Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

राज कुंद्रा का जीवन परिचय, बिज़नेस, प्रॉपर्टी, केस | Raj Kundra Biography in Hindi News

राज कुंद्रा का जीवन परिचय,कौन है, पहली पत्नी, कुल संपत्ति, प्रॉपर्टी, नेटवर्थ, घर, डिटेल्स, बिज़नेस, आयु, कौन है, जाति, मुखौटा कारण [Raj Kundra Biography in Hindi] (News, Mask, Net Worth, First Wife, Business, Property, Age, Caste, New Movie, Biopic)

शिल्पा शेट्टी को हमेशा ही लाइमलाइट में देखा जाता है। कभी अटपटे से वीडियो बनाते समय तो कभी उनकी डेली लाइफ को मीडिया वाले कवर करते ही रहते हैं। क्यों ना हो आखिरकार बॉलीवुड का एक सबसे बेहतरीन सितारा शिल्पा शेट्टी है। उनके जीवन की छोटी से छोटी बात सोशल मीडिया पर बहुत जल्दी वायरल हो जाती है। हाल ही में हुए बड़े ब्लेंडर की वजह से शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा सुर्खियों में छाए हुए हैं। आखिरकार राज कुंद्रा ने ऐसा क्या कर दिया है। राज कुंद्रा का क्या बैकग्राउंड है वे कहां से आए और क्या करते थे या अब क्या कर रहे हैं, इन सभी बातों का जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा इसलिए अंत तक जरूर पढ़ें।

raj kundra biography in hindi

राज कुंद्रा जन्म, उम्र, परिचय [Raj Kundra Birth, Age and Intro]

पूरा नामराज कुंद्रा
निक नेमराज
जन्मतिथि9 सितंबर 1975
जन्म स्थानलंदन
उम्र45 साल
होमटाउनपंजाब इंडिया
करंट सिटीमुंबई इंडिया
नागरिकताब्रिटिश भारतीय
धर्म हिन्दू
जातिपंजाबी
नेटवर्थ2700 करोड़ से भी ज्यादा
व्यवसायबिजनेसमैन
आंखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला

राज कुंद्रा परिवारिक जीवन [Family]

पिता का नामबालकृष्ण कुंद्रा
माता का नामउषा रानी कुंद्रा
पत्नी का नामशिल्पा शेट्टी कुंद्रा
पहली पत्नी का नामकविता कुंद्रा
बच्चेदो
बच्चों के नामविआन राज कुंद्रा, शमिषा कुंद्रा

राज कुंद्रा ताज़ा खबर [Latest News]

आपको बता दें कि राज कुंद्रा के साथ 11 और लोगों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था, 23 जुलाई को उन पर मुंबई हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट में राज कुंद्रा को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है, और इसके चलते उन्हें मोबाइल फोन एवं इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स को सीज कर दिया गया है. मुंबई हाईकोर्ट द्वारा राज कुंद्रा की जमानत को ख़ारिज कर दिया गया है. और साथ ही उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में लेने का फैसला सुनाया है, इसके अलावा मुंबई पुलिस से जवाब देने के लिए कहा है.

हाल ही में 19 जुलाई 2021 को राज कुंद्रा के घर से मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन पर लगे आरोपों के चलते उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रखा जायेगा. दरअसल उन पर अश्लील फिल्में बनाने का संगीन आरोप लगाया गया है। पुलिस के अनुसार उन्होंने इस अश्लील इंडस्ट्री में 8 से 10 करोड़ रुपए का निवेश किया है। खबरों की मानें तो यह बात भी सामने आ रही है कि एप्लीकेशन के जरिए इन वीडियोस को वायरल किया जाता है। भारत में ऐसी वीडियो शूट करके विदेशों में बेचकर वह काफी पैसा कमाते हैं। इस मामले में कई अन्य फोटोग्राफर मॉडल डायरेक्टर और एक्टर को भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

राज कुंद्रा कौन है

राज कुंद्रा एक जाने वाले बिज़नेसमैन हैं, लेकिन इनकी पहचान इनकी पत्नी की वजह से हैं. जी हाँ बॉलीवुड की एक मशहूर अदाकारा शिल्पा शेट्टी जी के ये पति है. जिनके नाम से इन्हें जाना जाता है.

