बिग बॉस सीजन 1 से 16 तक के सभी विजेता व होस्ट के नाम की सूची (Bigg Boss 1 to Season 16 host, Winner Name List In Hindi)
इंडियन टेलेविज़न का सबसे पसंदीदा रियलिटी शो बिग बॉस के अब तक 16 सीजन आ चुके है. इस शो में टीवी, फिल्म दुनिया, राजनीती व सामान्य जनता के लोगों को लिया जाता है, जिन्हें लोग जानते है या उनसे कोई ना कोई कहानी जुड़ी होती है. बिग बॉस का पहला सीजन सोनी चैनल में आया था, इसके बाद इसे कलर्स चैनल ने खरीद लिया और फिर सारे सीजन इसी में टेलीकास्ट होने लगे. बिग बॉस की TRP टीवी पर अभी तक सबसे ज्यादा रही है, इसे किसी भी टीवी सीरियल ने पीछे नहीं छोड़ा है.
शो का फॉर्मेट डच के बिग ब्रदर पर आधारित है, जिसके 14-15 लोगों को एक घर में बंद कर दिया जाता है, जहाँ उनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं होता है. हर हफ्ते शो के प्रतियोगी एक दुसरे को नोमिनेट करते है और फिर पब्लिक वोटिंग के आधार पर उन्हें बाहर निकाल दिया जाता है. घर में घरवाले 100 कैमरों की निगरानी में होते है. जहाँ उन्हें बहुत से टास्क दिए जाते है. घर वालों के हाव भाव व्यवहार देखकर दर्शक प्रतियोगी को वोट करते है. आखिरी में 1 प्रतियोगी जीतता है, जिसे ट्रोफी और इनाम के पैसे मिलते है. पहले सीजन में यह राशी 1 करोड़ थी, उसके बाद इसे 50 लाख रूपए कर दिया गया.
बिग बॉस के सभी सीजन के होस्ट व विजेता के नाम (Bigg Boss All Season (Season 1 to Season 16) Winners list and Host Name List)
Season | होस्ट (Host) | विजेता (Winner) |
सीजन 1 | अरशद वारसी (2006) | राहुल रॉय (Rahul Roy) |
सीजन 2 | शिल्पा शेट्टी (2008) | आशुतोष (Ashutosh) |
सीजन 3 | अमिताभ बच्चन (2009) | विन्दु दारा सिंह (Vindu Dara Singh) |
सीजन 4 | सलमान खान (2010) | स्वेता तिवारी (Sweta Tiwari) |
सीजन 5 | संजय दत्त (2011) | जूही परमार (Juhi Parmar) |
सीजन 6 | सलमान खान (2012) | उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) |
सीजन 7 | सलमान खान (2013) | गौहर खान (Gauhar Khan) |
सीजन 8 | सलमान खान (2014) | गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) |
सीजन 9 | सलमान खान (2015) | प्रिंस नरूला (Prince Narula) |
सीजन 10 | सलमान खान (2016) | मनवीर गुर्जर (Manveer Gurjar) |
सीजन 11 | सलमान खान (2017) | शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) |
सीजन 12 | सलमान खान (2018) | दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) |
सीजन 13 | सलमान खान (2019-2020) | Siddharth Shukla |
सीजन 14 | सलमान खान | रुबीना दिलैक |
सीजन 15 | सलमान खान | तेजस्वी प्रकाश |
सीजन 16 | सलमान खान | एमसी स्टैन |

बिग बॉस के सभी सीजन के विजेता के नामों की सूची (Bigg Boss All Season Winner Name List In Hindi)
- सीजन 1 – बिग बॉस का पहला सीजन सोनी पर 3 नवम्बर 2006 से आया था, जिसका ग्रैंड फिनाले 26 जनवरी 2007 को हुआ था. इस सीजन में 14 लोग थे, जिसमें विनर राहुल रॉय रहे थे. राहुल फिल्म जगत के एक जाने माने कलाकार है, इस सीजन में ड्रामा क्वीन राखी सावंत भी थी, जिन्होंने बहुत ड्रामा क्रिएट किया था.
- सीजन 2 – बिग बॉस का दूसरा सीजन 17 अगस्त 2008 से 22 नवम्बर 2008 तक कलर्स चैनल पर आया था, इसकी होस्ट शिल्पा शेट्टी थी, जो उस दौरान बिग ब्रदर 5 जीत कर आई थी. इस सीजन के विजेता आशुतोष कौशिक थे, जो रोडिस 5 के विजेता रह चुके थे. इस सीजन में राहुल महाजन, राजा चौधरी, मोनिका बेदी जैसे दिग्गज थे, जिन्हें बहुत फेम मिला, राहुल ने आशुतोष के लिए आखिरी में शो से क्विट कर लिया था.
