NTA NHAI Deputy Manager Recruitment 2021, एनटीए एनएचएआई डिप्टी मैनेजर, पोस्ट, आवेदन, तारीख, अंतिम तिथि, अधिकारिक वेबसाइट, रिजल्ट, सैलरी, सिलेबस (Result, Salary, Syllabus, Application, Official Website)
जिन लोगों ने कॉमर्स के क्षेत्र में डिग्री हासिल की है, उन्हें नौकरी की तलाश है! तो उनके लिए मै एक बहुत ही अच्छी खुशखबरी लेकर आया हूं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने डिप्टी मैनेजर के पद के लिए की वैकेंसी निकाली है। इस पद में केवल फाइनेंस और अकाउंटिंग केटेगरी वाले लोगों को ही नौकरी दी जा रही है। तो अगर आप इस नौकरी को पाने के इच्छुक हैं तो आपको इस लेख को पूरा जरूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस लेख में मैं आपको इस नौकरी से संबंधित हर छोटी बड़ी जानकारी दूंगा साथ ही साथ आपको यह भी बताऊंगा कि इस नौकरी के फॉर्म को ऑनलाइन कैसे भरते हैं। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

Table of Contents
NTA NHAI Deputy Manager Recruitment 2021
एजेंसी का नाम | National Testing Agency |
पोस्ट का नाम | NTA NHAI Deputy Manager |
Designation का नाम | General Deputy Manager (F&A) |
वैकेंसी की संख्या | 17 |
NTA NHAI डिप्टी मैनेजर कुल पद (Recruitment)
नेशनल ट्रेनिंग एजेंसी जिसे शार्ट में एन.टी.ए कहते हैं हाल ही में इस एजेंसी ने फाइनेंस और अकाउंटिंग के अंतर्गत 17 अलग-अलग पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन करने की प्रक्रिया जारी किए हैं, और इस प्रक्रिया के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति जो इन पदों पर काम करने के लिए इच्छुक हैं वह अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर कर इन रिक्त पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि योग्यता होने के बाद भी आवेदकों को परीक्षा देनी होगी! इस ऑनलाइन फॉर्म को जारी करते समय इस बात पर भी प्रकाश डाला गया है कि इन पदों की भर्ती के लिए भारत के 20 अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में आवेदकों को परीक्षा देने की सुविधा दी जाएगी।
NTA NHAI डिप्टी मैनेजर रिक्रूटमेंट आवेदन की अंतिम तिथि (Application Last Date)
NTA NHAI डिप्टी मैनेजर पद के लिए आवेदन भरने की शुरुआत 30.10.2021 शनिवार के दिन हो चुकी है। इतना ही नहीं इस एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख भी निश्चित कर ली गई है और वह तारीख है 29.11.2021! तो अगर आप इन रिक्त पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको जल्द से जल्द फॉर्म भर देना चाहिए। इस ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए जो fees बताई गई है उसे भरने की आखिरी तारीख 30.11.2021 है।
NTA NHAI डिप्टी मैनेजर वैकेंसी (Vacancy)
इस कैटेगरी के अंतर्गत हमने आपको पहले ही बताया है कि नेशनल ट्रेनिंग एजेंसी ने 17 पदों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी किया है। जनरल, ओबीसी और एसी जैसे कास्ट के लिए अलग-अलग पद नियुक्त किए गए हैं। और इस फॉर्म में दिए गए पदों की पूरी जानकारी नीचे दी गई है –
UR | 06 |
SC | 06 |
ST | 01 |
OBC ( NCL ) | 05 |
EWS | 02 |
NTA NHAI डिप्टी मैनेजर रिक्रूटमेंट पात्रता (Eligibility)
जैसा कि आपको पता है कि नेशनल ट्रेनिंग एजेंसी के द्वारा इस बार फाइनेंस और अकाउंटिंग की नॉलेज रखने वाले डिप्टी मैनेजर की पोस्ट के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जारी किया गया है। लेकिन इस एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के लिए कुछ क्राइटेरिया निश्चित की गई है, जो लोग इस श्रेणी में फिट होते हैं केवल वही आवेदन कर सकते हैं!
- इस पद में केवल 35 वर्ष से कम उम्र वाले लोग ही अप्लाई कर सकते हैं।
- इस एप्लीकेशन फॉर्म की प्रोसेस सीखी है तो लोगों को इसमें भर्ती के लिए सीधे एग्जाम पास करना होगा।
- इस पद के लिए एप्लीकेशन फॉर्म केवल वही लोग भर सकते हैं जिनके पास बीकॉम की डिग्री हो या फिर बीबीए की डिग्री हो इतना ही नहीं चार्टर्ड अकाउंटेंट की सर्टिफिकेट रखने वाले व्यक्ति भी इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
साथ ही साथ यह बात भी जाहिर की गई है कि इस पद में केवल उन्हीं लोगों को नियुक्त किया जाएगा जिनके पास कम से कम 4 साल का फाइनेंस या फिर अकाउंटिंग में काम करने का एक्सपीरियंस हो।
NTA NHAI डिप्टी मैनेजर रिक्रूटमेंट आवेदन फीस (Application Fees)
इस परीक्षा में बैठने के लिए ओबीसी आवेदकों को ₹500 एप्लीकेशन फीस के रूप में देना होगा और ईसीडब्ल्यू आवेदकों को ₹300 देना होगा।
NTA NHAI डिप्टी मैनेजर रिक्रूटमेंट एग्जाम सेंटर (Exam Center)
अगर आप ऊपर बताए गए सभी रिक्वायरमेंट को पूरी करते हैं तो आप फॉर्म भरने के बाद अपने सुविधानुसार नीचे बताए गए एग्जामिनेशन सेंटर में जाकर इस नौकरी के पद के लिए एग्जाम दे सकते हैं। नीचे हमने आपको कुछ शहरों के नाम बताए हैं जहां पर इस नौकरी के लिए एग्जामिनेशन सेंटर की व्यवस्था की गई है तो आप जिस शहर में रहते हैं या फिर आपके करीब जो शहर है वहां जाकर आप इस परीक्षा को दे सकते हैं –
- Ahemdabad and Gandhi Nagar,
- Bengluru,
- Bhopal,
- Bhubneswar,
- Chandigrah,
- Chennai,
- Dehradun,
- Delhi & NCR,
- Guahati,
- Hyderabad,
- Jaipur,
- Jammu,
- Kochi,
- Kolkata,
- Lucknow,
- Mumbai,
- Patna,
- Raipur,
- Siligudi and
- Vijaywada.
