मौनी रॉय का जीवन परिचय, बायोग्राफी, जीवनी, बॉयफ्रेंड, पति, शादी, आयु, फॅमिली, परिवार, आने वाली फ़िल्में (Mouni Roy Biography in Hindi) (Husband, Age, Caste, Wedding, Marriage, Height, Upcoming Movies)
मौनी रॉय भारतीय टेलीवीजन की दुनिया की एक बहुत ही मशहूर अभिनेत्री है. उन्हें हम बहुत सारे सीरियल में अभिनय करते हुए देख चुके है. उन्होंने अपनी अभिनय से दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित किया है. लोग उनके अभिनय की काफी सराहना करते है. मौनी सोशल मीडिया में भी काफी सक्रीय रहतीं हैं. इनके जीवन के बारे में यहाँ बताया जा रहा है.

मौनी रॉय की जीवनी (Mouni Roy Biography in Hindi)
नाम | मौनी रॉय |
व्यवसाय | अभिनेत्री और मॉडल |
उपनाम | मान्या और मोन |
प्रसिद्धि | ‘सती’ टीवी सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ एवं ‘नागिन’ टीवी सीरियल ‘नागिन’ |
जन्म | 28 सितंबर, 1985 |
जन्म स्थान | कुच बेहार, वेस्ट बंगाल, भारत |
धर्म | हिन्दू |
जाति | बंगाली |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
शादी | 27 जनवरी, 2022 |
किससे शादी हुई | सूरज नाम्बिअर |
नागरिकता | भारतीय |
गृहनगर | कुच बेहार, वेस्ट बंगाल, भारत |
राशी | तुला |
नेटवर्थ | INR 70 करोड़ (1 मिलियन डॉलर) |
मौनी रॉय का जन्म एवं आयु (Mouni Roy Birth and Age)
मौनी रॉय का जन्म एक मध्यम वर्गीय बंगाली परिवार में हुआ था. वो 28 सितम्बर 1985 को पश्चिम बंगाल के कोच बेहार नामक स्थान में जन्म ली थी. इनकी हालही में उम्र 36 साल है.
मौनी रॉय की शिक्षा (Mouni Roy Education)
मौनी के स्कूल की शिक्षा दीक्षा कोच बेहार के बाबुरहट के केन्द्रीय विद्यालय में हुई थी. उसके बाद उन्होंने दिल्ली युनिवर्सिटी के मिरिंडा हाउस में नामांकन कराया. वो दिल्ली युनिवर्सिटी के जामिया मिलिया इस्लामिया में भी पढाई की हुई है. वो अंग्रेजी विषय में स्नातक की हुई है. उन्होंने मास कम्युनिकेशन्स का भी कोर्स किया हुआ है. मौनी अपने कॉलेज के दिनों में कोरियोग्राफर के रूप में भी काम कर चुकी है.
मौनी रॉय का पारिवारिक जीवन (Mouni Roy Family)
उनके परिवार में उनके माता पिता के अलावा उनका एक छोटा भाई भी है. उनके पिता का नाम अनिल रॉय है वो एक ऑफिस सुपरिंटेंडेंट है, और उनकी माता जी का नाम मुक्ति रॉय है जो की हाई स्कूल की टीचर है. मौनी रॉय के दादा जी थिएटर आर्टिस्ट थे, जिनका नाम शेखर चंद्रा रॉय था. मौनी के छोटे भाई का नाम मुखर रॉय है. अभिनय का गुण उन्होंने अपने दादाजी से लिया है वो बचपन से ही आर्ट के तरफ ज्यादा आकर्षित थी. उन्हें स्केचिंग, पेंटिंग और डांस का शौक था, वे एक प्रशिक्षित कत्थक नर्तकी है.
मौनी रॉय का करियर (Mouni Roy Career)
मौनी रॉय ने अपने अभिनय क्षमता का प्रदर्शन फिल्म और सीरियल के साथ ही डांस में भी किया है, उनके करियर का वर्णन साल के अनुसार निम्नलिखित है :-
टीवी सीरियल में
- 2007 : मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में एकता कपूर के ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ जैसे मशहुर सीरियल से की थी. जिसमे उनके साथ पुलकित सम्राट ने भी अभिनय किया था. इस सीरियल में मौनी ने कृष्णा तुलसी के किरदार को निभाया था.
