जीवन (life) एक रफ्तार (speed) की तरफ चलता हैं | बचपन (childhood) एक नींव हैं जिसे मजबूत बनाने में समय बितता हैं जवानी जिन्दगी को बनाने में बीत जाती हैं पर बुढ़ापा (old life) बस बीते पलों को याद (memory) करने में बितता हैं |
Future बनाने में life निकल जाती हैं यह speed थमती हैं जब व्यक्ति 60 years का होता हैं और यह दौर (time) उम्र (age) के हर हिस्से को repeat करता हैं और जब 60 years के उस व्यक्ति (old man) को पता चलता हैं कि उसने क्या पाया ? पूरी life संघर्ष कर बहुत धन (bank balance) और ऐशोआराम पाया पर आज बचा क्या ? अकेलापन (solitary life)|
वृध्द जीवन (life) एक ऐसे दौर में पहुँच जाता हैं जहाँ अकेलापन (lonely) चारों तरफ से घेर लेता हैं अपनों की चाह उनका वक्त पाने की इच्छा में वृद्ध व्यक्ति भीड़ (crowd) में भी तन्हा हो जाता हैं | खुद से भी दूर हो जाता हैं हर वक्त (time) एक नाराजगी (anger) चेहरे पर लिए वह खुद के अकेलेपन को दुनियां से छिपाता (hide) हैं | वृध्द का जीवन उम्र (age) के बोझ में दब जाता हैं ना वो रो सकता हैं ना वो खुशियों (happiness) का हिस्सा (part) बन पाता हैं | एक चाह (wish) रह जाती हैं कब इस जिन्दंगी (life) से छुटकारा मिले | अकेलापन (solitary life) ऐसे ही इन्सान को दुर्बल (weak) बना देता हैं बस एक ख़ाली जीवन (blank alone life) ही रह जाता हैं |
वृद्ध एकाकी जीवन
भीड़ में भी सूनापन लगने लगता हैं,
खुद का सायां भी पराया लगने लगता हैं |
मन इक बच्चे की तरह ज़िद्द करता हैं,
तन उम्र का गुमान लिए ऐठा करता हैं |
अपनी ही साँसे बोझ लगने लगती हैं,
खुशियाँ भी आँखों की किरकिरी सी लगने लगती हैं |
अकेलापन यूहीं इंसान को खोखला कर देता हैं ,
जैसे दीमक के लग जाने से लकड़ी का हाल होता हैं |
By: कर्णिका पाठक
अगर आप इसी तरह की हिंदी story दुनियाँ के सामने रखना चाहते हैं तो आप अपना content हमें deepawali.add@gmail.com इस id पर mail कर सकते हैं जिसे हम आपकी फोटोग्राफ़र और नाम के साथ publish करेंगे | यह हमारे लिए गौरव की बात होगी |
If any viewer wants to share his story with us, then, he can send his content atdeepawali.add@gmail.com . We will publish it with his Name and photograph. It would be privilege for us.
Karnika
Latest posts by Karnika (see all)
- पैराडाइज पेपर्स क्या है व इसमे किन भारतियों के नाम शामिल | What is Paradise Papers and Indians named in release in hindi - November 24, 2017
- रावल रतन सिंह का इतिहास | Rawal Ratan Singh history in hindi - November 13, 2017
- धारा 80 सी के अंतर्गत सबसे लोकप्रिय निवेश विकल्प | Most Popular Investment Options Under Section 80C in hindi - November 8, 2017