प्रधानमंत्री युवा योजना 2023 आवेदन फॉर्म, योग्यता/ पात्रता नियम, पोर्टल [Pradhan Mantri Yuva Yojana in Hindi [Online Form PDF Download]]
प्रधानमंत्री युवा योजना क्या हैं ?
प्रधानमंत्री युवा योजना को भारत के उद्यमिता कौशल विकास मंत्रालय ने 9 नवंबर सन 2016 को लॉंच किया. इस योजना तहत वे देश के युवाओं को आने वाले 5 साल में उद्यमिता शिक्षा प्रदान करेंगे. इससे पहले भारत सरकार ने उन लोगों के लिए स्टैंड अप एंड स्टार्ट अप इंडिया का प्लान लाया था जो अपना खुद का व्यापार करना चाहते थे. अब वे उन सभी लोगों को सहायता प्रदान करेंगे, जो अपने इनोवेटिव और यूनिक विचारों के साथ देश में नये प्रोडक्ट और सर्विस को बढ़ावा देना चाहते है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं के विकास तथा उनमें नये कौशल और कलाओं को प्रोत्साहित करना है.
युवा अगर अपना नया काम शुरू करना चाहते हैं तो भारत सरकार की योजना लिस्ट में शामिल दो योजनाओं के तहत लोन भी ले सकते हैं वे योजना स्टार्टअप लोन योजना एवं मुद्रा लोन योजना हैं.

प्रधानमंत्री युवा योजना से जुडी कुछ मुख्य बातें (Pradhan mantri yuva yojana for entrepreneurs) –
प्रधानमंत्री युवा योजना से जुडी कुछ मुख्य बातें इस प्रकार हैं-
क्र.म. | बिंदु | मुख्य बातें |
1. | योजना का नाम | प्रधानमंत्री युवा योजना |
2. | योजना लॉंच की तारीख | नवंबर सन 2016 |
3. | योजना लॉंच की गई | उद्यमिता कौशल विकास मंत्रालय |
4. | इस योजना का उद्देश्य | युवा उद्यमियों के लिए कौशल विकास प्रोग्राम |
5. | योजना के इम्प्लीमेंटेशन | पूरे भारत में |
6. | योजना का कुल बजट | 499.94 करोड़ रूपये |
7. | कुल संस्थान | 3050 जिनमें से
|
8. | कुल समय | 5 साल |
9 | वेब पोर्टल | www.pmyuva.org |
प्रधानमंत्री युवा योजना के उदेश्य (Pradhan Mantri yuva yojana objectives) –
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं और उद्यमियों को प्रोत्साहित करना है.नये कौशल और कलाओं का विकास करना है, जिससे वे ग्लोबल कॉम्पटिशन में अच्छे से हिस्सा ले सके.
- प्रधानमंत्री युवा योजना की मदद से, युवाओं को मार्गदर्शन और प्रेरणा देना है.
- युवाओं का इस ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए रिवॉर्ड सिस्टम भी इस योजना का एक हिस्सा बनाया जायेगा.
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के युवाओं के योगदान के माध्यम से देश की आर्थिक स्तिथि को बेहतर विकास की ओर अग्रसर करना भी है.
प्रधानमंत्री युवा योजना की विशेषताएँ –
प्रधानमंत्री युवा योजना की विशेषताएँ इस प्रकार हैं-
- इस योजना के तहत आने वाले 5 वर्षों में ऑनलाइन मोड के माध्यम से कौशल विकास मंत्रालय और उद्यमिता द्वारा इच्छुक छात्रों को उद्यमिता शिक्षा प्रदान की जाएगी.
- इस योजना के चलते अगले 5 सालों में 7 लाख से भी ज्यादा छात्रों को ट्रेंड करना है. इसके लिए लगभग 500 करोड़ रूपये का एस्टीमेट रखा गया है.
- इस योजना से जुड़े मंत्रालय द्वारा लगभग 3050 शिक्षा और युवा विकास संस्थान इस योजना के अंतर्गत लाये जायेंगे, जिनमें स्कूल, कॉलेज, विकास केंद्र और आईआईटीस आदि शामिल होंगे.
