रकुल प्रीत सिंह का जीवन परिचय (जीवनी, हिंदी मूवी लिस्ट, ऊंचाई, बॉयफ्रेंड, बायोग्राफी, आयु, परिवार, विवाद) (Rakul Preet Singh Biography in hindi) (Age, Husband, Caste, Films, Fisrt Movie List, Drug News, Brother, History)
इन दिनों आप न्यूज़ में बहुत से बॉलीवुड अभिनेत्रियों के नाम सुन रहे हैं, जिनमें रिया चक्रवर्ती, सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, एवं श्रद्धा कपूर का नाम सामने आ रहा है. उन्हीं में एक और नाम सामने आया है जोकि है रकुल प्रीत सिंह. ये सभी नाम ड्रग्स कनेक्शन को लेकर सामने आये हैं जिसका खुलासा रिया चक्रबर्ती द्वारा किया गया है. ये फिलहाल जेल में हैं. राकुल प्रीत सिंह भारतीय अभिनेत्री एवं एक मॉडल है जोकि हिंदी भाषा में ही नहीं बल्कि तेलुगु, तमिल एवं कन्नड़ भाषा में भी फिल्में करती है. इनका बॉलीवुड करियर अभी कुछ फिल्मों से ही शुरू हुआ है. इस लेख में हम इनके करियर एवं उनकी उपलब्धि के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

रकुल प्रीत सिंह की जीवनी
नाम |
रकुल प्रीत सिंह |
पेशा |
अभिनेत्री एवं मॉडल |
जन्म तिथि |
10 अक्टूबर, 1990 |
उम्र |
30 साल |
जन्म स्थान |
नई दिल्ली, भारत |
राष्ट्रीयता |
भारतीय |
गृहनगर |
नई दिल्ली, भारत |
धर्म |
सिखिस्म |
जाति (Caste) |
पंजाबी |
वैवाहिक स्थिति |
अविवाहित |
वेतन |
1 से 1.5 करोड़ रूपये |
राशि |
तुला |
जानें कौन सी कंट्रोवर्सी में टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे का नाम सामने आया था.
रकुल प्रीत सिंह का परिवारिक जीवन
पिता का नाम |
कुलविंदर सिंह |
माता का नाम |
राजेंदर (रिनी) सिंह |
भाई का नाम |
अमन प्रीत सिंह |
अफेयर्स या बॉयफ्रेंड |
राना दग्गुबती |
राकुल प्रीत सिंह एक सिख परिवार से संबंध रखती हैं. इनके पिता भारतीय आर्मी में रिटायर हो चुके कॉर्नल है, और माता सेल्फ एम्प्लोयी है. राकुल का एक भाई है जोकि उनसे छोटा है.
राकुल प्रीत सिंह जी की शिक्षा एवं शुरूआती जीवन
राकुल ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के आर्मी पब्लिक स्कूल, धौला कुआँ में स्थित हैं वहां से पूरी की. स्कूल कि शिक्षा पूरी करने के बाद वे दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस और मैरी कॉलेज से मैथमेटिक्स में ग्रेजुएशन कि पढ़ाई पूरी की. जब राकुल कॉलेज में थी तब से उन्होंने मॉडलिंग असाइनमेंट शुरू किया. फिर उन्होंने अपना करियर फिल्मों में बनाने का फैसला किया. और वे दिल्ली से मुंबई आ गई.
सुशांत की आखिरी फिल्म में नजर आई संजना संघी के करियर की शुरुआत ऐसे हुई.
राकुल प्रीत सिंह का करियर
राकुल प्रीत सिंह के करियर की शुरुआत सन 2011 में आई कन्नड़ फिल्म ‘गिल्ली’ से हुई जिसमें उन्होंने एक छोटा सा रोल अदा किया था. वे फेमिना मिस इंडिया का भी हिस्सा रहीं, और उसमें उन्होंने 4 टाइटल हासिल किये. वे 4 टाइटल मिस फ्रेश फेस, मिस ब्यूटीफुल स्माइल, मिस टैलेंटेड और मिस ब्यूटीफुल आईज आदि थे.
इसके बाद मुख्य किरदार के रूप में उनकी पहली फिल्म सन 2013 में तेलुगु भाषा में आई थी, यह फिल्म का नाम ‘केरातम’ था. इस फिल्म से उन्होंने तेलुगु फिल्म्स में अपना डेब्यू किया. फिर उन्होंने तमिल फिल्मों में भी अपनी किस्मत अजमाने का फैसला किया और उन्होंने इसमें फिल्म ‘थाड़ीयारा थाक्का’ से अपना डेब्यू किया. इन सभी भाषाओँ में फ़िल्में करने के बाद राकुल ने बॉलीवुड की ओर कदम बढ़ाया. और सन 2014 में आई फिल्म ‘यारियां’ से अपना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. इस फिल्म में उन्होंने सलोनी का किरदार निभाया था. यह फिल्म कमर्शियली काफी सफल रही थी. इसके बाद इन्होने अनेक भाषाओँ में कई फ़िल्में की जोकि काफी सफल भी हुई. इनकी सफल फिल्मों में ‘वेंकताद्री एक्सप्रेस’, ‘करंट थीगा’, ‘रफ़’, ‘किक 2’, ‘ध्रुवा’, ‘स्पाइडर’, ‘थीरण अधिगारम ओंद्रू’ आदि शामिल हैं.