- 2008 : इस वर्ष उन्होंने ‘जरा नच के दिखा’ नामक शो के पहले सीजन में करिश्मा तन्ना और जेनिफ़र विन्गेट के साथ एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया था और इस शो में वो जीती भी थी. 2008 में ही उनका एक और सीरियल भी आया था, जिसका नाम ‘कस्तूरी’ था. इस सीरियल में उन्होंने शिवानी सब्बरवाल के किरदार की भूमिका को किया था.
- 2009 : इस वर्ष उन्होंने एक शो में भाग लिया था, जिसका नाम था ‘पति पत्नी और वो’ जिसमे उनके साथ गौरव चोपड़ा भी शामिल थे.
- 2010 : इस वर्ष उन्होंने एक सीरियल किया था जिसका नाम ‘दो सहेलियां’ था. इस सीरियल में उन्होंने रूप के किरदार को जीवंत किया था. इसी वर्ष मौनी ने ‘शुश्शह्ह…कोई है’ नामक शो के सीजन 3 के लिए काम किया था, जिसमे उन्होंने कोएना नाम के पात्र की भूमिका को निभाया था.
- 2011 से 2014 तक : इस वर्ष मौनी ने लाइफ ओके नाम के चैनल पर आने वाले मशहुर पौराणिक कथाओं पर आधारित श्रृंखला में काम किया, जिसका नाम था ‘देवों के देव महादेव’. इस शो में उन्होंने माता सती की भूमिका को जीवंत किया था. इसी बीच उन्होंने 2013 में लाइफ ओके के एक और शो में भी काम किया जिसका नाम था ‘जूनून : ऐसी नफरत तो कैसा इश्क’. इस शो में उन्होंने मीरा नाम के पात्र को निभाया था. इसमें उनके साथ आदित्य राज भी थे. 2014 में कलर्स चैनल पर आने वाले रियालिटी डांस के शो ‘झलक दिखला जा’ के 7वें सीजन में पुनीत पाठक के साथ एक प्रतियोगी के तौर पर भाग ली थी. इस शो में वो फाईनल तक गयी थी, लेकिन शो को जीत नहीं पाई थी. इसी साल ‘बिग बॉस के सीजन 8 में उन्होंने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई थी.
- 2015 : इस वर्ष कलर्स पर आने वाले शो ‘नागिन’ में उन्होंने काम किया. जो दर्शकों को काफी पसंद आया. इस सीरियल में उन्होंने नागिन के पात्र को जिया है जिसका नाम शिवांगी है. इस सीरियल को एकता कपूर ने बनाया है, इस सीरियल में मौनी के साथ ही अर्जुन बिजलानी और अदा खान ने भी अभिनय किया है. इसी वर्ष उन्होंने एक सीरियल ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ में कैमियो के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. इसके साथ ही मौनी ने 2015 के बिग बॉस के सीजन 9 में अपनी विशेष उपस्थिति दी थी. इसके अलावा मौनी रॉय बॉक्स क्रिकेट लीग में अर्जुन की टीम मुम्बई टाइगर्स में एक खिलाडी के तौर पर शामिल थी.
- 2016 – मौनी रॉय ने इस वर्ष टशन-ए-इश्क, एक था राजा एक थी रानी, कॉमेडी नाइट्स लाइव, कॉमेडी नाइट्स बचाओ और झलक दिखला जा 9 में बतौर गेस्ट अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी. वहीं इसी साल आए ‘सो यू थिंक यू कैन डांस’ नामक रियलिटी शो को इन्होंने होस्ट किया था.
- 2017- इस वर्ष ये बिग बॉस 11, लिप सिंक बैटल, इंडिया नेक्स टॉप मॉडल 3 और एंटरटेनमेंट की रात नामक शो में गेस्ट के रुप में आई थी और इन शो में अपनी झलक दिखाई थी.
- 2018 – साल 2018 में मौनी रॉय ने कृष्णा चले लंदन और नागिन 3 नामक शो में गेस्ट अपीयरेंस दिया था और इसी साल डांस दीवाने शो में ये अपनी फिल्म का प्रचार करने भी आई थी.
