[सब्सिडी] यूपी कृषि उपकरण योजना 2020 (अनुदान, पात्रता शर्तें, किसान लाभार्थी सूची, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, पोर्टल) (UP Krishi Yantra Subsidy Scheme in hindi) (Agriculture Farmer Registration Form Online, Helpline number, List, check status)
कृषि यंत्रों की महंगाई की वजह से किसान इसे नहीं खरीद पाते है, देश में कृषि यंत्रों की खरीद को बढ़ाने के लिए सरकार ने कृषि यंत्रों की खरीद पर किसानों को सब्सिडी देने की घोषणा की है. भारत देश में अधिकतर किसान पारंपरिक तरीके से खेती करके अनाज की उपज करते है, इससे उनका समय तो अधिक व्यय होता ही है, साथ ही उनको बहुत अधिक श्रम भी करना करना पड़ता है. सरकार ने कृषि यंत्र अनुदान योजना को इस उद्देश्य शुरू किया है ताकि किसान के श्रम और फसल दोनों को हानि न पहुचें, कृषि यंत्र के प्रयोग से अच्छी उपज के साथ साथ उनको श्रम भी कम से कम करना होगा. चलिए जानते है योजना का लाभ किस लाभार्थी को मिलेगा, आवेदन प्रक्रिया क्या है.

कृषि उपकरण अनुदान योजना क्या है –
सरकार ने कृषि के उत्पादन को बढ़ाने और आधुनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानो को किसी भी तरह के कृषि यंत्र पर 80 प्रतिशत अनुदान देने की घोषणा की है. कृषि विभाग के अंदर उपज पालन, भूमि संरक्षण, गन्ना उत्पादन, उद्यान एवं कोलोनाइजेशन सम्बन्धी गतिविधियों को रखा गया है.
किसानों के उपर से आर्थिक बोझ हटाने के लिए सरकार की प्रमुख कल्याणकारी योजना में से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है, जिसमें सीधे किसान को सरकार से सीधे लाभ मिलेगा.
कृषि उपकरण पर मिलने वाला अनुदान –
नीचे बताई गई सूची में बताया गया है कि किस कृषि यंत्र पर किसानो को सरकार कितना अनुदान देगी. यह राशी सीधे लाभार्थी किसान के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर के द्वारा आ जाएगी. जो भी किसान इस योजना का लाभ चाहते है वो जिस कृषि यंत्र पर सब्सिडी चाहते है उसके लिए आवेदन कर सकते है. कृषि यंत्र पर अनुदान मिलने से किसानों को फसलीकरण में बहुत लाभ होगा, साथ ही देश के अन्य किसान भी खेती करने के प्रति प्रोत्साहित होंगें.
इन उपकरणों पर मिलेगा लाभ |
सब्सिडी प्रतिशत | कुल अनुदान राशी |
ट्रेक्टर (40 H.P. तक) |
निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत |
अधिकतम 45000 रूपए |
पावर टिलर (8 H.P. या उससे अधिक) |
निर्धारित मूल्य का 40 प्रतिशत |
अधिकतम 45000 रूपए |
पम्पसेट (7.5 H.P. तक) |
निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत |
अधिकतम 10000 रूपए |
जीरोटिल सीड ड्रिल, सुगर केन कटर प्लांटर, रीपर, बाइंडर |
निर्धारित मूल्य का 40 प्रतिशत |
अधिकतम 20000 रूपए |
पावर थ्रेशर |
निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत |
अधिकतम 12000 रूपए |
विनोइंग फैन, चेफ कटर(मानवचालित) |
निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत |
अधिकतम 2000 रूपए |
ट्रेक्टर माउंटेड स्प्रेयर |
निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत |
अधिकतम 4000 रूपए |
ऐरो ब्लास्ट स्प्रेयर |
निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत |
अधिकतम 25000 रूपए |
रोटावेटर |
निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत |
अधिकतम 30000 रूपए |
सीडड्रिल/ जीरोटिल सीडड्रिल/ मल्टी क्राफ्ट प्लांटर/ रिज फरो प्लांटर |
निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत |
अधिकतम 15000 रूपए |
नैपसैक स्प्रेयर/ फुट स्प्रेयर/ पावर स्प्रेयर |
निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत |
अधिकतम 3000 रूपए |
लेजर लैण्ड लेवलर |
निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत |
अधिकतम 150000 रूपए |
पम्प सेट |
निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत |
अधिकतम 100000 रूपए |
स्प्रिंकलर सेट |
निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत |
अधिकतम 75000 रूपए |
एक देश एक राशन कार्ड – मुफ्त राशन प्राप्त करने के लिए अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराएँ, और देश के किसी भी कोने में ले सकते है मुफ्त अनाज
कृषि यंत्र खरीद को किसान दे सकते है किराये पर –
सरकार ने फार्म बैंक मशीनरी बैंक योजना भी शुरू किया है, इस योजना के अंतर्गत किसान अनुदान में कृषि यंत्र ले सकते है, फिर बैंक खोलकर इसे किराये पर दे सकते है. इससे किसान को अच्छी अलग से आमदनी भी हो सकती है. किसानों को इस योजना के लिए अधिकतम तीन यंत्र पर अनुदान लेने की अनुमति है, जिसमें अधिकतम 10 लाख रूपए के यंत्र किसान खरीद सकेंगें.
