मुंबई इंडियंस टीम आईपीएल 13 2020 के खिलाड़ी – Mumbai Indian IPL 13 Team Squad 2020 Players List Logo Song Owner Captain in Hindi
मुंबई इंडियन्स एक बार फिर 2020 में मैच खेलने को तैयार है. देश की सबसे सफल और बड़ी टीम जिसके कप्तान रोहित शर्मा है. टीम के मालिक नीता अम्बानी और उनके पति है. इस बार मैच यूएई के दुबई और अन्य 2 शहरों में होने वाला है. 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक मैच होगा, जिसमें 8 टीम हिस्सा ले रही है. कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार टीम में 24 खिलाडियों का चुनाव हुआ, ताकि किसी भी परिस्तिथि में मैच न रूके. मैच के दौरान टीम कितने बार भी अपने खिलाडियों का बदलाव कर सकती है. मुंबई इंडियन आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा आईपीएल मैच जितने वाली टीम है, टीम अभी तक 4 बार आईपीएल का ख़िताब जीत चुकी है.
मुंबई इंडियन भारत में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग की बेहतर टीमों में है, जो महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई का प्रतिनिधित्व करती है. इस टीम का होम ग्राउंड मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम है. ये टीम आईपीएल की सबसे सफ़ल टीमों में से एक है. सन् 2013 में इस टीम ने फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग को 23 रनों से हरा कर चैंपियंस लीग में अपनी पहली ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. इस जीत के दो साल बाद 2015 में इस टीम को फिर से विजय मिली. इस टीम ने चेन्नई सुपर किंग को एक बार फिर मात देते हुए, 41 रनों से हरा दिया और इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब हासिल किया. लेकिन साल 2016 में मुंबई इंडियन टीम इस लीग की ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पाई. मगर साल 2017 में इस टीम ने फिर से अपनी जीत को दोहराया और इसी तरह इस लीग की तीन ट्रॉफियों को अपने नाम कर लिया.

IPL 2020 मुंबई इंडियन्स टीम –
नाम | मुंबई इंडियन्स (MI) |
कप्तान | रोहित शर्मा |
मालिक | रिलायंस इंडस्ट्रीज, नीता, मुकेश अम्बानी |
टीम की ब्रांड वैल्यू | 115 मिलियन |
टीम कब बनी | 2008 |
आईपीएल मैच कब कब जीता | 2013, 2015, 2017 and 2019 |
कोच | महेला जयवर्धने |
जल्द शुरू हो रहा है इस साल का सत्र (IPL League)
साल 2020 का आईपीएल सत्र जल्द ही शुरू होने जा रहा है और इस बार भी हर किसी की नजर तीन बार चैपियंस रह चुकी मुंबई इंडियन पर होगी. इस समय इस टीम के कप्तान भारत के जाने माने क्रिकेटर रोहित शर्मा हैं. इस साल के सभी खलों के लिए इस टीम के कोच श्रीलंका के खिलाडी महेला जयवर्धने को चुना गया है.
मुंबई इंडियन टीम के स्क्वाड की जानकारी (Mumbai Indian IPL team Player list)
इस साल होने वाले आईपीएल प्रीमियर लीग में मुंबई इंडिया एक बार फिर बहुत ही दमदार टीम के साथ उतरने जा रही है. नीचे एक एक करके उन सभी खिलाडियों के नाम दिए गए हैं जो इस साल मुंबई इंडियन टीम का हिस्सा हैं. इसके अलावा इन खिलाड़ियों को कितने रुपए में खरीदा गया है, इसकी जानकारी भी नीचे दी गई है :
रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, राहुल चाहर, अनमोलप्रीत सिंह, जयंत यादव, आदित्य तारे, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, क्विंटन डिकॉक, कीरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, मिशेल मैकक्लाघेन, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, नाथन कूल्टर नाइल, मोसिन खान, दिग्विजय देशमुख.