मौनी रॉय का फिल्मी करियर (Mouny Roy Filmy Career)
मौनी रॉय ने कई फिल्म में छोटे मोटे किरदार निभा रखें हैं और हाल ही में इनकी प्रथम हिंदी फिल्म भी रिलीज हुई है. जिसने बॉक्स ऑफिस पर प्रथम दिन ही अच्छा प्रदर्शन किया है.
मौनी रॉय का पहला हिंदी डेब्यू बतौर लीड रोल (Debut Film ‘Gold’)
फिल्म का नाम | गोल्ड |
किस साल आई | 2018 |
सहकलाकार | अक्षय कुमार, कुणाल कपूर और अमित साध |
निर्देशक | रीमा कागी |
फिल्म की प्रथम दिन की कमाई | 27 करोड़ |
मौनी रॉय की अन्य फिल्में (Mouni Roy Movie List)
फिल्म का नाम | किस साल आई थी फिल्म | फिल्म के निर्माता का नाम | फिल्म के निर्देशक का नाम | सहकलाकार | निभाया गया किरदार |
रन | 2004 | सुरिंदर कपूर,
बोनी कपूर और | जीवा
| अभिषेक बच्चन और
भुमिका चावला | नहीं होना नहीं होना गाने में आई थी नजर |
हीरो हिटलर इन लव (पंजाबी फिल्म) | 2011 | दर्शन और बाबू सिंह मान | सुखवंत | बब्बू मान और
भगवंत मान | अहम किरदार |
महायोद्धा राम (कार्टून फिल्म) | 2016 | – | – | – | सीता के किरदार को आवाज दी |
मेड इन चाइना | 2019 | – | मिखिल मुसाले | – | मुख्य किरदार |
मुगल: गुलशन कुमार स्टोरी | 2019 | – | भूषण कुमार और आमिर खान | – | अहम भूमिका |
रोमियो अकबर वाल्टर | 2019 | जॉन अब्राहम, सिकंदर खेर और जैकी श्रॉफ |
मौनी रॉय की आने वाली फिल्में (Mouni Roy Upcoming Movie)
ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)
अयान मुखर्जी द्वारा ये फिल्म बनाई जा रही है और इस फिल्म में मौनी को कई बड़े सितारों अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ कार्य करने का मौका मिल रहा है. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और ये फिल्म 15 अगस्त वर्ष 2019 में आने वाली थी किन्तु अब यह फिल्म सन 2022 में सितंबर महीने में रिलीज़ होगी.
मौनी रॉय के बॉयफ्रेंड एवं विवाद (Mouni Roy Boyfriend, Controversy)
मौनी रॉय अपने रिश्तों को लेकर काफ़ी विवादों में रही है. वे गौरव चोपड़ा जो कि उनके बॉय फ्रेंड थे, के साथ अपने रिश्तों को लेकर बहुत परेशान रही थी, क्योंकि गौरव अपनी पहले रिश्ते जोकि नारायणी शास्त्री के साथ था, से पूरी तरह से मुक्त नहीं हुए थे. एक शो जिसका नाम था ‘पति पत्नी और वो’ के दौरान उनकी और अभिनेत्री देबिना बनर्जी के बीच हुए समस्या को लेकर भी वो विवादित रही थी. एक रिपोर्ट के अनुसार मौनी अपने एक शो ‘देवो के देव महादेव’ के को स्टार मोहित रैना के साथ गोवा में नए साल की पार्टी करते हुए चर्चा में आई थी. तभी से इनका रिश्ता अब तक चल रहा है.
मौनी रॉय द्वारा पहने गए सफेंद रंग के ऑफ शोल्डर गाउन को लेकर उन्हे काफी ट्रोल किया गया था और उन्हें भारतीय सांस्कृतिक कपड़े पहनने की सलाह दी गई थी. इसके अलावा मौनी के पतला होने पर भी ट्रोल किया गया था और इन्हें खाना खाने की सलाह लोगों द्वारा दी गई थी.
मौनी रॉय की शादी एवं पति (Mouny Roy Wedding and Husband)
हालही में मौनी रॉय ने अपने बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बिअर के साथ 27 जनवरी को पूरे रीती रिवाज के साथ हिल्टन गोवा रिसोर्ट में शादी कर ली है. आपको बता दें कि सूरज नाम्बिअर एक बिज़नेसमैन हैं. इनकी शादी दक्षिण भारतीय रीती रिवाज के साथ संपन्न हुई है.
मौनी रॉय के अवार्ड और उपलब्धियां (Mouni Roy award and achievements)
मौनी रॉय ने अपने क्षमता को प्रदर्शित करते हुए कई अवार्ड को भी जीता है जो निम्नलिखित है :-
साल | शो | अवार्ड | केटेगरी |
2016 | देश की धड़कन | आईटीए अवार्ड | सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए |
2017 | नागिन सीजन 2 | गोल्डेन पटल अवार्ड | सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए |
मौनी रॉय की पसंद एवं व्यक्तिगत जीवन (Mouni Roy Likes and Personal Profile)
वो कत्थक के साथ ही और भी कई तरह के डांस के स्टाईल को सीख चुकी हैं. साथ ही उन्हें क्रिकेट देखना भी काफी पसंद है. उनकी मोहक मुस्कान के हर कोई कायल है. उनकी सबसे अजीज दोस्त अभिनेत्री संजीदा शेख हैं.
ऊंचाई | 5 फीट 6 इंच |
वजन | 51 किलो ग्राम |
शारीरिक बनावट | सीना- 34 इंच, कमर- 25 इंच, हिप्स- 35 |
आँखों का रंग | काला |
बालों का रंग | काला |
पसंद | पढना, यात्रा करना, स्केचिंग करना और पेंटिंग करना |
पसंदीदा खाना | खिचड़ी, मिष्टी दही, कड़ी चावल और चाइनीज खाना |
पसंदीदा हॉलीवुड अभिनेता | रयान गोसलिंग और लेओनार्दो डीकैप्रियो |
पसंदीदा बॉलीवुड अभिनेता | सलमान खान |
पसंदीदा फ़िल्म | हैरी पॉटर |
पसंदीदा गाना | फ़िल्म ‘वो कौन थी’ का गाना ‘लग जा गले की फिर ये…’ |
पसंदीदा लेखक | विलियम शेक्सपियर |
पसंदीदा घुमने वाली जगह | ख्वाबों के शहर लन्दन और सपनो की दुनिया पेरिस |
पसंदीदा अभिनेत्री | माधुरी दीक्षित |
उनके जूतों की साइज | 8 नम्बर |
मौनी रॉय के चर्चित वचन (Mouni Roy Quotes)
- मै कभी भी एक साथ बहुत सारे चीजों को नहीं कर सकती हूँ, मै एक बार में सिर्फ़ एक चीज या काम को ही कर सकती हूँ, क्योकिं मै थोड़ी आलसी भी हूँ. एक साथ अगर मै बहुत सारे कामों को करने लगती हूँ तो मै भ्रमित होकर परेशान हो जाती हूँ. मुझे किसी भी बात को लेकर कभी भी कोई चिंता नहीं होती है. मैं अपने आप को इस मामले में भाग्यशाली मानती हूँ. मुझे भविष्य को लेकर भी चिंता नहीं होती है, क्योकि मै वर्तमान के पल का आनंद लेते हुए जीती हूँ.
- मै बहुत ज्यादा महत्त्वकांक्षी नहीं हूँ, मुझे जो भी मिलता है मै उसमे खुश रहने की कोशिश करती हूँ. एक बात स्पष्ट है कि मै डांस के अपने काम को इतना पसंद करती हूँ कि मैं डांस को सिखाकर अपना और अपने घर का ख्याल काफी अच्छी तरह से रख सकती हूँ.
- मुझे ये समझ नहीं आता कि जो भी हम अभिनय करते है और जो भी स्क्रिप्ट हमे मिलती है, उसके अनुसार हमे करना पड़ता है इतनी सी महत्वपूर्ण बात लोगों को समझ में क्यों नहीं आती है. स्क्रिप्ट के अनुसार ही हमे अपनी केमेस्ट्री को भी दिखाना महत्वपूर्ण होता है.
- मै एक बहुत ही मुड़ी व्यक्तित्व की हूँ, मुझे अपने अनुसार रहना पसंद है.
- मै अपने आप को इस मामले में भाग्यशाली मानती हूँ की मुझे कभी भी किसी एक चरित्र जैसे ही किरदार को करने के लिए नहीं कहा गया है. कभी भी किसी ने यह मुझसे नहीं कहा की तुम इस रूप में फिट बैठोगी, क्योकि किसी भी एक क्षेत्र में मैंने अपने आप को नहीं बांध के रखा है. मै डांस, रियालिटी शो, गायकी और सीरियल हर तरह के काम को किया है.
