Reliance Jio rs 500 4G Volte Smartphone in hindi रिलायंस जिओ लगभग पिछले एक साल से टेलिकॉम सर्विस की दुनिया में नए नए ऑफर के साथ ग्राहकों को चौंकाती रही है. एक लम्बे समय तक जिओ उपभोक्ताओं ने फ्री सर्विस का लाभ उठाया है और साथ ही बहुत कम पैसे में जिओ लाइफ़ फ़ोन का भी लाभ उठाया. जिओ फिर एक बार देश के लोगों के लिए एक चौंकाने वाला ऑफ़र लेकर आ रहा है.
रिलायंस जिओ 4G वोल्टी (Reliance Jio 4g volte mobile in hindi) :
रिलायंस इंडस्ट्री इसके लिए 21 जुलाई को अपना एनुअल जनरल मीटिंग करने वाली है, जहाँ पर जिओ उपभोक्ताओं के लिए ‘वैल्यू फॉर मनी’ प्लान पर भी चर्चा किया जाएगा. साथ ही रू 500 में जिओ 4G वोल्टी फ़ोन पर भी बात होगी. इस योजना की मुख्य वजह ये है कि इस समय जितने लोग पैसे की कमी की वजह से 2G का इस्तेमाल कर रहे हैं वे सीधे 4G प्लेटफार्म पर आयें और डिजिटल दुनिया से क़दम मिला के चल सकें. इसके पहले रिलायंस जियो ने 999 फोन और उसकी विशेषता के साथ ला चुकी है. 4G वोल्टी फोन के साथ रिलायंस जिओ बहुत बेहतर इन्टरनेट सेवा बहुत कम पैसे में मुहैया कराएगी. रिलायंस जिओ डीटीएच प्लान के बारे में यहाँ पढ़ें.
रिलायंस जिओ 4G वोल्टी फ़ोन के विषय में (Reliance Jio 4g volte mobileNews):
इस फ़ोन की क़ीमत बहुत ही कम है. अतः यह ध्यान रखने की ज़रुरत है कि इस फ़ोन में लिमिटेड फीचर ही होंगे. ऐसा माना जा रहा है कि जिओ कंपनी अपने बनांये हुए एप्लीकेशन मसलन जिओ टीवी और कालिंग एप्लीकेशन इस फ़ोन में पहले से डाल रखेंगे ताकि जिओ उपभोक्ता इसका पूरा पूरा लाभ उठा सकें,किन्तु फ़ोन की स्क्रीन छोटी होगी अतः इसके इस्तेमाल में स्मार्टफ़ोन वाली बात नहीं ढूंढनी ही सही रहेगी.
रिलायंस जिओ 4G वोल्टी फ़ोन का मार्केट पर प्रभाव (Reliance Jio 4g volte mobile effect on Market):
यदि रिलायंस जिओ इस तरह से महज 500 रू में 4G फोन बेचने की शुरुआत करता है, तो टेलिकॉम सर्विस की दुनिया में इसका बहुत गहरा और दूर गामी प्रभाव पड़ेगा. हालाँकि लावा और माइक्रोमैक्स जैसी कंपनियों ने भी कम क़ीमत पर 4G सेट निकालने की पहल की है किन्तु उनके फ़ोन का मूल्य कम से कम 3000 रू है. इस स्थान पर जिओ का 500रू का 4G सेट लोगों को इसकी क़ीमत की वजह से आकर्षित करेगा. ग़ौरतलब है कि इस समय रू 500 में इस तरह का कोई भी फ़ोन नहीं है जिसमे सही तरह से इन्टरनेट चल सके. ऐसे में यदि रिलायंस जिओ का इस तरह के फ़ोन का लॉन्च करती है, तो एक साथ ही बहुत से लोग इस फ़ोन को खरीदेंगे और जिओ के ग्राहकों की संख्या में बहुत अधिक वृद्धि होगी. रिलायंस जिओ के बारे में जानकारी पाने के लिए यहाँ पढ़े.
रिलायंस जिओ के पास अभी भारत में लगभग 100 मिलियन सब्सक्राइबर हैं किन्तु प्रीमियम ऑफर के बाद ग्राहकों की संख्या प्रभावित होने लगी थी और नए ग्राहक भी नहीं आ रहे थे. अतः जिओ ने एक बार पुनः अपने ग्राहकों की संख्या एक निश्चित स्तर पर बढ़ाने के लिए इस ऑफर का सहारा ले रही है. यदि तात्कालिक समय के सभी 2G नेटवर्क वाले उपभोक्ताओं ने नए जिओ 4G फ़ोन का इस्तेमाल करना शुरू किया, तो ये अन्य टेलिकॉम कंपनियों के लिए एक विशेष चिंता का कारण बन सकती है, क्योंकि इससे उनकी सारे पुराने ग्राहक जिओ की तरफ चले जायेंगे.
अन्य पढ़ें –
- विभिन्न प्रकार के मुरब्बा बनाने की विधि
- श्रद्धा कपूर का जीवन परिचय
- क़तर राजनयिक संकट
- जिओ फाइबर ब्रॉडबैंड
Ankita
Latest posts by Ankita (see all)
- किटी पार्टी क्या है, थीम, गेम्स आइडियाज | Kitty Party Games, Theme, Rules Ideas in hindi - February 13, 2019
- प्रियंका गांधी वाड्रा का जीवन परिचय | Priyanka Gandhi Vadra Biography in Hindi - January 28, 2019
- विक्की कौशल का जीवन परिचय और आने वाली फ़िल्में | Vicky Kaushal Biography and upcoming Movie in Hindi - January 23, 2019