NTA NHAI डिप्टी मैनेजर रिक्रूटमेंट एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern)
NTA NHAI डिप्टी मैनेजर रिक्रूटमेंट में परीक्षा देने के बाद अगर आप इस परीक्षा में पास होना चाहते हैं, तो आपको नीचे दी गई अंक तालिका को ध्यान में रखना होगा।
Total Marks of CBT | 80 Marks |
Eduacational Qualification | 10 Marks |
Interview | 10 Marks |
Total | 100 Marks |
जो आवेदक इस कैटेगरी के अंतर्गत अच्छे नंबर लाएगा उसे डिप्टी मैनेजर के पोस्ट के लिए चुना जाएगा तो अगर आप एग्जाम दे रहे हैं तो इस मार्क्स डिवीजन को ध्यान में जरूर रखें।
NTA NHAI डिप्टी मैनेजर रिक्रूटमेंट एग्जाम सिलेबस (Exam Syllabus)
Deputy manager नौकरी के लिए अगर आप आवेदन करने की सोच रहे हैं तो आपको परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। लेकिन अब सवाल ही आता है कि इस परीक्षा में कौन-कौन से विषय या किस कैटेगरी से सवाल पूछा जाएगा मतलब इस एग्जाम का सिलेबस क्या है? अगर आपके मन में भी यह प्रश्न आ रहा है तो नीचे दी गई सूची को ध्यान से देखिए। क्योंकि इस सूची में दो अलग-अलग पार्ट में इस एग्जाम के सिलेबस पैटर्न को बताया गया है –
पार्ट – 1
Part 1 में MCQ क्वेश्चन पूछे जाएंगे तो आप इन विषयों के लिए एक नंबर वाले MCQ की तैयारी कीजिए।
- General English
- General Math
- General Knowledge
- Reasoning and Mental Ability
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पाठ के सवाल का जवाब देने के लिए आपको सिर्फ 100 मिनट ही दिए जाएंगे। इसलिए एग्जाम में बैठने से पहले ही आप अपनी तैयारी पक्की कर लीजिए ताकि एग्जाम देते समय आपको ज्यादा समय सोचने में लगाना ना पड़े और आप आसानी से इन विषयों के MCQ का जवाब दें।
पार्ट – 2
Part 2 में MCQ सवाल नहीं पूछे जाएंगे बल्कि इस भाग में एक नंबर वाले सवालों का जवाब देना होगा और यह सवाल नीचे दिए गए विषयों से पूछे जाएंगे –
- Corporate Accounting
- Income Tax and Corporate Tax
- Cost Accounting
- Practice of Auditing
- Management Accounting
- Finanacial Accounting
- Accoural Accounting
- Budgeting
आपकी मदद के लिए मैं इतना बता दूं कि जब आप इन विषयों की तैयारी करेंगे तो आपको जवाबों को जितना शॉट हो सके उतना शॉट लिखना है क्योंकि इन जवाबों को लिखने के लिए भी आपको सिर्फ 100 मिनट ही दिए जाएंगे।
इस तरह अगर आप देखें तो इस एग्जाम को देने के लिए आपको सिर्फ 200 मिनट दिए जाएंगे जिसमें आपको दो अलग-अलग भागों में अपना जवाब लिखना होगा।
NTA NHAI डिप्टी मैनेजर रिक्रूटमेंट आवेदन कैसे करें (Application Form and Process)
अगर आपके पास ऊपर बताए गए सभी योग्यताएं मौजूद है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से इस एप्लीकेशन फॉर्म को भर सकते हैं –
- डिप्टी मैनेजर की नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट के लिंक को विजिट करना होगा।
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे वैसे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन का एक विकल्प दिखाई देगा आप उस विकल्प पर क्लिक कीजिए।
- रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद आप पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालिए।
- जैसे ही आप पोर्टल पर लॉगिन करेंगे वैसे आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर ओपन हो जाएगा आपको एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान से भरना है।
- सभी जानकारियों को भरने के बाद आप पूछें गए सभी दस्तावेजों को स्कैन करके उसकी सॉफ्ट कॉपी जमा कर दीजिए।
- फॉर्म भरने व दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी जमा देने के बाद आप को एप्लीकेशन फॉर्म की फीस भरनी होगी आप उस फीस को भर दीजिए।
- इसके बाद आप सीधे परीक्षा की तारीख में एग्जामिनेशन सेंटर में जाकर एग्जाम दे सकते हैं।
तो इन steps को फॉलो करके आप आसानी से डिप्टी मैनेजर के पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
FAQ
Ans : 17
Ans : 30 नवंबर
Ans : 2nd और 3rd दिसंबर, 2021
Ans : लिंक
अन्य पढ़ें –
- UPSC NDA – 2 Exam
- SSC Stenographer Exam
- UGC NET परीक्षा
- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कराएगी सभी प्रवेश परीक्षा