सतीश कुमार सिवलिंगम जीवन परिचय Sathish Kumar Sivalingam biography in hindi (Won Gold Medal in weightlifting in Commonwealth Games)
सतीश कुमार सिवलिंगम एक भारतीय खिलाड़ी है जो वेटलिफ्टिंग में अपनी प्रतिभा दिखाते है. इन्होने साल 2014 में हुए कॉमन वेल्थ गेम्स में भारत के लिए गोल्ड मैडल अर्जित किया था. दिनांक 7 अप्रेल 2018 को इन्होने पुनः इन खेलों में गोल्ड मैडल हासिल कर भारत को गौरवान्वित किया है. इस वर्ष कॉमन वेल्थ गेम के पहले ही दिन से वेटलिफ्टिंग में भारतीय खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत का परिचय दिया है . अब तक भारत ने वेटलिफ्टिंग में विभिन्न वर्गों में 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 कास्य पदक जीता है.
सतीश सिवलिंगम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी Important Information about Sathish Sivalingam
नाम Name | सतीश कुमार |
पुरा नाम Full Name | सतीश कुमार सिवलिंगम |
जन्म तारीक Date of Birth | 23/6/1992 |
उम्र Age | 25 साल |
रहवासी Residence | तमिलनाडु |
नागरिकता Nationality | भारतीय |
पेशा Occuption | खिलाड़ी, रेल्वे क्लर्क |
खेल Game | वेट लिफ्टिंग |
वर्ग | 77 किलोग्राम , |
शारीरिक बनावट Physical Status | |
लम्बाई Hight | 5 फिट 9 इंच |
वजन Weight | 76 किलोग्राम |
कुल मैडल Total Medal | |
गोल्ड Gold | 2 |
जन्म और पारिवारिक जानकारी Birth and Family Information:
सतीश कुमार का जन्म 23 जून 1992 का है , इस हिसाब से इनकी की उम्र 25 वर्ष है. सतीश तमिलनाडु के रहने वाले है, और इनका जन्म यही वेल्लोर जिले के सतुविचारी गाँव में हुआ था. इनके पिता ने भी राष्ट्रीय खेलों में गोल्ड मैडल हासिल कर भारत को गौरवांवित किया है, और अब वे वीआईटी यूनिवर्सिटी वेल्लोर में सिक्यूरिटी गार्ड का काम करते है. सतीश की स्कूलिंग सतुविचारी में ही गवर्मेंट हाई स्कूल से संपन्न हुई है. सतीश की माँ और भाई बहन के बारे में कोंई जानकारी उपलब्ध नहीं है.
अभी हाल में सतीश भारत सरकार के दक्षिण रेल्वे में क्लर्क के रूप में काम करते है. और इसके अलावा वे वेटलिफ्टिंग में भारत का प्रतिनिधित्व विभिन्न विदेशी मैदानों में भी करते है. अब तक इन्होने भारत के लिए कुल 2 गोल्ड मैडल हासिल किये है.
अवार्ड्स Awards :
- साल 2014 में हुए कॉमन वेल्थ गेम्स में इन्होने 77 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मैडल हासिल किया था. इस समय इन्होने स्नेच राउंड में 144 किलोग्राम भार उठाया था और क्लीन एंड जर्क 173 किलोग्राम भार उठाकर गोल्ड मैडल अपने नाम किया था.
- साल 2018 में भी कॉमन वेल्थ गेम्स के दौरान इन्होने अपना यह रिकॉर्ड कायम रख 77 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मैडल हासिल किया. इस दौरान इन्होने स्नेच राउंड में 149 किलोग्राम भार उठाकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया. वही क्लीन एंड जर्क राउंड में 179 किलोग्राम भार उठाकर कुल 328 किलोग्राम भार उठाया और गोल्ड मैडल अपने नाम किया.
- सतीश का चयन 2016 में हुए रिओ ओलिंपिक में भी 77 किलोग्राम वर्ग में हुआ था. इस दौरान इन्होने 14 खिलाडियों में ग्यारहवी पोजीशन पर अपना मैच समाप्त किया था. दुर्भाग्यवश इस दौरान ये कोई मैडल नहीं जीत पाये थे.
कॉमन वेल्थ 2018 के दुसरे दिन तक जहाँ इंडिया 2 गोल्ड 1 सिल्वर और एक कास्य पदक हासिल कर नंबर पांच पर था वही आज सुबह एक और गोल्ड अपनी लिस्ट में जोड़ इंडिया ने नंबर पोजीशन हासिल कर ली है. इसी के साथ ट्विटर पर सतीश कुमार को बधाई के संदेशो का ताता लग गया है. इंडियन दर्शको की अपने खिलाड़ियों से उम्मीदे और बढ़ गयी है.
अन्य पढ़े:
Vibhuti
Latest posts by Vibhuti (see all)
- सपनों का मतलब और उनका फल | Sapno Ka Matlab and Swapan phal in hindi - January 25, 2021
- भारतीय युवा और जिम्मेदारी पर लेख निबंध| Indian youth and responsibility Essay in hindi - January 25, 2021
- हस्तरेखा का ज्ञान | Hast Rekha Gyan in hindi - January 24, 2021