- इस योजना के तहत एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया जायेगा, जोकि देशभर में रूचि रखने वाले छात्रों के लिए ओपन ऑनलाइन पाठ्यक्रम उद्यमिता को संचालित करेगा.
- इस योजना को लागू करने में केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर काम करेंगी, और संभावित संस्थानों की पहचान की जाएगी, जिससे इस योजना के लिए सम्पर्क किया जा सकता है. इस योजना के तहत यह भी घोषणा की गई कि चयन और संस्था के साथ गठजोड़ के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद एवं इसकी क्षमता के अनुसार इन्हें यहाँ जगह दी जाएगी.
- सभी संसथान इस योजना का हिस्सा बनने के लिए दिशा – निर्देशों का पालन करेंगी, जोकि कौशल विकास मंत्रालय और उद्यमिता द्वारा स्थापित किये गये हैं.
- यह योजना पूरे भारत में लागू की जाएगी और सभी उम्मीदवार इस योजना से जुड़ने के लिए एप्प्लाई कर सकते हैं.
- मंत्रालय द्वारा यह भी उल्लेख किया गया है कि छात्रों को शिक्षण अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्टैण्डर्ड के संयोजन के द्वारा सिखाया जायेगा, तो इससे वे बेहतर और सफल उद्यमिय बनने के लिए ग्रोअप कर सकते है.
मोदी सरकार की ओर से यह योजना निश्चित रूप से एक प्रगतिशील योजना है, और यह बहुत से छात्रों के लिए मददगार है, जो उद्यमिय बनने के लिए इच्छुक है. लेकिन इस योजना के इम्प्लीमेंटेशन में कुछ परेशानी हो सकती है. मोदी सरकार की देश में शुरू हुई इंडस्ट्री को बढ़ावा देने की योजना है. इस विचार का समर्थन करने के लिए यह पहल शुरू की गई है. इस योजना के बारे में आगे की जानकारी की अभी घोषणा नहीं हुई है.
प्रधानमंत्री युवा योजना के लिए पात्रता –
इस योजना के लिए निम्न योग्यता रखा गया है.
- प्रधानमंत्री युवा योजना भारत के सभी उद्यमियों के लिए है.
- कोई जाति और धर्म प्रणाली इस योजना के लिए बाधा नहीं बनेगी.
- कोई भी व्यक्ति जो 30 साल से कम उम्र का है, इस योजना के लिए पंजीयन करवा सकता है.
प्रधानमंत्री युवा योजना एप्लिकेशन फॉर्म
- योजना का लाभ लेने के लिए इस ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं http://www.pmyuva.org/docs/pradhan-mantri-yuva-yojna.pdf
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस फॉर्म को भरे.
- इस फॉर्म में अपनी निजी जानकारी के साथ अन्य जानकारी भरना अनिवार्य हैं जिसमे आपके काम से संबंधी जानकारी हो.
- यह फॉर्म भरने के बाद यह योजना के डेटाबेस में जमा हो जाएगा.
- इसके बाद चयनकर्ता सभी जानकारी को पढ़कर कैंडिडैट की फ़ाइनल लिस्ट तैयार करेंगे.
प्रधानमंत्री युवा योजना, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है जोकि देश के युवाओं के लिए है. जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है उन्होंने भारत में कौशल विकास के लिए बहुत सी योजनाओं को शुरू किया है. खास कर के हमारे देश के युवाओं के लिए, क्योकि वे ही हमारे देश का भविष्य हैं और साथ ही वे भविष्य में भारत को उज्ज्वलता और सफलता की उचाईयों पर ले जायेंगे. इसलिए यह बहुत जरूरी है कि देश के युवा मजबूत बने और प्रगतिशील गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए तैयार हो सके.
अन्य पढ़ें –
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
- कार्ड पेमेंट पर मिलेगा फायदा
- भामाशाह डिजिटल परिवार योजना
- मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना उत्तरप्रदेश