Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

दहेज़ प्रथा पर स्लोगन Dahej Pratha Slogan In Hindi

दहेज़ एक सामाजिक अपराध हैं जब भी इस कारण किसी लड़की को जान गँवानी पड़ती हैं तो तरस आता हैं उस नौजवान पर कि अपने आपको मर्द कहने वाला असल में कायर हैं उसके कन्धों में इतना बल नहीं कि एक परिवार बना सके .जब दम नहीं तो स्वीकार करों यूँ औरत के जीवन का फैसला करने का कोई हक़ नहीं हैं . बेटी के माता पिता को उसे पढ़ाकर अपने पैरों पर खड़ा करने का काम करना चाहिए ना कि कुछ चंद रुपये देकर उसे किसी के हवाले क्यूंकि आपका यह सोचना कि इस सबके बाद आपकी बेटी खुश हैं या आपके कन्धों पर उसका कोई बोझ नहीं, तो आप गलत हैं . ना बेटी खुश हैं और उसके दुःख का भार, आप पर जिंदगीभर हैं.

Dahej Pratha Slogan In Hindi

दहेज़ प्रथा पर हिंदी स्लोगन Dahej Pratha Slogan In Hindi

 Dahej Pratha Slogan In Hindi 1

तेरी ही बगिया में खिली
तितली बन आसमां में उड़ी हूँ
मेरी उड़ान को तू  शर्मिंदा ना कर
ए बाबूल मुझे दहेज़ देकर बिदा ना कर

 Dahej Pratha Slogan In Hindi 2

 

अरमानो का मोल लगाना बंद करो
दहेज़ के लिए लड़का बेचना बंद करों

 Dahej Pratha Slogan In Hindi 3

 

सरेआम नीलामी की मौहर लगती हैं लड़के के माथे पर
और सीना तान इज्ज़त पाने खड़े हैं लड़की के द्वारे पर

 Dahej Pratha Slogan In Hindi 4

बिकता हैं लड़का  
शर्मिंदा क्यूँ हैं लड़की
औकात लड़के की ही दिखती हैं
बाजार में लड़की नहीं बिकती हैं

 Dahej Pratha Slogan In Hindi 5

आशीर्वाद कह कर देते हैं दहेज़
क्यूँ अपने दुलार को शर्मिंदा करते हैं
चंद रुपये में तौल दिया बेटी का प्यार
क्यूँ बेटी पर माँ बाप ये वार करते हैं

 Dahej Pratha Slogan In Hindi 6


दहेज़ देना भी अपराध हैं
जो देते हैं वही चाहते भी हैं
पैसो के मोल खुशियाँ ना खरीदों
जीते जी बेटियों को ना खरीदों ना बेचों  

 Dahej Pratha Slogan In Hindi 7

चंद पैसों के लिए जला दिया किसी के अरमानो को
ये लड़ाई हैं सबकी मारों उन दहेज़ के दीवानों को

 Dahej Pratha Slogan In Hindi 8

 दहेज़ एक प्रथा नहीं
हैं भीख मांगने का सामाजिक तरिका
फर्क इतना हैं बस

देने वाले की गर्दन झुकी हैं
लेने वाले की अकड़ बढ़ी हैं

 Dahej Pratha Slogan In Hindi 9

 समाज के तरीको ने ही बनाया हैं बेटी को पराया
दहेज़ हो या कन्या भ्रूणहत्या अपनों ने ही कहर हैं बरसाया

 Dahej Pratha Slogan In Hindi 10


लड़की हूँ मैं, नहीं कोई सामान

मत बेचों मुझे, बाजार के दाम
शेयर मार्केट का मैं कोई दाम नहीं
मेरी जिन्दगी इतनी भी आम नहीं

ऊपर लिखे  Dahej Pratha Slogan मेरे अन्दर का गुस्सा हैं जो मुझे आये दिन पढ़ने वाली ख़बरों से आता हैं जिनमे दहेज़ के कारण जला दिया या दहेज़ के कारण आत्महत्या की जैसी घटनाये होती हैं . मैं भी एक लड़की हूँ जब अपनी माँ को अपनी शादी के लिए परेशान देखती हूँ तो इस समाज पर गुस्सा आता हैं ऐसे रीतिरिवाज बनाये ही क्यूँ ? जिसमे लालच जन्म ले. हम मानते हैं रीतिरिवाज कुछ सोच कर बनाये जाते हैं पर जब वे इतना भयावह रूप लेले तो उन्हें उखाड़ कर फेंक देना चाहिए . दहेज़ प्रथा को बढ़ावा उच्च परिवार जयादा देते हैं जो अपने प्यार को आशीर्वाद को रुपए उपहार के रूप में व्यक्त करते हैं . अपने रुतबे का दिखावा करते हैं, पर वे ये नहीं जानते उनके इस दिखावे के कारण वे जाने अनजाने किसी की हत्या, किसी की आत्महत्या का कारण बनते जा रहे हैं.

दहेज़ प्रथा को रोकने के लिए युवा वर्ग को अहम् कदम उठाने की जरुरत हैं | जब लड़का एवम लड़की इसका विरोध करेंगे तब ही यह प्रथा बंद होगी , Dahej Pratha Slogan In Hindi आपको कैसे लगे कमेंट करे

पढ़े :

Karnika
कर्णिका दीपावली की एडिटर हैं इनकी रूचि हिंदी भाषा में हैं| यह दीपावली के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हैं | यह दीपावली की SEO एक्सपर्ट हैं,इनके प्रयासों के कारण दीपावली एक सफल हिंदी वेबसाइट बनी हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles