How to apply for ration card – नए राशन कार्ड में आवेदन करना चाहते है तो अपने प्रदेश के पोर्टल में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. प्रत्येक प्रदेश में खाद्य विभाग का पोर्टल है, जहाँ लोग नए कार्ड में आवेदन के साथ, फॉर्म को ट्रैक भी कर सकते है.
कोरोना काल में अलग अलग राज्य के लोग, अलग अलग जगह फंसे हुए है. ऐसे में लोगों को सबसे ज्यादा खाने की दिक्कत थी. राज्य एवं केंद्र सरकार ने लोगों को मुफ्त अनाज देने की घोषणा की है, लेकिन लोगों के सामने दिक्कत थी कि दुसरे राज्य में अगर रह रहे तो उन्हें अनाज नहीं मिल पा रहा था. सारी दिक्कतों को समझते हुए, सरकार ने ऐलान किया कि देश में अब वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागु होगी, जिससे देश के किसी भी हिस्से में रह कर कोई भी राशन कार्ड दिखाकर राशन ले सकता है.

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना –
किसी भी प्रदेश का राशनकार्ड धारक किसी और प्रदेश में राशन दुकान जाकर अनाज प्राप्त कर सकता है. आपको इसके लिए जरुरी है कि आपका राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए. अगर आपका परिवार दूसरी जगह है तो वो राशन कार्ड की फोटो दिखाकर भी राशन प्राप्त कर सकता है.
जरुरी दस्तावेज –
- आधार कार्ड
- जाती प्रमाण पत्र
- स्थाई पता प्रूफ
- गरीबी रेखा कार्ड
राशन कार्ड क्या है और उसके लिए एप्लाई कैसे करें पूरी प्रक्रिया जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन –
- नए राशन कार्ड में ऑनलाइन आवेदन के लिए हर प्रदेश की अलग आधिकारिक साईट है. आप अपने प्रदेश की खाद्य विभाग साईट में जाएँ.
- यहाँ आपको नए राशन कार्ड आवेदन विकल्प दिखाई देगा, उसे क्लिक करें.
- आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेज भी अपलोड करने होंगें. इसकी आप सॉफ्ट कॉपी भी रखें.
- फॉर्म में सारी जानकारी सही भरने के बाद, आप दस्तावेज को अपलोड करें. यहाँ आपको फॉर्म दस्तावेज के साथ कुछ चालान फीस भी देनी होगी.
राशन कार्ड ऑफलाइन आवेदन –
- आपको अपने जिले के खाद्य विभाग ऑफिस में जाना होगा, यहाँ अधिकारी से नए राशन कार्ड का फॉर्म ले लें.
- फॉर्म में जानकारी भरकर, दस्तावेज के साथ फॉर्म को अधिकारी को जमा करें. यहाँ अधिकारी आपसे चालान फीस मांगेंगे.
- सरकार ने कुछ मामूली शुल्क रखा है इसके लिए. राज्य अपने अनुसार यह शुल्क निश्चित करती है. दिल्ली में यह चार्ज 5 से 45 रूपए तक है. अलग अलग राशन कार्ड के लिए अलग चार्ज है.
- हरियाणा सरकार इसके लिए 5 से 20 रूपए लेती है. हरयाणा में कई तरह के कार्ड है, जैसे पीला, नारंगी, सफ़ेद, अन्त्योदया राशन कार्ड. जिसके लिए आवेदन किया है, उनके अनुसार फीस लगेगी.
जन धन योजना के अंतर्गत सरकार दे रही है 1500 रूपए, पैसा आया है या नहीं, घर बैठे ऑनलाइन चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें
राशन कार्ड आवेदन फीस –
हर राज्य की राशन कार्ड आवेदन के समय लगने वाली फीस अलग-अलग है. आप जिस प्रदेश के है वहां कि खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक पोर्टल में इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है. जैसे अगर आप मध्य प्रदेश के है तो आप इस लिंक इस साईट में जाकर पता कर सकते है, ऐसे ही अगर आप उत्तर प्रदेश के है तो यहाँ क्लिक करें इस साईट में जाकर चेक करें. इसी तरह सभी राज्य की साईट है, वहां जाकर चेक कर लें.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
शिकायत कहाँ करें –
अगर राशन कार्ड बनवाते समय आपसे ज्यादा पैसे की मांग की जा रही है तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते है. आप राज्य की खाद्य विभाग की साईट में जाकर टोल फ्री नंबर में कॉल करें, वहां कॉल सेंटर में में आप शिकायत कर सकते है, या फिर आप दी हुई मेल आईडी में इमेल द्वारा आप शिकायत कर सकते है. हम आपको उत्तर प्रदेश में विभाग पोर्टल द्वारा कैसे शिकायत करें यह बताएँगे.
- सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद आपूर्ति विभाग की साईट में जाएँ, वहां राईट साइड में आपको ऑनलाइन शिकायत करें विकल्प दिखाई देगा. यहाँ आपको टोलफ्री नंबर भी दिखाई देगा.
- आप 18001800150 या 1967 टोल फ्री नंबर में कॉल करके शिकायत कर सकते है.
- ऑनलाइन शिकायत के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें .
- यहाँ आप शिकायत दर्ज करें पर क्लिक करें, जिसके बाद एक फॉर्म खुलेगा, जहाँ आपको सारी जानकारी भरकर उस फॉर्म को जमा करना होगा.
- आपको कुछ दिनों में फॉर्म रिव्यु के बाद इसका जबाब मेसेज या मेल द्वारा मिल जायेगा.
- आप ऑनलाइन फॉर्म की स्थति भी जांच सकते है.
राशन कार्ड आज के समय में हर गरीब को बहुत सारी सुविधा प्रदान करता है. आप भी अगर इसके पात्र है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन कर लाभ प्राप्त करें.
- दिल्ली अस्थाई राशन ई-कूपन
- PM कुसुम योजना
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना
- कृषि यंत्र सब्सिडी योजना
Vibhuti
Latest posts by Vibhuti (see all)
- सपनों का मतलब और उनका फल | Sapno Ka Matlab and Swapan phal in hindi - January 25, 2021
- भारतीय युवा और जिम्मेदारी पर लेख निबंध| Indian youth and responsibility Essay in hindi - January 25, 2021
- हस्तरेखा का संपूर्ण ज्ञान | Hast Rekha Gyan in hindi - January 24, 2021