दोस्तो मनरेगा योजनाओं में नई बहाली की जा रही है। इसके तहत प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, लेखा सहायक,तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष),कंप्यूटर सहायक, ग्राम रोजगार सेवक आदि जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आज इन पदों को भरने के लिए अंतिम तिथि है। तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जाने कि इन पदों के लिए आवेदन कैसे करें।

Table of Contents
मनरेगा रिक्रूटमेंट 2021 (MNREGA Recruitment)
नीचे पदों के नाम दिए जा रहे हैं जिनपर बहाली की जाएगी। सरकार कुल मिला कर 74 पदों पर बहाली करेगी।
- प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी
- तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष)
- तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष)
- लेखा सहायक
- कंप्यूटर सहायक
- ग्रा.से. रोजगार
मनरेगा रिक्रूटमेंट शैक्षणिक योग्यता (MNREGA Recruitment Qualification)
प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी :
प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पद के लिए सरकारी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से किसी भी डिसिप्लिन अथवा विषय में ग्रेजुएशन (ऑनर्स) में उत्तीर्ण होना जरूरी है। अगर किसी विद्यार्थी का स्नातक परीक्षाफल पचपन प्रतिशत से कम है पर वो स्नातकोत्तर उत्तीर्ण कर चुका है तो वो आवेदन दे सकता है।
तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष):
तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) पद के लिए सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल ब्रांच में डिप्लोमा करना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त बीटेक, बीसीए,एससी आदि डिग्री वाले उम्मीदवार भी इस पद के लिए योग्य हैं।
लेखा सहायक:
सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीकॉम आनर्स या बीकॉम सामान्य में 65 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होनेवाले उम्मीदवार आवेदन दे सकते हैं। जिन्हे बीकॉम में 56 प्रतिशत अंक नही आए पर उन्होंने एमकॉम कर रखा है तो वो आवेदन दे पाएंगे।
ग्राम रोजगार पद के लिए:
सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट या मैट्रिक एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
कंप्यूटर सहायक:
सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीएससी कंप्यूटर ऑनर्स या बीएससी कंप्यूटर जनरल या बीसीए या सामान्य ग्रेजुएशन करने वाले अभ्यर्थी इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
मनरेगा पद एवं मानदेय (MNREGA Post and Salary)
प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी | 19,500 |
तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) | 17,520 |
लेखा सहायक | 10,000 |
तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) | 19,234 |
कंप्यूटर सहायक | 10,000 |
ग्राम रोजगार पद | 7,500 |
मनरेगा पदों के लिए परीक्षा संबंधित जानकारियां (MNREGA Post Exam Detail)
- रांची डीसी की ओर से दिए गए निर्देशों में बताया गया है कि आवेदक द्वारा फोटो और सिग्नेचर देना जरूरी होगा।
- आवेदन पर मांगी गई सभी डिटेल्स को भरना अनिवार्य है।
- आवेदक को मतदाता पहचान पत्र/ आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पैन कार्ड में से किसी एक का विवरण देना होगा।
- सूचना गलत होने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
- जांच परीक्षा से संबंधित तिथि और स्थान दैनिक न्यूजपेपर और जिले की आधिकारिक वेबसाइट (www.ranchi.nic.in) पर दे दी जाएगी।
- इस वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन करना है।
- अभ्यर्थी एक से अधिक पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- प्रत्येक आवेदन के लिए सौ रुपए देने होगे।
- DRDA RANCHI ACCOUNT- RECRUITMENT PAYABLE AT RANCHI को बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से सौ रुपए देने होंगे।
FAQ
Ans : 74
Ans : www.ranchi.nic.in
Ans : 6
Ans : 25 अक्टूबर
Ans : https://applyrdd.jharkhand.gov.in/
अन्य पढ़ें –