मुंबई इंडियम टीम का प्रदर्शन (Indian Premier League)
- साल 2017 के आईपीएल के सत्र में मुंबई इडिंयन टीम का पहला मैच राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम के खिलाफ था और इस मैच में मुंबई इंडियन को हार मिली थी. इस मैच के बाद जो अगल मैच इस टीम ने खेला था, वो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ था और इस मैच में मुंबई की टीम को जीत मिली थी.
- मुंबई इंडियन ने इस लीग का तीसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेला था और इस मैच को भी आसानी से अपने नाम कर लिया था. ये मैच इस टीम ने 4 विकेटों से जीता था.
- इस सत्र में अगला मुकाबला मुंबई इंडियन टीम का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ था और इस मैच को मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट से जीत लिया था. इसी तरह गुजरात लायंस, किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ हुए मैचों में भी मुंबई इंडियन टीम को जीत मिली थी.
- वहीं राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम के साथ हुए एक और मैच में पुणे टीम ने फिर से मुंबई की टीम को हरा दिया था. इस मैच को पुणे की टीम ने 3 रनों से जीता था.
- राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम से हार मिलने के बाद इस टीम ने अगले जो तीन मैच खेले थे उन सभी मैच में जीत हासिल की थी. वहीं लगातार तीन मैच जीतने के बाद, सनराइजर्स हैदराबाद टीम और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के खिलाफ हुए मैचों में फिर से मुंबई की टीम को हार मिली.
- लगातार दो हार मिलने के बाद इस टीम ने फिर से वापसी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को बेहद ही आसानी से हार दिया और इसी तरह ये टीम इस सत्र के फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई.
- वहीं फाइनल मैच में इस टीम का मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम से था. इस लीग में इस टीम के विरुद्ध खेले गए दो मैचों में मुंबई की टीम को हार ही मिली थी. ऐसे में हर किसी को लग रहा था कि साल 2017 की विजेता टीम, पुणे की टीम होगी. लेकिन मुंबई की टीम ने फाइनल मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए इस टीम को मात दे दी और इस सत्र की ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
मुंबई इंडियन टीम का इतिहास की जानकारी (Mumbai Indians team history information in hindi)
बीसीसीआई ने सितम्बर 2007 में इंडियन प्रीमियर लीग की स्थापना की और सन् 2008 में ये टी- ट्वेंटी मुक़ाबिला मंज़रे आम पर आया. जनवरी 2008 में बीसीसीआई ने आठ शहरों को इस खेल के लिए चुना और मुंबई टीम के सारे अधिकार 111.9 मिलियन डॉलर मे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को बेच दिए. ये इस समय की सबसे अधिक महंगी आईपीएल टीम है. रिलायंस इंडिया लिमिटेड के मालिक मुकेश अम्बानी के पास इस टीम के सभी अधिकार 10 वर्षों के लिए निहित हैं.
इस खेल की पहली नीलामी सन 2008 में हुई, जिसमे मुंबई इंडियन ने अपने दल में सनथ जयसूर्या, हरिभजन सिंह, शौन पोलाक, लसिथ मलिंगा और और रोबिन उथप्पा जैसे काबिल खिलाडियों को शमिल किया. इस समय सचिन तेंदुलकर इस टीम के कप्तान हुए और लालचंद राजपूत को कोच नियुक्त किया गया. इस दौरान सचिन तेन्दुलर किसी अभ्यास के दौरान घायल हो गये और कप्तानी की जिम्मेदारी हरभजन सिंह के पास आ गयी.
मुंबई टीम का शुरुआती मैच और संघर्ष (Mumbai Indians team match)
शुरुआती दौर में इस टीम को लगातार चार हार मिली. पहले मैच में इस टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मुकाबला करते हुए पांच विकेट से हार मिली. इसी दौरान मुंबई इंडियन के कप्तान हरभजन सिंह को पंजाब के साथ मुकाबले के दौरान श्रीसंत को थप्पड़ मारने की वजह से खेल से निष्काषित कर दिया गया. इस समय कप्तानी का भार शॉन पलोक पर आ गया और ये जिम्मेदारी उन्हें सचिन तेंदुलकर की वापसी तक निभानी थी. इनकी कप्तानी में इस टीम ने अलगे छः मैच में छः जीत हासिल की और अब इन्हें सेमिफाइनल में पहुँचने के लिए बचे चार मैचों में दो मैच जीतना बाक़ी था. मुंबई को इसके बाद तीन मैचों में हार मिली और 7 जीत 7 हार के साथ मुंबई इंडियन सेमिफाइनल में पहुँचने से चूक गयी.
