Padosan TV Serial 1995 Cast in hindi दूरदर्शन में आने वाला हर सीरियल अपने आप में यूनिक है, जिसे आज भी एक वर्ग याद करता है. कई लोग इसे आज भी देखना पसंद करते है, जिसके लिए लिए वो ऑनलाइन इसे सर्च करते है, या कही से इसकी सीडी ढूंढते है. दूरदर्शन में कई तरह के सीरियल आया करते थे, जिसमें ड्रामा, एतिहासिक, जानकारीपूर्ण, व्यक्ति विशेष व कॉमेडी विषयों में एक सीरियल तो जरुर था. दूरदर्शन में उस समय सास बहु का ड्रामा, या कोई चालबाजी वाले सीरियल नहीं आते थे. कॉमेडी के नाम पर भी फूहड़ता नहीं दिखाई जाती थी, शुद्ध अच्छी कॉमेडी हुआ करती थी, जिसे पुरे परिवार के साथ आराम से बैठकर देखा जा सकता था. आज के समय में तो ड्रामा सीरियल के अलावा कॉमेडी सीरियल भी परिवार के साथ बैठकर देखने लायक नहीं होते है, कब क्या आ जाये कुछ कहा नहीं जा सकता है.
पड़ोसन टीवी सीरियल कास्ट एवम कहानी
Padosan TV Serial Cast in hindi
आज के समय की सीरियल की दुनिया की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर ने 1995 में एक सीरियल लाया पड़ोसन, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. टीवी की दुनिया में क्रांति लाने वाली एकता ही है, जिन्होंने सास बहु का ड्रामा इसमें डालकर टीवी को नया दर्जा दे दिया और छोटे परदे को छोटा न रहने दिया. पड़ोसन सीरियल एक पारिवारिक सीरियल था, जो एकता ने अपने करियर की शुरुवात में बनाया था. 10 नवम्बर 1995 को एकता ने अपनी कंपनी बालाजी टेलेफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्टर कराया था, जिसके बाद उन्होंने अपना पहला सीरियल हम पांच बनाया, इसी के साथ साथ उन्होंने पड़ोसन सीरियल भी बनाया.
पड़ोसन सीरियल स्टार कास्ट एवं क्रू (Padosan Serial Star Cast and Crew) –
1. | निर्माता | एकता कपूर, शोभा कपूर |
2. | निर्देशक | कपिल कपूर |
3. | म्यूजिक | श्रीरंग असार |
4. | सिनेमेटोग्राफी | सी विग्नेश |
5. | एडिटर | जुगल किशोर |
6. | स्टोरी स्क्रीनप्ले डायलोग | इम्तियाज पटेल |
7. | कलाकार | श्रीकांत मोघे, जतिन कनाकिया, स्मिता तल्वारकर, सतीश पुलेकर, प्रिया अरुण, धर्मेश व्यास, राखी टंडन, सीमा कपूर, अप्रा मेहता |
पड़ोसन सीरियल निर्माता, निर्देशक (Padosan Serial Producer, Director) –
पड़ोसन सीरियल को एकता कपूर व उनकी माँ शोभा कपूर ने बनाया था, जिसे डायरेक्ट कपिल कपूर ने किया था. एकता बॉलीवुड सुपरस्टार जीतेंदर जी की बेटी है, जिन्होंने अपनी खुद की कंपनी खोल करियर की शुरुवात की. एकता सीरियल बनाने की ज़िम्मेदारी कपिल कपूर को दी, कपिल ने इससे पहले बॉलीवुड की फिल्म पुकार, कसमे वादे, रफूचक्कर, बेनाम में असिस्टेंट डायरेक्टर थे. वे कमल कपूर के बेटे है, जो बॉलीवुड का जाना माना नाम है.
पड़ोसन सीरियल की कहानी (Padosan Serial Story) –
पड़ोसन सीरियल दूरदर्शन में 1995 में आना शुरू हुआ था, जिसके लगभग 100 एपिसोड टेलीकास्ट हुए थे. दूरदर्शन की पुरानी यादें पढ़ने के लिए क्लिक करें. ये उस समय का लम्बे समय तक चलने वाला सीरियल था. पड़ोसन का मतलब मोहल्ले, पड़ोस में रहने वाली. पड़ोसन नाम की फिल्म 1968 में सुनील दत्त ने की थी, जिसमें महमूद, किशोर कुमार व सायरा बानो भी थी. ये फिल्म सुपर डुपर हिट रही थी, फिल्म का गाना ‘मेरे सामने वाली खिड़की में’ आज भी गुनगुनाया जाता है.
