मोबाईल पर आईपीएल 2022 की लाईव स्कोर कमेंट्री देखने का तरीका (How to watch live IPL 2022 cricket match on mobile in hindi)
क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो पुरे विश्व के लोग बड़े मजे से देखना पसंद करते है. फुटबॉल के बाद अगर सबसे ज्यादा कोई खेल देखा जाता है तो वह क्रिकेट है. पुरे विश्व में लगभग ढाई अरब से ज्यादा लोग क्रिकेट के दीवाने है और ये उनका सबसे पसंदीदा खेल है. अगर आप मैच देखने के शौकीन है और बिना समय गवाए कही भी कभी भी मैच देखना चाहते है, तो आपके पास सबसे पहले एक एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए और सबसे ज्यादा जरुरी है, उसमे इन्टरनेट रहना चाहिए. चाहे इन्टरनेट का कनेक्शन 3 जी, 4 जी ही क्यों न हो. आज कल कई तरह के एप्प आ चुके है जिसको आप अपने मोबाईल में इनस्टॉल या संगृहीत करके देख सकते है.

क्रिकेट में या अन्य कार्यक्रम लोगों की रूचि को देखते हुए मोबाइल एप्प विकसित करने वाली कंपनियों ने भारत में बहुत सारे मोबइल एप्प को बनाकर बाजार में उतारा है. इस एप्प को लोग इनस्टॉल करके कही भी अपने मन पसंद कार्यक्रम को देख कर आनन्दित हो रहे है, जिसमे अभी सबसे ज्यादा लोग आईपीएल का मैच देखना पसंद कर रहे है. क्योंकि क्रिकेट के दीवाने क्रिकेट को भगवान की तरह पूजते है. वो इसके एक भी बॉल या मैदान पर हुए किसी भी तरह की हरकत को देखे बिना नहीं रह सकते. इसलिए ये एप्प इस तरह के लोगों के लिए बहुत कारगर है और साथ ही कंपनियों का व्यवसाय भी फल फुल रहा है.
Table of Contents
मोबाईल पर आईपीएल 2022 की लाईव स्कोर कमेंट्री देखने का तरीका (How to watch live IPL 2022 cricket match on mobile in hindi)
भारत में आईपीएल 2008 शुरू हो गया है जिसको लाइव देखने के लिए विभिन्न तरह के एप्प निम्न है-
डिज्नी प्लस हॉट स्टार :
ऐसे एप्प में शामिल है हॉट स्टार एप्प. इस एप्प को मोबाईल में संगृहीत करके आप आईपीएल के मैच को आसानी से देख सकते है, या इसको हॉट स्टार की वेबसाइट http://www.hotstar.com/ पर जा कर देख सकते है. इसको आप अपने लैप टॉप के माध्यम से भी देख सकते है. हॉट स्टार पर आप फ़िल्म, टीवी के कार्यक्रम के साथ ही आप क्रिकेट और फुटबाल या टेनिस जैसे आनंदायक और पसंदीदा खेलों को लाईव देख सकते है. हॉट स्टार, स्टार नेटवर्क के सभी शो को दिखता है यह एप्प पूरी तरह से शुल्क रहित एप्प होता है, इस पर लाइव खेल देखने के लिए किसी भी तरह का पैसा नहीं देना पड़ता है. हॉट स्टार पर खेल वेब संस्करण के रूप में भी आता है.
जियो टीवी :
जियो टीवी अपने स्कीम की वजह से आज सबके लिए जाना पहचाना नाम हो गया है. जियो ने अपने स्मार्ट फोन को बाजार में उतारा, साथ ही उसने 4 जी के नेटवर्क को भी शुरू किया, जोकि पुरे भारत में छा गया. जियो 4 जी नेटवर्क शुरू हो जाने से अब नेटवर्क के स्पीड के लिए लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ता है. जियो ने अपनी सेवाओं में जियो टीवी जैसी सेवाओं को भी जोड़ा है, जिसे आप जियो टीवी लाइव टीवी एप्प को अपने मोबाइल में भी इनस्टॉल करके देख सकते है. लेकिन जियो को आईपीएल के प्रसारण का अधिकार नहीं है. इसलिए आप हॉट स्टार पर इसे जियो टीवी के माध्यम से एचओटीएसएआर एप्प पर रीडाय्रेक्ट किया जा सकता है.
स्टार स्पोर्ट्स लाईव :
क्रिकेट को देखने के लिए प्रसंशक स्टार स्पोर्ट्स एप्प का भी इस्तेमाल करते है. यह क्रिकेट का अपना कानूनन एप्प है जोकि उसके द्वारा संचालित किया जाता है. इस एप्प के माध्यम से आप लाईव क्रिकेट का स्कोर और मुफ्त में क्रिकेट के महत्वपूर्ण पलों को देख सकते है. यह सिर्फ़ क्रिकेट ही नहीं बल्कि बैडमिंटन, हॉकी, टेनिस के खेल को भी कवरेज करता है.
ईएसपीएन क्रिसिन्फो :
अधिकांशतः खेलो को देखने के लिए लोग ई एस पी एन नेटवर्क का इस्तेमाल करते है. यह चैनल दुनिया भर में सभी खेलों का कवरेज अच्छी तरह से करता है. ईएसपीएन क्रिसिन्फो एप्प को आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके खेल से जुडी सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते है.
क्रिक्बुज्ज़ :
क्रिक्बुज्ज़ क्रिकेट लाईव से भी आप क्रिकेट से जुड़े समाचार को प्राप्त कर सकते है. यह एप्प बॉल कमेट्री के साथ ही गेंदों के बारे में भी बताता है.
एनडीटीवी क्रिकेट एप्प :
एनडीटीवी भारत के अलावा कुछ और देशों में भी अपने नेटवर्क के माध्यम से अच्छी कवरेज प्रदान करता है. इस एप्प को आप अपने स्मार्ट फोन में इनस्टॉल करके लाईव क्रिकेट का मजा ले सकते है, लेकिन इस एप्प के माध्यम से आप लाईव वीडियो नहीं देख सकते, यह एप्प सिर्फ़ लाईव स्कोर प्रदान करता है.
इसी तरह के बहुत सारे मोबाइल एप्प है, जो लाइव रनों की, बॉल की और खेल से जुडी हर बातों की जानकारी उपलब्ध कराते है, लेकिन वीडियो के माध्यम से नहीं जिनमे शामिल है याहू क्रिकेट. एचडी स्ट्रीम में ऑनलाइन बहुत से टीवी के चैनल मिल जायेंगे, इस पर भी आप लाईव मैच देख सकते है. क्विक सेन्ट्रल आईपीएल 2017 लाईव एप्प को भी इनस्टॉल करके लाइव मैच देख सकते है.
होमपेज | यहां क्लिक करें |
FAQ
Ans : मोबाइल पर विभिन्न एप्प डाउनलोड करके
Ans : डिज्नी प्लस हॉट स्टार, जियो टीवी, स्टार स्पोर्ट्स टीवी आदि.
Ans : 10
Ans : गुजरात टाइटन्स एवं लखनऊ सुपर जेंट्स
अन्य पढ़ें –
- टॉप 10 app जो मोबाइल को बनाते है फोन
- मोबाइल बैलेंस एक से दूसरे नेटवर्क में कैसे भेजें
- कैसे करें मोबाइल इंटरनेट को लैपटॉप से कनेक्ट