भूपेंद्र पटेल का जीवन परिचय, उम्र | Bhupendra Patel Biography, History in Hindi

भूपेंद्र पटेल का जीवन परिचय, गुजरात के नए सीएम, मुख्यमंत्री, बीजेपी, एमएलए, इतिहास, परिवार, योग्यता, करियर, धर्म, जाति, उम्र (Bhupendra Patel Biography in Hindi) (Gujarat Mukhyamantri, BJP, MLA, Education, History, Family, Qualification, Career, Religion, Caste, Age, Net Worth, Salary)

देश में राजनीति लोगों के लिए हमेशा एक चर्चित विषय होता है, सत्ता में कौन सी सरकार कैसा कार्य कर रही है? कौन सी सरकार आने वाली है? पल-पल की खबरें जानने में लोग रुचि रखते हैं। इसी बीच गुजरात की राजनीतिक दल से बड़ी खबर आई है, जहां बीजेपी सरकार द्वारा मुख्यमंत्री पद की कमान बीजेपी के एक नए चेहरे भूपेंद्र पटेल को सौंप दी है। तो बीजेपी का यह प्रभावी व्यक्ति कौन है, जिसके मुख्यमंत्री बनने को लेकर किसी को भी अंदेशा नहीं था? यहां हम उनके जीवन से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां उनकी Biography के माध्यम से साझा कर रहे हैं।

bhupendra patel biography in hindi

भूपेंद्र पटेल का जीवन परिचय (Bhupendra Patel Biography in Hindi)

पूरा नामभुपेन्द्रभाई रजनीकांत पटेल
अन्य नाम   दादा
पेशाराजनेता
राजनीतिक पार्टीभारतीय जनता पार्टी
जन्म तिथि15 जुलाई 1962
उम्र59
जन्म स्थानशिलाज, अहमदाबाद, गुजरात
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरशिलाज, अहमदाबाद, गुजरात
धर्महिन्दू
जातिपटेलपाटीदार
ब्लड ग्रुपA+
पताशिलाज, अहमदाबाद, गुजरात
वैवाहिक स्थितिविवाहित
शैक्षणिक योग्यताडिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय भाई रुपाणी के द्वारा गुजरात के चीफ मिनिस्टर के पद से इस्तीफा देने के कारण, अब गुजरात के मुख्यमंत्री की कमान पटेल समुदाय से संबंध रखने वाले भूपेंद्र पटेल संभालेंगे।

भूपेंद्र पटेल का जन्म एवं शुरूआती जीवन

गुजरात के वर्तमान के चीफ मिनिस्टर श्रीमान भूपेंद्र पटेल का जन्म सन 1962 में 15 जुलाई को भारत के गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर के शिलाज एरिया में हुआ था। भूपेंद्र पटेल को हाल ही में गुजरात का नया चीफ मिनिस्टर गुजरात के पूर्व चीफ मिनिस्टर विजय भाई रुपाणी के इस्तीफा देने के कारण बनाया गया है। इस प्रकार अब भूपेंद्र भाई पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री के तहत जाने जाएंगे।

चीफ मिनिस्टर भूपेंद्र पटेल शिक्षा

भूपेंद्र भाई पटेल ने सिविल इंजीनियरिंग से डिप्लोमा की पढ़ाई की है। उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा में डिप्लोमा की पढ़ाई पॉलिटेक्निक अहमदाबाद से पूरी की है।

भूपेंद्र पटेल परिवार

भूपेंद्र पटेल की पत्नी का नाम हेतल पटेल है। इनके भाई का नाम केतन पटेल है और इनके बेटे का नाम अनुज पटेल है। भूपेंद्र पटेल की बहु का नाम देवांशी पटेल है।

गुजरात के वर्तमान के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल करियर

भूपेंद्र भाई पटेलसाल 1995 से लेकर 1996 तक मेमनगर नगरपालिका के सदस्य थे। इसके बाद साल 1999 से लेकर साल 2000 तक वह मेमनगर नगरपालिका के प्रेसिडेंट के पद पर रहे। भूपेंद्र भाई पटेल साल 2008 से लेकर साल 2010 तक स्कूल बोर्ड ऑफ अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के वाइस चेयरमैन के पद पर रहे हैं।

साल 2010 से लेकर साल 2015 तक भूपेंद्र पटेल थलतेज वार्ड के काउंसलर भी रह चुके हैं। इसके साथ ही वह 2015 से लेकर साल 2017 तक अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन के पद पर रह चुके हैं। इसके अलावा इन्होंने AMC के चेयरमैन के पद को भी कुछ दिनों तक संभाला है।

साल 2017 में भूपेंद्र पटेल घाटलोदिया विधानसभा से चुनाव जीते थे,जिसके बाद यह गुजरात लेजिसलेटिव असेंबली के मेंबर बने। इस चुनाव में इन्होंने कांग्रेस के शशीकांत पटेल को 117000 से भी ज्यादा वोट से हराया था।

साल 2021 में सितंबर के महीने में जब गुजरात के मुख्यमंत्री विजय भाई रुपाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया, तो उसके बाद बीजेपी पार्टी लेजिस्लेटर मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग का आयोजन गुजरात के गांधीनगर में हुआ था, जहां पर सर्वसम्मति के बाद भूपेंद्र भाई पटेल को गुजरात के नए मुख्यमंत्री के पद पर बैठाने की घोषणा की गई। इस प्रकार वर्तमान में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल है।

भूपेंद्र भाई पटेल सैलरी

इनकी सैलरी ₹370000 है। यह सैलरी इन्हे गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद मिल रही है।

भूपेंद्र भाई पटेल ऑफिस ऐड्रेस

सुदर्शन टावर, निरंत पार्क सोसायटी पार्ट 2, थलतेज, अहमदाबाद, गुजरात

380054

भूपेंद्र पटेल फैक्ट

• भूपेंद्र पटेल को गुजरात का नया सीएम बनाया गया है।

• भूपेंद्र पटेल भारतीय नागरिकता रखते हैं।

• भूपेंद्र पटेल हिंदू धर्म से संबंध रखते हैं।

• भूपेंद्र पटेल हिंदू धर्म के पाटीदार समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जिसे गुजरात में पटेल समुदाय भी कहा जाता है।

• भूपेंद्र पटेल की जन्म तारीख 15 जुलाई है।

• भूपेंद्र पटेल भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी से संबंध रखते हैं।

• इन्होंने डिप्लोमा में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है।

• यह गुजरात लेजिसलेटिव असेंबली के मेंबर है।

• भूपेंद्र भाई पटेल घाटलोदिया विधानसभा से चुनकर आते हैं।

होम पेजयहाँ क्लिक करें

FAQ

Q : गुजरात के नए मुख्यमंत्री कौन हैं?

Ans : गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल है।

Q : भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ कब ली?

Ans : 12 सितंबर 2021, सोमवार के दिन

Q : भूपेंद्र पटेल की जाति क्या है?

Ans : पटेल

Q : भूपेंद्र पटेल ने कितनी पढ़ाई की है?

Ans : भूपेंद्र पटेल ने डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियर की पढ़ाई की है।

Q : भूपेंद्र पटेल की जन्म तारीख क्या है?

Ans : 15 जुलाई 1962

Q : भूपेंद्र पटेल का जन्म कहां हुआ है?

Ans : भूपेंद्र पटेल का जन्म भारत देश के गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर के शिलाज एरिया में हुआ था।

अन्य पढ़ें –

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here