कृषि यंत्र अनुदान योजना के लाभार्थी –
- योजना का लाभ देश के मूल निवासी ही उठा सकेंगें. कोई और इसका लाभ नहीं उठा सकता है.
- योजना का लाभ सिर्फ किसानों को ही मिलेगा, जिनके पास खेती योग्य भूमि है, और उसका प्रयोग सिर्फ खेती में ही होता हो.
- योजना का लाभ देश का हर किसान ले सकता है, लेकिन इसके जरुरी है कि जिस प्रदेश का किसान है वहां कृषि यंत्र अनुदान योजना चल रही हो. इसको देखने के लिए आप अपने राज्य की कृषि विभाग आधिकारिक साईट में जाकर चेक कर सकते है.
प्रधानमंत्री ट्रेक्टर योजना के तहत सरकार देती हैं किसानों को ट्रेक्टर खरीदने के लिए 5 लाख रूपये, जाने क्या करना होगा इसके लिए.
कृषि यंत्र अनुदान योजना के आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज –
- राशन कार्ड की फोटो कॉपी
- आधार कार्ड
- बैंक खाते की जानकारी
- गरीबी रेखा कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मूलनिवासी
- कृषि यंत्र खरीदी का बिल
- जाति प्रमाण पत्र (यदि किसी विशेष जाति से हो तो)
- भूमि की जानकारी के लिए खसरा खतौनी के कागजात ताकि किसान की भूमि की सही जांच हो सके.
कृषि उपकरण अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया –
कृषि उपकरण अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए हम आपको यहाँ उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बता रहे है, आप जिस प्रदेश के है, वहां की आप ऑनलाइन चेक कर सकते है.
- सबसे पहले आप कृषि विभाग की आधिकारिक साईट में जाएँ, इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
- यहाँ होम पेज पर आपको पंजीकरण करे लिंक दिखेगा, इसे क्लिक करें, जिसके बाद अगला पेज खुल जायेगा.
- इस पेज पर आपको ऑनलाइन पंजीकरण करें/लिंक2 दिखाई देगा, इसे क्लिक करें.
- यहाँ आपको पूछी गई जानकारी सही भरना होगा, अन्यथा आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
- यहाँ किसान की पूरी जानकारी, भूमि, वस्तु का विवरण आदि देना होगा, अब आपको बैंक की भी पूरी जानकारी देनी होगी, जिसमें किसानों को अनुदान राशी सरकार द्वारा आएगी.
इस तरह आप कृषि यंत्र योजना का लाभ लेकर 80 प्रतिशत लाभ पाने के हक़दार है. जल्द से जल्द आवेदन कर उठायें लाभ.
अन्य पढ़ें –
- प्रधानमंत्री घर तक फाइबर योजना
- वूमेन हैव लेग कैंपेन क्या है
- क्रिकेटर राहुल तेवतिया की जीवनी
- प्रधानमंत्री मुफ्त सिलाई मशीन योजना
Vibhuti
Latest posts by Vibhuti (see all)
- सुभाष चन्द्र बोस जीवन परिचय व 2021 जयंती |Subhas Chandra Bose biography and Jayanti in hindi - January 21, 2021
- भारतीय राष्ट्रीय ध्वज इतिहास व महत्त्व निबंध | Indian National Flag history Essay Significance in Hindi - January 15, 2021
- गूगल मीट ऐप क्या हैं कैसे डाउनलोड करें |Google Meet App kya hai in Hindi - January 6, 2021