पड़ोसन सीरियल की कहानी एक संयुक्त परिवार है. जिसमें तीन भाई रहते है, और सब अलग अलग प्रवत्ति के होते है. सीरियल की कहानी आम परिवार की होती है, जिसमें रोजमर्रा से जुड़ी बातों को दिखाया जाता है. यह एक हल्की फुलकी कॉमेडी वाला सीरियल है, जिसमें किरदार अपने एक्ट से सबको हंसा देता है. इस संयुक्त परिवार के सामने वाले घर में एक हेरोइन आती है, जिस पड़ोसन को देख घर के सारे मर्द फ़िदा हो जाते है. दोनों परिवार कैसे अपनी ज़िन्दगी में मिलते है, कैसे ये पड़ोसन इस परिवार के लोगों पर अपना असर डालती है, यही सीरियल की कहानी है.
पड़ोसन सीरियल के कलाकार के बारे में विस्तृत जानकारी (Padosan Serial Star Cast) –
- श्रीकांत मोघे – ये पड़ोसन सीरियल में दादा जी की भूमिका निभाते है, जो घर के सबसे बड़े होते है. दादाजी अपने संयुक्त परिवार को हमेशा साथ में रखना चाहते है, और वे तीनों बेटों को हमेशा अपने नीचे रखते है, वे उनकी हमेशा सुनते भी है.
- जतिन कनाकिया – ये बड़ा बेटा होता है. जो हमेशा निर्जीव वस्तु से बातें करता रहता है, जैसे कभी सोफे, टेबल, खाने की वस्तु आदि. जतिन जी एक महान कलाकार है, जिन्होंने बहुत से कॉमेडी सीरियल व फ़िल्में की है, इनके काम और स्किल को देखते हुए इन्हें ‘प्रिंस ऑफ़ कॉमेडी’ का ख़िताब दिया गया था. जतिन जी का सीरियल ‘श्रीमान श्रीमती’ बहुत लोकप्रिय सीरियल था, जिसमें उनके साथ रीमा लागू जी ने काम किया था. जतिन जी की 1999 में कैंसर के चलते आकास्मिक मौत हो गई थी.
- स्मिता तल्वारकर – ये बड़ी बहु अर्चना है, जो हमेशा पूजा पाठ में लगी रहती है. तरह तरह के व्रत उपवास करते रहना ही इसका काम है. इनके पति का रोल जतिन जी निभाते है. अर्चना अपने पति के निर्जीव चीजों से बात करने की आदत से परेशान रहती है.
- सतीश पुलेकर – दूसरा बेटा सतीश, जो इंशोरेंस कंपनी में काम करता है, लेकिन हमेशा नुकसान में ही रहता है.
- प्रिया अरुण – ये दुसरे बेटे की पत्नी है, जो पूरी फ़िल्मी है. हर वक़्त फिल्म की ही बातें करती है, और डायलोग मारती रहती है. इनकी अपनी जेठानी के साथ बिलकुल नहीं पटती है. प्रिय अरुण मराठी फिल्मों का जाना माना नाम है, इन्होने बेटा व हम आपके है कौन जैसी फिल्मों में भी काम किया था.
- धर्मेश व्यास – ये है छोटा बेटा संजय, जो कोई काम नहीं करता बस पैसे के लिए सबको बेवकूफ बनाता रहता है. ये शादीशुदा नहीं है,लेकिन इसकी एक गर्लफ्रेंड है लीसा.
- राखी टंडन – पड़ोसन सीरियल में लीसा का किरदार निभाती है, जो संजय की गर्लफ्रेंड है. ये एक मॉडर्न लड़की है, और थोड़ी झल्ली है, जो क्रिस्चन है. संजय के घर वाले इसे कुछ खास पसंद नहीं करते है.
- सीमा कपूर – ये सीरियल में पड़ोसन का का किरदार निभाती है. ये काफी मॉडर्न होती है, जिसे मोहल्ले के हर लड़के पसंद करते है. ये बड़ी हेरोइन है, जिनका नाम प्रिया नटराजन है. सीमा कपूर टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है, जिन्होंने बहुत से सीरियल में काम किया है. ये अन्नू कपूर की बहन है. सीमा कपूर ओम पूरी की पहली पत्नी थी.
दूरदर्शन के पुराने सीरियल के बारे में आपको जानकारी देने का मुख्य उद्देश पुरानी यादों को ताजा करना है. पुनरे सीरियल के बारे में पढ़ कर, उन्हें देखकर हम अपने जीवन के उसी दौर में चले जाते है, जिससे हमें सुखद अनुभूति होती है.
अन्य पुराने सीरियल के बारे मे जानने के लिए पढ़े:
Vibhuti
Latest posts by Vibhuti (see all)
- सपनों का मतलब और उनका फल | Sapno Ka Matlab and Swapan phal in hindi - January 25, 2021
- भारतीय युवा और जिम्मेदारी पर लेख निबंध| Indian youth and responsibility Essay in hindi - January 25, 2021
- हस्तरेखा का संपूर्ण ज्ञान | Hast Rekha Gyan in hindi - January 24, 2021