एलपीजी सब्सिडी पहल योजना संबंधी जानकारी LPG Subsidy in Hindi
एलपीजी गैस के लिए सरकार ने DBLT (Direct Benefit Transfer Scheme)की Pahal स्कीम के तहत सब्सिडी देने का तय किया हैं जिसके लिए बहुत दिनों से कई तरह की कार्यवाही की जा रही हैं जिसके लिए गैस कंपनियों ने उपभोक्ता के हित में प्रक्रिया को आसन बनाने के लिए कई तरह के फॉर्म उपलब्ध कराये |पहले एलपीजी सब्सिडी के लिए आधार कार्ड नम्बर अनिवार्य था पर अब ऐसा नहीं हैं |
निम्न पॉइंट्स में उपभोक्ता की सुविधा अनुसार गैस सब्सिडी LPG Subsidy in Hindi प्राप्त करने हेतु सभी प्रक्रिया का वर्णन किया गया हैं जिसमे आधार कार्ड संबंधी परेशानियों का भी निवारण किया गया हैं |
-
एलपीजी को बैंक से जोड़े :
एलपीजी गैस के लिए सब्सिडी उपभोक्ता को बैंक खाते में दी जायेगी |जिसके लिए क्या करना हैं | प्रक्रिया के लिए क्लिक करें एलपीजी को बैंक से कैसे जोड़े ?
-
अगर आधार कार्ड हैं तो आसानी से सब्सिडी प्राप्त करें :
अगर उपभोक्ता का आधार कार्ड बन चूका हैं तो वह आसानी से अपने आधार कार्ड की गैस सब्सिडी बेनिफिट स्कीम के जरिये गैस सब्सिडी को सीधे बैंक खाते में जमा करवा सकते हैं | पूरी प्रक्रिया जानने के लिए क्लिक करें अपने आधार कार्ड को गैस से जोड़े और सब्सिडी का लाभ उठायें |
-
प्राप्त करे गैस सब्सिडी के लिए यूनिफाइड फॉर्म
यूनिफाइड फॉर्म : उपभोक्ता को गैस सब्सिडी के लिए पांच फॉर्म भरना होता था लेकिन गैस कंपनी ने एक यूनिफाइड फॉर्म उपलब्ध कराया जिसमे तीन केटेगरी को शामिल किया गया |
- जिनके पास आधार कार्ड हैं
- जिनके पास आधार कार्ड नहीं हैं
- जो उपभोक्ता सब्सिडी नहीं चाहते
पूरी प्रक्रिया जानने के लिए क्लिक करें गैस सब्सिडी यूनिफाइड फॉर्म
-
जाने क्या हैं गैस सब्सिडी की अंतिम तिथी :
गैस सब्सिडी के लिए प्रक्रिया पूरी करने के लिए अंतिम तिथी 31 मार्च 2015 हैं जिसके बाद पार्किंग पीरियड हैं जिसकी अंतिम तिथी 31 जून 2015 दी गई हैं | पूरी जानकारी के लिए सब्सिडी अंतिम तिथी पर क्लिक करें |
-
गैस सब्सिडी के लिए आधार नम्बर ऑनलाइन प्राप्त करें :
अगर आपका आधार कार्ड आपके पास नहीं हैं तब आप उसकी प्रति ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आधार कार्ड पर क्लिक करें |
-
आधार कार्ड स्टेटस जाने :
अगर आपने आधार कार्ड की प्रक्रिया पूरी कर दी हैं और आप उसके बन कर आने का इंतजार कर रहे हैं तब आप ऑनलाइन आधार कार्ड स्टेटस पता कर सकते हैं | ऑनलाइन आधार कार्ड स्टेटस के लिए क्लिक करें |
-
आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़े :
अगर आपका आधार कार्ड बन चूका हैं तब सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से जोड़े | जिसके लिए आधार कार्ड को जोड़े बैंक अकाउंट से पर क्लिक करें |
देश में कालाबाजारी को रोकने के लिए सरकार ने एलपीजी सब्सिडी देने का निर्णय लिया हैं | भ्रष्ट्राचार को रोकने के लिए सरकार के साथ साथ जनता को भी जागरूक होना अनिवार्य हैं इसलिए सभी कार्यवाही उचित समय पर पूरी करें एवम सरकार की मदद करें |
LPG Subsidy in Hindi इस योजना का हिस्सा बने और जल्द से जल्द सब्सिडी का लाभ उठाये |
अन्य पढ़े :
- Sukanya Samriddhi Account Yojana In Hindi
- Bhoomi Adhigrahan Bill/ Land Acquisition Bill In Hindi
- Rail Budget 2015-16 in Hindi
- Beti Bachao Beti Padhao Yojana in Hindi
- Pradha Mantri Jan Dhan Yojana In Hindi
- Difference Between Jan Dhan Account And Savings Account In Hindi
- Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana In Hindi
Karnika
Latest posts by Karnika (see all)
- पैराडाइज पेपर्स क्या है व इसमे किन भारतियों के नाम शामिल | What is Paradise Papers and Indians named in release in hindi - November 24, 2017
- रावल रतन सिंह का इतिहास | Rawal Ratan Singh history in hindi - November 13, 2017
- धारा 80 सी के अंतर्गत सबसे लोकप्रिय निवेश विकल्प | Most Popular Investment Options Under Section 80C in hindi - November 8, 2017