Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

गाड़ी के पार्ट्स ऑनलाइन खरीदने के फायदे

गाड़ी के पार्ट्स ऑनलाइन खरीदने के फायदे (The Benefits of Buying Car Parts Online in hindi) 

ऑनलाइन खरीददारी इतनी तेजी से बढ़ रही है कि लोग अपनी सुविधा तथा आसानी के लिए ऑनलाइन बाजार में शॉपिंग करना शुरू कर दिए है फिर चाहे बात खाने कि चीजों की हो या फिर पहनावे कि या फिर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की, लोग अब ऑनलाइन स्टोर की ओर तेजी से अग्रसर हो रहे है. घर बैठे ऑनलाइन आर्डर करना लोगों की पसंद बनता जा रहा है, क्यूंकि इससे कई तरह के विकल्प लोगों को देखने मिलते है, जब चाहे तब आर्डर कर सकते है, साथ ही इसकी डीलेवरी भी घर में आसानी से हो जाती है. रोजमर्रा के बाकि सामानों की तरह लोग आजकल गाड़ी के पुर्जे भी ऑनलाइन खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे है. ऑनलाइन स्टोर से गाड़ी के पुर्जे खरीदने के क्या फायदे है, लोग कहाँ से इसे खरीद सकते है, यह सब जानकारी आपको इस आर्टिकल में आज प्राप्त होगी.

The Benefits of Buying Car Parts Online in hindi

गाड़ी के पुर्जे ऑनलाइन खरीदने के फायदे –

  • आसान तथा साधारण खरीददारी :

ऑनलाइन स्टोर पर गाड़ी के पुर्जे की खरीददारी बेहद आसान तथा साधारण है. यहां आपको अपने गाड़ी के पुर्जे की बस मॉडल नंबर डाल कर उसे खरीद सकते है. ऑनलाइन स्टोर पर हर गाड़ी के पुर्जे सही दामों में उपलब्ध हैं, जिसे आप विभिन्न साईट से तुलना करके भी देख सकते है. यहां आपके जरूरत के हर इक छोटी बड़ी गाड़ी के पुर्जे मौजूद है, जिसमें बहुत सी वेराइटी भी मौजूद है. ऑनलाइन स्टोर कम दामों में गुणवत्तापूर्ण गाड़ी के पुर्जे उपलब्ध कराती हैं.

  • सुरक्षित भुगतान :

ऑनलाइन स्टोर पर भुगतान करना काफी सरल तथा साधारण है. यहां आपका भुगतान साधारण के साथ साथ सुरक्षित भी है. ऑनलाइन बाजार में आप अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, वॉलेट, नेट बैंकिंग या एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (UPI) का उपयोग करके आसानी से भुगतान कर सकते हैं. ऑनलाइन स्टोर आपको गुणवत्ता से परिपूर्ण खरीदारी करने के लिए प्रेरित करता है. यहां आपको भारी भरकम राशि लेकर घूमना नहीं पड़ेगा. यहां आपका भुगतान, ऑनलाइन के माध्यम से सरल तरीके से होता है. यदि कभी आपका ट्रांजेक्शन फेल होता है तो आपके द्वारा किया गया भुगतान 24 घंटो के अंदर आपके बैंक खाते में वापिस आ जाएगा.  

ऑनलाइन शॉपिंग आसानी से करने के लिए यहाँ क्लिक करें

  • उपलब्धता के भरपूर अवसर

ऑनलाइन स्टोर आपको हर एक गाड़ी के पुर्जे 24/7 उपलब्ध कराती हैं. ऑनलाइन स्टोर पर आउट ऑफ स्टॉक होने की संभावना बहुत ही कम होती है या यूं कहे कि ना के बराबर होती है. ऑनलाइन स्टोर पर आप किसी भी सकी जाकर आर्डर कर सकते है, यहाँ हर वक्त सामान उपलब्ध होता है, जिसे आसानी तथा सुरक्षित तरीके से ख़रीदा जा सकता है. 

  • द्वार तक सुविधा :

ऑनलाइन स्टोर आपके गाड़ी के पुर्जे आपके घर तक एक हफ़्ते के अंदर पहुंचाती हैं. ऑनलाइन बाजार का यह एक बहुत बड़ा फायदा है जो आपको डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा प्रदान करता है. तो देर न करे बस एक क्लिक पर पाए अपने जरूरत का हर सामान आपके घर तक. boodmo में आप अपने जरूरत के हर मॉडल नंबर के गाड़ी के पुर्जे विभिन्न विवरणों में देख सकते है, जो आपको दूसरे ऑनलाइन स्टोर पर शायद ही प्राप्त हो पाएगा.