- मै कभी भी अपने करियर को लेकर कोई योजना पहले से नहीं बनाती हूँ, क्योकि मुझे पता नहीं होता कि हालात मुझे कहा लेकर जायेंगे. लेकिन मुझे इस बात की ख़ुशी है कि अभी मेरी सर्वश्रेष्ठ हालात है, मै अपने हर एक उठाये गए कदम से खुश हूँ.
- मै जिस क्षेत्र में काम करती हूँ वहाँ पर गॉसिप होना एक आम बात है. हालाँकि जब मै इस क्षेत्र में नई थी, तब ये सब बाते मुझे बहुत परेशान करती थी. लेकिन अब पेशेवर रूप से मैंने इस तरह की बातों को अच्छी तरह से संभालना सीख लिया है, और अब मै अगर ईमानदारी से कहूँ तो मुझे इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता है, बल्कि यह प्रचार का अच्छा तरीका बन जाता है.
- मै काफ़ी अनुशासित हूँ और ये मुझे अपने घर के संस्कारों से प्राप्त हुआ है. मुझे वो दिन अभी भी बहुत अच्छी तरह से याद है, जब मेरे पिता जी मुझे पढने के लिए सुबह 4 बजे जगाते थे और वो मुझे फिर सुबह टहलने के लिए भी साथ में ले जाते थे. फिर आने के बाद तैयार होकर वो हर रोज मुझे स्कूल छोड़ने जाते थे. ये सारे अनुशासन के मूल्यों को मेरे पिता ने मेरे अंदर उतरा है. आज वो इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनके दिए विचार मुझे आज भी प्रेरित करते है.
- मै एक छोटे शहर की लड़की हूँ जिसके सपने भी हर एक आम लड़की की तरह शादी करने, बच्चे को सम्भालने के सपने के साथ अच्छी तरह से पारिवारिक जीवन में बसने के है. मै एक बहुत उदार और राजनितिक तौर पर उत्साहित रहने वाली लड़की होने के साथ किताब की कीड़ा भी हूँ. मुझे पढना भी बहुत पसंद है मेरी महत्वकांक्षा भी बहुत छोटी है और सपने भी बहुत बड़े नहीं है. मैं अपने बच्चों को भी शायद यही संस्कार दूँ कि महत्वकांक्षा के पीछे ज्यादा भागने से बचें.
- जब भी कोई मुझे या मेरी दोस्त को भी छूने या पकड़ने की कोशिश करता है, तो मै गुस्से से उन्हें थप्पड़ मार देती हूँ. क्योकि मेरा स्वभाव ऐसे लोगों के लिए काफी आक्रामक हो जाता है, और उनके इस तरह के हरकत के लिए मै पुलिस को भी सूचित करती हूँ.
- जहाँ मध्यम वर्गीय परिवार में लोग किसी भी घटना पर लड़कियों को चुप रहने की नसीहत देने लगते है, वही मै शुक्रगुजार हूँ अपने पिता की. वो इसलिए की उन्होंने कभी भी मुझे चुप रहना नहीं सिखाया है, यह एक बंगाली परिवार के लिए काफी अच्छी बात है.
- सबको आगे बढ़ने की हमेशा ही चाहत रहती है मुझे भी है मै भी बॉलीवुड में काम करने को लेकर अपनी दिलचस्पी रखती हूँ. सभी बड़ा और बेहतर करना चाहते है मै भी ऐसे ही काम करना चाहती हूँ.
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
FAQ
Ans : अभिनेत्री एवं मॉडल
Ans : एक बिज़नेसमैन
Ans : सूरज नाम्बिएर
Ans : 27 जनवरी, 2022
Ans : INR 70 करोड़ रूपये
Ans : 5 फीट 6 इंच
Ans : 36 साल
Ans : मुखर रॉय
अन्य पढ़े:
- भारत में चुनाव की प्रक्रिया व उसके प्रकार की जानकारी
- अजीनोमोटो व उसके नुकसान क्या है
- विभिन्न प्रकार के रायते बनाने की विधि
- अप्रत्यक्ष कर क्या है और उसके फ़ायदे