- सीजन 3 – यह सीजन 4 अक्टूबर 2009 से 26 दिसम्बर 2009 तक आया था. इस सीजन को बिग बी अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था. यह सीजन पहले के मुकाबले उतना हिट नहीं रहा था, इसे अब तक के सबसे छोटे सीजन के रूप में जाना जाता है, यह सिर्फ 84 दिन का सीजन रहा वैसे शो के फॉर्मेट के हिसाब यह 90 से 100 दिन का होता है. इस सीजन के विजेता विन्दु दारा सिंह रहे थे, ये ग्रेट दारा सिंह के बेटे है.
- सीजन 4 – ये सीजन 3 अक्टूबर 2010 से 8 जनवरी 2011 तक आया था. इस बार इस सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था. इस बार शो की विजेता टीवी जगत का जाना माना चेहरा व सबकी लाडली श्वेता तिवारी रही थी. श्वेता के साथ इस सीजन में डॉली बिंद्रा ने भी बहुत नाम कमाया था.
- सीजन 5 – यह सीजन 2 अक्टूबर 2011 से 7 जनवरी 2012 के बीच टेलीकास्ट हुआ था. इस सीजन के होस्ट संजय दत्त थे, लेकिन बीच बीच में हमें सलमान खान भी देखने को मिले थे. इस सीजन की विजेता टीवी की फेवरेट बहु कुमकुम यानि जूही परमार रही थी.
- सीजन 6 – सीजन 6, 7 अक्टूबर 2012 को शुरू हुआ था, जिसका फिनाले 12 जनवरी 2013 में था. इस सीजन में सलमान खान बतौर होस्ट पूरी तरह से वापस आ गए थे. इस सीजन की विजेता टीवी की पसंदीदा विलेन कोमोलिका उर्फ़ उर्वशी ढोलकिया रही थी. इसके साथ ही बिग बॉस की ट्रोफी पर लड़कियों ने हैट्रिक मार ली थी. इस सीजन में इमाम सिद्दकी का नाम भी बहुत सुर्खियों में रहा था.
- सीजन 7 – यह सीजन 15 सितम्बर 2013 से 28 दिसम्बर 2013 तक चला था. सीजन में बतौर होस्ट सलमान खान बने रहे. इस सीजन की विजेता एक बार फिर एक महिला थी. मॉडल टीवी फिल्म स्टार गौहर खान ने इस ट्रोफी को अपने नाम कर लिया था. इस सीजन में तनिषा मुखर्जी, अरमान मालिक, वीजे एंडी, संग्राम सिंह, एली अब्राहम, एजाज खान ने भी बहुत वाह वाही लूटी थी.
- सीजन 8 – ये सीजन 21 सितम्बर 2014 से 3 जनवरी 2015 तक चला था, जिसे सबके फेवरेट होस्ट सलमान खान ने ही होस्ट किया था. इस सीजन में थोड़ा सा बदलाव किया गया था और इसे बिग बॉस हल्ला बोल के नाम से 1 महीने के लिए और एक्सटेंड कर दिया गया था. बिग बॉस हल्ला बोल को फरहा खान ने होस्ट किया था, जिसमें पिछले सीजन के चहिते 5 लोगों को इस घर में भेजा गया था. इसका ग्रैंड फिनाले 31 जनवरी 2015 को था, जिसके विनर टीवी कलाकार गौतम गुलाठी थे. इस सीजन में उनको कड़ी टक्कर टीवी व फिल्म स्टार करिश्मा तन्ना ने दी थी, जो दुसरे नंबर पर रही थी. इसके अलावा उपेन पटेल, अली कुली मिर्जा, आर जे प्रीतम, पुनीत इस्स्यार भी बहुत लाइम लाइट में रहे थे.
- सीजन 9 – सीजन 9 का आगाज 11 अक्टूबर 2015 को हुआ था, जिसका फिनाले 23 जनवरी 2016 को हुआ. शो को सलमान खान ने होस्ट किया, जिन्होंने सीजन का विनर प्रिंस नरूला का नाम घोषित किया. प्रिन्स इसके पहले रोडिस व स्पलिटविला जैसे रियलिटी शो भी जीत चुके है. दुसरे नंबर पर रिषभ सिन्हा थे, जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन देकर अपने दर्शकों का दिल जीत लिया है. Trp के हिसाब से ये सीजन पहले के सीजन की तुलना में सबसे नीचे रहा, जिसे उपर लाने के लिए शो के प्रोडूसर व चैनल वालों ने बहुत मेहनत भी की, इस बार शो में सलमान खान व शाहरुख़ खान का मिलन भी दिखाया गया. लेकिन इस बार के प्रतिभागी उतने आकर्षित नहीं थे, ना ही उनका प्रदर्शन उतना अच्छा था, कि वे दर्शक को अपनी ओर खींच सकें. यही वजह थी की सीजन इस बार बहुत घाटे में रहा.