पिछले साल सन 2019 में फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में भी रकुल का प्रीत सिंह मुख्य किरदार में नजर आई थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट अजय देवगन एवं तब्बू थी. यह फिल्म सुपरहिट थी. काफी लोगों ने रकुल के अभिनय कौशल को सराहा था.
सन 2017 में तेलंगाना सरकार के द्वारा बेटी बचाई बेटी बढाओ प्रोग्राम में रकुल को ब्रांड एम्बेसडर बनाया था. इसके बाद राकुल कई सारी मैगजीन्स के कवर पेज पर भी दिखाई दी. जिनमें एक्स्हिबिट, वेडिंग वोव्स, वाओ एवं एफएचएम शामिल है.
राकुल प्रीत सिंह का व्यक्तिगत जीवन
रकुल प्रीत सिंह जिए व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो आलोचकों का कहना है कि रकुल एवं तमिल और तेलुगु फिल्म करने वाले अभिनेता राणा दग्गुबती दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन इस बात के बारे में दोनों की ओर से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.
जानें बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान खान ने कैंसर की वजह से कैसे अपना दम तोड़ा.
राकुल प्रीत सिंह कंट्रोवर्सी
रकुल प्रीत सिंह जी का अब तक किसी भी कारणों से नाम विवादों में नहीं आया था. किन्तु इस साल सितम्बर में नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन में कई सारे सेलिब्रिटीज के साथ इन्हें भी समन भेजा है. तभी से राकुल विवादों में घिरी हुई हैं. दरअसल एनसीबी ने सुशांत डेथ केस के बाद कई सारे बॉलीवुड अभिनेत्री एवं अभिनेता जिनमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, सिमोन खंबाटा और मधु मंटेना आदि शामिल है, को ड्रग कनेक्शन के चले समन भेजा हैं. ताकि बॉलीवुड अन्य जगह फैले इस ड्रग साइकिल को ख़त्म किया जा सकें.
राकुल प्रीत सिंह का लुक
कद |
5 फूट 8 इंच |
वजन |
57 किलोग्राम |
फिगर |
33-25-34 |
आँखों का रंग |
भूरा |
बालों का रंग |
काला |
बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर के बारे में अनकही बातें यहं जानें.
राकुल प्रीत सिंह की पसंद एवं नापसंद
पसंद |
डांसिंग, गोल्फ खेलना, वर्कआउट करना, स्विमिंग करना |
खाने में पसंद |
नॉन – वेज, आलू पराठा, गुलाब जामुन |
पसंदीदा अभिनेता | |
पंसदीदा अभिनेत्री | |
पसंदीदा फिल्म |
पीएस आईलव यू, द डेविल वेयर्स प्रदा, हैंगओवर, कल हो ना हो और नमस्ते लन्दन |
पसंदीदा रंग |
सफेद एवं नीला |
पसंदीदा फैशन पीस |
बैग्स |
पसंदीदा स्टाइल आइकॉन |
सोनम कपूर |
पसंदीदा बुक |
ओवरड्रेस्ड बाय एलिज़ाबेथ एल क्लाइन |
राकुल प्रीत सिंह के बारे में रोचक तथ्य
- अपनी एक कॉलेज ट्रिप के दौरान रकुल ने एक लड़के की धुनाई कर दी जब वह उनकी एवं उनके फ्रेंड्स कीपिक्चर ले रहा था.
- रकुल एक बहुत अच्छी गोल्फर है और इन्होने नेशनल लेवल टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया है.
- राकुल भारतीय बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल की बहुत बड़ी फैन हैं.
- राकुल एक मार्शल आर्ट खिलाडी भी है जिन्होंने कराटे में ब्लू बेल्ट जीता है.
- राकुल को कुत्तों से बहुत प्यार हैं उनके पास एक कुत्ता हैं जिसका नाम है ब्लॉसम.
- राकुल अपने भाई अमन के साथ हैदराबाद में एक फिटनेस चैन ‘एफ45’ चलाती है.
जानें टीवी न्यूज़ चैनल एंकर अर्णव गोस्वामी का नाम किस विवाद के चलते सामने आ रहा है.
तो ये थी राकुल प्रीत सिंह के अब तक के जीवन की कहानी. अब ड्रग केस में इनका नाम सामने आने के बाद अब ये और कौन से खुलासे करती हैं यह देखना होगा.
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
FAQ
Ans : अभी शादी नहीं हुई.
Ans : एक इंटरव्यू में यह खबर आई थी कि विराट राकुल के आइडल भाई हैं.
Ans : कुलविंदर सिंह, भारत आर्मी के रिटायर्ड कर्नल.
Ans : 30 वर्ष.
Ans : सिख धर्म के पंजाबी परिवार से हैं.
Ans : हां
अन्य पढ़ें –
- सुंदरबेन जेठा मधारपर्या का जीवन परिचय
- ऋतिक रोशन के बारे में रोचक तथ्य
- मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना
- प्रधानमंत्री घर तक योजना