लॉकअप रियलिटी शो 2022, रिलीज़ डेट, भारतीय प्रतिभागी, शुरुआत (Lock Up Reality Show in Hindi) (Release Date, India Contestant, Start Date)
बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर के सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में इनके द्वारा ही कर्नाटक मुद्दे पर दी गई अपनी राय के कारण काफी बवाल हो रहा है। बता दे कि, कंगना रनौत बॉलीवुड की एक सफल अभिनेत्री है, जो अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती है। कंगना रनौत फिल्मों में एक्टिंग तो करती ही है, साथ ही उन्होंने कई फिल्मों को बनाने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस बार कंगना रनौत दर्शकों के लिए कुछ ऐसा धमाकेदार लेकर के आई है, जो दर्शकों के लिए काफी इंटरेस्टिंग साबित होगा। बता दे कि, कंगना रनौत एक रिएलिटी कार्यक्रम लेकर के आ रही है, जिसका नाम लोक अप रखा गया है, जिसके अंदर इंडिया के कई फेमस टिक टॉक स्टार और टेलीविजन अभिनेता तथा अभिनेत्रियां शामिल है।

Table of Contents
लॉकअप रियलिटी शो 2022 क्या है (Lock Up Reality Show)
एकता कपूर के बारे में तो आप जानते ही होंगे, यह एक ऐसी महिला जिन्होंने टीवी सीरियल पर कई सुपर डुपर हिट सीरियल को डायरेक्ट और प्रोड्यूसर करने का काम किया है। एकता कपूर भारतीय दर्शकों के लिए एक अनूठा प्रोग्राम लेकर के आ रही हैं, जो कि एक रियलिटी शो है, जिसका नाम लॉकअप रखा गया है। लॉकअप रियलिटी शो को एकता कपूर के द्वारा लांच किया गया है। इस कार्यक्रम के अंदर आपको सच्चाई और विवादों का काफी मेलजोल देखने को मिलेगा।
इस कार्यक्रम को जिस प्रकार बिग बॉस का कार्यक्रम है, उसी की तर्ज पर बनाया गया है। इसके अंदर भी आपको इंडिया के कई फेमस अभिनेता और अभिनेत्री दिखाई देंगे, जिन्हें एक जेल में बंद कर दिया जाएगा और उनके क्रियाकलापों को टीवी के ऊपर दिखाया जाएगा।
लॉकअप रिअलिटी शो 2022 होस्ट (Lock UP Reality Show Host)
एकता कपूर ने इस कार्यक्रम को होस्ट करने के लिए बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कंगना रनौत का सिलेक्शन किया है। कंगना रनौत बॉलीवुड की कुछ धमाकेदार पिक्चरों के लिए जानी जाती है। जैसे कि क्वीन, पंगा, सिमरन इत्यादि। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि, कंगना रनौत ने बॉलीवुड की फिल्मों में काम करने के बदले में कई अवार्ड भी अपने नाम किए हैं। जैसे कि नेशनल फिल्म अवॉर्ड, फिल्मफेयर अवार्ड, पद्मश्री अवार्ड। साल 2021 में कंगना की लास्ट मूवी रिलीज हुई थी जिसका नाम थलाइवी था, जो कि एक इंडियन बायोग्राफी ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म की कहानी के अंदर साउथ के राज्यों की सुप्रसिद्ध मुख्यमंत्री जयललिता की कहानी बताई गई थी। वर्तमान के समय में भारत ने एकता कपूर के साथ हाथ मिलाया है और यह पहली बार है जब यह एकता कपूर के साथ मिलकर के लॉकअप नाम का रियलिटी कार्यक्रम लेकर के आ रही हैं।
लॉकअप रियल्टी शो फॉर्मेट (Lockup Reality Show Format)
लॉकअप रियलिटी शो के फॉर्मेट की बात करें तो इस शो में 16 प्रतिभागी होंगे और उन्हें 72 दिनों के लिए जेल में बंद किया जायेगा. इसके बाद हर सप्ताह जनता एवं शो के मेहमान वोटिंग के आधार पर एक – एक एलिमिनेशन करेंगे. उम्मीदवारों में से किसी एक के लिए डाले गए 50 प्रतिशत वोटिंग के आधार पर यह तय होगा कि उम्मीदवार जेल के अन्दर रहेगा या बाहर रहेगा. हलाकि इस शो में पूरा फॉर्मेट अभी नहीं आया है. किन्तु आप इस शो के फॉर्मेट की जानकारी ओटीटी प्लेटफॉर्म से प्राप्त कर सकते हैं.