मुंबई इंडियन के मालिक (Owner of the Mumbai Indian team)
सचिन तेंदुलकर के नाम के अलावा एक और नाम मुंबई इंडियन से जुड़ा हुआ है, जिसकी वजह से ये टीम काफ़ी मशहूर हुई है. ये नाम है टीम के फ्रैंचाइज़ी का. इस टीम के फ्रैंचाइज़ी रिलायंस इंडस्ट्री है. रिलायंस इंडस्ट्री भारत के सबसे धनी लोगों में शुमार रहने वाले मुकेश अम्बानी की कंपनी है. मुंबई इंडियन के प्रत्येक मैच में मीडिया की एक नज़र मैच पर होने वाली इनकी प्रतिक्रिया पर होती है.
रोहित शर्मा की मुंबई इंडियन टीम में कप्तानी (Captain of Mumbai Indian IPL team)
रोहित शर्मा के मुंबई इंडियन के कप्तान बनने के बाद टीम ने काफ़ी प्रगति की है. सन 2013 में आईपीएल की सबसे मजबूत टीम राजस्थान रॉयल को मुंबई इंडियन ने रोहित शर्मा की कप्तानी के अंतर्गत ही मात दी. रोहित शर्मा के नेतृत्व में इस टीम ने पहली बार अपने खाते में आईपीएल का खिताब दर्ज किया था. सन 2015 में इस टीम ने दूसरी बार इस यश को प्राप्त किया. इस दौरान टीम में कई परिवर्तन आये हैं. रोहित अपनी सूझ बूझ और अपनी समझदारी से सभी तरह के परिवर्तन का सामना कर रहे हैं. सबसे ख़ास बात ये हैं कि इनकी कप्तानी में नए खिलाड़ियों को भी मौक़ा मिल रहा है और ये टीम इस लीग की सबसे मजबूत टीम बन गई है.
मुंबई इंडियन का घरेलू मैदान (Mumbai Indian IPL team ground)
भारत के क्रिकेट प्रेमियों में वानखेड़े स्टेडियम का अपना अलग महत्व है. चूँकि ये मैदान मुंबई में स्थित है, अतः ये मुंबई इंडियन के लिए बहुत महत्वपूर्ण मैदान साबित होता है. क्योकि ये मैदान भारत के बड़े स्टेडियम में एक है. यहाँ एक साथ कई लोग बैठकर मैच का आनंद उठाते है, अतः इस स्टेडियम में मुंबई इंडियन के मैच होने पर काफ़ी भीड़ इकट्ठी होती है.
मुंबई इंडियन टीम की पहचान (Mumbai Indian team dress)
पिछले कुछ सीजन में ये टीम टेलीविज़न पर सबसे अधिक देखी जाने वाली टीम में अपना शुमार रखती है. नीचे टीम की कुछ विशेष पहचान का वर्णन किया जा रहा है
- टीम का नाम और सिद्धांत : इस टीम का सिद्धांत है ‘दुनिया हिला देंगे हम’, जिसका प्रचार सर्वप्रथम बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रौशन ने किया था. इस टीम का लोगो सुदर्शन चक्र की तरह दिखता है, जिसे ‘मुंबई रेजर’ कहा जाता है. शुरुआती समय में इस टीम का नाम ‘मुंबई रेज़र्स’ पड़ने वाला था किन्तु सचिन तेंदुल्कर के सुझाव पर टीम का नाम मुंबई इंडियन रखा गया. सचिन तेंदुलकर जीवनी अचीवमेंट और अनमोल वचन यहाँ पढ़ें.