- सीजन 10- सीजन 10 की शुरुवात 16 अक्टूबर 2016 को हुई थी. इस सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था. इस सीजन में सभी की उम्मीद से हटकर एक कॉमनर मनवीर गुर्जर ने विजेता का ख़िताब जीता था.
- सीजन 11 – ये सीजन 1 अक्टूबर 2017 से शुरू हो कर 14 जनवरी 2018 को ख़त्म हुआ था. इस सीजन को सलमान ने होस्ट व शिल्पा शिंदे ने जीता था.
- सीजन 12 – बिग बोस 12 की शुरुवात 16 सितम्बर 2018 को हुई थी, जिसका अंत, फिनाले 30 दिसम्बर 2018 को होगा. बिग बॉस का फॉर्मेट विचित्र जोड़ियों का था, जिसे 6 हफ्ते बाद ख़त्म कर दिया गया था. बिग बोस 12 में सबका ध्यान श्री संत, दीपिका कक्कड़, रोमिल चौधरी, सुरभि राणा, दीपक ठाकुर एवं करणवीर बोहरा जैसे टीवी सेलेब्रिटी एवं आम आदमी ने अपनी और खीचां था. 30 दिसंबर 2018 को दीपिका कक्कर को बिग्ग बॉस 12 की विजेता घोषित कर दिया गया है.
- सीजन 13 – बिग बॉस सीजन 13 की शुरुवात सितम्बर 2019 में हुई थी, जो फ़रवरी 2020 तक चला था. सीजन 13 बिग बॉस के इतिहास में सबसे लम्बा और सबसे सफल सीजन में से एक रहा है. यह सीजन कई कारणों से बहुत चर्चा में रहा, चाहे वो प्रतिभागी के बीच की लड़ाई हो या उनके बीच की प्यार टकरार हो. शो में मुख्य प्रतिभागी थे सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, शहनाज गिल, आरती सिंह, असीम रियाज, पारस छाबड़ा, महिरा आदि. शो के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला रहे, लेकिन कड़ी टक्कर देते हुए असीम रियाज दुसरे नंबर पर रहे.
- सीजन 14 – कलर्स टीवी पर सीजन 14 की शुरुआत 2020 में हुई थी और यह 2021 में खत्म हुआ। इस सीजन में जान जब आ गई जब वाइल्ड कार्ड एंट्री में राखी सावंत की एंट्री हुई। राखी सावंत को एंटरटेनमेंट की क्वीन कहा गया।वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने के बावजूद राखी को बहुत ज्यादा पसंद किया गया। सीजन के टॉप फाइव कंटेस्टेंट राहुल वैद्य निक्की तंबोली राखी सावंत अली गोनी और रुबीना दिलैक बने। सीजन के अंत में रुबीना दिलैक ने दर्शकों का मन जीता और ट्रॉफी हासिल की साथ ही राहुल वैद्य फर्स्ट रनर अप बने।
- सीजन 15 – कलर्स टीवी पर यह सीजन सन 2021 में शुरू हुआ और सन 2022 में इसकी विजेता बनी तेजस्वी प्रकाश. इस शो करण कुंद्रा भी थे. इस सीजन के होस्ट भी पिछले कई सीजन में होस्ट कर चुके सलमान खान ही थे.
- सीजन 16 – पिछले साल अक्टूबर महीने में शुरू हुआ बिग बॉस का हालही में विजेता घोषित किया है. जोकि बहुत ही आश्चर्य चकित करने वाला था. बिग बॉस के 16 वें सीजन के विजेता पी टाउन के रैपर एमसी स्टैन रहे हैं. यह सीजन सबसे ज्यादा सफल सीजन रहा है क्योंकि इस सीजन में सभी प्रतिभागियों ने जमकर एंटरटेन किया था. जिसके कारण इस शो की टीआरपी बढ़ती गई और इस शो के मेकर्स ने इसे 1 महीने आगे बढ़ा दिया.
होमपेज | यहां क्लिक करें |
FAQ
Ans : एमसी स्टैन
Ans : 3 महीने का
Ans : अर्चना गौतम, प्रियंका चहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, शालीन भनोट
Ans : बिग बॉस की ट्रॉफी, पैसे और कार
Ans : शिव ठाकरे पहले रनरअप और दुसरा रनरअप प्रियंका चहर चौधरी रही थी.
अन्य पढ़े: