साइलेंट मोड पर रखे मोबाइल पर कैसे रिंग बजाये

 हम सबके साथ अक्सर यह होता है कि हम अपना फोन इधर उधर रख कर भूल जाते हैं और मुश्किल तब बढ़ जाती है, जब हमने उसे साइलेंट मोड पर रखा होता है. ऐसे में बड़ी समस्या होती है कि अब फोन की सही लोकेशन कैसे पता लगाई जाए. इसका सबसे आसान तरीका है कि हम कुछ ऐसा करें कि साइलेंट मोड पर भी फोन की रिंग बज उठे, ताकि हम आसानी से फोन तक पहुंच पाएं. इस समस्या के समाधान के लिए भी तकनीक ने कई तरीके बना रखे हैं- जिनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है.

phone ring silent mode

साइलेंट मोड के मोबाइल फोन पर कैसे बजाए रिंग How to make phone ring when its on silent in hindi

अगर आपके पास स्मार्ट फोन है (If you have an unlocked smartphone)

आजकल उपयोग में लाए जा रहे फोन बहुत स्मार्ट है, और आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स इन्हें लगातार बेहतर बनाता जा रहा है. साइलेंट मोड पर फोन खोजने की समस्या आम है और मोबाइल फोन कंपनीज यूजर्स की इस परेशानी को समझती है, इसलिए इसका समाधान भी खोज निकाला गया है. एंड्राइड फोन के लिए ऐसे ढेरों एप्स है, जो आपके मोबाइल के साइलेंट मोड को भी रिंग मोड में आॅटोमेटिक चेंज कर सकते हैं. रिंग माइ ड्राइड एक ऐसा ही एप है जो इसमें आपकी खासी मदद कर सकता है.

क्या है रिंग माइ ड्राइड या एप के द्वारा फोन को रिंग मोड पर लाने का तरीका (How to make someones phone ring with Ring my droid app)

इस एप की सबसे बड़ी खासियत है अपने सिक्योरिटी फीचर के साथ फोन को रिंग करना. सोचिए अगर आपका फोन नहीं खोया है और आप किसी मीटिंग में बैठे है, तो किसी भी वजह से आपका साइलेंट मोड रिंग मोड पर चला गया और फोन बज उठा तो आपको कितनी बेइज्जती का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन रिंग माइ ड्राइड इस समस्या को अपने एसएमएस फीचर की वजह से शून्य कर देता है. यह एप तभी आपके फोन को रिंग मोड पर लाता है, जब आपने अपने इसके लिए सेट किए गए खास पासवर्ड को एसएमएस के जरिए अपने फोन पर भेजते हैं. इससे आपका फोन भी सुरक्षित होता है.

कैसे काम करता है यह एप

  • इस एप को उपयोग में लेने के लिए आपको एंड्राइड के प्ले मार्केट से यह एप डाउनलोड करना होगा.
  • एप डाउनलोड हो जाने के बाद इसके इंस्टाल हो जाने का इंतजार करें और इंस्टाॅल हो जाने के बाद इसे ओपन करें.
  • अब बारी है इस एप के लिए अपना पासवर्ड कीवर्ड या लाइन चुनने की, और सेट करने की. आपको ध्यान यह रखना होगा कि यह पासवर्ड आसान न हो और इतना भी मुश्किल न हो कि प्रयोग के दौरान आप गलतियां कर बैठे.
  • हमारी सलाह है कि आप खुद से जुड़ी कोई जानकारी का पासकोड बनाए, लेकिन उसकी स्पेलिंग मे कोई ऐसा शब्द न हो जिसे दोहराने के दौरान आपके द्वारा गलती करने की संभावना पैदा हो जाए.
  • पासकोर्ड सेट हो जाने के बाद सेट बटन पर क्लिक करें और आगे से जब भी आपका फोन साइलेंट मोड पर हो और आपसे खो जाए तो बस किसी दूसरे के फोन से अपने पासकोड वाला मैसेज अपने फोन पर भेंजे.
  • मैसेज मिलते ही आपका फोन रिंग करना शुरू कर देगा और आसानी से आप उस तक पहुँच जाएंगे.
  • जैसे ही आपको अपना फोन मिल जाए, तब आपको इस एप को ओपन करके उसके फाउंड फोन विकल्प पर क्लिक करना होगा, ऐसा करते ही आपका फोन रिंग करना बंद कर देगा.

बिना एप के फोन को रिंग मोड पर लाने का तरीका (How to Call someones phone ring without App )

यह जरूरी नहीं है कि हम किसी एप की मदद से ही स्मार्ट फोन को साइलेंट मोड पर रिंग करवाएं. हममें से यह ज्यादातर लोगों के साथ होता है कि वे टेक्नोलाॅजी को लेकर ज्यादा जागरूक नहीं होते है, और सिर्फ इसलिए वह इस एप को डाउनलोड करने और उसमें पासकोड एसएमएस सेट करने जैसी झंझट से बचना चाहते हैं, तो तकनीक ने उनके लिए एक उपाय खोज निकाला है. एंड्राइड फोन में इसके लिए बस आपको डिवाइस मैनेजर में कुछ सेंटिंग्स परिवर्तन और इंटरनेट की जरूरत पड़ने वाली है.

  • एंड्राइड के डिवाइस मैनेजेर की सेटिंग्स में जाने से पहले अपने फोन में अपने जीमेल अकाउंट से लॉग इन करें, और अपना फोन गूगल पर रजिस्टर करें.
  • जब आपका फोन आपके लाॅगिन से कनेक्ट हो जाए, तो डिवाइस मैनेजर में जाकर अपने फोन सेटिंग्स में जाकर फोन लोकेशन की सेटिंग को इनेबल कर दें.
  • वैसे आजकल आने वाले एंड्राइड फोन्स में यह इनेबल ही होता है जब तक कि आप उसे डिसेबल न कर दें, इसलिए नये एंड्राइड फोन रखने वाले लोगों को यह करने की जरूरत नहीं है.
  • अब जब भी आपका फोन साइलेंट मोड पर खो जाए, तो बस आपको अपना लैपटॉप ओन करना है और अपने अकाउंट में लॉग इन करना है.
  • अपने अकाउंट में लॉग इन करने के बाद गूगल सर्च पर जाइए, और सर्च माइ फोन (Search my phone) कीवर्ड डालिए.
  • गूगल आपके सामने आपके फोन की लोकेशन वाला पेज खोल देगा, तो आप पाएंगे कि उस पेज पर रिंग माई फोन (Ring my phone) का विकल्प भी दिखाई दे रहा है.
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपका फोन बज उठेगा, और आसानी से आप उस तक पहुंच जाएंगे.
  • इस तकनीक की सिर्फ एक कमी है कि इसका फायदा आप तभी उठा सकते हैं जब आपके फोन में भी इंटरनेट कनेक्ट हो.

क्लैप एप से बजाइए अपने फोन की रिंग (Clap app to find phone)

  • अब हम उस स्थिति की कल्पना करते हैं जब आपका फोन साइलेंट मोड पर तो है ही साथ ही वह फ्लाइट मोड पर भी है.
  • ऐसी हालत में न तो आपके फोन पर कोई एसएमएस मिलेगा और न ही वह इंटरनेट से कनेक्ट होगा, तो हमारा पहला तरीका और दूसरा तरीका दोनों की काम नहीं करने वाले हैं.
  • ऐसे वक्त में आपकी मदद कर सकता है क्लैप एप, जो एंड्राइड के प्ले मार्केट से डाउनलोड किया जा सकता है.
  • इस एप की खासियत यह है कि यह ताली बजाने के पैटर्न और आवाज के पैटर्न पर काम करता है, और इसे इसके लिए न तो इंटरनेट की जरूरत होती है और न ही एसएमएस की.
  • इस एप को इनस्टॉल करने के बाद आपको इसे ओपन करना होगा, और इसमें तालियों की संख्या मसलन कितनी ताली बजाने के बाद आपका फोन रिंग करने लगेगा सेट करना होगा.
  • हमारी सलाह है कि आप तालियों की संख्या तीन रखें तो ठीक होगा. साथ ही आपको तालियों की आवाज के लिए सेंसटिविटी भी सेट करनी होगी.
  • भूलकर भी अपने तालियों का कोड किसी को न बताएं नहीं, तो कई दोस्त आपको परेशानी में डालने से नहीं चूकने वाले हैं.

अन्य पढ़ें –

Ankita
अंकिता दीपावली की डिजाईन, डेवलपमेंट और आर्टिकल के सर्च इंजन की विशेषग्य है| ये इस साईट की एडमिन है| इनको वेबसाइट ऑप्टिमाइज़ और कभी कभी आर्टिकल लिखना पसंद है|

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here