अग्निपथ मिलिट्री रिक्रूटमेंट स्कीम ( आधारिक वेबसाइट, लाभार्थी, आवेदन फॉर्म, लाभ, सूची, स्टेटस, इंडियन आर्मी भर्ती, अग्निपथ भर्ती योजना, ऑनलाइन पोर्टल, दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन, आखरी तारीख, भर्ती, सैलरी, अग्निपथ योजना क्या है, अप्लाई, पात्रता, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर) Agneepath Recruitment Scheme ( beneficiaries, helpline number, official website, indian army recruitment, list, status, Benefits, portal, documents, registration, total seats, salary, posting, eligibility criteria, last date, how to apply, application form )
हाल ही केंद्र सरकार द्वारा एक दूरदर्शी योजना का अनावरण किया गया है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा ऐलान किया है। जो युवा सेना में भर्ती हो कर देश की सेवा करने के इच्छुक हैं उनके लिए एक बड़ी सौगात की घोषणा हुई है। केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना चार सालों के लिए युवाओं को सेना में भर्ती करेगी।शॉर्ट टर्म के लिए इच्छुक युवा सेना से जुड़ कर देश की सेवा कर पाएंगे। तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से अग्निपथ स्कीम से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों पर एक नज़र डालते हैं।

Table of Contents
अग्निपथ मिलिट्री रिक्रूटमेंट स्कीम 2022 [ Agneepath Recruitment Scheme ]
स्कीम का नाम | अग्निपथ मिलिट्री रिक्रूटमेंट स्कीम |
किसने घोषणा की | देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने |
कब हुई घोषणा | 14 जून 2022 |
उद्देश्य | देश की सुरक्षा में मजबूती बनाए रखना है |
उम्र सीमा | 17.5-21वर्ष |
पात्रता | भारतीय नागरिक (17.5-21वर्ष) |
कौन करेगा इंप्लीमेंट | डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स |
अग्निपथ मिलिट्री रिक्रूटमेंट स्कीम क्या है?
रक्षा मंत्री ने हाल में ही तीनों सेना प्रमुख की मौजूदगी के समक्ष अग्निपथ मिलिट्री रिक्रूटमेंट स्कीम की घोषणा की है। इस योजना के तहत चार सालों के लिए इच्छुक युवा भारतीय सेना में अपनी सेवा दे पाएंगे। रक्षा मंत्री ने इस तथ्य को भी साझा किया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश की सुरक्षा में मजबूती बनाए रखना है।
अग्निपथ मिलिट्री रिक्रूटमेंट स्कीम की विशेषताएं
- अग्निपथ मिलिट्री रिक्रूटमेंट स्कीम के अंतर्गत जुड़ने वाले सैनिकों को चार वर्षो के बाद मुक्त किया जाएगा।
- अग्निपथ मिलिट्री रिक्रूटमेंट स्कीम के तहत शामिल हुए सैनिकों को अग्निवीर कह कर संबोधित किया जाएगा।
- इस योजना में पेंशन देने का प्रावधान नहीं है।
- अग्निपथ मिलिट्री रिक्रूटमेंट स्कीम में पेंशन की जगह एक बार पैसा मिल जाएगा।
- पहले वर्ष में युवाओं को 4.76 लाख का पैकेज मिलेगा।
- चौथे वर्ष में ये पैकेज 6.92 लाख का पैकेज होगा।
- सेवानिवृति के बाद सरकार सेवानिवृत युवाओं को 11.7 लाख रूपये मिलेंगे जिसे सेवा निधि कहा गया है।
- सेवा निधि टैक्स फ्री होगी।
- इनके अलावा रिस्क और हार्ड शिप भत्ते भी मिलेंगे।
- जो इन युवाओं में अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें नौकरी में बने रहने का मौका भी मिलेगा।
- अग्निपथ मिलिट्री रिक्रूटमेंट स्कीम के तहत दस हफ्ते से छह महीनों की ट्रेनिंग दी जाएगी।
अग्निपथ मिलिट्री रिक्रूटमेंट स्कीम के लिए पात्रता [Eligibility]
- अग्निपथ मिलिट्री रिक्रूटमेंट स्कीम भारतीय नागरिकों के लिए है।
- इस स्कीम के तहत साढ़े सत्र वर्ष से इक्कीस वर्ष की आयु वाले युवा आवेदन दे सकते हैं।
- इस योजना में स्त्री और पुरुष दोनों शामिल हो सकेंगे।
अग्निपथ मिलिट्री रिक्रूटमेंट स्कीम आवेदन [Agneepath Military Recruitment Scheme Registration]
अग्निपथ मिलिट्री रिक्रूटमेंट स्कीम के लिए एनरोलमेंट सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन सिस्टम के द्वारा होगी। इसके अलावा कैंपस इंटरव्यूज भी लिए जाएंगे। सरकार जल्द ही रिक्रूटमेंट प्रोसेस से जुड़े अन्य तथ्यों पर प्रकाश डालेगी।
अग्निपथ मिलिट्री रिक्रूटमेंट स्कीम के लिए ऑफिशियल वेबसाइट [Agneepath Military Recruitment Scheme Portal ]
अग्निपथ मिलिट्री रिक्रूटमेंट स्कीम के बारे में इंडियन एयरफोर्स और इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर दिया गया है। इच्छुक युवा इन वेबसाइट्स को चेक कर सकते हैं।
अग्निवीर वायु भर्ती आवेदन Agniveer ‘Vayu’ Recruitment Registration Update 2022
भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु की होगी नियुक्तिभारतीय वायुसेना में जल्द ही अग्निवीरों की बहाली की जाएगी। इस योजना के तहत आने वाले एस्पिरेंट्स को अग्निवीर वायु कह कर संबोधित किया जाएगा। पहले वर्ष में बहाल हुए अग्निवीरों की संख्या दो प्रतिशत होगी। इसके बाद पांचवे वर्ष इसकी संख्या छह हजार होगी। एयर मार्शल एस के झा ने बताया है कि भारतीय वायु सेना में अब एनरोलमेंट अग्निवीर वायु के माध्यम से ही किया जाएगा। आपको बता दे कि अग्निवीर वायु की भर्ती चार वर्षो के लिए होगी। चार वर्षो के उपरांत 75 प्रतिशत सैनिकों को वापिस भेज दिया जाएगा जबकि पच्चीस प्रतिशत सैनिक स्थायी तौर पर सेना में अपनी सेवा देते रहेंगे। इस पूरी प्रक्रिया को एयरफोर्स द्वारा निर्धारित किया जाएगा।
FAQs
ANS- देश के रक्षा मंत्री
ANS- 21
ANS- जी
ANS- 11.7 लाख
Other Links –
- सरकारी नौकरी के लिए जल्द ही फ़ॉर्म भरे
- एक देश एक परीक्षा योजना
- MNREGA Recruitment
- NHAI Deputy Manager Recruitment
I came with army Joind