घर बैठे पैसे कैसे कमायें, आसन तरीके जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

  • खोज में आसानी :

अमूमन लोग ऑटोमोटिव पार्ट्स को बाजार में जाकर ऑफलाइन खरीदते आ रहे है. मन लीजिये किसी को मारुती ग्रांड विटारा के पार्ट्स चाहिए है, तो वो इसके लिए निकटतम स्टोर पर जायेगा, विक्रेता को अपनी आवश्यकताओं के बारे में बताएगा. दुकानदार आपको पार्ट्स के बारे में बताएगा और आपको उसकी समझ के अनुसार आपकी गाड़ी  Grand Vitara के पुर्जे आपको दिखायेगा. बाजार में कई बार ऐसा होता है कि जो पार्ट आपको चाहिए वो उस वक्त मौजूद नहीं होता है, तो दुकानदार आपको कम गुणवत्ता वाला पार्ट्स देगा या कुछ दिन बाद कंपनी से मंगवाकर देने को कहेगा. कंपनी से पार्ट्स आने में लम्बा समय लगता है, और दुकानदार कई बार उसका अतिरिक्त चार्ज भी लेता है. इतनी सब परेशानियों से बचने के लिए हम एक प्रतिष्ठित ऑनलाइन स्टोर जैसे बूडमो ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से आसानी से अपनी गाड़ी के पार्ट्स खरीद सकते है. हो सकता है कि आप शुरू में इसकी सेवाओं से संतुष्ट न हो क्योंकि आपको लगेगा कि जो पार्ट्स आपने आर्डर किया है वो अच्छी गुणवत्ता का है कि नहीं.  आपको बस उन वेबसाइट पर जाना है जो ऑटो पार्ट्स प्रदान करती हैं.  उनके पास एक इन्वेंट्री डेटाबेस सेट अप होता है जो एक भाग को अपेक्षाकृत आसान बनाता है.  ज्यादातर, ग्राहक उन्हें कार के मॉडल और निर्माता नाम के माध्यम से पा सकते हैं.  यदि आपको जो पार्ट्स चाहिए वो किसी एक पोर्टल पर नहीं हैं, तो आप उसे किसी दूसरे पोर्टल में जा कर देख सकते हैं. 

ऑनलाइन गाड़ी पार्ट्स कहाँ से ख़रीदा जा सकता है?

यदि आप भारत में मूल, वास्तविक और विश्वसनीय मोटर वाहन भागों को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आप बुडमो पर खरीददारी कर सकते हैं. यह वेबसाइट 2015 में स्थापित हुई है. देश के 400 से अधिक कंपनी से यह जुड़ी हुई है, जिसमें सभी गाड़ी पार्ट्स की एक विशाल सूची उपलब्ध है. ऑटोमोटिव भागों के लिए boodmo भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन बाज़ार है.  

कम खर्च मे नये बिज़नस की शुरवात करने के लिए कुछ आइडिया जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

आइए जानते है के Boodmo पर भरोसा क्यों करना कारगर साबित है?

Boodmo एक प्रतिष्ठित कंपनी है जो ऑटोमोबाइल और कार के विभिन्न पार्ट्स की एक बड़ी रेंज रखती है. यहाँ पर पार्ट्स की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाता है, ताकि किसी भी ग्राहक को शिकायत न हो. इस वेबसाइट पर आप पुरानी से पुरानी गाड़ियों के पार्ट्स भी आसानी से सही कीमत में मिल जायेंगें.

बूडमो एक ऐसी जगह है, जहां आप वास्तविक उत्पादों के लिए बिना किसी चिंता के, सर्वोत्तम दर पर खरीदारी कर सकते हैं.  हमें उम्मीद यह यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा है, और आप ऑनलाइन शोपिंग आराम से आसानी से कर सकेंगें.

Other links –

Pavan Agrawal
मेरा नाम पवन अग्रवाल हैं और मैं मध्यप्रदेश के छोटे से शहर Gadarwara का रहने वाला हूँ । मैंने Maulana Azad National Institute of Technology [MNIT Bhopal] से इंजीन्यरिंग किया हैं । मैंने अपनी सबसे पहली जॉब Tata Consultancy Services से शुरू की मुझे आज भी अपनी पहली जॉब से बहुत प्यार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles