उज्जवला योजना :- जानिए कैसे मिलेंगे 3 गैस सिलेंडर मुफ्त 2020 (राशि, पंजीयन, सूचि, लिस्ट) (Ujjwala Yojana Free LPG Gas Cylinder in Hindi) [How to Check Amount, Type, Weight, Beneficiary List, Eligibility, Documents, Time Period, Application Form] बैंक में पैसा जमा हुआ हैं या नहीं यह भी देखे
भारत में करोना वायरस लॉक डाउन के दौरान केंद्र सरकार गरीबों के लिए हर तरह से मदद के लिए आगे आई है । केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कोरोना वायरस सहायता के रूप में आर्थिक मदद के साथ साथ मुफ्त अनाज और मुफ्त एलपीजी भी दी जा रही है ।यह मुफ्त एलपीजी उज्जवला योजना के अंतर्गत गरीब जनता तक पहुंचाई जाएगी । योजना के अनुसार 3 माह तक मुफ्त में एलपीजी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गरीब जनता को दी जाना तय किया गया है ।
योजना | मुफ्त एलपीजी योजना |
लाभार्थी | उज्ज्वला योजना के लाभार्थी |
लाभ | 3 माह तक 14.5 kg एवं 5 kg सिलेन्डर मिलेगा मुफ्त |
14.5 kg सिलेन्डर की संख्या | 1 प्रति माह
कुल 3 अधिकतम |
5 kg सिलेन्डर की संख्या | 3 प्रति माह
कुल 8 अधिकतम |
14.5 kg की कीमत | 830 रुपये प्रति |
5 kg की कीमत | 305 रुपये प्रति |
बैंक स्टेटस आधिकारिक साइट | pfms.nic.in |
बैंक सखी के द्वारा कैसे पैसे कमायें, यहाँ पढ़ें
अब हम विस्तार से जानेंगे कि लाभार्थी किस तरह से इस योजना का लाभ ले सकते हैं
उज्जवला योजना मुफ्त एलपीजी के बारे मेँ विस्तार से जानिए
- गैस सिलेंडर का वजन
इस योजना के अंतर्गत गरीब जनता को दो प्रकार के वज़नों के हिसाब से गैस सिलेंडर सरकार द्वारा दिए जाएंगे जिसके अनुसार –
- एक प्रकार 2 kg का होगा जो कि प्रति माह एक मिलेगा, इस तरह 3 माह तक एक एक के हिसाब से 3 सिलिंडर मिलेंगे ।
- दूसरा प्रकार 5 किलोग्राम का सिलेंडर होगा जो कि हर महीने तीन लिए जा सकते हैं लेकिन तीन महीने में 8 लाभार्थी को सिलेंडर ही प्राप्त होंगे ।
लाभार्थी ने उज्जवला योजना के अंतर्गत जिस वजन के सिलेंडर में पंजीयन करवाया होगा, उन्हें उसी वजन का सिलेंडर 3 माह तक सरकार की तरफ से मुफ्त में दिया जाएगा ।
- भेजी जाने वाली राशि
इस योजना के अंतर्गत मुफ्त में सिलेंडर घर नहीं पहुंचाए जाएंगे बल्कि इन सिलेंडरों की कीमत खाते में जमा करवाई जाएगी ।
- इस हिसाब से बड़े सिलेंडर के लिए ₹830 प्रति सिलेंडर तथा
- छोटे सिलेंडर के लिए 305 प्रति सिलेंडर लाभार्थी के खाते में जमा करवाए जाएंगे ताकि लाभार्थी इस धनराशि का उपयोग कर अपने लिए सिलेंडर खरीद सके ।
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना क्या है, विस्तार से यहाँ पढ़ें
मुफ्त सिलेन्डर प्राप्त करने के नियम
- उज्जवला योजना के लिए मुफ्त में एलपीजी गैस प्राप्त करने के लिए आवेदनकर्ता का नंबर गैस सिलेंडर से लिंक होना जरूरी है ।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदनकर्ता 15 दिनों के अंतराल में गैस के लिए बुकिंग कर सकते हैं अगर पहली गैस और दूसरी गैस के बीच में 15 दिन से कम का अंतराल होगा तो गैस की बुकिंग नहीं हो पाएगी ।
इस योजना का लाभ किन लोगों को प्राप्त होगा
करोना वायरस लॉक डाउन के समय उन्हीं लोगों को उज्जवला योजना गैस के अंतर्गत मुफ्त में गैस प्रदान किए जाएंगे जो कि पहले से उज्जवला योजना के लाभार्थी हैं ।
गैस सिलेंडर प्राप्त करने की प्रक्रिया क्या है
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत ही गरीब लोगों को गैस सिलेंडर मुफ्त में दिए जा रहे हैं परंतु यह सिलेंडर वही लोग प्राप्त कर सकते हैं जिनका पंजीयन पहले से उज्जवला योजना के अंतर्गत है –
प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है यहाँ पढ़ें
ऐसे लोगों को निम्नलिखित प्रक्रिया को पूरा करके मुफ्त में गैस घर बैठे प्राप्त हो जाएगी
- लाभार्थी के खातों में हर महीने खरीदी गई गैस के हिसाब से पैसा सरकार की तरफ से जमा कर दिया जाएगा इसके लिए किसी भी प्रकार की विशेष प्रक्रिया करने की आवश्यकता नहीं है ।
- जब भी उपभोक्ता को गैस की जरूरत होगी उसे अपने रजिस्टर्ड कांटैक्ट से गैस के लिए अप्लाई करना होगा ।
- गैस की बुकिंग कंफर्म होते ही घर पर ही गैस एजेंसी द्वारा गैस भेज दी जाएगी और बदले में पैसा ले लिया जाएगा ।
मुफ्त एलपीजी योजना के अंतर्गत पैसा खाते में जमा हुआ है या नहीं कैसे चेक करें
अगर लाभार्थी यह चेक करना चाहते हैं कि उनके खाते में एलपीजी गैस खरीदने के लिए सरकार द्वारा पैसा जमा कराया गया है या नहीं, तो वह अधिकारी वेबसाइट पर जाकर अपनी बैंक डिटेल, पासबुक डिटेल डालकर अपने बैंक का स्टेटस देख सकते हैं । जिससे उन्हे यह पता चल जाएगा कि सरकार द्वारा पहुंचाया गया पैसा उनके खाते में कब और किसके द्वारा जमा करवाया गया है ।
गरीब जनता को सरकार की तरफ से बहुत सी सुविधाएं दी जा रही है ताकि वे लॉक डाउन के नियमों का बेहतर तरीके से पालन कर सके और संकट की स्थिति से देश जल्द से जल्द बाहर निकल सके ।
Other links –
- कौन था मेघनाथ
- कोरोना वायरस से बचने के लिए घर बैठे बढ़ाएं इम्युनिटी
- जन धन का पैसा आया है या नहीं ऑनलाइन चेक करें
- उजाला योजना फ्री एलइडी बल्ब स्कीम
Ankita
Latest posts by Ankita (see all)
- असहिष्णुता क्या है,असहिष्णुता पर निबंध,अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस - January 15, 2021
- प्रधानमंत्री घर तक फाइबर योजना | PM Ghar Tak Fibre Yojana in hindi - January 15, 2021
- जीवन में खेल कूद का महत्व निबंध| Importance of Sports in our life Essay in Hindi - January 12, 2021