राज कुंद्रा प्रारंभिक जीवन [Early Life]

ऐसा कहा जाता है कि राज कुंद्रा का जीवन एक फिल्मी कहानी की तरह है। जिसमें उनके पिता की गरीबी ने उन्हें लंदन में बसा दिया। लुधियाना के रहने वाले राज कुंद्रा के पिता एक बस में कंडक्टर के तौर पर नौकरी किया करते थे। बाद में उन्होंने कॉटन फैक्ट्री में भी काम किया। कुछ समय पश्चात वे लंदन चले गए और अपनी पत्नी ऊषा आणि कुंद्रा से उन्होंने 4 बच्चों को जन्म दिया। तीन लड़की और एक लड़का, लड़के का नाम राज कुंद्रा था। गरीबी में जीवन जीते हुए उन्हें काफी समय हो गया था धीरे-धीरे उन्होंने कुछ पैसा इकट्ठा करके एक व्यापार शुरू करने का सोचा। कुछ समय बाद उनकी मेहनत रंग लाई और उनका व्यापार सक्सेसफुल हुआ।

राज कुंद्रा बिज़नेस [Business]

राज कुंद्रा के करियर की शुरुआत 18 साल की उम्र में हुई जब उसके पिता ने कुछ पैसा देकर उनसे कहा कि अब जाओ व्यापार करो। उस पैसे को लेकर भी दुबई गए फिर नेपाल आ गए नेपाल में उन्होंने अपना एक छोटा सा व्यापार शुरू किया। पश्मीना शॉल को बेचने का व्यापार उन्होंने नेपाल से ले जाकर ब्रिटेन में शुरू कर दिया। धीरे-धीरे उस व्यापार में उन्हें काफी अच्छी सफलता मिली और एक साल में ही लगभग दो करोड़ यूरो कमा लिए। फिर तो आगे बढ़ने की राह पर राज कुंद्रा चलते गए और हीरे के कारोबार में भी अपना हाथ आजमाने की कोशिश की। किस्मत अच्छी थी जो वह व्यापार भी चल पड़ा और बाद में उन्होंने रियल एस्टेट स्टील स्क्रैप और अन्य क्षेत्रों में अपना किस्मत का सिक्का आजमाना शुरू कर दिया। ज्यादा समय उन्हें व्यवसाय करते हुए नहीं हुआ था कि अब तक वह 10 कंपनियों में अपनी मालिकाना हिस्सेदारी प्राप्त कर चुके थे।

राज कुंद्रा की नेटवर्थ एवं संपत्ति [Net Worth and Property]

राज कुंद्रा भारतीय होने के बावजूद भी ब्रिटेन की नागरिकता रखते हैं और बड़े बड़े व्यापारियों में उनका नाम गिना जाता है। उनकी मेहनत और लगन काफी अच्छी रंग लाई जिसकी वजह से आज उनकी संपत्ति 27 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

राज कुंद्रा की पहली पत्नी [First Wife]

अपने जीवन काल में राज कुंद्रा की दो शादी हुई। उनकी पहली पत्नी जिनका नाम कविता कुंद्रा था उनके साथ उनकी शादी साल 2003 में हुई थी। आपसी मनमुटाव और कई कारणों की वजह से उनकी शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली और साल 2006 में ही दोनों का तलाक हो गया।

राज कुंद्रा की शादी एवं पत्नी [Marriage and Wife]

साल 2007 में पहली बार शिल्पा एक परफ्यूम के ब्रांड लॉन्च पर राज कुंद्रा की मुलाकात हुई थी। धीरे धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे और आखिरकार कुछ समय पश्चात साल 2009 में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से जब उनकी मुलाकात हुई तब साल 2009 में दोनों की शादी हो गई। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के अब वर्तमान में दो बच्चे हैं।

राज कुंद्रा से जुड़े विवाद [Controversy]

कहते हैं हर सफल आदमी के जीवन में कुछ सफलताएं होती हैं तो कुछ विवाद भी होते हैं। राज कुंद्रा के जीवन में भी कुछ ऐसे विवाद हैं जिनकी वजह से वे लाइमलाइट में बने रहते हैं।

