बनने के लिए जरुरी है कि नागरिक कोई भी सरकारी काम ना करता हो.

कुछ कार्यालय के धारक राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के रूप में खड़े हो सकते है, वो इस प्रकार है –

  • वर्तमान उपराष्ट्रपति
  • किसी भी प्रदेश का गवर्नर
  • किसी भी प्रदेश व् भारत देश का संघ मंत्री ( इसमें प्रधानमंत्री व् मुख्यमंत्री भी आते है)

अगर उपराष्ट्रपति, गवर्नर या कोई मंत्री राष्ट्रपति के तौर पर चुना जाता है तो उसे अपने पुराने पद से इस्तीफा देना अनिवार्य है.

राष्ट्रपति पद के लिए शर्तें –

  • राष्ट्रपति पद के चिनव के बाद वे संसद या किसी भी प्रदेश की विधानसभा का सदस्य नहीं बन सकते है. अगर वो पहले से इसके सदस्य है तो उन्हें उस पद से इस्तीफ़ा देना होगा.
  • राष्टपति की किसी भी सरकारी ऑफिस के मुनाफों में हिस्सेदारी नहीं होनी चाहिए.
  • राष्ट्रपति बिना किसी भुगतान के राष्ट्रपति भवन का इस्तेमाल कर सकता है.

चुनाव प्रक्रिया –

राष्ट्रपति पद रिक्त होने के कुछ समय पहले ही इसके चयन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. इसके लिए सभी विधानसभा के कोई भी सदस्य खड़े हो सकते है. चुनाव के लिए लोगों के नाम  की घोषणा राष्ट्रपति के ऑफिस में होती है, इसके लिए पहले 50 लोगों को  मतदाता सूचि में पहले रखा जाता है, फिर दुसरे 50 लोगों को स्थान मिलता है. प्रत्येक उम्मीदवार को सुरक्षा जमा राशी के रूप में 15 हजार रुपय रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया में जमा करना होता है.

कर्तव्य व् शक्तियां –

राष्ट्रपति का पहला कर्तव्य होता है कि वह भारत के संविधान, उसके कानून का बचाव करे.

  • कार्यकारी शक्तियां
  • विधायी शक्तियां
  • नियुक्ति शक्तियां
  • वित्तीय अधिकार
  • न्यायिक शक्तियां
  • राजनायिक शक्ति
  • सैन्य शक्तियां
  • इमरजेंसी पॉवर

president of india

स्वतंत्र भारत के राष्ट्रपति की सूची

President of India information list in hindi

क्र.  राष्टपति के नाम  जन्म-काल  कार्य-काल राजनीतीज्ञ पार्टी
1- डॉ राजेंद्र प्रसाद 1884-1963 1950-1962 भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
2 डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन 1888-1975 1962-1967 स्वतंत्र
3 डॉ जाकिर हुसैन 1897-1969 1967-1969 स्वतंत्र
4 वी.वी गिरी 1894-1980 1969-1974 स्वतंत्र
5 फखरुद्दीन अहमद 1905-1977 1974-1977 भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
6 नीलम संजीवा रेड्डी 1913-1996 1977-1982 जनता पार्टी
7 गिआनी जेल सिंह 1916-1994 1982-1987 भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
8 रामास्वामी वेंकटरमण 1910-2009 1987-1992 भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
9 डॉ शकर दयाल शर्मा 1918-1999 1992-1997 भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
10 के आर नारायण 1920-2005 1997-2002 स्वतंत्र
11 ए पी जे अब्दुल कलाम 1931 2002-2007 स्वतंत्र
12 श्रीमती प्रतिभा पाटिल 1934 2007-2012 भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
13 प्रणव मुखर्जी 1935 2012 से 2017 भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
14 रामनाथ कोविंद  1945 2017 से अब तक भारतीय जनता पार्टी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here