- जर्सी का रंग : इस टीम का मुख्य रंग ब्लू यानि नीला है, जिसमे दोनों तरह सिल्वर स्ट्रिप्स दिए रहते हैं. सन 2011 में जर्सी का सिल्वर स्ट्रिप, सुनहरे रंग में बदल दिया गया. सन 2008 से 2014 तक इस टीम का किट स्पोंसर एडीड़ास था. सन 2015 से इस टीम का किट स्पोंसर पेर्फोमक्स है. पेर्फोमक्स रिलायंस ट्रेड का ही एक हिस्सा है. इस साल होने वाले मैचों में भी इस टीम की जर्सी में ज्यादा बदलाव नहीं के गए हैं.
- फ्लैग और लॉगो- इस टीम के फ्लैग और लॉगो का रंग शुरू से ही नीला रंग रहा है और इस टीम के फ्लैग और लॉगो में अभी तक कोई खासा बदलाव नहीं किए गए हैं. इस टीम की पहचान नीला रंग से हैं.
मुंबई इंडियन टीम की विशेष बातें (Mumbai Indian team)
विश्व भर के खेल जगत में मुंबई इंडियन का नाम बहुत ही प्रभावशाली और विख्यात हो चूका है. भारत में इस टीम के होने वाले मैचों के दर्शक 290 मिलियन तक पहुँच गये है. नीचे इस टीम की तथा उसकी फ्रैंचाइज़ी की मुख्य बातें दी जा रही है.
- यद्यपि इस टीम में विश्व विख्यात खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर नहीं खेल रहे किन्तु भारत के कई ऐसे राज्यों के लोग, जिनके राज्य आईपीएल में नहीं है, वे सिर्फ इस वजह से इस टीम को सपोर्ट करते हैं कि इस टीम से सचिन तेंदुलकर का नाम जुड़ा हुआ है.
- मुंबई इंडियन के चयन समिति अपना काम बहुत अच्छे से करती है और किसी स्टारडम के पीछे नहीं भागती है. ये समिति अक्सर वैसे नए लोगों को इस टीम के मैचों में खेलने का मौक़ा देती है जिनमें क्रिकेट का टैलेंट भरा हुआ है. उभरते खिलाड़ियों को मौक़ा देने की वजह से क्रिकेट प्रेमी इस टीम को अक्सर फॉलो करते रहते हैं.
- इस टीम का घरेलु मैदान ख़ुद ही में एक बहुत बड़ा नाम है, जो टीम को स्टारडम की सीढ़ी पर बनाए रखता है. इस मैदान से विश्व कप 2011 के साथ में भारतीय क्रिकेट के और भी कई यादगार लम्हे जुड़े हुए हैं.
मुंबई इंडियन टीम के नए खिलाडियों का जोश (Mumbai Indian team players)
इस टीम को पसंद करने का एक बड़ा मुख्य कारण ये है कि इस टीम में अक्सर नए खिलाड़ियों को जगह दी जाती है. जहाँ आईपीएल की अन्य टीमें सिर्फ मैच जीतने के लिए बड़े खिलाडियों को ही अधिकतर मैच में उतारती है, वहीँ मुंबई इंडियन नए खिलाड़ियों को मौके देकर प्रयोग करती रहती है और सफ़ल भी होती है. भारत तथा विश्व के सभी जगहों के क्रिकेट प्रेमी इस साल होने वाले आईपीएल में मुंबई इंडियन से बहुत सी उम्मीदें कर बैठे है. इस लीग में भी पिछली लीग की तरह की कई तब्दीलियां आयीं हैं जिसकी वजह से आईपीएल के दर्शकों में मुंबई इंडियन्स को लेकर काफ़ी रोमांच और उत्साह भरा हुआ दिखायी दे रहा है.
अन्य पढ़ें –
Karnika
Latest posts by Karnika (see all)
- स्वतंत्रता दिवस निबंध, भाषण, शायरी 2021| 15 August Independence Day Swatantrata Diwas Essay Speech shayari in hindi - January 26, 2021
- मजदूर दिवस क्यों मनाया जाता है, निबंध इतिहास व 2021 शायरी | Labour Day 2021 Date, Essay, history, Shayari In Hindi - January 25, 2021
- दशहरा क्यों मनाया जाता है महत्व निबंध 2021| DussehraFestival Essay in hindi - January 25, 2021