  • उनके जीवन का सबसे पहला विवाद आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग करते हुए साल 2013 में हुआ। जिसकी वजह से वह दिल्ली में अरेस्ट के लिए गए थे उनकी कुछ टीम के मेंबर भी गिरफ्तार हुए थे। साल 2015 में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में उन्हें क्रिकेट और उससे संबंधित गतिविधियों से बैन कर दिया गया।
  • दो हजार अट्ठारह में पूनम पांडे के द्वारा भी इन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया इस आरोप में उन्होंने 200 करोड़ का बिटकॉइन घोटाला किया था। जिसकी वजह से पुणे पुलिस ने इन्हें कस्टडी में ले लिया था।
  • मल्टी लेवल माइनिंग स्कीम के प्रमोशन के दौरान भी इन पर घोटाले का आरोप लगा था जिसकी वजह से इन्होंने कई लोगों को काफी नुकसान पहुंचाया था।

राज कुंद्रा घर

राज कुंद्रा 100 करोड़ के बंगले में रहते हैं, जोकि अन्दर से बेहद आलीशान है और साभी तरह की सुख सुविधाएँ जैसे पूल, बार आदि मौजूद है. राज कुंद्रा की पत्नी समुन्दर के किनारे जैसा घर चाहती थी. ठीक वैसा ही घर राज कुंद्रा ने उन्हें लिए बनाया है. राज कुंद्रा का बंगला सी – फेसिंग विला हैं जिसका नाम ‘किनारा’ है. इतना ही नहीं राज कुंद्रा का भारत के अलावा ब्रिटेन में भी बहुत बड़ा बंगला है.

राज कुंद्रा मुखौटा कारण (Raj Kundra Mask)

राज कुंद्रा को इन दिनों सार्वजानिक स्थानों पर आप मुंह पर मुखौटा लगते देख रहे होंगे. लोगों द्वारा इसके पीछे का राज जानने की बहुत उत्सुकता देखी जा रही है. लेकिन कोई भी अब तक इसके पीछे का सच नहीं जान पाया है. हालही में राज कुंद्रा से काई बार पूछे जाने पर उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए यह जानकारी दी कि वे मुखौटा इसलिए पहनते हैं कि वे मीडिया से छुपना चाहते हैं वे अपनी तस्वीरें मीडिया से क्लिक नहीं कराना चाहते हैं क्योकि मीडिया उन्हें ट्रोल करती है. इसलिए वे सार्वजानिक स्थानों और मुखौटा लगाते दिखाई देते हैं.

राज कुंद्रा शिल्पा शेट्टी (Raj Kundra Shilpa Shetty Separation Tweet)

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति के द्वारा माइक्रो ब्लॉगिंग साइड ट्विटर पर एक ट्वीट किया गया, जिससे सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा हलचल मच गई है। शिल्पा शेट्टी की पति राज कुंद्रा के द्वारा ट्विटर पर लिखा गया है कि, हम अलग हो गए हैं और इस मुश्किल पीरियड में हमें समय दीजिए। हालांकि राज कुंद्रा के द्वारा इस बात को साफ नहीं किया गया है कि, आखिर वह किसके बारे में चर्चा कर रहे हैं। कहीं उनका और शिल्पा शेट्टी का रिश्ता खत्म तो नहीं हो रहा है या फिर उन्होंने कोई मजाक किया है। यूजर के मन में इस ट्वीट के बाद कई प्रकार के सवाल पैदा हो रहे हैं कई लोग ऐसा मान रहे हैं कि, यह किसी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए किया गया एक मजाक है।

इस तरह से राज कुंद्रा अक्सर विवादों में घिरे रहने की वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. उम्मीद है हालही में फंसे विवाद से भी वे जल्द ही बाहर आ जायेंगे.

होम पेजयहाँ क्लिक करें

FAQ

Q : राज कुंद्रा कौन है ?

Ans : ब्रिटेन भारतीय बिज़नेसमैन

Q : राज कुंद्रा की पहली पत्नी कौन थी ?

Ans : कविता कुंद्रा

Q : राज कुंद्रा के कितने बच्चे हैं ?

Ans : 2, वियान एवं शमिषा

Q : राज कुंद्रा केस क्या है ?

Ans : अश्लील फिल्में बनाने एवं उसे विदेशों में बड़े दामों में बेचने का आरोप लगा है.

Q : राज कुंद्रा को क्या सजा मिली है ?

Ans : अभी सुनवाई चल रही है. फिलहाल उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लिया गया है.

अन्य पढ़ें –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles