वोटर वेरीफ़ाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल यानी वीवीपैट की जानकारी | Voter Verifiable Paper Audit Trail or VVPAT Information in hindi

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Voter-verifiable paper audit trail (VVPAT) or verifiable paper record (VPR) Information in hindi भारत एक लोकतान्त्रिक देश है. यहाँ के लोकतंत्र की रक्षा के लिए समय समय पर आवश्यक क़दम उठाये जाते रहे हैं. भारत के निर्वाचन आयोग की भूमिका इस लोकतंत्र में बहुत अधिक रहती है. स्वतंत्रता के बाद भारत में जब निर्वाचन शुरु हुआ तो बैलट पेपर का इस्तेमाल किया जाता था. कालांतर में इस सिस्टम में बहुत ख़ामियाँ नज़र आयीं, जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा थी ही साथ ही लोकतंत्र के लिए भी घातक सिद्ध हो सकती थीं. इसके बाद ईवीएम का दौर आया. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की जानकारी यहाँ पढ़ें. पिछले दो- तीन दशकों से ये निर्वाचन के लिए प्रयोग में लाया जा रहा है. अब पुनः देश के कई राजनैतिक पार्टियों  द्वारा निर्वाचन आयोग में चुनाव के लिए वीवीपीएटी सिस्टम के इस्तेमाल करने की बात कही जा रही है. इसके बारे में पूरी जानकारी यहाँ दी गई है.

वोटर वेरीफ़ाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल यानी वीवीपैट के बारे में जानकारी

Voter-verifiable paper audit trail (VVPAT) or verifiable paper record (VPR) Information in hindi

vvpat information

वीवीपीएटी या इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और कागज की पर्ची क्या है (What is VVPAT Machine)

वीवीपीएटी ‘वोटर वेरिफाईड पेपर ऑडिट ट्रायल’ का संक्षिप्त रूप है. इस सुविधा की सहायता से किसी भी वोटिंग मशीन के चुनाव के दौरान वोट डालने पर वोट पड़ जाने के बाद एक पर्ची निकलती है. ये एक स्वतंत्र वेरिफिकेशन प्रिंटेड मशीन है, जो किसी वोटिंग मशीन से संलग्न रहती है. ये पर्ची मतदाता को इस बात की पुष्टि कराती है कि उसका वोट उसके अनुसार सही जगह पर अर्थात उसके चहेते उम्मीदवार तक गया है. मत गणना के दौरान नतीजे में किसी भी तरह की असामान्यता पाए जाने पर इस पर्ची की सहायता ली जायेगी.

वीवीपीएटी का इतिहास (VVPAT history)

साल 2010 के सर्वदल राजनैतिक मीटिंग में ईवीएम के साथ साथ वीवीपीएटी का भी सुझाव रखा गया और सर्वसम्मति से एक एक्सपर्ट कमिटी का गठन हुआ. इस कमिटी का मुख्य कार्य पेपर ट्रायल की संभावनाएं तलाश करना था. इसके उपरांत भारत के निर्वाचन आयोग ने भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड तथा इलेक्ट्रॉनिक कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड द्वारा वीवीपीएटी मशीन का नमूना तैयार करने को कहा. इस कमिटी के तकनीक दल के सुझाव से साल 2011 के जुलाई के महीने में देश के पांच राज्यों में इसका प्रयोग किया गया. इस प्रयोग को देखते हुए भारत के सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को इसका प्रयोग साल 2014 के लोकसभा चुनाव में करने को कहा, ताकि लोकसभा चुनाव में और भी पारदर्शिता आ सके. सुप्रीमकोर्ट के जज की चयन प्रक्रिया यहाँ पढ़ें.

वीवीपीएटी का भारत में उपक्रम (VVPAT system in india)

भारतीय निर्वाचन आयोग भारतीय चुनावों में वीवीपीएटी व्यवस्था लाने की कोशिश साल 2011 से कर रही है. यद्यपि इसका पहला प्रयोग साल 2013 में नागालैंड के उपचुनावों में किया गया किन्तु मिजोरम देश का पहला राज्य बना जहाँ पर इसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर हो सका. इस राज्य के ऐजवल जिले में इसका 10 निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन इसके प्रयोग से हुआ. राष्ट्रीय स्तर पर देश के 16 वें लोकसभा चुनाव में इसका प्रयोग 543 निर्वाचन क्षेत्रों में से 8 निर्वाचन क्षेत्रों में हुआ, जिसके अंतर्गत देश के पाचं राज्यों में 516 मतदान केंद्र शामिल किये गये.

इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और कागज की पर्ची कैसे काम करता है (How to operate VVPAT)                        

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

जब कोई मतदाता वीवीपीएटी मशीन की सहायता से वोट डालता है, तो इस मशीन से एक प्रिंटेड पर्ची निकलती है. इस पर्ची में वोट दी गयी पार्टी का चुनाव चिन्ह तथा उम्मीदवार का नाम छपा हुआ होता है. इस सुविधा से वोट देने वाला इस बात से निश्चिन्त हो जाता है कि उसका वोट उसके द्वारा चुने गये उम्मीदवार को गया है. मतदाता द्वारा वोट डालने के बाद इस मशीन के ग्लाश केस में लगभग 7 सेकंड तक ये पर्ची नज़र आती है. इसके बाद पर्ची प्रिंट हो कर मशीन के ड्राप बॉक्स में आ जाती है. पर्ची के ड्राप बॉक्स में आने पर एक बीप सुनाई देती है. इस मशीन को नियमित करने के ख़ास तरीक़े हैं, जिसे सिर्फ पोलिंग ऑफिसर जानते हैं. अतः कोई और इसे नियमित नहीं कर सकता है.    

वीवीपीएटी की भविष्य योजनाएं (VVPAT system in future)

जिन चुनाव क्षेत्रों में अब तक इसका प्रयोग हुआ, वहाँ के मतदाताओं ने इस सुविधा की काफ़ी तारीफ की और संतुष्ट दिखे. इस परिणाम को देखते हुए भारत का निर्वाचन आयोग देश में होने वाले विभिन्न चुनावों के लिए इसका प्रयोग करना चाह रहा है. ये सुविधा सिर्फ ऐसे ईवीएम में जारी की  जा सकती है, जिसका निर्माण साल 2006 के बाद नयी तकनीक के साथ हुआ है. निर्वाचन आयोग साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में इसका प्रयोग पूरे देश में करना चाह रही है.

वीवीपीएटी विनिर्माता (VVPAT project management)

वीवीपीएटी ईवीएम का ही संशोधित रूप है. चुनाव आयोग द्वारा चयनित भारत की दो बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कम्पनियां इसके निर्माण का काम करती हैं. बैंगलोर में स्थित भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड तथा हैदराबाद स्थित इलेक्ट्रॉनिक कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया वीवीपीएटी का निर्माण करती हैं. ये कम्पनियाँ वोटिंग मशीन के अतिरिक्त सशस्त्र सैन्य बल यानि भारतीय सेना के लिए भी कुछ इलेक्ट्रॉनिक मशीन तैयार करती हैं. भारतीय सेना द्वारा हुई सर्जिकल स्ट्राइक यहाँ पढ़ें.

वीवीपीएटी पर निर्वाचन आयोग की तात्कालिक सक्रियता (VVPAT system at present)

हाल ही में भारत के निर्वाचन आयोग ने एक नोट ज़ारी किया है, जिसके अंतर्गत केन्द्रीय कैबिनेट से फण्ड लेकर लगभग 16 लाख वीवीपीएटी मशीन खरीदने की बात कही गयी है. साल 2017-18 तथा 2018-19 के समय के दौरान ये मशीनें ख़रीद ली जायेंगी, जिसके लिए कुल 3,173 करोड़ रूपए की आवश्यकता पड़ने वाली है. निर्वाचन आयोग ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड तथा इलेक्ट्रॉनिक कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड दोनों कंपनियों को 8,07,500 मशीन बनाने का आदेश दिया है.

निर्वाचन आयोग ने दोनों वीवीपीएटी बनाने वाले कंपनियों को उसी डिजाईन की वीवीपीएटी मशीन बनाने के लिए कहा है, जिसे आयोग ने मंज़ूर किया है. निर्वाचन आयोग ने साथ ही ये भी कहा है कि आयोग समय समय पर इस मशीन के निर्माण के लिए इन इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों से जायजा लेता रहेगा, ताकि साल 2019 से पहले मशीने बन कर तैयार हो जाये और इस साल होने वाले लोकसभा निर्वाचन में इसका प्रयोग किया जा सके.

निर्वाचन आयोग के लगभग दर्जनों बार स्मरण दिलाने के बाद इसके लिए फण्ड मुहैया किया गया है. तात्कालिक समय में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखते हुए कई विरोधी पार्टियों ने ईवीएम में गड़बड़ी का शक जाहिर किया है. कई राजनैतिक पार्टियों ने चुनाव के लिए सिर्फ और सिर्फ वीवीपीएटी के इस्तेमाल की बात कही है, जिससे चुनाव में पारदर्शिता बनी रहे. इन विरोधी पार्टियों ने निर्वाचन आयोग तथा भारत के राष्ट्रपति को इस मामले में हस्तक्षेप की बात कही.

अतः वीवीपीएटी के प्रयोग से देश के निर्वाचन में एक सकारात्मक परिवर्तन आने की उम्मीद की जा रही है.  

अन्य पढ़ें –

Anubhuti
यह मध्यप्रदेश के छोटे से शहर से है. ये पोस्ट ग्रेजुएट है, जिनको डांस, कुकिंग, घुमने एवम लिखने का शौक है. लिखने की कला को इन्होने अपना प्रोफेशन बनाया और घर बैठे काम करना शुरू किया. ये ज्यादातर कुकिंग, मोटिवेशनल कहानी, करंट अफेयर्स, फेमस लोगों के बारे में लिखती है.

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here