लॉकअप रियल्टी शो कांस्टेंट 2022 (Lock UP Reality Show Contestant)
बता दें कि इस रियलिटी कार्यक्रम में कुल 16 अलग-अलग सेलिब्रिटी भाग ले रहे हैं जिन्हें एक जेल के अंदर डाल दिया जाएगा। नीचे हमने आपको उन सभी 16 लोगों के नाम दिए हैं जो इसमें पार्टिसिपेट कर रहे हैं। इसके अलावा हो सकता है कि इस कार्यक्रम में कुछ अन्य लोगों को भी आगे चलकर के शामिल किया जाए।
- अली मर्चेंट
- निशा रावल
- मुनावर फरुक़ुई
- पूनम पांडे
- करणवीर वोहरा
- सारा खान
- पायल रोहतगी
- शेषा शिंदे
- सिद्धार्थ शर्मा
- शिवम शर्मा
- बबिता फोगाट
- अंजलि अरोरा
- तहसीन पूनावाला
- स्वामी चक्रपाणी महाराज
- ज़क्ज़ुल्फी
लॉकअप रियल्टी शो रिलीज डेट (Lock UP Reality Show Release Date)
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉकअप रियल्टी कार्यक्रम साल 2022 में 27 फरवरी के दिन टीवी पर लॉन्च हो सकता है। जो लोग भी इस रिएलिटी कार्यक्रम को देखना चाहते हैं वह ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर इसे देख सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एएलटी बालाजी और एम एक्स प्लेयर यह दोनों ऐसे प्लेटफार्म हैं, जहां पर आप इस रियल्टी कार्यक्रम को देख सकते हैं। इस रियल्टी कार्यक्रम को बनाने वाले लोगों ने कहा है कि यह दुनिया का पहला फेंटेसी गेम है। इसलिए इसे हमने लॉकअप नाम दिया है।
लॉकअप रियलिटी शो और एकता कपूर (Lock UP Reality Show and Ekta Kapoor)
आपको बता दें कि टीवी पर आने वाले शो ‘लॉकअप’ को होस्ट तो अभिनेत्री कंगना रानौत कर रही है. लेकिन इस शो को प्रोड्यूस एवं डायरेक्ट मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर एवं प्रोडूसर एकता कपूर करने जा रही है. यह एक अनोखे तरह का टीवी शो है. लॉकअप कार्यक्रम के बारे में एकता कपूर का कहना है कि यह अमेरिका में आने वाले एक कार्यक्रम से प्रभावित है परंतु उस कार्यक्रम में काफी कुछ लिमिट क्रॉस कर दी जाती थी परंतु हमने अपने कार्यक्रम में लिमिट तय करके रखी है।
आपको बता दें कि वर्तमान समय में एकता कपूर किसी भी प्रकार के परिचय की मोहताज नहीं है। बता दें कि एकता कपूर ने टीवी के लिए कई सीरियलों का निर्माण किया है, साथ ही साथ उसके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के पद को भी अदा किया है। यही वजह है कि एकता कपूर की गिनती आज करोड़पति लोगों में होती हैं, उन्होंने सीरियल बना बना करके काफी अच्छे पैसे भी कमाए हैं। इनके अधिकतर सीरियल पहले स्टार प्लस टीवी चैनल पर आते थे परंतु इनके कई सीरियल अब कलर्स और सोनी टीवी पर भी आते हैं। बता दें कि इन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी के साथ ही साथ अन्य कई सीरियलो का निर्माण किया है।
लॉकअप रियल्टी शो ओटीटी टेलीकास्ट (Lockup Reality Show OTT Telecast)
लॉकअप रियलिटी शो को दर्शक ऑल्ट बालाजी एवं एमएक्स प्लेयर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सप्ताह के सातों दिन और 24 घंटे कभी भी देख सकते हैं. यह शो के बार एमे एकता कपूर का कहना है कि यह शो ‘सच्चाई और विवाद से भरा’ होगा.
FAQ
Ans : 16 लोग
Ans : आर्टिकल में हमने आपको नाम बता कर रखे हैं।
Ans : 27 फरवरी साल 2022
Ans : बॉलीवुड के अभिनेत्री कंगना रनौत
Ans : ऑल्ट बालाजी या एमएक्स प्लेयर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कभी भी
अन्य पढ़ें –
- डांस दीवाने रियलिटी शो
- द बिग पिक्चर शो रजिस्ट्रेशन
- मेरी आवाज सुनो ओल्ड दूरदर्शन रियलिटी शो
- बिग बॉस सीजन 1 से 15 विजेता की सूची